Chai Par Kavita | चाय पर कविता 3 Best Tea Poem in Hindi – यहां चाय पर तीन रोचक कविताएं प्रस्तुत है – 1 चाय पीजिये चाय 2 चाय के प्याले पे स्वाद का बोलबाला 3 चाय के दम से मोदी पी एम. यह तीनों कविताएं एक अलग ही प्रकार से चाय की विशेताओं का बखान करती है। तथा तीनों का मुख्य विषय चाय होते हुए भी ये तीनों विशेष प्रकार के अलग अलग है। जब आप इनको पढ़ेंगे।
Chai Par Kavita | चाय पर कविता
कविता – चाय पीजिये चाय
चाय पीजिये चाय एकदम गरमागर्म
आ जायेगा जोश क्यों पड़े हो नर्म
नर्म रिश्तों की गर्माहट में चाय बड़ी प्रतिभावान
जैसे ही जाओगे आप प्याली ले आयेगा मेजबान
मेजबान की मेजबानी चाय बिना होती फीकी
कुछ देंवे जी कड़क कुछ अच्छी खासी मीठी
मीठे से अहसास में कड़कपन का नाम है टी
जैसे ही चुस्की ली सोये दिमाग की बजे घंटी
घंटी के साथ बातों का में जायका आने लगे
कई सारे विचार भोले मन में फुर्ती से जगे
जाग जाती आँखे दूर हो जाती है थकान
सो चाय है आम आदमी का फर्स्ट रामबान
रामबाण सा असर जब भी यारों के संग भी आया
याद हर वह फलसफा जब थड़ी पे घूँट लगाया
लगाया घूंट उस पल किन्तु खुशबू अभी भी बसी मन में
उतर गई कहीं यादें मीठी इसके स्वाद के साथ जीवन में
—- Lokesh Indoura
Read – Neta Funny Shayari
Chai Par Kavita | चाय पर कविता
यह कविता कहती है रिश्तों में गर्माहट बनाये रखने का सबसे आसान उपाय है चाय। जब हम किसी से मिलते हैं या हमारे घर में कोई मेहमान आता है तो हम उसका स्वागत चाय पिलाकर करते हैं। इस बहाने से कुछ बातें भी हो जाती है और सभी प्रकार की चर्चा चाय पर होने लग जाती है। चाय वह माध्यम बन जाती है जिसके द्वारा हम एक दूसरे से परिचित होते हैं। हम ना केवल एक दूसरे से परिचित होते हैं बल्कि एक दूसरे की मन की बात भी एक कप चाय के प्याले के माध्यम से जान लेते हैं। यह तो वह साधन बनता है जो हमें मानवता के और करीब लेकर आता है।
चाय के स्वाद की बात करें तो वह हर व्यक्ति का अलग अलग हो सकता है। कुछ लोग ज्यादा कड़क पीते हैं कुछ बहुत मीठी चाय पीते हैं। कुछ अच्छा खासा अदरक वाली तो कुछ लॉन्ग वाली चाय पीना पसंद करते हैं। किन्तु चाय तो चाय है। इसका काम फिर भी वही रहा है। जो है। बिना चाय के कैसे और कौनसी मेहमान नवाजी। जानिए – पर्यावरण बचाने के लिए आप क्या करेंगे ?
