Baby Shower Shayari : शानदार 21 गोद भराई पर शायरी शुभकामनाएं – यहाँ गोद भराई पर एक से बढ़कर एक शानदार शुभकामना शायरी प्रस्तुत है आप उनको पढ़े तथा शेयर करें और उनको तो अवश्य भेजें। जिनकी गोद भराई की रस्म है या वह स्त्री या पिता जो माँ या पिताजी बनने वाले हैं। उनको बड़ा ही अच्छा लगेगा।
Baby Shower Shayari
दादा दादी नाना नानी
मम्मी पापा करे रहे इंतज़ार
मिलने वाला है बहुत जल्द
आपको वह शुभ समाचार
बहारों ने किया है ऐलान
फूलों ने खाई है कसम
बनके आयेंगे तोहफा गोद में
मनाओ झूम के गोद भराई रस्म
रस्म है गोद भराई की
हर्षाने लगी है कलियाँ
मालूम हुआ उनको
आएगी राधा या कन्हैया
हो नव संचारित जीवन
संतान जन्में स्वस्थ सुन्दर
करे कुल का नाम रोशन
और सभी बड़ों का आदर
गुड न्यूज़ आने वाली है
सो चहुंओर खुशियों की लहर
बधाई हो माता पिता
लगे ना आपको कोई नजर
उल्लासित माहौल हुआ
खुशियाँ छाई मेहमान की
बहुत बहुत बधाई हो आपको
आने वाली नव संतान की
दूर हुआ है अँधियारा
नव दम्पति देख मुस्काये
चैन से सोना हुआ है बंद
कोई तो दम्पति को लोरी सुनाये
आ गई खुशियों की सौगात
वात्सल्य प्रेम की बरसात
हो गया है सबको अहसास
पत्नी बनी है पति की ख़ास
गोद भराई पर शायरी | Baby Shower Shayari
झूलेगा अब पालने में
तुम्हारे पास तुम्हारा नौनिहाल
देखते देखते जीवन
हो जायेगा जी खुशहाल
खेलेगी गोदी में आपके
जल्द ही प्यारी नव संतान
सारे जहाँ को है मालूम
घर आने वाला है मेहमान
पत्नी को माँ का नाम मिला
पति को मिला पिता सम्मान
जिंदगानी हुई है खासम खास
नहीं रहे अब दोनों जी आम
देने किलकारियों की गूँज
नन्हे स्पर्श का अहसास
आने वाला है मेहमान
जो लाएगा अपनों को पास
हवाओं के इस शोर में
बधाई का संगीत है
आने वाली यह संतान
दम्पति का प्रेम गीत है
दुआ हो गई है कबूल
आ रहा है गोदी में फूल
करके सारी तैयारी
हो जाओ जश्न में मशगूल
गोद भराई पर शायरी | Baby Shower Shayari
तुम्हारा अंश प्रतिरूप तुम्हारा
पायेगा स्नेह प्यारा प्यारा
मिलकर सबका जिससे
खिलेगा संसार सारा
कूक रही है कोयल
भँवरे लगे हैं गुनगुनाने
शुभ घड़ी आने वाली है
सो प्रकृति गाने लगी तराने
Read – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
गोद भराई पर शायरी | God Bharai Shayari
नन्हे हाथों का स्पर्श
देगा फूलों का अहसास
पहले से अब ज्यादा
बढ़ेगा दोनों पे विश्वास
प्यार की जो धुन बजी
तो बन बैठी है किलकारी
प्रकृति के इस नृत्य से
लगा खबर कोई प्यारी
Baby Shower Shayari | गोद भराई पर शायरी
श्रृंगार किया खुशियों ने
हर्षाने लगा है रोम रोम
आने वाला है बहुत जल्द
जो कहेगा तुमको मोम
आयेगा आसमान से
गोद में तुम्हारी नन्हा एंजिल
मुस्कुराकर जश्न मनाओ
जलाओ प्रेम की कैंडिल
होगा नाम रोशन
देगा तुमको वह मुस्कान
सारे जहाँ में सबसे प्यारा
मिले तुमको यह मेहमान
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
