छोटे बच्चों की बर्थडे शायरी 22 Child Birthday Shayari – यहाँ पर बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर बहुत सी शायरियां प्रस्तुत है। जो बच्चो को देखते हुए बड़ी ही रोचक व मजेदार है। आप पढ़े और शेयर करना ना भूलें –
छोटे बच्चों की बर्थडे शायरी
हेलो लिटिल प्रिंस
मुस्कुराओ तुम सदा
शुभकामनाएं यह तुमको
मैं करता हूँ अदा
“हैप्पी बर्थडे”
इंद्र धनुष के सातों रंग
दिखाई देते तुम्हारे अंदर
हैप्पी बर्थडे मेरे बेबी
तुम हो खुशियों का समन्दर
तेरे जन्मदिन पर छोटे
तुझको आशीष ढेर सारा
हो तुम्हारा जीवन
दुनिया में सुन्दर प्यारा
छोटे नन्हे गोपाल
सुनाओ बर्थडे पर हाल
केक काट बुझा मोमबत्तियां
हो जाओ तुम निहाल
फर्स्ट जन्मदिन तुम्हारा प्रिय
हो गया है बड़ा ही ख़ास
तुम से तुम्हारे पेरेंट्स का
हुआ एक दूजे पे गहरा विश्वास
नन्हे मुन्ने देवदूत
है खुशहाल तुमसे जीवन
हैप्पी बर्थडे आज तुमको
जीवन हो तुम्हारा चन्दन
मिले ज़िन्दगी तुम्हे जन्नत सी
यह दुआ है हमारी
खुशियों से महके जीवन
शुभकामनाएं ढेर सारी
हमको तेरी बर्थडे पार्टी में
बर्थडे बॉय देख धूम मचानी
विश कर कर के तुझको बर्थडे
लिखनी सेलिब्रेशन की कहानी
मोमबत्तियां प्यारे
बुझाओ तुम गिन गिनकर
बर्थडे का यह केक
खाओ खिलाओ जमकर
जन्मदिन की अपार शुभकामनाएं
छोटे से नटखट गोपाल
हैप्पी बर्थडे टू यू पर
थैंक्स बोल के करो धमाल
चाँद सी प्यारी तेरी सूरत
मेरी प्रिय राजकुमारी
तुम्हारे इस जन्मदिन पर
आओ नजर उतारे तुम्हारी
नन्हे मुन्ने बच्चे सुना है आज
तेरे बर्थडे का समाचार
सो हैप्पी बर्थडे तो यू
पार्टी देने का क्या विचार
केक काटना कोई बड़ा वाला
छोटे नटखट डोरेमोन
सारे जहाँ को देना खबर
बर्थडे मना रहा है कौन
इक नन्ही सी परी हैं हम
सीखा हमने अभी मुंह खोलना
आज हमारा जन्मदिन प्रिय
सो हैप्पी बर्थडे तो बोलना
पढ़ने लिखने का आज मन नहीं
बर्थडे सेलिब्रेशन का मिला है काम
कर आप भी दिल से विश
लेकर के जी मेरा नाम
जन्मदिन है आज मेरा
रहे सभी को खबर
विश करने में कोई भी
नहीं रखेगा कसर
Child Birthday Shayari in Hindi | बच्चे की बर्थडे शायरी
बर्थडे आया जैसे ही
नाच उठा मेरा मन
कहने लगी धरती अम्बर
मुबारक हो यह जनम
Visit – Weight Loss Yoga in Hindi
हवाओं ने जोर से किया है ऐलान
फूलों ने महकाया सारा जहान
बर्थडे केक पर आज किसका नाम
विश करके बताओ मेरी पहचान
घर के छोटे से नवाब
बर्थडे मनाना तुम्हारा ख्वाब
सो देकर सबको बर्थडे पार्टी
दिख ला दो अपना शबाब
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
अपना जन्मदिवस मनाना एक प्रकार से सभी को अच्छा लगता है। लेकिन यदि यह बात हो किसी नन्हे मुन्ने बच्चे की। तो माता पिता के साथ उसके सभी करीबी रिश्तेदार और उस बच्चे सहित उसके सभी दोस्त जन्मदिन मनाने को लेकर उत्साहित रहते हैं। छोटे बच्चों की बर्थडे शायरी | Child Birthday Shayari in Hindi Read – Pollution Par Kavita
आज तुम्हारा जन्मदिवस है
सो खाओ पीओ नाचो गाओ
अपने इस बर्थडे को
ख़ूबसूरत तुम बनाओ
Read – How to care Children in Hindi
ईश्वर ने हमको यह अवसर दिया है कि हम इस जहाँ में आकर अपने कर्मों को अच्छा बनाये। और एक उचित स्थान ईश्वर की नजर में पाए। तो जिस तारीख को हम इस धरती पर आये। वह तारीख हमारे लिए बड़ी ही स्पेशल बन जाती है। Kids Birthday Shayari in Hindi | बच्चे के बर्थडे पर शायरी Read – Pollution Par Slogan
बर्थडे का यह दिन
लाया खुशियों का पैगाम
पैगाम के रूप में मिला
केक के ऊपर आपका नाम
जानिए – म्यूच्यूअल फण्ड क्या है?
