गर्मी पर शायरी : Best 21 Summer Season Shayari | Garmi Par Sher

गर्मी पर शायरी : Best 21 Summer Season Shayari | Garmi Par Sher – यहाँ गर्मी पर एक से बढ़कर 21 बेहतरीन शायरियां प्रस्तुत है एन्जॉय करें और शेयर करना ना भूलें –

गर्मी पर शायरी | Summer Shayari

गर्मी का है आतंक
रहना जी भैया बचके
छाछ लस्सी संग लो शीतल छाँव
वरना लगोगे पिचके पिचके

बसंत में लिए हैं खूब मजे
सो गर्मी करने आई वसूली
चेक करेगी बहा पसीना
है किसकी सेहत ढीली

तरबूजे खरबूजे ले लो जी
गर्मी में रखेंगे तुम्हारा ध्यान
ककड़ी खीरा भी साथ में
करेगा बॉडी का जलपान

गर्मी में अब चलेगा चक्कर
खालो भैय्या तुम दही शक्कर
वरना जाएगी लू तुमको चखकर
क्यों ले ली तुमने उसके भाई से टक्कर

गर्मी पटक पटक के मारेगी
और लू दिन में धोयेगी
साँसे हो जाएगी ढीली
आँखे बिन आंसू ही रोयेगी

गर्मी का यह मौसम प्यारा
जी भूल नहीं जाना
मुंह में दबाके आइसक्रीम
तान सिर पे छाता गाओ जी गाना

बांहे पसार समर सीजन
कर रहा जान जीवन गरम
लगे अब इसके चाल चलन से
फूटे गये मानव के करम

सूरज बाबू पीओ ठंडा
और रहो जी कूल
लगता खाने पीने में कर बैठे
आप कहीं जी भूल

हे गरमा गरम हवा सयानी
याद दिला रही जन जन को नानी
आग भरसाकर देखो देखो
लिख रही मर्डर की कहानी

रवि महोदय गुस्से में
फोड़ रहे धरती पर बम
जाओ पवन पुत्र जल्दी से
डालो इन पर पानी का ड्रम

रंवा रंवा मांग रहा है
ला दो जी कहीं से ठंडी हवा
खाकर आइसक्रीम बर्फ के गोले
बॉडी से उठ रहा धुंआ

शीतल पवन को तरस गये
देखो ना चाचा सूरज
जुल्म ढहाकर हम पर आप
बने हो जुल्मी बने हो जज

Read – Garmi Kavita

गरमा गर्म है सब कुछ प्यारे
लू थपेड़ों के हो मारे मारे
लग रहे हो जी हारे हारे
सूरज कर रहा हो हल्ला रे
सूरज कर रहा हो हल्ला रे

Garmi Par Shayari

सूरज कह रहा फिलहाल
चले जाओ किसी ठन्डे ताल
नहा धोकर के मस्त रहेंगे हाल
गर्मी की ऐसे बदलो जी चाल

है हॉट हॉट यह समर टाइम
लगे शॉट बॉडी में बड़े ही प्राइम
मत करो सूरज ऐसे क्राइम
पीओ ठंडा लेओ लाइम

काश सर्दी अचानकर आकर
लगा ले सूरज को गले
तो नहा लेंगे बिस्तर पे लेटे लेटे
जब सर्दी के बदन से पसीना निकले

गरमा गर्म हल्का कर दिया
सेंककर के बदन हमारा
बनी है धरती गर्म तव्वा
पार पहुंचा 50 के पारा

Summer Season Shayari in Hindi

जलने लगी है साँसे
धुंआ निकाले बदन
चिल्लाये जोर जोर से मुंह
सूरज कहे लो करो नमन

Read – Political Hindi Jokes

गर्मी का पारा चढ़ा भयंकर
निकालो भैय्या जी छाता
कहीं कर ना दे गर्मी आपका
ज़िन्दगी से बाय बाय टाटा

प्यास हो गया गला
तीतर बितर पसीने में शरीर
देख लो सर्दी में ठिठुरते सूरज
आज बन आये हैं प्रतापी वीर

खाइये आइसक्रीम स्वीट स्वीट
पीते रहिये ठंडा ठंडा
वरना सूरज बाबा आपको
गर्मी में मारेंगे लू वाला डंडा

