Chand Par Shayari : क्यूट 26 चाँद पर शायरी | Moon Shayariyan – यहाँ चाँद से जुडी ढेरों प्यारी और रुचिकर शायरियां है जो आपको निश्चित रूप से बेहद पसंद आने वाली है। आप पढ़िए साथ ही अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को शेयर करना ना भूलें।
चाँद पर शायरी : Chand Par Shayari in Hindi
आजा मेरे चाँद इस तारे पर करे दे थोड़ा रहम
ताकि होके आशिक़ी में मशगूल भूल जाए सारे गम
यह तेरा चाँद सा चेहरा, छुपा के हम से जा रहे कहाँ।
जहाँ जहाँ चंदा की रौशनी, तुमको मिलेंगे हम वहाँ वहाँ।।
चाँद का टुकड़ा कहूँ तुझे, या कहूँ मैं जन्नत का नूर।
लगे है तु इस धरती पर स्वर्ग से आयी कोई हुर।।
देख ले तुझे हसीना तो चाँद भी जायेगा ब्यूटी पार्लर में संवरने।
देख तेरा हुस्न हुआ है फीका फीका लगा है बेचारा डरने।।
शायरियाँ लिखने लगता हूँ जब देखूं तेरा चाँद सा चेहरा।
जानना चाहूँ ऐसे हुस्न में राज है जी कौनसा गहरा।।
तेरे चाँद से मुखड़े की कसम खाकर में कहता हूँ।
आशिक़ हूँ थोड़ा पगला दीवाना तेरे दिल में मैं रहता हूँ।
राज बहुत सुनाने है करा दे चाँद सी सूरत का दीदार।
तेरी इस चमक से हो घायल कर बैठा हूँ तुझ से प्यार।
जब वह चाँद भी देखता होगा कि कौन है मेरा महबूब।
तो कहना होगा मन ही मन खुदा ने बनाया है क्या खूब।।
हम दोनों के प्यार पर आज चाँद ने चांदनी बरसाई।
तो फिर क्यों है पगली बेवजह तू शरमाई सकुचाई।।
Visit – विंटर फनी शायरी
चाँद की रोशनी में हुआ है रूप तेरा अनमोल चन्दन।
बंध गया है लगता साक्षी होके जनम जनम का बंधन।
गुलजार हुई इश्क़ की वादियां जब चाँद ने बरसाई रहमत।
लग गई आज शाम तुम्हे पर क्या है मेरे दिल की कीमत।।
विजिट करे – पुत्र के जन्म पर बधाई सन्देश
घोलकर के पी लिया ले प्रीतम तेरा चाँद सा शबाब।
अब बनेगी तुम मेरी महताब, मैं बनूँगा तेरा आफ़ताब।
यह तेरा गुस्सा हसीना चाँद से चाँदनी ना बिखरा दे ज़रा।
देख तेरे इश्क़ में हर इक जख्म अभी भी हरा का हरा।।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Moon Par Shayari in Hindi | मून पर शायरी
ख़ूबसूरती में यदि किसी से तुलना की जा सकती है तो वह सिर्फ और सिर्फ चाँद है। चाँद जैसा नूर, चाँद जैसा मुखड़ा, चांदनी जैसा रूप, चंदा सा चेहरा आदि प्रकार के तरह तरह के शब्दों से किसी सुन्दर स्त्री के चेहरे की तुलना की जाती है। पढ़िए – जीसस क्राइस्ट की लाइफ स्टोरी
चाँद में छीपी है तेरे इश्क़ की आरजू हजार।
करेंगे हर एक पूरी तु ज़रा दिल से तो पुकार।
लगी जो इश्क़ की तलब तो चाँद बताएगा नूर क्या होता है। क्योंकि चाँद वह है जिसे इश्क़ हो जाए और चाँद वह है जिसके जैसा चेहरा किसी को मिले जाए तो उससे इश्क़ हो जाये। इश्क़ की कीमत हर कोई नहीं समझ सकता है। समझ सकता है या तो आशिक़ या फिर चाँद। चाँद पर शायरी : Chand Par Shayari in Hindi पढ़िए – बाइबल की जानकारी व उपदेश
बहुत बड़े आशिक़ है हम तेरे चाँद से चेहरे को देख घायल।
देख ले इक नजर और पहन ले हमारे नाम की पायल।।