Tea Poem in Hindi | Tea Par Kavita
चाय के प्याले पे स्वाद का बोलबाला
चाय का हर फलसफा
पीओ जब करे जी मन
ना लिया जो इसका आनंद
तो लगे व्यर्थ जीना जीवन
इसकी खुशबू से हो जाती
देखिये मेरी सुस्ती गायब
जब पिया लगा कुछ पल
बन गए मानो हम जी नायब
जहाँ मिले यह सबसे अच्छी
लगे है उस थड़ी पर मेला
चाय का शौक़ीन यारों
जीवन में कब रहे जी अकेला
अंग्रेजों की हुकूमत के संग
चाय ने अपनी हुकूमत बढ़ाई
अंग्रेज गए भाग छोड़
पर चाय ने ना ली विदाई
हैं इसके स्वाद का अब
हर मुंह में बोलबाला
बचपन से लेके बुढ़ापे तक
थामा है इसका प्याला
—- Lokesh Indoura
Tea Poem in Hindi | Tea Par Kavita
चाय के दम से मोदी पी एम
चाय बेचकर तो देश में
लोग बन गए देश प्रधान
चाय से बड़ा लगा कोई नहीं
लगा पॉलिटिक्स में विज्ञान
चाय के इस रंग में है
देश का घर घर सराबोर
होती चाय की चुस्की से
देशवासियों की भोर
चाय ही लेकर आई
देश में पी एम प्यारा
बजा रहे है सभी अब
मोदी नाम का इकतारा
चाय देखो बन गई है
राजनितिक हथियार
इसकी गर्माहट में
हथियार से ज्यादा धार
धार इसकी समझ गए थे
एक वक्त नरेंद्र दामोदर दास
सो चाय के सहारे उन्होंने
जीत लिया जी जन जन विश्वास
देखा सब ने चाय का दम
मोदी में निकला दमखम
सो कहते को प्यारे सभी
चाय के दम से मोदी पी एम
—— Lokesh Indoura
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Tea Poetry in Hindi | Chai Par Kavita
चाय एक सुबह का नाम लगता है
मिले जो गर्मागर्म बड़ा सुकून मिलता है
चाय के साथ ज़िन्दगी बड़ी ही ख़ूबसूरत होती है
कुछ पल जागे कुछ कुछ पल सोती है
सोने के बाद चाय की याद आना लाजमी होता
जो पीले तो फिर दुबारा गहरी नींद ना सोता
रिश्ते दिन ब दिन चाय ने बनाये हजार
चाय की थड़ी बंट रहा गर्मागर्म प्यार
मजा बहुत है इस चाय की चुस्की
ना मिले अच्छे अच्छे को बियर व व्हिस्की में
बस अब रोज बुला लो चाय पर तुम
हो जाए छाए के साथ दोनों जीवन में गुम
चाय एक ऐसा पदार्थ है जिससे पूरा देश एक साथ जुड़ा हुआ है। चाय की वजह से जीवन में कई प्रकार बदलाव आज आ गए हैं। लगभग हर एक घर में सुबह की शुरुआत गर्मागर्म चाय के साथ ही होती है। शायद ही ऐसा कोई घर हो जिस घर में सुबह के वक्त चाय ना बनती है। किन्तु भारत में ऐसा नहीं है कि केवल सुबह के वक्त ही चाय का उपयोग होता हो। अपितु दिन में चाय को पिया जाता है। Read – Chay Par Shayari
Read – Happy New Year Jokes in Hindi
Read – Happy New Year Funny Status
हमारा देश चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश है। भारत में सबसे ज्यादा चाय असम राज्य में होती है। आसाम की चाय पूरे विश्व में सबसे प्रसिद्ध है। यहाँ की वादियों में बड़ी मात्रा में चाय के बागान हैं। दूर दूर तक जहाँ देखों वहां सिर्फ चाय के ही बागान दिखाई देते हैं। Tea Poetry in Hindi | Chai Par Kavita Read – Difference Cheetah Leopard Lion Tiger
भारत में चाय के शौकीनों की बिलकुल भी कमी नहीं है। चाय के यहाँ एक से बढ़कर एक शौक़ीन है। आप ने देखा होगा कि आप के आस पास कहीं सारे लोग हैं जो विभिन्न प्रकार के चाय के स्टेटस लगाते हैं। चाय की बात ही क्या। चाय में जीवन में अजीब सा रंग भर दिया है। Tea Poetry in Hindi | Chai Par Kavita Read – Rose Day Kavitayen
यदि आप किसी के घर पर चले जायें और आप को बिना चाय के आना पड़े तो यह अपने आप में बड़ा अजीब सा खलता है। क्योंकि चाय के बिना लगता है कि सामने वाले ने किसी प्रकार की कोई मेहमान नवाजी की ही नहीं मानो। चाय रिश्तों का अमृत कहे तो गलत ना होगा। Read – डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन लाइफ स्टोरी
Here tell how you enjoy your morning with tea or without tea. What is special about tea?
Read – Guruji Par Shayari
Read – Krishna Par Kavitayen
Read – Child Birthday Shayari
Read – Weight Loss Yoga in Hindi
Read – Pollution Par Slogan