बॉलीवुड हास्य व्यंग्य | व्यंग – Bollywood Life Funny Essay Hindi – भारतीय Bollywood के हीरो – हीरोइन का Life Style सामान्य लोगों से काफी भिन्न होता है। यह हास्य व्यंग निबंध उसी बॉलीवुड जीवन शैली पर आधारित है।
बॉलीवुड हास्य व्यंग्य | Bollywood Hasya Vyangya
कटे-फटे कपड़े, कपड़ों में लफड़े। लफड़ों में फंसी एक जवानी। कपड़ों के लिए? लफड़ों के लिए?सवाल उठना लाजमी है भैयाजी! जवानी दिखाने के लिए होती है। बताते हैं बॉलीवुड सितारे।
सो जहाँ से नहीं दिखनी चाहिए। वहाँ से ही दिखाते हैं बिचारे। मानो शरीर में उग आये लाखों तारे। शायद इन्हीं के दम पर कहलाते हैं सितारे।
बोले तो रॉक स्टार और कपड़ों में कपड़ा कम। बचा है सिर्फ रस्सी रूपी तार। कोई दिखाए आइना किसी हिरोइन को कि समाज को कितना गंदा कर रही है। मेकअप रूपी परी का दिल ऐसे धड़कता है मानो बॉलीवुड की बॉडी में भूकंप आ गया और पूरा बॉलीवुड मेकअप परी की बॉडी को संभालने चला आता है।
समाज को दोषी टहराता है। कहे – पर्दा वही दिखाता है जो समाज में नजर आता है। अब इन बुद्धिहीन प्राणियों को कौन समझाए। कि पर्दा वो दिखा रहा है जो परदे के अन्दर रहना चाहिए और वो उतार रहा है जो परदे के अन्दर उतरना चाहिए।
बॉलीवुड की बालिकाओं का पहनाओ कपड़ा
इनकी यह संस्कृति कर रही समाज में लफड़ा
समाज में लड़कियाँ अभी इतना बेपर्दा नहीं हुई लेकिन फ़िल्मी हीरोइनों के तन का कपड़ा तो बॉलीवुड का पर्दा है जब उतरता है तब ही मनोरंजन होता है।
बॉलीवुड साफ दिखाता है कि मनोरंजन का सामान है बॉडी। जिस पर बॉलीवुड टिका है। सब कुछ बॉडी का ही तो तमाशा है और इतनी मेहनत से परदे पर इसलिए ही तो तराशा है।
चांदी जैसा रूप है तेरा
सोने जैसे बाल
सब है बॉलीवुड हसीना
तेरे मेकअप का कमाल
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Bollywood Real Life Story | बॉलीवुड रियल लाइफ स्टोरी
अब एक बात मान ले बॉलीवुड वही दिखा रहा है जो समाज में हो रहा है। फिर यह भी तो सच है कि बॉलीवुड यह दिखाकर देश में अश्लीलता बढाने का काम कर रहा है। मतलब घी डालने का काम कर रहा है। पढ़े – हिंदी फनी कहानी
तो सीधी सी बात है जन्म देने से पालने वाला ज्यादा बड़ा होता है। समाज में अश्लीलता भले ही चरित्र से आती हो लेकिन देश में लाने का काम तो बॉलीवुड ही कर रहा है।
बॉलीवुड की नग्नता ही नहीं
फ़ैल रही चहुंओर
गलियां देना भी टैलेंट
मांग है वन्स मोर
बॉलीवुड में कुछ कलाकार तो ऐसे भी रहे कि जब उनका स्टारडम ख़त्म हो गया। तो उनका जीवन बहुत ही बुरा हो गया। एक दयनीय आर्थिक स्तिथि में वो आ गए। स्तिथि तो यह रही कि वो खुलकर बता भी ना सके कि उनकी समस्याएं क्या है। पढ़ें – महिला शक्ति निबंध हास्य व्यंग्य
बॉलीवुड का जीवन सामान्य जीवन जैसा बिलकुल नहीं है। कहीं बार कैमरे के सामने उन्हें अपने गम छुपाने पड़ते हैं। वास्तिविकता कुछ और होती है और वह दिखते कुछ और है। बॉलीवुड हास्य व्यंग्य | Bollywood Hasya Vyangya Know – Mumbai Bollywood
कभी कभी दिल में ख्याल आता है
ये बॉलीवुड नंगा ही क्यों नहाता है
कहीं बॉलीवुड सितारे हमें ऐसे भी देखे हैं। जिनकी मौत बहुत विवादास्पद रही। कहीं सारे फ़िल्मी कलाकार हमने देखे हैं। किस प्रकार से उन्होंने अपना जीवन समाप्त कर लिया। जिसका ज्वलंत उदहारण है सुशांत सिंह राजपूत। Read – Hindi Funny Status
बॉलीवुड के जिंदगी में जैसी चमक-दमक दिखाई देती है। दरअसल जिंदगी कुछ और होती है। और वास्तव में कुछ और होती है। ढेर सारे मानसिक तनाव इनकी जिंदगी में होते हैं। बॉलीवुड हास्य व्यंग्य | Bollywood Hasya Vyangya पढ़ें – हिंदी फनी कोट्स
Bollywood Essay in Hindi | Celebrities real life
बॉलीवुड लाइफ बाहर से जैसी देखती है। दरअसल वैसी नहीं है। इनके भी जीवन में कहीं सारे मानसिक तनाव होते हैं। हमें जो चकाचौंद बाहर से दिखाई देती है वह रियल में बाहर से ही है। Read – हिंदी फनी लेख
बॉलीवुड पर यह लेख आपको कैसा लगा। हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। व्यंगकार से ट्विटर पर जुड़ें। Follow on Twitter ,आप मजेदार कविता व शायरी के लिए हमारा Youtube Channel भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। यदि आप फेसबुक पेज के माध्यम से रचनाओं को पढ़ना के इच्छुक है। तो आप Facebook Page को like करें।
जीवन में चकाचौंद से ज्यादा जरूरी है। कि हमारे जीवन में एक सादगी हो। सादगी का मजा ही कुछ और है। जो मजा सादगी में वह किसी और में नहीं है।
Bollywood is the biggest film industry of the world. Here are many actors and actress work. It is proud for India but it has some bad effects on society. Lets share your thoughts and ideas with us about bollywood.