यहाँ इस ब्लॉग से कंटेंट व उद्देश्य से जुडी जानकारी प्रस्तुत है। आप जानेंगे कि ब्लॉग का उद्देश्य क्या है और यह अन्य ब्लॉग से क्यों अलग है।

Know – About Us

इस ब्लॉग पर महत्वपूर्ण जानकारी और रोचक कविताएं, शायरी, मोटिवेशनल कोट्स इत्यादि प्रस्तुत किये जाते हैं। इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी कंटेंट आर्गेनिक है। जो कि कवि व लेखक लोकेश इंदौरा द्वारा रचित है। इस ब्लॉग का उद्देश्य अपने पाठको को मनोरंजनक कविता शायरी इत्यादि प्रस्तुत करवाना व जानकारी देना है।

प्रिय पाठकों Lokesh Indoura लम्बे समय से लेखन क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इन्होने अपने छोटे से जीवन में कई सारी फनी कवितायेँ , व्यंग्य, शायरी, व किस्से लिखे हैं। ब्लॉग – maskaree.com इसका प्रमाण है। इस साइट पर फनी कंटेंट्स चाहने वाले पाठक या visitors कभी निराश नहीं होंगे।

maskaree में सभी प्रकार के हास्य कंटेंट्स हैं। जैसे फनी कवितायेँ, फनी शायरी, फनी कोट्स, फनी स्टोरी, फनी स्टेटस , फनी लेख – एक तरह से देखा जाये तो मस्करी फनी कंटेंट्स का खजाना है।

सबसे बड़ी बात यहां पर उपलब्ध सभी कंटेंट्स मौलिक हैं। अर्थात लगभग सभी कंटेंट्स स्वयं लोकेश इन्दौरा द्वारा रचित हैं।

प्रिय पाठकों !

MASKAREE की दुनिया में आपका स्वागत है। यह blog उन पाठकों के लिए है जिन्हें मनोरंजन व आनंद के लिए Internet पर funny लतीफे, जुमले तथा articles की तलाश है।मनोरंजन के इस platform पर आपको आधुनिक तथा जीवन से जुड़े विषयों पर इसी तरह के contents मिलेंगे जिन्हें  आप अपने दोस्तों, साथियों तथा relatives के साथ share कर सकें।

जैसा कि आप जानते हैं सूचना और तकनीक के इस क्रांतिकारी युग में पढ़कर मनोरंजन का तरीका बदल गया है। अब कहानियों-किस्सों, लतीफों, शायरी तथा जोक्स की किताबों और पत्रिकाओं की जगह internet पर उपलब्ध websites और blogs ने ले ली है तथा अब लेखको की जगह bloggers का बोलबाला है

आधुनिकता के युग में अब सबसे अच्छी बात यह है कि लोगों के पास तुरंत अपने दोस्तों और साथियों से अपने विचार और आनन्द के विषयों को share करने  के लिए Facebook, Twitter, Whatsapp, Google+, instgram जैसे Social Media हैं और हर कोई किसी ना किसी तरह अपने दोस्तों और साथियों को एक मजेदार और आनंददायक किसी ना किसी प्रकार की post share करता है।

‘मस्करी’- Blog की  खासियत–  इस blog की सबसे खास बात यह है कि इसके सभी contents मौलिक होंगे तथा आधुनिक विषयों या जीवन से जुड़े होंगे यह blog सिर्फ मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया गया platform है। किसी का उपहास उड़ाना या अपमानित करना इसका उद्देश्य कदापि ना है, ना रहेगा । इस blog के content writer इसके adminstrator स्वयं लोकेश इंदौरा है।