एड्स एक लाइलाज रोग है। अभी तक इसकी कोई दवा नहीं बन पाई है। केवल बचाव ही इसका सबसे बड़ा उपचार है। ईश्वर ना चाहे भूल से भी आप या आपके परिवार व समाज के किसी व्यक्ति को यह बीमारी अपनी चपेट में ले। किन्तु इसके लिए जागरूकता जरूरी है। इसी जागरूकता को ध्यान में रखकर यहाँ 21 बेहतरीन एड्स जागरूकता नारे दिए गए हैं। आप इन्हे अपनों के साथ शेयर करें और जागरूकता बनाये।
Aids Slogan in Hindi | विश्व एड्स दिवस नारे
जो रहेगा अपनी पत्नी से वफादार
वो एड्स को दिखायेगा बाहर का द्वार
One who remains faithful to his wife
He will show AIDS the outside door.
ले लेगा असंयमित एड्स तेरी जान
जान से करता प्यार तो दे कंडोम पे ध्यान
Will take uncontrollable aids your life
If you love your beloved, then pay attention to condom
जन जन एड्स की रखो जानकारी
कहीं आप में तो नहीं यह बीमारी
Keep information about AIDS
Is this disease in you somewhere
कंडोम है एड्स से सुरक्षा कवच
बस प्रयोग करने में शर्माओ मत
Condom is protection against AIDS
Just don’t be shy about using
रिलेशनशिप बनाये हमेशा सुरक्षित
तब ही एड्स के प्रति होंगे शिक्षित
Keep relationship always safe
Only then will you be educated about AIDS
एड्स पीड़ित को दीजिए पूरा पूरा सम्मान
क्योंकि पता है उसे अब वह है मेहमान
Give full respect to AIDS victim
because he knows now he is the guest
पढ़े – पर्यावरण प्रदूषण पर कविताएं
एड्स करेगा सुरक्षा घेरा कमजोर
नहीं रखा संयम तो जीवन होगा नो मोर
AIDS will weaken the security cordon
If you do not keep restraint then life will be no more
पढ़े – हमेशा स्वस्थ कैसे रहे ?
छूने से प्यारे एड्स नहीं होता है
जो खोता संयम वह एड्स लेता है
Touching doesn’t cause AIDS
who loses restraint gets AIDS
पढ़े – दान पर शायरी
हो जाए एड्स तो बिलकुल ना डरें
बस पौष्टिक भोजन व समय पर योग करें
Don’t be afraid if you have AIDS
Just eat nutritious food and do yoga on time
पढ़े – रक्तदान पर शायरी
एड्स दिवस में सुरक्षा पहलु एक
संक्रमित सुई से बचें व रिश्तों में रहे नेक
Safety aspect one in AIDS day
Avoid infected needles and be honest in relationships
AIDS Awareness Slogans in Hindi | एड्स जागरूकता नारे
असुरक्षित यौन सम्बन्ध एड्स की है घंटी
जान लो आये दिन फ्रेंड बदलने वालों बबली बंटी
Unprotected sex is the bell of AIDS
Know that Babli Bunty, who change friends in the every day
एड्स दिवस मनाना जब होगा साकार
रखेंगे जब साथी संग सुरक्षित व्यवहार
When will it be possible to celebrate AIDS Day
When keep safe behavior with partner
भ्रांतियां नहीं, दीजिये उचित जानकारी
और एड्स की दूर रखिये बीमारी
No misconceptions, give proper information
and keep AIDS away
Like our Facebook Page for latest updates and contents. You can follow poet on Twitter Lokesh Indoura and want to watch poetry on youtube then subscribe our youtube channel
