Anti Corruption Slogans in Hindi : बेस्ट 22 भ्रष्टाचार विरोधी नारे

देश की सबसे बड़ी समस्या में से एक भ्रष्ट तंत्र। हमारा भारतवर्ष इस पीड़ा से गुजर रहा है। इसका निदान बड़ा ही जरूरी है। यहाँ भ्रष्टाचार विरोधी 22 बेहतरीन स्लोगन्स लिखे हैं। पढ़े और शेयर करें –

Anti Corruption Slogans in Hindi

भ्रष्टाचार फैशन नहीं, देश से है गद्दारी
देश को लूटना बंद करो बनकर के भिखारी

Corruption is not fashion, it is a traitor to the country
Stop looting the country as a beggar

भ्रष्टाचार है देश पे धब्बा काला काला
जो ले रिश्वत पहनाओ जूतों की माला

Corruption is black spot on the country
Whoever takes bribe, wear a garland of shoes

भ्रष्ट व्यक्ति की कर के शिकायत
भ्रष्टाचार से देश की करो हिफाजत

Do complaint of corrupt person
protect the country from corruption

जब मिटेगा समाज से भ्रष्टाचार
तब ही बनेगा खुशहाल संसार

When corruption will be eradicated from society
Only then will there be a happy world

भ्रष्टाचार की जब होगी पराजय
तो देश में आएगा राम राज्य

When will corruption be defeated
Then Ram Rajya will come in the country.

भ्रष्टाचार है एक मानवीय नैतिक बीमारी
बनाती इंसान को अपने ही देश का शिकारी

Corruption is a human moral disease
Makes a man a hunter of his own country

रोको रोको प्यारे भ्रष्टाचार
यह है देश भक्ति की धार

stop stop dear corruption
This is the flow of patriotism

करप्शन नहीं यह कैंसर है
भिखारियों की पिक्चर है

Not corruption it’s cancer
picture of beggars

जब तक ना मिटेगी भ्रष्टाचार की बिमारी
तब तक बन पायेगी योजनाएं कल्याणकारी

Till the disease of corruption is not eradicated
Till then the schemes will be made welfare

क्रप्ट व्यक्ति की जगह है कारागार में
क्यों दे रहे सम्मान देशवासियों बेकार में

The place of the crooked person is in the jail
Why are the countrymen giving respect in vain

भ्रष्टाचार की बेड़ियों से करें देश को स्वतंत्र
तब ही बन पायेगें हम स्वच्छ लोकतंत्र

Make the country free from the shackles of corruption
Only then will we be able to become a clean democracy

Anti Corruption Slogan in Hindi | भ्रष्टाचार विरोधी नारे

सबको मिलकर लेनी है शपथ
भ्रष्टाचार को दिखाएंगे बाहर का पथ

Everyone has to take oath together
Corruption will show the way out

जब बनेगा सच ईमानदारी के साथ मन शिवाला
तो भ्रष्टाचार कालाबाजारी का कर देंगे देश निकाला

When the mann be shivala with truth and honesty
Then we will take out corruption and black marketing from country

हर भ्रष्ट व्यक्ति को भेजना है जेल
ताकि काबू रहे भ्रष्टाचार का खेल

every corrupt person has to be sent to jail
So that the game of corruption is controlled

करप्शन अब देश में लगता है फैशन
सब बने शौक़ीन भूल गए हैं नेशन

Corruption now seems to be fashion in the country
Everyone has forgotten the nation

भ्रष्टाचार बनाये पापी ज़िंदगानी
नरक में लिखी जाये बाकी की कहानी

Make corruption a sinful life
Rest of the story to be written in hell

करप्शन है देश को बड़ी भयानक सजा
बेईमान पापी ले रहे है देखो जी मजा

Corruption is a terrible punishment for the country
Unscrupulous and sinners are taking fun

भ्रष्टाचार विरोधी नारे

भ्रष्टाचारी दिखने में लगते हैं संस्कारी
क्योंकि मांगनी पड़े रिश्वत बनके भिखारी

Have to ask for bribe by becoming a beggar
So corrupt are very cultured

जो भ्रष्ट तंत्र होगा समाज से दूर
तो देश बनेगा स्वस्थ और बहादुर

The corrupt system will be away from the society
then the country will become healthy and brave

करप्शन है समस्या बड़ी ही विकराल
विराज रहा इसमें नैतिकता का काल

Corruption is a big problem
The death of morality is sitting in it

कुछ स्वार्थी कीड़े चाट रहे हैं वतन
भ्रष्ट तंत्र को दूर करने का हो जतन

Some selfish insects are licking the country
Efforts should be made to remove corrupt system

Corruption Par Nare | भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे

भ्रष्ट कुत्ते काटने को तत्पर देश को हरदम
चढ़ाओ फांसी या रखो तशरीफ़ के नीचे बम

The corrupt dogs are ready always to bite country
hang them or put a bomb under the hips.

