Amazon Par Business Kaise Kare : अमेज़न पर सेलर अकाउंट कैसे बनाएं – यदि आप Amazon पर अपना बिज़नेस करना चाहते हैं अर्थात आप वहां कोई प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो इस वेब पेज पर आपको इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी .
Amazon Par Business Kaise Kare : अमेज़न पर सेलर अकाउंट कैसे बनाएं
Amazon दुनिया की जानी मानी Ecommerce साईट है . इस पर यदि आप अपना बिज़नेस अकाउंट सेट अप कर लेते हो . तो आप काफी अच्छी सेल प्राप्त कर सकते हो . Amazon पर अकाउंट बनाने के लिए आप के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए . जो कि निम्न है .
- GST नंबर
- Saving या Current बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- Email ID
- कोई अच्छा प्रोडक्ट
- पैकेजिंग मटेरियल
यदि आप Amazon पर अपना बिज़नेस सेटअप करना चाहते हैं तो इन सभी चीजों की आपको जरूरत रहेगी . क्योंकि किसी भी online ecommerce प्लेटफार्म पर सेलर बनने के लिए यह सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स व मटेरियल जरूरी है . तो चलिए हम जानते हैं कि GST नंबर और एक अच्छा प्रोडक्ट आपको कैसे मिलेगा . इन सब में यही सबसे महत्वपूर्ण है . अन्य सब तो सामान्य चीजे हैं
GST नंबर किस प्रकार प्राप्त करें | How to Get GST Registration Number
आज के समय में यदि आप किसी online प्लेटफार्म पर अपना बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप के पास GST नंबर हो . GST नंबर लेना कोई मुश्किल नहीं है और ना ही इसमें किसी प्रकार का कोई बड़ा खर्चा आता है आप खुद अपना GST नंबर बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं . हां इसके लिए बस जरूरी होगा कि आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज हो . वो दस्तावेज निम्न हैं –
- फोटोग्राफ
- आधार कार्ड
- बैंक डिटेल
- पेन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल इत्यादि )
- रेंटल अग्रीमेंट (यदि बिज़नेस स्थान किराये पर है )
यदि आप के पास यह सभी डाक्यूमेंट्स हैं तो आपको किसी CA या CSC Centre के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है . आप खुद बैठे मोबाइल, लैपटॉप व टेबलेट कि मदद से आसानी से अपना GST Registration कर सकते हैं . बस आपके पास थोड़ी सी इन्टरनेट की समझ होनी चाहिए .
Visit – New GST Registration Process in Hindi
Amazon पर सेल के लिए प्रोडक्ट कहाँ से लें
Online Selling में सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज जो होती है वह यह है कि आपके पास एक ऐसा प्रोडक्ट हो जो अच्छा व यूनिक हो . जब आपके पास एक अच्छा और यूनिक प्रोडक्ट होगा तो स्वाभाविक रूप से आपकी सफलता के अवसर बढ़ जायेंगे . आप यदि खुद प्रोडक्ट डिजाईन नहीं करते हैं तो आप प्रोडक्ट मंगवा भी सकते हैं . इसके लिए आपको B2B डील करनी होगी .
अर्थात आपको उन व्यक्तियों से संपर्क करना होगा जो प्रोडक्ट निर्माण करते हैं अर्थात मैन्युफैक्चरर हैं . आप आपके शहर में या किसी नजदीकी दुसरे शहर में एक ऐसा सप्लायर का चुनाव करना होगा जो आपको प्रोडक्ट मुहैया करवा सके और यहाँ सबसे महत्वपूर्ण विषय यह है कि सप्लायर के पास प्रोडक्ट की shortage नहीं होनी चाहिए .
आप चाहे तो जो B2B साइट्स हैं वहां से भी कोई अच्छा सप्लायर तलाश कर सकते हैं . साथ ही वहां आपको कही प्रकार के नए नए प्रोडक्ट भी मिलेंगे . आपके मन मुताबिक आपको प्रोडक्ट मिलने की सम्भावना बढ़ जाएगी . नीचे ऐसी B2B साइट्स की लिस्ट है .
आप इस लिस्ट में से कुछ साईट पर जाएँ और जो प्रोडक्ट आप सेल करना चाहते हैं उसके लिए कोई अच्छा डीलर तलाश करें .
Read – UPCYCLING BUSINESS IDEAS IN HINDI
Read – HOW TO BECOME FLIPKART SELLER IN HINDI
अमेज़न पर सामान कैसे बेचे | HOW TO BECOME AMAZON SELLER IN INDIA
अमेज़न जैसे प्लेटफार्म पर सेल करना मुश्किल नहीं है. इसके लिए आप गूगल पर सर्च करें – Amazon Seller Registration या इस ब्लू लिंक पर भी आप क्लिक कर सकते हैं आपको अमेज़न सेलर Registration का पेज मिलेगा . यहाँ आपको ऊपर दाहिने ओर स्टार्ट सेल्लिंग का ऑप्शन मिलेगा . आप इस आप्शन पर क्लिक करे .
