पुत्र के जन्म पर कविता : Super 3 Boy Baby Birth Poem in Hindi

पुत्र के जन्म पर कविता : Super 3 Boy Baby Birth Poem in Hindi – पुत्र रत्न की प्राप्ति कहीं परिवारों की खुशियों में चार चाँद लगाती है। एक बहन को उनका भाई मिलता है। माँ बाप को उनका बुढ़ापे का सहारा और वंश चलाने वाला मिलता है यहाँ पर इस पुत्र प्राप्ति की ख़ुशी के ऊपर तीन शानदार कविताएं प्रस्तुत है। 1 प्रिय तेरे घर में है कोई आया 2 वंश को देने नाम आया मेहमान 3 घर को रोशन करने वाला दीया

पुत्र के जन्म पर कविता

कविता – प्रिय तेरे घर में है कोई आया

नन्हे पैरों से देख प्रिय तेरे घर में है कोई आया।
जियेगा तेरे संग ज़िन्दगी कुदरत ने सपना सजाया।

सजाया तेरे घर का कोना कोना मारकर किलकारी।
उसकी मुस्कान दूर करे तनाव लगेगी प्यारी प्यारी।।

प्यारी सी उसकी आँखे नन्हे नन्हे उसके अंग।
घर में बिखरेंगे खुशियों के पल पल हजारों रंग।

रंगीन करेगा दुनिया तेरी देकर तुझको इक पहचान।
प्रमोशन होक मिले आपको इक नया है नाम।।

नाम लेगा वह आपका अपनी तुतलाती जुबान से।
खुशियां बिखरेगी फिर घर में मानो जी आसमान से।

आसमान से अब यह सितारा आया है आपकी झोली में।
मजा बड़ा ही आएगा इसकी प्यारी प्यारी बोली में।

बोली से घोलेगा रस जीवन अमृत पान करेगा।
मेरे मम्मी पाप सबसे प्यारे सबसे यह गुणगान करेगा।

Read – मोटिवेशनल कविताएं

कविता – वंश को देने नाम आया मेहमान

वंश को तेरे देने नाम
आया है इक नन्हा मेहमान
संजोयेगा जो सपने हसीन
कड़वे रिश्तों में बनाएगा प्रेम सीन

हर दिन जोड़ेगा वह तेरे
रिश्तों के धागे टूटे
याद रहेगा तुझको यह
कभी रिश्ता कोई ना छूटे

जिम्मेदारी का देगा अहसास
वात्सल्य की जागेगी प्यास
मासूमियत उसकी बनाएगी दास
होगा वह घर में सबका खास

भविष्य उसका बुनने की
मन में चिंता सताएगी
उसकी तुतलाती बोली
प्रेम प्यार सिखाएगी

इस तरह कीजिये आप
अपनी संतान का अभिनंदन
लिया है उसने प्रिय
आपके घर में जनम

Read – Motivational Shayari in Hindi

Boy Baby Birth Poem in Hindi

कविता – घर को रोशन करने वाला दीया

आया आपके घर को
रोशन करने वाला दीया
होगा फिर से नव मिलन
खिल उठेंगे राम सिया

जोड़ेगा यह तन के धागे
और मन के टूटे तार
खिलायेगा अपनी अदाओं से
प्यार परिवार में बेशुमार

होगी ख्याल में इसके
जीवन की घड़ियाँ सुन्दर
चाहोगे इसे आप देखना
मुकद्दर का सिकंदर

कलाबाजियां घर में
रोज यह दिखलायेगा
देख देख घरवालों का
मन खूब हर्षायेगा

होगी इसकी आवाज
से सुबह की गुड मॉर्निंग
घर में हो जायेगा आपके
जिद्दी मनाने वाला किंग