पढ़े – पर्यावरण प्रदूषण पर स्लोगन्स

Like our Facebook Page for latest updates and contents. You can follow poet on Twitter Lokesh Indoura and want to watch poetry on youtube then subscribe our youtube channel 

हमारा देश और समाज करप्शन से पीड़ित है। करप्शन देश को निगल रहा है। देश में लोगों के पास नैतिकता ख़त्म होती जा रही है। हर व्यक्ति दो पैसे ज्यादा कमाने के चक्कर में अपनी ईमानदारी को गँवा रहा है। Anti Corruption Slogan in Hindi | करप्शन विरोधी नारे Read – Pollution Par Kavita

कैसी भी परिस्तिथियाँ हो हमें हमेशा ईमानदार रहना चाहिए। ज़िन्दगी एक जन्नत है और यह जन्नत तब ही है जब आपके अंदर ईमानदारी है। ईमानदार व्यक्ति का स्वयं भगवन हितेषी होता है। Anti Corruption Slogans in Hindi | भ्रष्टाचार विरोधी नारे | भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे पढ़े – हिंदी भाषा पर कविताएं

देखा जाये तो भारत में आपको संसद से सड़क तक भ्रष्टाचार दिखाई देगा। बड़े बड़े नेता से लेकर चपरासी तक घूसखोर है। यही नहीं देश में काला बाज़ारी भी बहुत बढ़ गई है। हर कोई जिस वस्तु के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं। उसका स्टॉक करने में लगा है। Read – Hindi Diwas Shayari

Anti Corruption Slogans in Hindi

वहीँ भू खनन माफिया चोरी छिपे जमीन से कीमती चीजों का उत्खनन कर रहे हैं और उसे कानून की नाक के नीचे से एक जगह से दूसरी जगह में पहुंचा भी रहे हैं। वे कानून और देश को धत्ता समझते हैं। Anti Corruption Slogan in Hindi | करप्शन विरोधी नारे Read – Donation Status in Hindi

देश में ऐसा ही हाल मिलावटखोरों का है। कोई दाल में कंकर मिला रहा है तो कोई मिर्च में ईंट का चुरा। घी से लेकर सामान्य तेल मसाले तक कुछ शुद्ध नहीं है। यहाँ तक की अब तो गुड़, मिठाईयां जैसी चीजें भी शुद्ध मिल जाए यह बड़ा ही मुश्किल है। Read – Current Major Issues in India

अतः यह जरूरी है हम भ्रष्टाचार पर रोक लगाए। जो भी व्यक्ति ऐसी गतिविधियों में शामिल हो। उसे सजा दिलवाने की कोशिश करें। सभी व्यक्ति मिलकर भ्रष्ट व्यक्ति के खिलाफ लड़ें। Corruption Par Nare | Anti Corruption Slogans in Hindi Watch – Anti Corruption Shayari in Youtube

करप्शन देश को दीमक की तरह चाट रहा है। देशवासी ने यदि आज इस काबू नहीं पाया तो यह देश को निरंतर खोखला बनाता चला जायेगा। और इसका परिणाम धीरे धीरे सामने भी आ रहा है। आप देख रहे हैं हर बार जो एग्जाम पेपर हो रहे हैं वो निरंतर लीक हो रहे हैं उसका कारण यही है।

हमें यदि वाकई हमारा सामाजिक, राजनितिक और आर्थिक स्तर ऊपर उठाना है तो हमें देश को इन भ्रष्ट कीड़ों से मुक्त करना होगा। क्योंकि यह देश को निरंतर खा रहे हैं। इनके लिए देश का कोई मतलब नहीं। इनके पास केवल स्वार्थ है। Anti Corruption Slogans in Hindi | भ्रष्टाचार विरोधी नारे

Share your thoughts and comment on corruption. How can we stop corruption in India. Tell us your thoughts about anti corruption.

Leave a Reply