Anchoring Services in Kota – An Amazing Anchor Lokesh Indoura – यदि आपको एक ऐसे एंकर की तलाश है जो आप की शाम को रोमांटिक और मजेदार बना दे। तो एंकर लोकेश इंदौरा इसके लिए सबसे परफेक्ट चॉइस है। आइये जानते हैं एंकर लोकेश इंदौरा की खूबियों और उनकी एंकरिंग सेवाओं के बारे में।
Anchor Lokesh Indoura Contact No. – 8302527964
Anchoring Services in Kota | एंकरिंग सर्विसेज इन कोटा
वैसे तो लोकेश इंदौरा मूलरूप से कोटा से बिलोंग नहीं करते हैं। वह दरअसल कोटा से 35 किमी दूर बून्दी जिले से आते हैं किन्तु लोकेश अपनी एंकरिंग के लिए कोटा को चुना। क्योंकि कोटा बूंदी की अपेक्षा काफी बड़ा शहर है। जहाँ एक एंकर की डिमांड होती है।
एंकर लोकेश इंदौरा – एक रोमांटिक पोइट
एंकर लोकेश इंदौरा एक रोमांटिक कवि है। इनकी रचनाएँ बिलकुल वैसी ही है जैसी कि आपने कुमार विश्वास या विष्णु सक्सेना की कभी सुनी हो। यदि आपने इन रोमांटिक कवियों को नहीं सुना तो अभी आप यूट्यूब पर कुमार विश्वास या विष्णु सक्सेना को सुने। आपको पता चल जायेगा एक रोमांटिक पोएट किसी भी महफ़िल में कैसा समां बांध सकता है।
लोकेश इंदौरा ना केवल लिखते अच्छा है बल्कि उतना ही अच्छे तरीके से सुनाते भी है। उनकी आवाज एक बुलंद आवाज है। और जब प्रेम के स्वर इस बुलंद आवाज से निकलते हैं तो वाकई यह बड़ा ही आनंद का अहसास देते हैं।
Have Good Sense of Humour – Lokesh Indoura
लोकेश इंदौरा का सेंस ऑफ़ ह्यूमर पूछने का कोई मतलब नहीं क्योंकि लोकेश इंदौरा ने अपने कॉलेज समय में खूब स्टैंड अप कॉमेडी की है। साथ ही वह एक हास्य काव्य रचनाएँ भी लिखते हैं आप नीचे दी गई इन हास्य कविताओं के लिंक पर क्लिक करके उनकी रचनाओं की जानकारी भी ले सकते और पढ़ भी सकते हो।
लोकेश इंदौरा की हास्य रचनाएँ देखे –
एंकर लोकेश इन्दौरा – एक रूमानी शायर
जो व्यक्ति ग़ज़लें लिखता है वह शायर कहलाता है। लोकेश इंदौरा पेशे से एक शायर भी हैं। यही नहीं इनकी शायरियां आपका निश्चित रूप से दिल छु जाएगी विश्वास ना हो तो आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करके दिख लीजिए। आपको यहाँ लोकेश इंदौरा द्वारा रचित ग़ज़लें पढ़ने को मिलेगी। Visit – लोकेश इंदौरा की ग़ज़लें
एक वॉइस आर्टिस्ट – लोकेश इन्दौरा
लोकेश इंदौरा एक मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। लोकेश इंदौरा के पास 15 – 20 सेलिब्रिटीज की वॉइस का टैलेंट हैं। इन सब में सबसे रोचक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मिमिक्री। आप खुद सोचिये यदि आपके कार्यक्रम में एंकर प्रधानमंत्री की वॉइस निकालता है। तो आपके कार्यक्रम का रूतबा कितना बढ़ जायेगा।
गुड फुट वर्क आर्टिस्ट एंकर लोकेश इंदौरा
किसी भी एंकर के लिए उसके हाव भाव के साथ सबसे इम्पोर्टेन्ट है मंच पर उसकी शिरकत। उसका बॉडी लैंग्वेज कैसा है। यह बहुत इम्पोर्टेन्ट है। लोकेश इंदौरा एक अच्छे डांसर होने से एक लाजवाब फुटवर्क देने में माहिर है। हाँ यह जरूर है कि वह आपके कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई डांस ना करें।
दिल छूने वाले हाव भाव देते हैं एंकर लोकेश इंदौरा
लोकेश इंदौरा के पास एक अच्छा एक्टिंग टैलेंट होने से उनकी रचनाओं के साथ और परफॉर्मर्स के साथ उनका हाव भाव बड़ा ही प्रंशसनीय व दिल छूने वाला होता है।
आपको इतनी खूबियों वाला एंकर शायद ही कहीं देखने को मिले। आपको वैसे तो यह सब पढ़कर बेशक विश्वास ना हुआ होगा। कि ऐसा एंकर भी मिल सकता है। किन्तु यह सच है। आप चाहे तो बेहिजक इनको कॉल करके देखिये ( कॉल नंबर – 8302527964 ) यह एक मात्र ऐसा एंकर जो आपको कहेगा कि यदि आपको मेरी एंकरिंग पसंद नहीं आये तो आपको पूरा पैसा रिफंड कर दूंगा।
यहाँ सबसे मजेदार बात है लोकेश इंदौरा 2022 से प्रोफेशनली तौर से एंकरिंग की दुनिया में उतरे हैं। इस कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपनी प्रतिभा का खूब निखारा है। इसलिए लोकेश इंदौरा की अभी इतनी पहचान नहीं होने से यह आपको एक बहुत ही वाजिब पेमेंट पर उपलब्ध हो जायेंगे। वैसे तो एक एंकर 10000 से 50000 की राशि लेता है। आप मानकर चलिए यह एंकर आप से यहाँ अभी मिनिमम ही लेगा किन्तु धीरे धीरे नाम होने पर आपको बड़ा पेमेंट करना पड़ सकता। यदि आपको इस सीजन में जरूरत है तो सच में चूकिए मत। बस कॉल लगाइये।
आप जस्ट डायल पर भी लोकेश इन्दौरा को कॉल कर सकते हैं।
Anchoring Services in Kota – 1 Amazing Anchor Lokesh Indoura
लोकेश इंदौरा के बारे में जानकारी समाप्त