हर एक दम्पति की इच्छा होती है कि वह एक संतान को प्राप्त करे और उनकी संतान बड़ी ही तेजस्वी और ओजस्वी हो। जो कुल का नाम रोशन करे। परिवार के सभी सपनों को साकार करे। क्योंकि आनेवाली यह नव संतान सभी परिवार के सदस्यों को ख़ुशी देती है। लगता है उनके मन मनोरथ पूर्ण हुए हों। पढ़े – समर सीजन शायरियाँ
मोम तुम बनने वाली हो
बनेगे पति तुम्हारे डैडी
खुशियां के इस शावर संग
हो जाओ जल्दी से रेडी
गोद भराई पर शायरी | God Bharai Shayari
नौं माह तक बच्चे को पेट में रखना इतना आसान नहीं होता है। इस दौरान माँ को कहीं प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। इस दौरान उनको चक्कर आते हैं। उल्टियां होती है। खट्टा खाने का मन रहता है। कभी कभार जी मचलता है। तो कभी भोजन में बदबू सी आने लगती है। और खाना भी भाता नहीं है। पढ़ें – अकबर बीरबल के मशहूर किस्से
है मुस्कान लबों पे तुम्हारे
दिल खुशियों का गुलदस्ता
आयेगा नन्हा मेहमान आपका
जो बनाएगा हँसता हँसता
गोद भराई पर शुभकामनाएं | God Bharai Shubhkamnayen
गोद भराई व बेबी शावर की रस्म को हिन्दू संस्कृति में पुंसवन संस्कार के रूप में जाना जाता है। आम बोल चाल में इसे आठवे की चूड़ियों की रस्म के रूप में पहचाना जाता है। बेबी के लिए मंगल गीत गाये जाते हैं। तथा उसके आने में किसी प्रकार की कोई बाधा ना हो व स्वस्थ और सुन्दर हो इसके लिए ईश्वर से कामना की जाती है। Read – Motivational Thoughts in Hindi
सैर सपाटे बंद हुए हैं
केयरफुल होने का समय
उस नन्हे मेहमान के आगमन पे
होगा जी तुमको विस्मय
हर एक औरत एक सपना होता है कि वह एक दिन माँ बनेगी। उसकी आने वाली संतान के प्रति कहीं सारा हर्ष उसके मन में होता है। क्योंकि अब तक तो वे केवल दो थे और अब तीन होने जा रहे होते हैं। अतः मन के अंदर एक गजब का अहसास होता है। अंदर ही अंदर ख़ुशी की हिलोरे चलती है। गोद भराई पर शुभकामनाएं | God Bharai Shubhkamnayen पढ़े – वैलेंटाइन डे फनी स्टोरी
हो गई हो दीवानी तुम
उसे अपनी गोद में पाने को
पति तुम्हारा बावला हुआ
अपना कर्तव्य निभाने को
लोग कहते हैं पालने वाला जन्म देने से बड़ा होता है किन्तु क्या यह वाकई इतना आसान है अवश्य किसी बच्चे के पालन में कई दिक्कतों का सामना एक नारी को करना पड़ता है। किन्तु नौ माह तक किसी बच्चे को गर्भ में रखना और उस दौरान जिन परेशानियों का सामना उस नारी को करना पड़ता है उसे बयां करना भी उतना आसान नहीं है। God Bharai Badhai Sandesh | गोद भराई बधाई सन्देश पढ़े – पति पत्नी पर व्यंग्य
ममता उमड़ रही है दिल में
मन में खुशियों का ज्वार चले
जो आ रही है देखों बधाइयाँ
इस बेबी शावर के तले
जब पति पत्नी के बीच उनका बेबी आता है तो उनका जीवन और भी खूबसूरत जाता है अब वे पहले से ज्यादा केयरफुल हो जाते हैं। अपने बेबी के प्रति दोनों डेडिकेटेड होते हैं और यह उनको और भी ज्यादा पास में लेकर आता है। यह उनका बेबी उनके प्रेम का प्रतीक है। उसके लिए उनको बड़ा ही हर्ष हो रहा होता है। पढ़े – नेता फनी शायरियां
God Bharai Badhai Sandesh | गोद भराई बधाई सन्देश