दादाजी का होगा लाडला
बनेगा उनका साथी प्यारा
बुढ़ापे में मनोरंजन
मिल गया जी सहारा

नखरों से उसके
सब रहेंगे परेशान
फिर करेंगे इच्छा पूरी
मानो जैसे वह मेहमान

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

भारतीय संस्कृति में पुत्र जन्म का बहुत बड़ा महत्व है। हर परिवार यह चाहता है कि उनके घर में पुत्र का जन्म अवशय हो। ताकि उनका वंश आगे बढ़ सके। इसलिए हर माँ बाप की यह कामना रहती है कि उनको पुत्र रत्न की प्राप्ति हो। जिससे उनको समाज में किसी प्रकार की उलाहना ना झेलनी पड़े। पुत्र के जन्म पर कविता : Boy Baby Birth Poem in Hindi Read – Khel Par Kavitayen

जिन माँ बाप के पुत्र नहीं होता है। उनको हमेशा इस बात का मलाल रहता है कि उनके घर बेटा नहीं हुआ। यदि उनके घर में कोई बेटा होता तो निश्चित रूप से उनकी सारी समस्याओं को दूर कर देता। उनका बेटा बड़ा होकर उनके बुढ़ापे की लाठी बनता। इस विश्वास से पुत्र की प्राप्ति हर कोई चाहता है। Read – BJP Par Shayariyan

Putra Ke Janam Par Kavita | बेटे के जन्म पर कविता | Son Birth Poem in Hindi

पुत्र का मोह कही बार बहुत भारी पड़ जाता है। किन्तु यह हर जगह सही नहीं है। कहीं जगह पुत्र बड़े ही अच्छे होते हैं। वह अपने माँ बाप के श्रवण बेटे होते हैं और हर एक सुख दुःख में अपने माता पिता का साथ देते हैं। किन्तु कहीं जगह स्तिथि ठीक इसके उलट होती है। Read – Sport Shayari

संतान का सुख जीवन के महत्वपूर्ण सुखों में से एक है। ऐसे कहीं लोग है जो इस संसार में सुखी नहीं है। क्योंकि उनके कोई संतान नहीं है। अधिकांश उनमे से वह है जिनको पुत्र की प्राप्ति नहीं हुई है। यही नहीं कही परिवार तो ऐसे मिल जायेंगे। जिसमें किसी भाई के कोई पुत्र ही नहीं है बल्कि पुत्रियां है। पुत्र के जन्म पर कविता : Super 3 Boy Baby Birth Poem in Hindi Read – Cricket Shayari

पुत्र का जन्म होना जरूरी है। कहते है जब आपको पुत्र की प्राप्ति होती है तब ही आप अपने ऊपर से पितृ ऋण को दूर कर पाते हैं। और यह भी एक बड़ा कारण है कि पुत्र की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है। पुत्र होना जरूरी नहीं है। किन्तु भारतीय समाज में पुत्र होना एक प्रकार से जरूरी समझा जाता है। Read – Baby Shower Shayari

आजकल की संताने समाज में देखने में आती है। कि वे अपने बूढ़े माँ बाप के बुढ़ापे की लाठी ना बनकर अलग रहना शुरू कर देते हैं। इससे उनके माँ बाप पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ता है। माँ बाप अपने जीवन की पूँजी तो बेटे की पढाई में लगा देते है। किन्तु अब क्या करे जब बेटा बड़ा होकर अपने बूढ़े माँ बाप को भूल जाए। Putra Ke Janam Par Kavita | बेटे के जन्म पर कविता | Son Birth Poem in Hindi Read – Government Job Shayari

इसके लिए आज जरूरी है कि लोगों में जागरूकता लायी जाए कि जिस प्रकार तुम्हारे माता पिता ने तुम्हारी परवरिश की है। ठीक बुढ़ापे में आप भी उनका उसी प्रकार से ध्यान रखें। जैसे उन्होंने आपका रखा है और यह होना बेहद जरूरी है। वरना हमारा सारा का सारा सामाजिक ताना बाना बिखर जायेगा। Go to – Home Page Maskaree

What do you thing about boy baby ? Have you a boy baby or you want a baby. Are you want to wish to your relatives on boy baby born. You can share your thoughts with. These thoughts will be more valuable for us.

यह भी पढ़े –

पढ़े – बर्थडे फनी शायरी

पढ़े – बर्थडे की शुभकामनाएं

पढ़े – चुनावी हास्य कविताएं

Leave a Reply