बेरोजगारी कविता : 3 Berojgari Kavita Unemployment Poems

बेरोजगारी कविता : Berojgari Kavita 2020 – Hindi Poems Unemployment – बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। आज युवा पढ़ा लिखा तो है किन्तु उसके पर रोजगार नहीं है। यहाँ बेरोजगारी पर 2 बेहतरीन कविता प्रस्तुत है- बेरोजगारी वाला रोजगार व होके MA BA पास।

बेरोजगारी कविता

बेरोजगारी वाला रोजगार

बेरोजगार हैं बेरोजगार हैं
यही नारा अब रोजगार है

रोजगार है अब ढूंढना काम
खूब जप रहे प्रभु का नाम

प्रभु के नाम से ही जॉब मिल जाये
यह काले अक्षर कुछ काम तो आये

काम तो आये बस डिग्री दिखाने
थे बाहरी हाथी दांत लगे थे सुहाने

थी सुहानी डिग्रियां अब जीवन का भोज
सरकारें बाँट बाँट के ले रही है देखो मौज

ले रही मौज दे साथ में आश्वासन रोजगार का
यही काम बन बैठा नेतागिरी संग सरकार का

सरकारें चेयर पे बैठ करें युवाओं का चीर हरण
इशारों में समझाये बनो वोट बैंक पाओ शरण

शरण हमारी पाओ और दो शरण बनाके सरकार
घबराओं नहीं जाते जाते निकालेंगे बम्पर रोजगार

बम्पर रोजगार लेकिन होता ऊँट के मुंह में जीरा
लाखों मोतियों में निकले कोई देखो एक ही हीरा

कोई एक ही हीरा मानो सब हुए कंकड़ पत्थर
लोकतंत्र ही हो गया अब लोगों के लिए बदत्तर

बदत्तर ही पूरा ढांचा मत करो सरकारों से आस
कुपोषण है इनको बनाके खा जायेगी च्यवनप्राश

——- Lokesh Indoura

पढ़ें – महंगाई पर कविता

Berojgari Kavita

‘होके M.A. B.A. पास’

होके M.A. , B.A. पास
रखकर दो दिन का उपवास
एजुकेशन को लगा शॉक
बेरोजगार ढूंढे जॉब
और वोट बैंक के भूखे लोग
लगा रहे डिग्री का भोग
जवानी चबा रहे
उम्र साथ में बड़ा रहे
35  से ऊपर लड़का
लड़की 30 से ऊपर ब्याह रहे
ऐसे हो रहा युवाओं का विकास
होके M.A. , B. A. पास ……

Read – हेल्थ पर कविता

देश की अर्थव्यवस्था
एक बात कहे सच्ची
भिखारियों की हालत
बेरोजगारों से अच्छी
डिग्री नहीं है हाथ में कटोरा
चाहे छोरी हो या छोरा
सबके पास कटोरे जितना ज्ञान
सरकार ने दी नयी पहचान
अब योग्यता को कटोरे से आस
होके  M.A. , B. A. पास …..

Read – क्रिकेट पर कविता

नौकरी मिले ना छोकरी
कर रहे डिग्री की चाकरी
छोकरी करे ना शादी
उम्र हो गई उसकी भी आधी
बच्चे कह रहे दादी  
ऐसे शादी रोक रुके आबादी
ऐसा सरकार का विश्वास
कराके M. A. , B. A. पास …

——- Lokesh Indoura

बेरोजगारी कविता | Unemployment Poem in Hindi

( ऐसे ही गंभीर विषयों पर हास्य रचनायें पढ़ें- हिन्दी हास्य कविता )

Unemployment Poem in Hindi

बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। देश की जिस प्रकार से आबादी बड़ी है उसी स्तर पर देश के युवाओ रोजगार मुहैया करवाना किसी भी सरकार के लिए इतना आसान नहीं। पढ़ें – भ्रष्टाचार पर हास्य कविता

Unemployment Poem in Hindi

आज हर परिवार अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे रहा है। लेकिन बड़ी-बड़ी से डिग्री होने के बाद भी आज का युवा बेरोगार है। Read – हिंदी हास्य शायरी

देश में वर्तमान बेरोजगारी वर्तमान में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। सरकारें सिर्फ देख रही है। लेकिन उपचार के रूप में कुछ नहीं किया जा रहा है। जो लोग पहले से ही सक्षम है। केवल उन्ही लोगों को रोजगार मिल रहा है।

Berojgari Kavita
बेरोजगारी पर कविता

आज संसार में मानव परिश्रम की जगह मशीनों ने ले ली है। मशीनों के कार्यों में सटीकता होती है और गलतिया भी नहीं के बराबर। अब इस मशीनी युग रोजगार पैदा करना वाकई बहुत गंभीर समस्या है। Unemployment Rate in India

Berojgari Par Kavita

केवल एजुकेशन के आधार रोजगार पाना किसी भी तरह संभव नहीं रहा। सही दिशा में सही स्किल का होना भी बहुत जरूरी है। शिक्षा के केवल पात्रता दे सकती है रोजगार नहीं। Enjoy – New Trending Hindi Jokes

बेरोजगारी कविता
बेरोजगारी पर हास्य कविता

सरकार के साथ जनसामान्य को भी इस के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा। हमें लघु और मध्यम स्तर के रोजगार स्वयं पैदा करने होंगे। Berojgari Kavita | Unemployment Kavita अन्य कविता – Unemployement poem

कार्य को छोटा बड़ा नहीं आंकना होगा। शायद फिर कहीं जाकर हम बेरोजगारी से लड़ पायें। Read – हिंदी फनी कोट्स

Unemployment is biggest issue for us today. In corona period many people lost their jobs. So we should provide jobs for our country. It is duty of government and capable person like industrialists, money men and entrepreneur.

Not only central but state government should work on job. Indian population is very large. We should fight against unemployment.

बेरोगारी पर यह मनोरंजक कविता आपको कैसे लगी। हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। यह कविता आप कॉपी पेस्ट नहीं कर पाएंगे। इसे आप चाहे तो शेयर कर सकते हैं। या फिर डाउनलोड करें। Read – हिंदी फनी आर्टिकल्स

Leave a Reply