ज़िन्दगी की शान में
सूरज ने लगाया बट्टा
सिकुड़ गया शरीर
जो था जी हट्टा खट्टा

मार रही है यह गर्मी
लग रही ज़िन्दगी से जुदाई
गर्लफ्रेंड मांगे कोका कोला
AC के लिए चिल्लाये लुगाई

बदन डूबा रहना चाहे पानी में
सूरज को कर बदनाम रोवे है जवानी
गुस्सा ऐसा आ रहा है कि लगा दें
बॉडी को आग छिड़क इराक का पानी

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree  Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

Watch Below – Summer Poem in Hindi

गर्मी का यह मौसम बड़ा ही उभाव भरा लगता है। दिन में भार निकलो तो गजब की चिलचिलाती धुप। लगता है जैसे स्किन जल रही हो। छाता लेके निकलना ही ज्यादा मुनासिब लगता है। Read – Election Par Shayari

गर्मी के इस मौसम का
मजा ले जरा संभलकर
लू और तपती धूप ना छोड़े
हो भले ही तुम मिनिस्टर

अतः आप लोग गर्मी में अपना विशेष ध्यान रखे। शरीर में पानी की कमी ना होने दें। पानी की कमी आपकी सेहत को ख़राब कर सकती है। अतः खूब पानी पीएं। बाहर जाएँ तो पानी की बोतल अवशय साथ में लेकर जाएँ। Read – Dahej Par Kavita

कोल्ड ड्रिंक, लस्सी बोल रहे
आ गया है हमारा सीजन
गटक लो फटाफट हमको प्यारे
मत पूछो क्या है जी रीज़न

छाछ लस्सी गर्मी बहुत फायदेमंद है। यह शरीर के अंदर नमी बनाये रखते हैं। तथा गर्मी का प्रभाव भी कम कर देते हैं। लोग ज्यादा से ज्यादा छाछ दही का प्रयोग करें। यह गर्मी आपको काफी राहत देगा। Garmi Par Shayari | गर्मी पर शायरी | Summer Season Shayari in HIndi | Summer Shayari Read – Purush Par Kavita

गर्मी पर शायरी

Garmi Par Shayari | गर्मी पर शायरी

ककड़ी, खीरा, तरबूजे, खरबूजे गर्मी के बेहतरीन फल है। तरबूज जहाँ कहीं प्रकार के विटामिनों व पोषक तत्वों से भरा है। वहीँ यह शरीर में पानी की कमी भी नहीं होने देता। खरबूजे के बीज काफी ठन्डे होते हैं। इन्हे आप पीसकर दूध के साथ लें। Read – Indian Army Par Kavita

ठंडे ठंडे पानी से प्यारों
गर्मी में नहाते रहना अच्छा
वरना बड़ा जो तापमान बॉडी का
तो पहने रहना पड़ेगा कच्छा

यदि आप को गर्मी में बाहर निकलना पड़ रहा है। तो आप अपने चेहरे अच्छे से स्कार्फ़ या गमछा अवशय बांधे। क्योंकिं यह आप को चिलचिलाती धुप से बचाएगा। कहीं ऐसा ना हो कि आप आइसक्रीम जैसे बाहर जाएँ। और कोयले जैसे वापस आएं। Garmi Par Shayari | गर्मी पर शायरी | Summer Season Shayari in HIndi | Summer Shayari Read – Common Problems You Could Face in Summer

दिल चाहे आइस आइस
बॉडी रहना चाहे कूल
सो गर्मी के इस मौसम में
करना ना कोई जी भूल

देखो धीरे गर्मी का पारा निश्चित रूप से सिर चढ़कर बोलेगा। तो सबसे पहले ध्यान सिर का ही रखे। बाल नैचुरली काले होते हैं। और काली चीज हमेशा जयादा गर्म होती है। अतः आप सर पर कैप या छाता अवशय रखें।

गर्मी का यह मौसम
देता ख़ुशी देता गम
पीजिये आप ठंडा ठंडा
या रहिये पसीने से बेदम

पढ़े – योग पर कविता

इस मौसम में जो सबसे ज्यादा नुक्सान करती है। वह है गर्म गर्म हवाएं जिन्हे हम लू कहते हैं। अतः अपने कान व नाक को ढककर रखें। लू से जितना स्वयं को बचाकर रख सकते हैं उतना बचाएं।

