Blood Donation Shayari | Slogans | Status in Hindi : 21 रक्तदान शायरी | स्लोगन्स | स्टेटस – यहाँ रक्तदान पर एक से बढ़कर एक स्लोगन शायरी स्टेटस प्रस्तुत है। पढ़े और शेयर करें –
Blood Donation Shayari | रक्तदान शायरी
सबका रक्त है लाल
इसमें छिपा है काल
जो करते इसका दान
वो लोग हैं बेमिसाल
जिंदगी की कहानी है
खून की एक एक बूँद
करो दुनिया में रक्तदान
ताकि ना हो किसी की आँखे मूँद
जो करेगा रक्तदान
वह करेगा पुण्य पान
ज़िन्दगी से बड़ा ना हो सके
दुनिया में कोई सा दान
रंग भले ही लाल है
पर छिपा इसमें काल है
जो देके रक्त बचाये जीवन
वही मानवता का गौरव भाल है
जो रक्त का दानी है
वह मानवता का ज्ञानी है
जीवन में उसके रवानी है
बसे उसमें माँ भवानी है
देकर के अपना लहू
जो बचाये जीवन
शत बार उस महादानी को
ज़िन्दगी करे नमन
करके प्रिय रक्तदान
पहचान बनाओ महान
नमन करेगा तुमको विज्ञान
अपनों में रहेगी शान
इस लाल पानी के खेल में
छुपा है जी जीवन
करके इसका दान
बचाइये किसी का जनम
रक्त हो आपका ओ
हो या फिर जनाब एबी
बचाएगा किसी का सैंय्या
या सैंय्या जी की बीबी
रक्त की इन बूंदों में
बसी है जी रवानी
दानकर इस अमूल्य लहू को
बचाइये जी ज़िंदगानी
रक्त देके जो जान बचाये
वही होवे है मानव असली
हार्ट किडनी भले ही ना दो
रक्त दो उसे जो तुड़ा बैठा पसली
है ब्लड सबका कीमती
बचाता है सबकी जान
जो करता इसका दान
कहलाये वही महान
Read – Corruption Shayari in Hindi
खून की ये मचलती बूंदे
इक दिन सूख जायेगी
कर सको तो करो दान
किसी की ज़िन्दगी बचायेगी
पढ़े – हमेशा फिट कैसे रहें
जिसका रक्त है खानदानी
वही होता है रक्तदानी
लिखता अपना देकर रक्त
जीवनदायिनी कहानी
Read – God Poem in Hindi
इस खून में बड़ी ही रहस्य्मयी
ताकत छिपी हुई है जनाब
जिसको मिल जाये सही समय पे
सफल हो जाता जीने का ख्वाब
Read – Mother Father Poem in Hindi
Blood Donation Status in Hindi | रक्तदान स्टेटस
रक्त दान के कीमत की
जो रखता है पहचान
वही कहलाये इस जहाँ में
देखो जी विद्वान इंसान
Read – Parents Par Shayari
रक्तदान कीजिये जरूर
ताकि ना मरे कोई मजबूर
जो बचाये किसी का जीवन
वही होवे जी बहादुर
Read – Marriage Poem in Hindi
ब्लड ग्रुप हो आपका कैसा
जीवन किसी को देगा दान
रक्तदान से आप किसी को
दोगे एक सुन्दर जहान
Read – मनी पर शायरियां
जीवन को देता तरसा तरसा
खून की कमी का कतरा कतरा
सो देके को अपना कीमती लहू
दूर करो उसके जीवन का खतरा
—— रचनाकार – लोकेश इन्दौरा
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
शरीर में रक्त का प्रवाह जब तक है। तब तक ही जीवन है। आपको मुख्य रूप से यह तो पता होगा है कि हमारा शरीर की पहली वह कौनसी क्रिया है। जिसके द्वारा हम जीवित रहते हैं। Visit – Charity Par Kavita
जब हम श्वास लेते हैं तो ऑक्सीजन हमारे फेफड़ों में पहुंचती है। फेफड़ों से यह हृदय में जाती है। और हृदय का मुख्य काम होता है शरीर से गंदे रक्त को लेना और उसे साफ करके अंग अंग तक शुद्ध रक्त पहुँचाना। Blood Donations Shayari | रक्तदान शायरी Watch – No Smoking Slogan in Hindi
