बर्थडे की शुभकामनाएं – Super 51 Happy Birthday Hindi Wishes

बर्थडे की शुभकामनाएं – Super 30 Happy Birthday Hindi Wishes – हाँ आपको अपने दोस्त, रिश्तेदार को मैसेज करने या स्टेटस में लगाने के लिए मन मुताबिक बर्थडे विश मिल जाएगी। पढ़े और एन्जॉय करें।

हैप्पी बर्थडे की शुभकामनाएं

मिले अपार यशोगान
खुशियों का बने जहान।
यह जन्मदिवस आपको
दे इक उज्जवल पहचान।।

ईश्वर बरसाये आप पर ऐसी कृपा
कि आपके घर में हो धन की वर्षा।
ताजीवन करें आप अपार खर्चा
यत्र तत्र सर्वत्र हो आपकी चर्चा।।
“जन्मदिन ही हार्दिक शुभकामना”

आज घर बने खुशियों का तहखाना
दिनभर परियों का हो आना जाना।
ढूंढे आप उनके बचने का बहाना
और हर परी चाहे आपको पाना।।
“हैप्पी बर्थडे डिअर”

हार्ट टचिंग बर्थडे गिफ्ट्स

हैप्पीनेस से हो वेलकम
बढ़ती जाए आपकी इनकम।
हुआ आपका आज प्रिय जनम
सो शुभाशीष से अभिनन्दन।।
“Happy Birthday”

पढ़ें – पुत्री के जन्म पर कविता

मिले हर वक्त शुभसमाचार
खुशियों की जीवन में आये बहार।
मिले नित दिन नए नए उपहार
यही जन्मदिवस पर हमारा प्यार।।
“बर्थडे की शुभकामना”

पढ़ें – योग पर कविता

केक जैसी मिठास दे
आपको यह बर्थडे।
मोमबत्ती सा जीवन दमके
हर दिन हो फन डे।
“हैप्पी बर्थडे”

जीवन में छाये हर्षोउल्लास
पूरी हो तन मन की प्यास।
किस्मत बने आपकी दास
पूरी करे आपकी हर आस।
“HAPPY BIRTHDAY”

पढ़ें – नरेंद्र मोदी पर कविता

मिले जीवन साथी से अनुपम प्यार
प्यारा हो आपका घर संसार।
सुख का मिले हर आधार
खुशियों मिले रोज धुंआधार।।
“जन्मदिन मुबारक हो”

चमके तारों सा आपका जीवन
रातें बने बड़ी ही हसीन।
कभी ना कोई दिन हो गमगीन
सबको हो आप पर यकीन।।
“हैप्पी बर्थडे”

रोशन हो जीवन का पल पल
सुगन्ध हवा में मचाये हलचल।
कोई काम रहे ना निष्फल
हर परीक्षा में तुम रहो सफल।।
“HAPPY BIRTHDAY”

पढ़े – मजेदार भारत चीन फनी शायरी

झरने जैसी छलकती जाये
आपकी यह जिंदगानी।
छटा बिखरे चहुँओर
कभी ना आये आँखों में पानी।
“जन्मदिवस मुबारक हो’

पूछे आज अफ़सराएँ भी
कहाँ है तुम्हारा घर।
हाथों में ले गिफ्ट फ़रिश्ते
घर के बाहर आये नजर।।
“हैप्पी बर्थडे”

Happy Birthday Wishes in Hindi

नजर प्रिय उतारे तुम्हारी
आज देवता स्वर्ग के सारे
आरती करे दिल जान से
आसमां के सारे चमकते तारे
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना”

स्वास्थ्य बल मजबूत बने
जीवन प्रेम संगीत बने।
बनी रहे तुम्हारी हंसी सदा
अपनों से गहरी प्रीत बने।।
“हैप्पी बर्थडे प्रिय”

पढ़ें – स्मार्टफोन कॉमेडी शायरियां

दुश्मन तुम्हारे हो पस्त
विरोधियों को लगे दस्त
ऐसा आज से जीवन हो
देख कहे तुम हो मस्त
“हैप्पी बर्थडे टू यू”

गुलाब सा आये निखार
कमल से आये विचार।
सब करें आप से प्यार
हर पल मिले शुभ समाचार।।
“जन्मदिन की शुभकामनायें”

पढ़ें – बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड शायरी

मिले सदा अपनो का साथ
महके जीवन दिन रात
मिले अपर खुशियों की सौगात
आज से आये ऐसा प्रभात
“जन्मदिन की शुभकामना”

Happy Birthday Hindi Wishes

हो आप पर प्रेम की बारिश
है गुजारिश कुदरत से आज।
महके जीवन गुलशन जैसा
फनों आप खुशियों का ताज।।
“Happy Birthday To You”

हसीना भी देख आपको
आपकी हो जाए दीवानी।
और आप गाओ गाना
आज दिल हुआ पानी पानी।।
“हैप्पी बर्थडे डिअर”

पढ़ें – मेकअप मस्त शायरियां

खुशियों में लगे चाँद चार
खिलखिलाता रहे परिवार।
ईश्वर दे हर इक उपहार
रहे जीवन में प्रेम प्यार।।
“जन्मदिवस मुबारक”

