BJP VS CONGRESS SHAYARI : Best 22 बीजेपी और कांग्रेस की शायरी

BJP VS CONGRESS SHAYARI – यह हास्य SHAYARI लोकतान्त्रिक भारत की दो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों के मजेदार सवाल जवाब के रूप में प्रस्तुत है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के धुर विरोधी दल हैं। तो आनंद लीजिये इस FUNNY शायरी का।

BJP VS CONGRESS SHAYARI

कांग्रेस – माँ बेटे मिलकर फिर से करेंगे धमाल।
माना अब तक के इतिहास हुआ सबसे बुरा हाल।।

बीजेपी – हाल तो यही रहेगा पक्का जब तक रहोगे वंशवादी।
असली गाँधी से जो मिली इज्जत डूबा रहे उसे नकली गाँधी।।

कांग्रेस – बीजेपी अच्छा नहीं जीत का इतना अभिमान।
उठकर वापिस खड़े होंगे देखना हम ससम्मान।।

बीजेपी – सम्मान तो तुम्हारा प्यारा पप्पू मिला गया धूल में।
उसके संग उठके खड़े हो जाओगे तो हो तुम भूल में।

कांग्रेस – माना अभी बच्चा है पर पप्पू हमारा सच्चा है।
तुम्हारे हिटलर फेंकू से तो कहीं गुना अच्छा है।

बीजेपी – अच्छा तो मेरे लिए तुम्हारी ऐसी हालत बनाकर।
राजनीती में कैसे चलते सिखाने के लिए पकड़ाओ वाकर।।

कांग्रेस – उसकी वाकर छोड़ो बीजेपी तुम एक दिन बैसाखी पकड़ोगी।
पहले तो कभी 2 आयी थी अब 1 सीट के लिए भी तरसोगी।

बीजेपी – सीट तो तुम्हारी हिल रही पूरे हिंदुस्तान में।
जनता समझ रही तुम्हारी जीत में फूटते पटाखे पाकिस्तान में।।

कांग्रेस – ऐसे ही लोगों को बांटकर तुमने बहुमत किया हासिल।
वास्तव में तुम्हारी जैसी पार्टी नहीं लोकतंत्र के काबिल।।

बीजेपी – हम हैं कितने काबिल बता दिया हर बार चुनाव में।
बैठा दिया है तुमको अब, अंतिम यात्रा की नाव में।।

——- Lokesh Indoura

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree . Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

बीजेपी और कांग्रेस की शायरी
comarison bjp vs congress

बीजेपी और कांग्रेस की शायरी

बीजेपी और कांग्रेस में आपसी आरोप – प्रत्यारोप भारतीय राजनीती को बहुत आनंददायक बना देते हैं। वर्तमान में देश में कांग्रेस का अस्तित्व दांव पर लग गया है। जिस कांग्रेस ने इस देश में सर्वाधिक समयकाल तक राज किया। वही कांग्रेस अब 55 सीटों पर सिमट गयी है। Indian History Congress

वैसे तो इसके कहीं कारण है। लेकिन जो सबसे बड़े कारण नजर आते हैं। उनमें पहला तो यह है कि कांग्रेस के पास प्रबल नेतृत्व नहीं। वहीँ दूसरी और BJP के पास देश के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में नरेंद्र मोदी है। Read – Narendra Modi Par Shayari

BJP VS CONGRESS SHAYARI

CONGRESS के ऊपर जो सबसे बड़ा आरोप है। वह है वंशवाद का। राहुल गाँधी के बिना कांग्रेस नेतृत्वविहीन है। लेकिन राहुल गाँधी भारत की जनता को बिलकुल रास नहीं आ रहे। उनकी छवि देश की जनता के सामने BJP ने एक नासमझ बालक के रूप में प्रस्तुत की है। Know History – भारतीय जनता पार्टी

बीजेपी व मोदी समर्थक राहुल गाँधी को पप्पू बुलाते है। वहीँ BJP के नेता नरेंद्र मोदी की छवि एक दमदार नेता की हो चुकी है। और अब तो देश में ही नहीं पूरे विश्व में उनकी छवि एक मजबूत नेता के रूप में है। जिनकी बात पूरे विश्व में सुनी जाती है। Read – Narendra Modi Par Kavita

CONGRESS VS BJP SHAYARI में कांग्रेस स्वयं के लिए फिर से उठकर खड़े होने की बात कहती है। किन्तु बीजेपी कांग्रेस पर वंशवादी होने का आरोप लगाते हुए उसका उपहास उड़ाती है। कांग्रेस बीजेपी को अभिमानी बताती है। वहीँ बीजेपी कहती है कि जब तक पप्पू अर्थात राहुल गाँधी कांग्रेस के सिरमौर हैं। तब तक उसका हाल यही रहने वाला है। BJP VS CONGRESS SHAYARI | बीजेपी और कांग्रेस की शायरी READ – HINDI FUNNY QUOTES

आज बीजेपी का चेहरा मोदी है। और मोदी ऐसा चेहरा है जो शायद सभी नेताओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यही देश विदेशों में जिस चेहरे की एक विशेष पहचान बनती जा रही है। क्योंकि मोदी सा सरीखा नेता अभी कोई दिखाई नहीं दे रहा है। ENJOY – HINDI FUNNY ARTICLES

BJP CONGRESS SHAYARI

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए बीजेपी राहुल गाँधी की तुलना एक बच्चे से करती है। जबकि कांग्रेस का कहना है। कि तुम कुछ भी कहो किन्तु राहुल जी सच्चे है। और तुम्हारे फेंकू अर्थात नरेंद्र मोदी से कहीं गुना अच्छा है। वही बीजेपी का कहना है कि CONGRESS के लिए तो राहुल गाँधी को अभी राजनीती में प्रशिक्षण देना होगा। ENJOY – HINDI FUNNY QUESTIONS

बीजेपी और कांग्रेस की शायरी

BJP VS CONGRESS SHAYARI में कांग्रेस आगे कहती है कि राहुल गाँधी को छोड़ो बीजेपी एक बैसाखी पकड़ेगी। यह पक्का है। वह दिन भी दूर नहीं जब बीजेपी 1 सीट के लिए तरसेगी। बीजेपी जवाब देते हुए कहती है। कि ऐसा नहीं होगा क्यों कि जनता समझ चुकी है तुम्हारी जीत में पटाखे पाकिस्तान में फूटेंगे। BJP VS CONGRESS SHAYARI : Best 22 बीजेपी और कांग्रेस की शायरी पढ़िए – चुनावी हास्य कविताएं

कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ी समस्या हो चुकी है कि आखिर व प्रधानमंत्री का सामना कैसे करे। क्योंकि मोदी की लोकप्रियता के सामने उनके सारे अस्त्र शस्त्र फ़ैल हो चुके हैं। हर एक चुनाव में विपक्षियों को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। ENJOY – TRENDING HINDI JOKES

आपको BJP VS CONGRSS पर यह हास्य शायरी कैसे लगी। हमें अपने विचार बताएं।

Leave a Reply