भारत में सभी मौसम में गर्मी का मौसम बड़ा ही प्रचंड होता है। विशेष रूप से उतर भारत में जहाँ जबरदस्त गर्मी पड़ती है। यहाँ तापमान औसतन प्रति दिन 45 डिग्री से ऊपर ही रहता है। बाड़मेर जैसलमेर बीकानेर जैसे जिले जो थार के रेगिस्तान आते हैं वहां इस गर्मी का कहर बड़ा ही गजब होता है। पढ़े – अकबर बीरबल के मशहूर किस्से

हर कोई गर्मी के इस मौसम में बचने की कोशिश करता है। किन्तु इससे बचना इतना आसान नहीं है। घर पर तो बेशक आप ए सी कूलर की हवा में बैठे रहें किन्तु बाहर निकलने पर आप सूरज की आगोश में होते हैं। फिर ऊपर से गर्मागर्म हवाएं चलती है जो अलग। इसके लिए भी कुछ लोग छाता लेके निकलते हैं। विजिट – बर्थडे की शुभकामनाएं

भारत में सबसे गर्म राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली आते हैं। इन राज्यों में सूरज का प्रचंड रूप देखने को मिलता है। गर्मी के दिनों में यहाँ के लोगों का जीवन इतना सहज नहीं होता है। दिन में यहाँ बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। पढ़े – पति पत्नी पर व्यंग्य

Garmi Shayari | गर्मी पर शायरी

वैसे गर्मी के इस मौसम माना की लाख दुश्वारियां हैं। किन्तु कुछ चीजे ऐसी है जिनका मजा गर्मी की वजह से ही आता है। जैसे आइसक्रीम, शरबत, शिकंजी, कोल्डड्रिंक ये सभी गर्मी में ही ज्यादा मजेदार लगते हैं। बिना गर्मी के इनको शायद ही कोई पीना पसंद करे। एक बहुत बड़ा बाजार इन चीज़ों से जुड़ा हुआ है। गर्मी पर शायरी | Summer Shayari Read – Hindi Stories

हर समर वेकेशन में ढेरो प्रकार की एक्टिविटीज भी होती है। विशेष रूप से हिल स्टेशन में। जहाँ लाखों पर्यटक बड़ी तादाद में वहां भारत के हर कोने से पहुंचते हैं। स्किंग से लेकर नदियों में राफ्टिंग तक करते हैं। यह मौसम कुछ मामलों में तो घूमने के लिहाज से भी बड़ा ही अच्छा है। Visit – Hindi Riddles

यह मौसम है अंगड़ाई लेने का यहाँ मौसम है मजा करने का। पर आपकी एक छोटी सी गलती मजे से सजा में तब्दील हो सकती है। सबसे जरूरी है कि आप इस मौसम के अंदर अपने शरीर में पानी की कमी बिलकुल ना होने दें। पानी की कमी से आपको कही प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। Garmi Shayari | गर्मी पर शायरी पढ़े – प्रेरणादायी विचार

भारतीय परम्परा में गर्मी के इस मौसम में लू से बचने के लिए प्यार, केरी का शरबत, लस्सी, निम्बू की शिकंजी आदि के सेवन करने के परम्परागत तरीके अपनाएं जाते हैं और ये सब तरीके वाकई बहुत ही ज्यादा कारगर भी है। Summer Season Shayari in Hindi Read – Hindi Jokes

अतः कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम के सेवन से अच्छा है कि आप हम इन परम्परागत पेय पदार्थों का सेवन करें। ये हमें बिलकुल फिट बनाये रखेंगे। आप गर्मी के मौसम को किस प्रकार से लेते हैं। हमें अवश्य बताएं। आपके लिए गर्मी का मौसम अच्छा है या आपको यह गर्मी का मौसम बड़ा ही ऊभाव व रुलाने वाला लगता हैं आपके विचार हमसे अवश्य शेयर करें। Visit – Know About Global Warming

How do you see summer season. Are you happy with hotness. Where do you live. There is sun is too hot or there wind blow very cool. Share with us your thoughts. May be you live Australia, America, India, Europe, Canada etc.

Leave a Reply