Happy Birthday Wishes in Hindi | बर्थडे शुभकामनाएं

जितने एक आकाश गंगा में तारे
उतना दे जीवन उपहार।
लुटाये रोशनी चाँद सितारे
खूबसूरती की आये फुहार।।
“हैप्पी बर्थडे”

Read – Makeup Hasya Vyangya

खिल उठे आपका जीवन
जीवन बने सुगन्धित चन्दन।
छवि बने जैसे रघुनन्दन
शुभकामना आपके जन्मदिन।।
“Happy Birthday Dear”

हैप्पी बर्थडे पर शुभकामनाएं | Happy Birthday Wishes in Hindi

आपके इस अवतरण दिवस पर
खिल उठे आपका यौवन।
जीवन बने झूमता सावन
हर दिन हो जाये पावन।।
“Happy Birthday

दिल से निकली है आवाज
मिले आपको ऐसी परवाज।
रहे सिर पर खुशियों का ताज
जिओ जिंदगी जैसे महाराज।।
“हैप्पी बर्थडे”

Read – Side Effects of Mobile

हैप्पी बर्थडे पर शुभकामनाएं

बने तुम्हारा घर दीया
तुम उसकी जगमगाती बाती।
जन्मदिवस बनाये जगमग संसार
यही कामना हमको है आती।।
“जन्मदिवस की शुभकामनाएं”

हो रातें शबनमी दिन बसंती
लहलहाता रहे आपका प्यार
आपके इस अवतरण दिवस पर
शुभकामनाएं हमारी करो स्वीकार

बर्थडे की शुभकामनाएं

चाँद तारे दे ब्यूटी सीन
दिन जवां हो रातें रंगीन
निरंतर बनो आप हसीन
रहे ज़िंदगानी लव में लीन
“जन्मदिवस की शुभकामनाएं”

सारा यह आलम प्रिय
दे आपको मधुर मुस्कान
आपके इस प्रादुर्भाव दिवस पे
स्वीकार करे हमारा सलाम

है मौसम बड़ा हसीन आज
लगे आपके जन्मदिन का जादू
छाया है हर तरफ नशा आपका
लगे किया है आपने इस पे काबू

मिले आपको दौलत शोहरत
पूरी हो हर इक जरूरत
करे ईश्वर हर वक्त हिफाजत
जन्मदिन पर करते यह इबादत

देगा जीवन आपको हर्ष
और प्यार के किस्से अनेक
इन्ही शुभकामनाओं के साथ
काटना आज है प्रिय केक
“जन्मदिन की बधाई हो”

जीवन बने मधु प्रेम धार
करे बस आप प्रेम का व्यापार
सौंदर्य खिले आपका अपार
जन्मदिन यह मिले उपहार

Happy Birthday Wishes in Hindi

अमृत बने यह जीवनकाल
दमक उठे हीरे सा जीवन
घर परिवार सब हो खुशहाल
जन्मदिन करे आपको निहाल

पापकर्म से रहे सदा दूर
दे ईश्वर ऐसी तिलस्मी ताकत
बड़े पल पल आपका नूर
कायनात करे जी हिफाजत

Happy Birthday Hindi Wishes | हैप्पी बर्थडे की शुभकामनाएं

हर अभिलाषा हक़ीक़त में तब्दील
यह आरज़ू आपके लिए है रब से
होगा इन्द्रताज़ सा आनंदित जीवन
केक काटोगे आप जब से
“हैप्पी बर्थडे जी”

नैन आपके पाए जहाँ में
ख़ूबसूरत अद्भुत संसार
लुत्फ़ उठाये रवां रवां
खुशियाँ पाये परिवार

बेजोड़ हो आपका जीवन
सच्चाई का हो अनुगमन
माकूल हो हर इक लम्हा
सँवरे पल पल यह जनम
“जन्मदिन मुबारक हो”

हो जाये ओझल गम के बादल
मंशाए रूप ले साकार
आदर्श बने जीवन आपका
ऐसा जन्मदिवस में मेरा प्यार
“हैप्पी बर्थडे मेरे यार”

जन्मदिवस के जश्न पर
हो आपका अनुपम भाग्योदय
मिसाल बने आपका चरित्र प्रिय
रहे आप हमेशा अजय
“बर्थडे की शुभकामनाएं”

यदि आप फनी बर्थडे शायरी के इच्छुक है तो यह वीडियो देखें।

बर्थडे की शुभकामनाएं

आप हमें हमारे Twitter Account Maskaree पर फॉलो कर सकते हैं । साथ ही हमारे Youtube channel Subscribe व Facebook Page को फॉलो करें। Follow Poet – Koo Poet – Lokesh Indoura जिससे आप Sttaus, Shayari, Poems, Jokes, Riddles, Story इत्यादि से जुड़े रहेंगे।

आपका यह जनम दिवस
दे आपको ख़ुशी समृद्धि
जीवन में पल पल हो उन्नति
आयु में हो अपार वृद्धि
“हैप्पी बर्थडे जी”