Amazon Par Business Kaise Kare : अमेज़न पर सेलर अकाउंट कैसे बनाएं
अब आपके सामने अकाउंट बनाने के लिए एक sign up पेज आएगा . क्योंकि आपने अभी तक Registration नहीं किया . इसलिय आप create your amazon account पर क्लिक करेंगे .
अमेज़न पर सामान कैसे बेचे | HOW TO BECOME AMAZON SELLER IN INDIA
अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी . यहाँ आपको आपका ईमेल, मोबाइल नंबर, नाम व पासवर्ड देना है . उसके बाद आपको continue के बटन पर क्लिक कर देना है . इसके बाद आपके सामने एक पजल आएगी उसे आपको solve करना है . पजल के बाद आपके सामने opt फिल अप का आप्शन आएगा .आपके मोबाइल पर जो opt आया है उसे यहाँ इंटर करें .
Amazon Par Business Kaise Kare : अमेज़न पर सेलर अकाउंट कैसे बनाएं
अब आपके सामने Register व Start Selling विंडो आयेगी . जहाँ आप को अपनी कंपनी का नाम देना है . और सेलर अग्रीमेंट पर क्लिक करते हुए continue कर देना है .
अमेज़न पर सामान कैसे बेचे | HOW TO BECOME AMAZON SELLER IN INDIA
अब आगे Tell Us About Your Business वाली विंडो आएगा . यह आपको आपका स्टोर नाम, पता, पिनकोड, इत्यादि देना होगा . इसके बाद आप continue पर क्लिक करे दें .
अब आपके सामने जो विंडो आयेगे उसमें आपको बताना है कि आप अपने प्रोडक्ट को किस प्रकार से शिप करेंगे . उसके लिए आपके पास 3 ऑप्शन होंगे .
- Fulfillment By Amazon (FBA)
- Amazon Easy Ship
- Self Ship
Read – GST NIL RETURN KAISE BHARE
Read – MEESHO PAR BUSINESS ACCOUNT KAISE BANAYE
Amazon Seller Account Kaise Open Kare
पहले आप्शन Fulfillment By Amazon (FBA) में हम जो भी प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं वह प्रोडक्ट हम अमेज़न के Ware House स्टोर करते हैं . और जैसे ही कोई कस्टमर किसी प्रोडक्ट को आर्डर करता है तो वह प्रोडक्ट Ware House ही सीधा डिलीवर कर दिया जाता है .
Easy Ship में प्रोडक्ट सेलर के पास होता है जब भी कोई कस्टमर किसी प्रोडक्ट को आर्डर करता है तो अमेज़न की लोजिस्टिक उसे Pick Up करती है . उनको प्रोडक्ट सेलर पैक करके देता है साथ ही इसका बिल भी सेलर को ही निकालना व प्रोडक्ट के ऊपर लगाना होता है .
SELF SHIP में सेलर को ना केवल पैकिंग व बिलिंग खुद करनी होती है अपितु किसी थर्ड पार्टी सर्विस द्वारा कूरियर भी खुद ही करवाना होता है .
इस प्रकार आप 3 आप्शन में से किसी एक को चुनकर NEXT बटन पर क्लिक कर देंगे .
Next विंडो पर आपको TWO-STEP वेरिफिकेशन इनेबल करना होता है. आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और पर जो OTP आएगा उसे इनपुट कर verify करना होगा .
इसके बाद विंडो आएगी Update Your Text Detail यहाँ आपको टेक्स से जुडी डिटेल इनपुट करनी है . यहाँ आपको अपना सेलर लीगल नेम और GST नंबर इनपुट करना होगा . साथ ही आपका पेन कार्ड नंबर भी आप से लिया जायेगा .
इसके बाद का पेज आपके से कुछ डिटेल verify करने के लिए आएगा . जहाँ आपको बैंक डिटेल, टैक्स डिटेल, signature, शिपिंग फी डिटेल, टैक्स कोड इत्यादि देना होता है . इन सभी डिटेल को भरने के बाद आपका अमेज़न सेलर डैशबोर्ड आ जायेगा जहाँ प्रोडक्ट सेल्लिंग के लिए आपको प्रोडक्ट लिस्ट करने होंगे .
पढ़े – घर बैठे इनकम कैसे करें
पढ़े – महिलाओं के लिए घरेलु बिजनेस
इस प्रकार आप Amazon पर अपना Seller Account बनाकर बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं . Amazon Seller Account Kaise Open Kare
जानिए – सबसे कम लागत वाले बिजनेस
जानिए – मीशो पर पैसे कैसे कमाए
Read – Swadeshi Business Plan in Hindi