रक्त की जब जरूरत होती है तो रक्त मिलना इतना आसान नहीं होता है। कई लोगों को खून के एक एक यूनिट के लिए दर दर भटकना पड़ता है। आज भी देश में कहीं लोग सिर्फ इसलिए अपनी जान गँवा देता है। क्योंकि उन्हें वक्त पर ब्लड नहीं मिलता। Read – Save Water Poem in Hindi
कहते हैं रक्तदान जीवनदान। और क्यों नहीं रक्तदान जब आप करते हैं तो यह किसी ना किसी का जीवन ही बचाता है। जीवन अमूल्य है और रक्त हमारे जीवन का बड़ा ही महत्वपूर्ण पदार्थ है। यह तरल पदार्थ ही पूरे शरीर में गतिशील है। Read – Barish Shayariyan
Blood Donation Slogans in Hindi | रक्तदान स्लोगन हिंदी
सुभाष चंद्र बोस का एक बड़ा ही जबरदस्त नारा था “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा।” यह नारा उन्होंने भारत के लोगों को बोला ताकि भारत को अंग्रेजों की बंदिशों से मुक्त करा सके। क्योंकि हर युवा जानता था कि देश को आजाद करवाना है तो अपना रक्त तो बहाना ही पड़ेगा। और बड़ी मात्रा में भारत माँ को भारत के माँ के सच्चे सपूतों ने अपना रक्त दिया। Blood Donation Slogans in Hindi | रक्तदान स्टेटस Watch – Nature Poem in Hindi
ब्लड ग्रुप वैसे तो चार प्रकार का होता है। ब्लड ग्रुप A, ब्लड ग्रुप B, ब्लड ग्रुप AB और ब्लड ग्रुप O लेकिन पॉजिटिव और नेगेटिव मिलाकर 8 हो जाते हैं। सबसे रेयर ब्लड ग्रुप O नेगेटिव है। यह ब्लड ग्रुप केवल उसी से लिया जा सकता है जिसका ब्लड ग्रुप O नेगेटिव हो।Blood Donation Status in Hindi | रक्तदान स्लोगन हिंदी Read – Functions of the blood
ब्लड ग्रुप AB किसी से भी अपना ब्लड ले सकता है। इसलिए इसे भिखारी ब्लड ग्रुप कहते हैं जबकि O दाता ब्लड ग्रुप कहते हैं। B ब्लड ग्रुप वाले B व O से ले सकते हैं। जबकि A ग्रुप वाले ठीक उसी प्रकार A व O से सकते हैं। AB वाला केवल AB को ही दे सकता है। लेकिन ले किसी से नहीं सकता। Read – Yoga Slogan
जब भी किसी की दुर्घटना होती है तो उसमें घायल व्यक्ति को जो पहली आवश्यकता होती है वह खून की ही होती है। क्योंकि जब भी हमारे शरीर में कोई चोट लगती है। तो सबसे पहले जिसकी क्षति होती है। वह ब्लड ही है। Read – Prakriti Par Status
खून के बदले खून आपने सुना होगा। आपने सुना होगा मेरा खून खोल रहा है। आपने सुना कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा। क्योंकि खून ही हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार करता है। यह इस शरीर की जीवनदायिनी शक्ति है। पूरा शरीर इस शक्ति से संचालित होता है।
किसी के घायल होने पर सबसे पहले ब्लड का ही रिसाव होता है और पहला जो काम होता है उस व्यक्ति के बहते खून को रोकना। कहीं बार प्रेगनेंसी के दौरान भी ब्लड की जरूरत पड़ती है। Visit – Charity Status in Hindi
ब्लड डोनेशन पर ये शायरियां और स्लोगन्स आपको कैसे लगे हमें आपके अमूल्य कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं धन्यवाद्।
Watch Below – Zindagi Par Shayari Status