तुम्हारे जैसे नैन नक्श
रखने वाला आयेगा
आप यह मन मयूर
फुले ना समायेगा
हमको एक बात अवश्य ध्यान रखनी चाहिए कि हमारा जीवन हर कदम एक बड़ी जंग है। कई लोग ऐसे हैं जो बच्चे को तरस रहे हैं। दिन रात देवी देवता से मन्नत मांग रहे हैं और उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो रही है। हालांकि आज के युग में बेबी के लिए कई प्रकार की टेक्नोलोजी आ चुकी है। और लोग अब उसका उपयोग करने लगे हैं। God Bharai Badhai Sandesh | गोद भराई बधाई सन्देश गोद भराई पर शुभकामनाएं | God Bharai Shubhkamnayen पढ़े – मजेदार हिंदी लतीफे
माँ होना पिता बनना जीवन के परम सौभाग्य में से एक है। हर किसी को यह सौभाग्य मिलना चाहिए जहाँ ऐसी स्तिथि ना बनती हो उन दम्पति को चाहिए कि वे किसी बच्चे को गोद ले लें। क्योंकि जो किसी बच्चे का लालन पालन करते हैं। वे भी एक प्रकार बच्चे के माता पिता ही होते हैं। पढ़े – प्रेम प्यार की शायरियां
यह जीवन क्षणिक है हमें एक छोटी सी उम्र में ढेर सारे सपनों को साकार करना है। हमारे अरमानों को एक रूप देना है। जीवन के ख़ूबसूरत धागे बुनने हैं। आशाओं को एक सूत्र में पिहरौना है। हमें चाहिए कि हम एक ऐसी योजना बनाये जो सभी को साथ लेकर चले। गोद भराई पर शुभकामनाएं | God Bharai Shubhkamnayen पढ़े – परीक्षा फनी शायरियां
जानिए – गुरु पूर्णिमा पर क्या करना चाहिए
Read & Share – Guruji Par Shayari
पढ़िए – योग पर स्लोगन्स
जानिए – वजन कम करने के योग
किसी भी बच्चे का जीवन निखरता है प्रेम पूर्ण लालन पालन से। अतः हमें जरूरी है कि अपनी संतान का प्रेम से लालन पालन करें। उसका प्रेम से किया गया लालन पालन उसको अच्छे संस्कार भी देगा। हमारे सपनों को एक नई उड़ान मिलेगी। पढ़े – लेटेस्ट हिंदी पहेलियाँ
पढ़िए – सरकारी नौकरी पर शायरी
पढ़े और शेयर करें – छोटे बच्चों की बर्थडे शायरी
देखा जाए तो ज़िन्दगी अपने आप में एक खुशियों को तोहफा है। और इस तोहफे में सबसे बड़ा तोहफा है एक बेबी। एक बेबी जो आपके जीवन को चार चाँद लगा देता हैं। वह हसीं सपनों की बारिश जो हो रही थी उस पर पूर्ण विराम लगाकर अब एक साकार रुप देता है। Baby Shower Shayari in Hindi Read – AIDS Slogans in Hindi
Read – Kisan par Slogans
Read – Kisan Par Kavita
एक माता पिता को एक बच्चे को अपने कर्तव्य हमेशा समझना चाहिए। कभी भी दोनों को अपने कर्तव्यों से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए। हमारा जीवन अपने कर्तव्यों को एक साकार रूप देना है। चाहे वह हमारी संतान के प्रति हो या फिर हमारे माता पिता के प्रति। हमें सबको साथ लेकर चलना ही होगा। Visit – State of Babies Yearbook – U.S.
How do you want to celebrate your baby shower functions share your thoughts. In America – Virginia, New Jersey, Oregon, Lowa, Florida, California, New York, Texas, , North Carolina all celebrates in special way and Indian celebrate it like festivals.