सलमान खान फनी स्टेटस – ‘टाइगर जेल में है ‘
वैसे तो टाइगर जंगल में खेलता खेल।
लेकिन ये वाला जंगल के खेल से पहुंचा जेल।।
मिलेंगे वहां आसाराम जो इससे भी बड़ा शिकारी।
टाइगर ने चलायी थी बन्दूक, आसाराम ने पिचकारी।।
तो पिचकारी से पिचके आसाराम, हेरोइंस को पिचकाने वाले सलमान।
क़ानून के डंडे ने दोनों को पिचकाकर दिखलाया उनका स्थान।।
स्थान बड़ा प्यारा सलमान को आगे भी रखेगा कुंवारा।
टाइगर भोग लो जितना भोगो, जिंदगी ना मिलेगी दुबारा।।
वैसे मिली तो दुबारा वाली जिंदगी में सलमान होंगे असली टाइगर।
और चिंकारा बनकर सेलेब्रिटिज टाइगर के पापों पर फेरेगा वाइपर।।
हालांकि पूरे मामले में वाइपर लगाने का 20 साल सलमान ने किया प्रयास।
लेकिन काले हिरन से लगा कालापन ना कर सका साफ़।।
ज्यादा साफ़ करने से हाथ और ज्यादा काले हो गए।
एडवरटीस्मेंट और आने वाली फिल्मों पर जाले हो गए।।
जालों को तो अब भी जेल में सलमान देंगे सफाई।
यही था वह गुनाह जिसने ना लाने दी लुगाई।।
जितनी भी आयी सब समय के साथ साथ बन गई भाभी।
उपाय अब स्वर्गीय चिंकारा की वाइफ से मांगे माफ़ी।।
तो माफ़ी मांगे सलमान जी, जोड़े वन्य प्राणियों के हाथ।
वरना जनता कहेगी टाइगर खुला घुमने से अच्छा रहे हवालात।।