हमारा जीवन बड़ा ही मुश्किलों भरा है इसलिए जरूरी है कि हम इस जीवन में पल पल को एन्जॉय करे। और यह बड़ा ही स्वाभाविक है कि हमें हमारा बर्थडे अवश्य एन्जॉय करना चाहिए। यह बर्थडे वह दिन है जिस दिन हम इस धरती पर आये। इस संसार में फिर हमारे यहाँ कहीं रिश्ते नाते बने।

Happy Birthday Wishes in Hindi

रहे मुस्कान लबों पर
यह तमन्ना हम करते हैं
दुनिया की हर ख़ुशी मिले
खुदा से इबादत करते हैं

जन्मदिवस की शुभकानाएं हर कोई अपने दोस्त रिश्तेदार को देने को आतुर रहता है। लेकिन यदि शुभकामना आप शायरी में देते हैं तो उसका अपने आप में महत्व बढ़ जाता है। हैप्पी बर्थडे शुभकामनाएं | Happy Birthday Hindi Wishes Watch – Happy Birthday Kavita

यहाँ प्रस्तुत बर्थडे स्टेटस आपकी उस इच्छा को पूरी करतें है। इस ब्लॉग पर आपको जन्मदिवस पर एक से बढ़कर एक कंटेंट देखने को मिल जायेंगे। ये सभी कंटेंट मौलिक और नए हैं। Read – Birth Labor Prepratrion

मस्करी के founder व लेखक लोकेश इंदौरा ने ये सभी कंटेंट स्वयं लिखे हैं। ये आपको निश्चित रूप से एक संतुष्ट करेंगे। आपको अपने मन मुताबिक Birthday Wish आपको मिल जाएगी। Enjoy – Hindi Funny Riddles

आसमां से धरती तक
महकाये फूल आपका आंगन
रूत खिलाये आपका सौंदर्य अपार
जीवन बने बरसता सावन

बर्थडे पर शुभकामनाएं

इन बर्थडे विश को चाहे तो आप अपने दोस्तों को शेयर करने। या फिर अपने व्हाट्सप्प स्टेटस और फेसबुक स्टोरी में यूज़ कर सकते हैं। Happy Birthday Wishes in Hindi | हैप्पी बर्थडे की शुभकामनाएं Watch – Janamdin Shubhkamana Shayari

हमारा यह जीवन हमेशा आनंद से भरा रहे। हम यही ईश्वर से कामना करते हैं। किन्तु यह वास्तव में संभव नहीं है। इस संसार में ऐसा कोई मनुष्य नहीं है। जो कभी परेशां ना हो, दुखी ना हो। या फिर जिसके जीवन में कोई मुसीबत या संकट ना आये। किन्तु हम अपने प्रिय जन के लिए हमेशा यह कामना करते हैं कि उसका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे। Enjoy – Hindi Funny Story

Happy Birthday Wishes in Hindi

जन्मदिन का महत्व जीवन में बड़ा ही अनुपम है। वास्तव में यह हमें प्रेरित करता है। कि हमारे जीवनकाल अब समाप्ति की और बढ़ता जा रहा है। और हमें चाहिए है कि हम उस ईश्वर का अनुसरण करें। Read – Hindi Funny Quotes

Birthday Hindi Wishes

क्योंकि यह जन्म हमें जो मिला है। उसका उद्देश्य उस परब्रह्म को पाना है। जीवन के भोग विलास से दूर हटकर हम एक बार उस और भी देखें। Enjoy – New Hindi Jokes

इस संसार में हजारो ख़ूबसूरत वादियां है। और हर एक वादी की छटा निराली है हम चाहते हैं कि जिस प्रिय व्यक्ति का जन्मदिवस आज है उसे यह एक वादी जैसी जीवन सुंदरता मिले। उनकी हर एक मनोकामना व सपना पूर्ण हो जो उन्होंने देखा है। उनकी इच्छाये फलीभूत हो जो भी उन्होंने ईश्वर से की है। हैप्पी बर्थडे पर शुभकामनाएं | Happy Birthday Wishes in Hindi पढ़े – वैलेंटाइन पर कविता

हमारा जीवन हमेशा प्रेम प्यार से रोशन रहे साथ ही हमारे उन रिश्तेदार व दोस्तों का भी, जिनको हम बेहद प्यार करते हैं। उनकी खुशियों से ही हमारी भी खुशियां गुलजार होगी। यह बात हमें सदैव ध्यान रखनी चाहिए। सो हम दुआ करते हैं अपनों के लिए कि वे सदा खुश रहे। कोई गम का बादल उनके जीवन में ना आये। Enjoy – Hindi Funny Articles

बर्थडे की शुभकामनाएं

किन्तु आज का मानव केवल जन्म को एक उत्सव की तरह मना रहा है। उसके मन जीवन को उत्तम बनाने की लालसा नहीं। बल्कि जीवन को भोगने की लालसा है। Birthday Hindi Messages | बर्थडे शुभकामनाएं Go To – Home Page Maskaree

पढ़े – कर्ज पर कविता

पढ़े – माँ पर कविता

Read – Purush Par Kavita

Read – Fashion Par Kavita

Read – Girlfriend Kavita

Leave a Reply