बच्चों का जैसी ही बर्थडे आता है तो दो तीन दिन पहले ही वह उसकी तैयारी करना शुरू कर देते हैं। वे विशेष प्रकार से अपना बर्थडे मनाना शुरू करते हैं। ढेरों प्रकार के गुब्बारे और अन्य साजो सामान से वे अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के स्थान को सजाना शुरू कर देते हैं। Read – Nature Poem in Hindi
दिल फूटे खुशियों के पटाखे
देखकर आपका बर्थडे
लग गया आज सारे मोहल्ले को
होने वाला आज फन डे
पढ़े – स्टॉक मार्केट क्या है?
Kids Birthday Shayari in Hindi | बच्चों के बर्थडे पर शायरी
यह ज़िन्दगी बड़ी ही लम्बी है। और बेहद उतार चढाव इस जीवन में आते हैं। कदम कदम पर हमें कहीं प्रकार के समझौते करने पड़ते हैं। सो इस जीवन का भी एक उत्सव होना चाहिए और उस उत्सव का दिन जहाँ से इस जीवन की शुरुआत होती है। Kids Birthday Shayari in Hindi | बच्चे के बर्थडे पर शायरी पढ़े – पर्यावरण बचाने के लिए आप क्या करेंगे
आप ने देखा होगा जन्मदिन को लेकर विशेष उत्साह उस व्यक्ति के अंदर होता है जिसका जन्मदिन होता है। जन्मदिन के अवसर पर वह व्यक्ति विशेष प्रकार की तैयारी करता है। अपने परिचित व रिश्तेदारों को अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए बुलाता है। साथ ही परिचित व रिश्तेदार भी उसका बर्थडे सेलिब्रेशन में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। पढ़े – श्री सूक्त का काव्यात्मक अनुवाद
शायद इस जहाँ में ऐसा कोई हो जो अपने जन्मदिवस को लेकर उत्साहित ना हो। कुछ लोग तो अपने जन्मदिवस पर विशेष प्रकार से दान पुण्य इत्यादि करते हैं। ताकि वह अपने जन्मोत्सव को धार्मिक रूप से भी विशेष बना सके। तो कुछ लोग हवन यज्ञ इत्यादि करवाते हैं। छोटे बच्चों की बर्थडे शायरी | Child Birthday Shayari in Hindi पढ़े – भगवान गणपति भजन
कुछ लोग ऐसे भी है। जो जन्मदिन पर विशेष प्रकार का सेलिब्रेशन करते हैं। वह किसी बड़े कलाकार व एंकर को अपने बर्थडे पर बुलाते हैं और एक अच्छी खासी डांस वाली पार्टी का आयोजन करते हैं। पढ़े – गोद भराई की शुभकामनाएं
यदि आप भी अपने जन्म दिन को विशेष रूप देना चाहते हैं तो ऐसा कुछ स्पेशल कर सकते है और सामान्य तरीके से अपना या किसी का दिन स्पेशल बनाना हो तो आप अच्छी सी शायरी या कविता में बर्थडे विश कर सकते हैं।
So what did you thing about birthday celebration. How important it has for our family. How more interesting way we can celebrate child’s birthday party. Virginia, California, New York, Texas, New Jersey, Oregon, Lowa, Florida, North Carolina – All American & Indian
If you have good ideas and about celebration. Please share with us. Birthday is big day for each person of his life. Thanks for giving time for these contents.