भाजपा के नारे : 5 BJP Slogans in Hindi | Election Nare

भाजपा के नारे : 5 BJP New Slogans Election in Hindi – यहाँ बीजेपी के जीत में भागिदार महत्वपूर्ण स्लोगन है। और कैसे इन्होने जनता पर प्रभाव डाला इसके बारे में बताया गया है। Read & Share this slogans of BJP

भाजपा के नारे | BJP Slogans in Hindi

भाजपा के नारे – यहाँ आपके सामने बीजेपी के प्रसिद्ध 5 नारों का बखान है। जिन्होंने ने 2014 व 2019 के चुनावों में जनता के दिल में जगह बनायी। और मोदी सरकार एक बड़े जनमत के साथ गद्दी पर विराजमान हुयी।

Election में बिना नारों के जीत की कल्पना करना, बिना नाड़े के पायजामा पहनना जैसा है। 2014 के चुनावों में तो जनता को भाजपा का नारा ‘सबका साथ-सबका विकास’ और नारा ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ इतना रास आया। कि मोदी जी इस राम-राज्य के चौकीदार बन गए और कांग्रेस संग सभी विपक्षी रामलीला मंडली वाले।

2019 के आने तक BJP ने इन नारों को जनता को इस तरह तल-तल के खिलाया है कि कुछ नौजवानो के बॉडी में तो नारे रक्त बन के दौड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन्हें आज मोदी भक्त के नाम से पहचान मिल चुकी है।

कांग्रेस शिरोमणि राहुल गाँधी चुनाव में नारों का महत्व समझते थे। अतः उन्हें भी तुरंत अवसर पाकर एक नया नारा कुरेदना पड़ा। जिसे वह हर रैली में चिल्ला-चिल्ला के बुलवा रहे थे। – चौकीदार चोर है।

अब चौकीदार चोर है या ईमानदार। यह 2019 के Election के नतीजे बता दिए। किन्तु नरेंद्र मोदी की बीजेपी ब्रिगेड 3 नये नारों के साथ और 2 पुराने सुपरहिट नारों के साथ फिर से आम चुनाव की जीत की ताल ठोकी। जिनकी महिमा आपके सामने है।

मैं भी चौकीदार हूँ ( BJP Latest Slogan )

राहुल ने जब माइक पर चिल्ला-चिल्ला के बोला चौकीदार चोर है। तो भाजपा को समझ नहीं आया कि ये राहुल का नारा है या गन्दे पानी का फव्वारा। जिसे हर रैली में वो मोदी जी के ऊपर फेंकते हैं। सो गुब्बारे की हवा निकालने हेतु BJP दहाड़ी – ‘मैं भी चौकीदार – देश के विकास का भागीदार।’

बस फिर क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाम के आगे चौकीदार क्या जोड़ा।आधे से ज्यादा बीजेपी ट्विटर फॉलोवर्स राहुल से मोदी की चौकीदारी के लिए चौकीदार बन गए। हर किसी के नाम के आगे चौकीदार। इस नये नाम-करण ने ट्विटर से फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया पर भी रायता फैलाया। अब इस रायते में कांग्रेस चौकीदार चोर है नारे का क्या हुआ आप सभी को पता है।

मोदी है तो मुमकिन है (भाजपा का नया नारा)

अनहोनी को होनी कर दे, होनी को अनहोनी। जी भैया जी जगत में उस प्राणी का नाम हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। यह हम नहीं कह रहे, बीजेपी ने इसे दरअसल मोदी जी की जीत का मंत्र बताया। तो नारा मोदी है तो मुमकिन है देश में चला और स्मृति है तो मुमकिन है अमेठी में।

खैर यह नारा भी पूरी तरह बहुमत लाने में मुमकिन था। चूँकि नरेंद्र मोदी ने 2019 के आने तक कहीं नामुमकिन कार्यों को मुमकिन में तब्दील किया। जिसमें सबसे विशेष विंग कमांडर अभिनन्दन की तीन दिन के अंदर आतंकिस्तान से वतन वापसी भी है। अतः स्वाभाविक है कि मोदी ब्रिगेड इस मुमकिन वाले नारे को नमकीन समझकर परोसा और वोटिंग के समय मतदाता को यह मुमकिन नाम की नमकीन का स्वाद वोट देने को मजबूर किया।

