पुत्र के जन्म पर बधाई संदेश | 21 Bete Ke Janam Par Shayari Wishes SMS New Born Baby Boy

पुत्र के जन्म पर बधाई संदेश | 21 Bete Ke Janam Par Shayari – बेटे का जन्म अपने आप में जीवन की बहुत बड़ी ख़ुशी होती है। यह ईश्वर का एक बहुत बड़ा उपहार है जिसकी तुलना किसी और चीज से की ही ना जा सकती है। और ऐसे पेरेंट्स की ख़ुशी का ठिकाना कोई लगा नहीं सकता है। अतः हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनको बधाई दें और इसी ख़ुशी में उनके शामिल होकर उनकी खुशियों को दोगुना कर दें।

पुत्र के जन्म पर बधाई संदेश

तेरे वंश को नाम मिला है
सबसे प्यारा ईनाम मिला है
मिला खुशियों का सागर
जीवन को मुकाम मिला है
“बेटे के जन्म पर बधाई”

मंजूर हुई है खुशियां
आज ईश्वर के दरबार में
भिजवा दिया है तोहफा
लो आपके घर बार में
“पुत्र प्राप्ति की बधाइयाँ”

लगा मंजिल आज खुद चलकर
तेरे घर पर है आई
पुत्र रत्न प्राप्ति की प्रिय
बहुत बहुत बधाई

आशाओं के लगे हैं पंख
जीवन लगा है गुनगुनाने
आये हैं हम भी आपको
पुत्र बधाई के दो बोल सुनाने

खुशियों जैसा सजा है द्वार
हँसने लगा मानो सारा संसार
जीवन को मिला अनुपम उपहार
आया पुत्र आपका पाने प्यार

आसमां से कोई एक सितारा
आया है नन्हे कदमों से आपके घर
जीवन आपका धीरे धीरे
वह बनाएगा स्वर्ग से सुन्दर

जानिए – जीसस क्राइस्ट की लाइफ स्टोरी

नजर ना लगे किसी की
इस सुन्दर सितारे को
आशाओं के दीपक
आपकी आँखों के तारे को
“पुत्र जन्म की बधाई”

हुई आज की शाम सुहानी
मस्ताने दिन यह बनाएगा
मम्मी पापा बोल बोलकर
सारे घर में धूम मचाएगा

पुत्र के जन्म पर बधाई संदेश

उसके फ्यूचर में प्यारे
तुझे फ्यूचर दिखेगा अपना
जैसे जैसे दोगे संस्कार
पूरा होगा तेरा भी सपना

पढ़िए – बाइबल के अनमोल विचार

फूलों से अब शाम सजी है
हुई है दुनिया तेरी रोशन
दे गया है नन्ही अठखेली से
तुझे प्यार का इमोशन
“पुत्र रत्न प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”

सबसे प्यारे मम्मी पापा
उसकी जुबां पर हरदम
देख देख उसकी कलाबाजी
भूलोगे तुम सारे गम

पढ़िए – श्री निवास रामानुजन की जीवनी

सच्चे रिश्तों की कीमत समझाने
आया है जी यह फरिश्ता
देखना पक्का होगा जी जरूर
हर एक कच्चा रिश्ता
“पुत्र रत्न प्राप्ति की बधाई”

रिश्तों के इस संसार में
अब इसका भी नाम जुड़ेगा
तुम्हारे प्यार से सींचकर
इसका संसार बढ़ेगा

चाहत का वह मोती
अब खिलकर पेड़ बनेगा
तेरी उम्मीदों का प्यारे
वह देखना सहारा बनेगा

Read – Motivational Kavita

विश्वास की डोरी को
अटूट बनाएगा नन्हा गोपाल
सुनाकर लोरी इसको प्रिय
होगा तु देखना खुशहाल

Bete Ke Janam Par Shayari

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

Bete Ke Janam Par Shayari | बेटे के जन्म पर शायरी

संतान प्राप्ति का सूखा जीवन में अपने आप में बड़ा ही महत्वपूर्ण है किन्तु भारतीय संस्कृति में जब तक पुत्र की प्राप्ति ना हो तब तक इस सुख को अधूरा माना जाता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि पुत्र की प्राप्ति के बाद ही एक पुत्र अपने पितृ ऋण से मुक्त होता है। अर्थात पुत्र होना समाज में जरूरी समझा जाता है। Visit – Child Birthday Shayariyan

बेटे का यह जीवन में
लाया है आपके खुशियां अपार
सुनहरा होगा देखना पक्का
आपका घर संसार

जब ऐसे किसी दम्पति को पुत्र की प्राप्ति होती है जिसकी उनको बड़े दिनों से चाह थी। तो उनके जीवन में वाकई चार चाँद लग जाते हैं। घर में और बहार यार दोस्तों व रिश्तेदारों की बधाइयों का ताँता लग जाता है। हर कोई आपको बधाई दे रहा होता है। हर कोई आपकी ख़ुशी में आपको शरीक मिलता है। पुत्र के जन्म पर बधाई संदेश | 21 Bete Ke Janam Par Shayari Visit – Birthday Funny Shayariyan

जीवन होगा मधुर आपका
रूप खिलेगा बड़ा ही सुन्दर
क्योंकि आ गया है घर आपके
इक नटखट उछलता बन्दर