जब प्यार होता है तो बड़ा ही गहरा होता है और आशिक़ अपनी माशूका की ना जाने किस किस से तुलना कर बैठता है। किन्तु सबसे ज्यादा वह किसी से तुलना करता है तो प्यारा महताब है और क्यों ना हो आखिर महताब का नूर ही ऐसा है। कि आशिक़ भी फ़िदा और आशिक़ी भी फ़िदा। पढ़िए – श्री निवास रामानुजन की जीवनी
उम्मीदें कहीं पालकर हमने संभाला था हमारा दिल।
पर तेरा चाँद सा मुख हाय बना गया ही कातिल।।
चाँद का नूर बड़ा ही मनोरम होता है इसमें कोई शक नहीं है। नासा भी चाँद की सबसे अजीबो गरीब और एक से बढ़कर एक ख़ूबसूरत तस्वीरें भेजता है ठीक वैसे कोई मोहतरमा चाँद की तरह ही अजीबो गरीब और ख़ूबसूरत होती है। और उससे भी मजेदार बात चाँद की तरह ही वह नखरे करती है। चाँद पर शायरी : Chand Par Shayari in Hindi पढ़िए – पुत्र के जनम पर कविता
चाँद सा तेरा चेहरा बता दे क्या कह रहा है हसीना।
कम्बख्त कब हमें यह चैन से देगा पगली जीना।
Moon Shayari | चाँद शायरी
कभी कभी जैसे चाँद पूरे शबाब में होता है जैसे की पूनम का चाँद और कभी कभी चाँद आसमां से बिलकुल नदारद होता है जैसे अमावस का चाँद। वैसे ही एक प्रेमिका का रवैया होता है। कभी उसका प्यार पूरे शबाब में होता है तो कभी वह बिलकुल निष्ठुर बन जाती है। जानिए – एड्स की जानकारी व लक्षण
आ कभी तो पूरे शबाब हे मेरे दिल के चंदा।
क्या खो लिया है तूने बेवफाई करने का धंधा।
इक प्रेमी व प्रेमिका के बीच जो ख़ूबसूरत रिश्ता है वह रिश्ता प्रेम का है। और इस रिश्ते में और खूबसूरती जब आ जाती है जब आप अपनी माशूका की सुंदरता की तारीफे करते हो और तारीफें भी यदि चाँद के मेटाफर से हो तो बात ही क्या है। Moon Par Shayari in Hindi | मून पर शायरी Read – Motivational Kavita
बड़ा ही ख़ूबसूरत खेल खेले तेरा यह चाँद सा मुखड़ा।
कभी हंसने को करे है दिल मेरा कभी सुनाये है जी दुखड़ा।
चाँद की तुलना आशिक़ी में ना हो तो फिर वह आशिक़ ही कैसी है। सिर्फ और सिर्फ एक दिलकशी होगी। अतः आप अपने मेहबूब की इन ख़ूबसूरत शायरियों से तुलना करे या उसके इश्क़ का एतबार अवश्य करें। Visit – Girlfriend Attitude Shayari
इस चाँद से मुखड़े से जरा पगली पर्दा हटा।
तु है प्यासी धरती तो मैं काली घनघोर घटा।
मुश्किलें इश्क़ की हर राह में होती है कोई इश्क़ इतना आसान नहीं होता है। और आसान हो तो फिर वह इश्क़ ही कैसा है। सो सम्भालिये आप अपने इस दिल को अपने दिलबर की खूबसूरती को जिसके सामने आप का दिल पलके बिछाये हमेशा रहता है। Moon Par Shayari in Hindi | मून पर शायरी Visit – Know About Moon By NASA
पढ़िए – मोटिवेशनल शायरियां
Share your thoughts with us on these moon romantic shayari. It is pleasure for you or not tell us please. Virginia, California, New York, Texas, New Jersey, Oregon, Lowa, Florida, North Carolina – All American & Indian Go To – Home Page Maskaree
यहाँ भी पढ़िए –
पढ़े – खेल पर कविता
पढ़े – बीजेपी पार्टी शायरी
पढ़े – स्पोर्ट्स जगत शायरी
पढ़े – हिंदी कविताएं