मजबूत सरकार या मजबूर सरकार ( बीजेपी नारा )

2014 के बाद से कांग्रेस की हालत कितनी दुःखद है यह बसपा और सपा बार-बार चुनावी रैलियों में कांग्रेस को उलाहना देकर राहुल गाँधी सहित सभी को अहसास करा चुकी थी। सो अब BJP का सामना कांग्रेस से नहीं। नरेंद्र मोदी की भाषा में कहें तो महामिलावट से था। जिसका बहुमत आने पर प्रधानमंत्री पद से लेकर सामान्य से मंत्री पद के लिए किस कदर घमासान होता। इस नारा साफ-साफ बताया।

अतः नरेंद्र मोदी महामिलावटी गठबंधन की सरकार को मजबूर सरकार बता रहे थे। कि मिलावट किस कदर देश को मजबूत की अपेक्षा मजबूर बना देगी। मजबूत सरकार और मजबूर सरकार का यह नारा महामिलावट गठबंधन में मिलावट कितनी है यह तो Election का परिणाम बताया। पर मोदी ने पूरे कैंपेन के दौरान इसे जनता को अवश्य रटाकर छोड़ा।

सबका साथ सबका विकास ( BJP Election Tagline)

भाजपा अपने चुनाव कैंपेन की इस tagline को देश की voters की लाइफ लाइन बनाने में जरा भी पीछे नहीं हट रही। मंत्री हो या प्रवक्ता वक्त-वक्त पर इसे दोहराना नहीं भूलता। जनता ने पूरे पांच साल तक BJP के इस चुनावी नारे को खूब चबाया है। अब पचा कितना है यह 2019 के चुनाव का परिणाम बताया।

सबका साथ-सबका विकास के इस नारे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ- सबका ( स – सपा , ब – बसपा, का – कांग्रेस ) विनाश में भी लगे हैं। इस सबका बोलकर बीजेपी सपा, बसपा और कांग्रेस का सफाया करने में लगी है। अब सफाई कितनी हुई यह तो चुनाव में जब गाना बजा – “चुनाव आया वोटर घर से कचरा निकाल ” तो परिणाम के दिन पता चला कितना निकला और कितना बाकी है। Read – Swachh Bharat ABhiyan (Funny)

हर-हर मोदी, घर घर मोदी ( भाजपा के नारे )

यह नारा हिंदुत्व ध्रुवीकरण के कार्य में भाजपा के लिए किसी जड़ी-बूटी से कम नहीं। 2014 के दौरान शुरुआत में तो यह चुनावी शरबत में मिलाकर बीजेपी ने खूब पिलाया। कहीं लोगों पर तो पूरे पांच साल बीत जाने के बाद हिन्दुवाद का असर दिखाई दे रहा था। भाजपा के नारे | BJP Slogans in Hindi पढ़ें – 99 प्रतिशत मोदी जीत के अवसर

हर-हर शब्द भगवान शिव को इंगित करता है और बीजेपी के लिए यह शिव के प्रसाद उस भांग की तरह है जिसे चुनावी उत्सव में रैली और जुलुस के दौरान बांटा गया। अब देखना है 2019 के बाद आगे भी यह कितना नशा छोड़ेगा। BJP Foundation Day

मोदी जीत का सार | BJP Ke Naare

वैसे तो जीत सिर्फ नारों से नहीं होती। लेकिन विपक्ष के पास प्रभावशाली और जनता की जुबान में छाने वाले नारे नहीं है। उनका लक्ष्य सिर्फ नरेंद्र मोदी की प्रसिद्धि पर दाग लगाना है और इन दागों को धोने के ना तो सर्फ एक्सेल की आवश्यकता है ना ही किसी डेटोल सोप की। BJP के चुनावी नारे ही यह काम करने पूर्णतया सक्षम है जिसे बीजेपी भली भांति जानती है। भाजपा के नारे | BJP Slogans in Hindi

Visit List – Hindi Funny Articles

Leave a Reply