एड्स एक जानलेवा बिमारी है। यह सभी को पता है। यह भी सभी को पता है कि सुरक्षा ही इसमें एक मात्र उपाय है। किन्तु फिर भी लोग लापरवाही कर रहे हैं और बीमारी का कालग्रास बन रहे हैं। AIDS Slogan in Hindi | विश्व एड्स दिवस नारे Read – Charity Poem in Hindi
एड्स का सबसे बड़ा कारण जो सामने निकलकर आता है वह है असुरक्षित यौन सम्बन्ध। आज के इस युग कई ऐसे युवक और युवतियां है जो एक से ज्यादा रिश्ते रखते हैं। अर्थात उनके शारीरिक दो या दो से अधिक व्यक्तियों के साथ बन जाते हैं। दो व्यक्ति से सबंध रखने पर एड्स का खतरा है। Read – Hindi Diwas Shayari
HIV संक्रमण कभी भी छूने से नहीं फैलता है। यह फैलता है रक्त के आधान प्रदान से। कभी आप संक्रमित सुई का उपयोग ना करे। अर्थात ऐसी सुई से बचे जो आपसे पहले किसी और को लग चुकी हो। क्योंकि यह थोड़ी सी अनदेखी आपके पूरे जीवन को तबाह कर सकती है। AIDS Awareness Slogans in Hindi | एड्स जागरूकता नारे Watch – No Smoking Poem in Hindi – Youtube
HIV Awareness Slogans in Hindi | एड्स पर नारे
दूसरा जो एड्स का कारण बनता है वह बनता है नवजात शिशु को। यदि माँ HIV पॉजिटिव है तो स्वाभाविक है उससे जन्म लेना वाला बच्चा भी संक्रमित हो ऐसी स्तिथि वह माँ और बच्चा दोनों ही ज्यादा समय तक जीवित नहीं रहते हैं। Read – Corruption Shayari
एड्स हमारे सुरक्षा तंत्र को नष्ट कर देता है। अर्थात यह हमारे इम्युनिटी system को कमजोर और कमजोर बना देता है। जिससे धीरे धीरे व्यक्ति कई बिमारियों का शिकार होने लगता है और हर एक बीमारी से निजात पाना उसके लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है। HIV संक्रमित व्यक्ति की मौत भी बड़ी ही बुरी होती है। HIV Awareness Slogans in Hindi | एड्स पर नारे Visit – Top Deadliest Disease
आज भी देश में कहीं लोग ऐसे जो इस खतरे से पूर्ण रूप से अनजान है। वे अपनी हवस मिटने को वैश्यालय का रुख करते हैं या किसी एस्कॉर्ट से अपने रिश्ते कायम कर रहे हैं। इनकी यह बेवकूफी उनके परिवार पर कब कैसे भारी पड़ेगी कोई नहीं जानता है। पढ़े – माता पिता पर कविता
यह बहुत जरूरी है कि आज के इस युग में जहाँ मेडिकल सेवा का उपयोग बहुत बढ़ गया है। हवस मिटाने के लिए आसानी एस्कॉर्ट उपब्लध हो जाती है। कई नादान लड़के लड़कियां जो इंजेक्शन के माध्यम से ड्रग्स ले रहे हैं। वे सभी HIV संक्रमण के खतरे में है। AIDS Slogan in Hindi | विश्व एड्स दिवस नारे Read – Job Par Shayari
यदि हम इसी प्रकार लापरवाहियां करते रहे तो स्वाभाविक है हम एड्स के शिकार हो जाएँ। एड्स का ना अभी तक कोई टिका है ना अभी तक कोई दवा। हां इस पर दिन रात बहुत काम हो रहा है और सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं इस बीमारी से निजात पाने का हल ढूंढ रही है Watch – Health Shayari in Youtube
किन्तु अभी तक किसी को भी इस बीमारी पर कामयाबी नहीं मिली है। सो ध्यान खुद के साथी के अतिरिक्त किसी से दूसरे यौन सम्बन्ध ना बनाये और संक्रमित सुई का आप ध्यान रखें। AIDS Awareness Slogans in Hindi | एड्स जागरूकता नारे Visit – Condolence Message in Hindi
आप कमेंट के माध्यम से अपने विचार हम से शेयर अवश्य करे। यहाँ पर पर आपको सभी विषयों पर जानकारी प्राप्त होगी।