ऐसा लगता है मानों खुशियों का द्वार सज गया है। और सारा संसार अब उसको उसकी मुस्कुराहट के साथ मुस्कुराता दिखाई दे रहा है। क्योंकि जीवन को इससे कीमती उपहार शायद कोई और दूसरा नहीं मिल सकता है। अब जरूरत है पुत्र को प्रेम से सींचने की। Bete Ke Janam Par Shayari | बेटे के जन्म पर शायरी विजिट करें – बर्थडे की शुभकामनाएं

मन में हवा का झोंका
होगी तन में बासंती बहार
और करेगा मजबूत प्रिय
यह आपका घर बार

New Baby Boy Birth Wishes in Hindi

आशाओं के पंख अब सज चुके है। आपके जीवन को वह बहुत ही प्यारा बनाने जा रहा है। ठीक उसी प्रकार जिसकी आपने कल्पना की थी। ऐसा लगता है जैसे कोई नन्हा सितारा आसमान से उतरकर दम्पति की गोद में आ गया है ताकि वह उनका स्नेह प्राप्त कर सके। Read – Wife Birthday Shayari

रिश्तों में केवल एक रिश्ता
होगा जी बड़ा ही सच्चा
जी प्रिय और कुछ नहीं
यह आपका होने वाला बच्चा

New Baby Boy Birth Wishes in Hindi | Putra Janam Ki Badhai

कामना की जाती है कि इस नन्हे मेहमान को किसी की भी किसी प्रकार से नजर ना लग जाये। क्योंकि यह उनके लिए अमूल्य है। यह उनकी आशाओं का दीपक है। जो हमेशा उनके जीवन को प्रकाशित करेगा। उनका यह पुत्र उनकी आँखों का तारा है। Read – Girlfriend Birthday Wishes in Hindi

लाओ भैया मिठाई खाने
आये हैं आपके द्वार
सुना है कोई नन्हा तारा
पाने आया है आपका प्यार

इसके साथ रहने से दिन बड़े ही खुशनुमा होंगे क्योकि यह कई प्रकार की अठखेलियां आपके घर में करेगा। एक समय बाद जब यह थोड़ा बड़ा होगा तो मम्मी पापा बोल बोलकर सारे घर में धूम मचाएगा। सारे घर में केवल इसकी ख़ुशी से ख़ुशी देखी जायेगी। New Baby Boy Birth Wishes in Hindi | Putra Janam Ki Badhai Read – Girlfriend Birthday Funny Shayari

यह एक फूल ही काफी
प्रिय जीवन को महकाने में
हो जायेगीं ज़िन्दगी सुन्दर
इसका जीवन जीवन चमकाने में

उसके फ्यूचर की चिंता अब आपका जीवन लग जायेगा। पहले बस आपको केवल और केवल आपकी चिंता थी अब आप से ज्यादा आपको आपके पुत्र की चिंता होगी। उसके एक अच्छे फ्यूचर की चिंता होगी। कि कैसे उसका जीवन सुन्दर और प्यारा बने। पुत्र के जन्म पर बधाई संदेश | 21 Bete Ke Janam Par Shayari पढ़िए – जन्मदिन पर कविता

उसके आने से अब खोये हुए और टूटे हुए रिश्ते भी जुड़ने लगेंगे। कहीं बार यह देखा जाता है कि जिन रिश्तों में गिठाने पड़ जाती है। बच्चे के आने से उनके रिश्ते मधुर होते चले जाते हैं। क्योंकि बच्चों के प्रति दोनों ही पक्ष बड़े ही संवेदनशील रहते हैं। Know – How much costly to have baby in America

Putra Janam Ki Badhai

कहीं जगह देखा जाता है कि संतान के आने से पहले या तो माता पिता में या फिर दादा दादी में कुछ दूरियां होती है किन्तु संतान होने के बाद यह दूरियां कम हो जाती है। और रिश्ते अच्छे से अच्छे होते चले जाते हैं। Visit – Christmas Gift Story in Hindi

पुत्र के जन्म पर शायरी | Putra Ke Janam Par Shayari

पुत्र के जनम पर जीवन निश्चित रूप से सुन्दर होने लगता है। क्योंकि इसके बाद एक दम्पति का नवमिलन होता है। दोनों अब खुद के लिए ना जीकर अपने पुत्र के लिए जीना शुरू कर देते हैं। यही नहीं पुत्र के दादा दादी उनके पोते की बहुत परवाह करते हैं। Read – Khel Par Kavita

वैसे अंत में हम यही कहना चाहेंगे कि पुत्र हो या पुत्री हमें दिल से उसे स्वीकार करना आना चाहिए क्योंकि जो भी है वह सब ईश्वर का दिया हुआ है। और इसलिए जो भी है उसे दिल अपनाये। और प्रभु के गुण गायें। पुत्र के जन्म पर बधाई संदेश | 21 Bete Ke Janam Par Shayari Visit – Bhartiya Janata Party Shayari

How do you like these wishes on new born boy baby ? Are you like to wish your relatives and friend in this manner or you use other methods. Virginia, California, New York, Texas, New Jersey, Oregon, Lowa, Florida, North Carolina – All American & Indian Visit – Home Page Maskaree

Leave a Reply