आतंकवाद विरोधी शायरी : Best 16 Anti Terrorism Shayari in Hindi – यहाँ आतंकवाद व पाकिस्तान के विरोध में16 एक से बढ़कर एक बेहतरीन शायरियां प्रस्तुत है। पढ़े और शेयर करना ना भूलें –
आतंकवाद विरोधी शायरी
तबाह होगा पालकर मानवता से बैर
आतंकवाद अब तेरी नहीं खैर
लखवी मसूद सुन लो हो जाओ सावधान
बंद करेगा तुम्हारी भारत जल्दी दुकान
आये जैश ए मोहम्मद या लश्कर तैय्यबा के कुत्ते हजार
देश के जवान पहुँचायेंगे नरक उन्हें हर बार
आतंकवाद है मानवता का दुश्मन
बड़ों जवानों तोड़ दो इनकी फोर्टी सेवन
याद है बम्बई ब्लास्ट का दर्द, ना भूले हैं पुलवामा
डाल तुझ ब्लैकलिस्ट में पाक उतारेंगे तेरा पायजामा
आतंकवाद की जड़ में धर्म का है रंग
राष्ट्रवाद की तलवार से काटो मजहबी अंग अंग
हिंद की शांति को तु
कमजोरी समझने की ना कर भूल
तेरे इन दरिंदों को तो पाक
होगी नसीब जहन्नुम की धूल
Read – Patriotic Poem in Hindi
बहे खोलता लहू बदन में
ऐसा वीर भारतीय जवान
एक अभिनन्दन ही बता गया
आतंकी नापाक तुझे तेरी पहचान
काश्मीर में मचाया तूने कोहराम
अब गिलगिट बाल्टिस्तान बचा ले
करेंगे कायर पाक तेरे टुकड़े टुकड़े
कब तक रखेगा बलूचिस्तान को भी संभाले
Read – Indian Army Par Kavita
जल रहा भून रहा तु अंदर से
यह सबको पता है पाकिस्तान
आतंक के बारूद पर बैठकर
तूने खुद के लिए बनाया कब्रिस्तान
पढ़े – आतंकवाद के खिलाफ मजेदार हास्य व्यंग्य लेख
भारत है शांत फौलादी देश
तु पाले आतंकी कायर फ़ौज
आते मरने ये मेमने बनके शेर
सच में तु संसार पर बोझ
पाक तेरी होशियारी में
मूर्खता साफ़ साफ़ होती नजर
कदर तेरी दो कोड़ी की जग में
तु आतंकी देश यही है खबर
रचनाकार – लोकेश इंदौरा
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree
Anti Terrorism Shayari in Hindi
सबको पता है कि भारत में जो आतंकवाद की समस्या है वह पकिस्तान प्रायोजित है। कश्मीर को लेकर उसका लम्बे अरसे मसला चला आ रहा है। वह कश्मीर पर अपना अधिकार जताना चाहता है। Watch – Riots Poem in Youtube
यहाँ सबसे अजीब बात यह है। कि जो कश्मीर का हिस्सा POK व गिलगिट बाल्टिस्तान पकिस्तान में है। वह भारत की पैरवी करते हैं। और भारत को अपना मुल्क मानते हैं। किन्तु पाकिस्तान उनको दबाने को प्रयास करता है। और कश्मीर आये दिन हिंसा करवाता है। आतंकवाद विरोधी शायरी | Anti Terrorism Shayari in Hindi | आतंकवाद पर शायरी Read – Patriotic Shayari India
पाकिस्तान बड़ा ही अजीब देश है। वह खुद आतंकवाद जन्म देता है और दुनिया के सामने खुद आतंकवाद से पीड़ित बताने की कोशिश करता है। बड़े आतंकी संघटनों के सरगना उसके यहाँ खुले आम घूमते हैं। ऐबटाबाद में जिस तरह अमेरिका ने घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा। उसे दुनिया के सामने यह तस्वीर साफ़ हो चुकी है। कि उसकी कथनी और करनी में अंतर है। आतंकवाद विरोधी शायरी | Anti Terrorism Shayari in Hindi | आतंकवाद पर शायरी Read – Pakistan Virodhi Kavita
पाकिस्तान के अंदर ही बहुत उथल पुथल है। वहां की स्तिथि भारत जैसी नहीं है। वहां के शासन में सेना काफी हावी है। और सेना पर वहां की खुफ़िआ एजेंसी ISI का असर है। और ISI का ताल्लुक अलग अलग प्रकार आतंकी संघटनों से जुड़ा है। जिनके साथ मिलकर वह दूसरे देशों के खिलाफ शांति भंग करने का षड़यंत्र रचते रहते हैं। आतंकवाद विरोधी शायरी | Anti Terrorism Shayari in Hindi | आतंकवाद पर शायरी Read – Know About National Security Guard (NSG) of India
भारत एक शांतिप्रिय देश हैं। हम पुरे संसार चैन अमन चाहते हैं। और इसके लिया भारत निरंतर प्रयासरत भी है। किन्तु जब हमारे पड़ोस में ही आतंकवाद पलता हो तो स्वाभाविक है हमारे देश में अशांति होगी। So Don’t forget to share these patriotic lines for India and humanity.