Children Hindi Poem : 9 बेस्ट बच्चों की कविता | Kids Poetry

Children Hindi Poem : 9 बेस्ट बच्चों की कविता | Kids Poetry – यहाँ पर प्रस्तुत कविताएं बच्चों के लिए है। बच्चों की यह Short हिंदी कविता उनमें अच्छी आदतों के लिए प्रेरित करने के लिए लिखी गयी है। Kids Hindi Poem | Children Poem in Hindi

Children Hindi Poem

छोटे से मुंह में हमारे
छोटे – छोटे चमकीले तारे
करना साफ जरूरी इनको
ताकि हंसने पर लगे प्यारे

गाते रहो गुनगुनाते रहो
ठंडे पानी से नहाते रहो
अच्छे से साबुन लगाते रहो
तन को तुम चमकाते रहो

Read – स्टूडेंट पर हास्य कविता

आँखों का तुम ख्याल रखना
टीवी मोबाइल से दूर रहना
आउटडोर गेम्स तुम खेलना
सेहत का ऐसे ध्यान रखना

बड़े-बड़े रखकर बाल
भालू बना है माँ का लाल
चाटा मार माँ ने दिया आदेश
कटवाकर फिर हम लगे कमाल

Read – Birthday Funny Shayari

मुंह में उंगली
कान में उंगली
मत कर पगली
मत कर पगली
वार्ना हंसेगे हम
तुम लगोगी अगली
तुम लगोगी अगली

छोटे छोटे हाथ हमारे
रखें तो साफ़ लगे प्यारे
नाख़ून काटकर भी निखारें
सबके बने राज दुलारे

पढ़ें – जन्मदिन पर कविता

इधर का कचरा उधर नहीं
उधर का कचरा इधर नहीं
ना फेंकना यहाँ वहां कहीं
फेंके जो डस्टबिन में सही

चॉकलेट सुपारी हम नहीं खायेंगे
खाएंगे तो दातों में कीटाणु आयेंगे
बुरी आदत को हम हरायेंगे
ब्रश करके के दांत रोज चमकायेंगे

पढ़े – टीचर पर हास्य कविता

माना हम विद्वान नहीं
बने अभी महान नहीं
छोटे हैं नादान नहीं
ध्यान रहे अभिमान नहीं

पढ़े – परीक्षा पर हास्य कविता

सीखो जी ए बी सी डी
हैं आगे बढ़ने की सीढ़ी
सिखाते टीचर सिखाती दीदी
पढ़ी लिखी हो हर पीढ़ी

—— Lokesh Indoura

Children Hindi Poem
Children Hindi Poem

बच्चों की कविता

बच्चे मन के सच्चे होते हैं। और इस सच्चे मन में जो विचार उनको दिए जाते है। वे विचार उन्हें प्रेरित करते हैं। यहाँ प्रस्तुत हिंदी कविता बच्चों में प्रेरणा देने के लिए ही रचित की गयी है। Kids Hindi Poem | Children Poem in Hindi English Poems for Children

रचित Children Hindi Poem बच्चों की उन आदतों को लेकर वो सजग नहीं होते हैं। यह कविता उन्ही बच्चो को अच्छी आदत डालने के लिए उकसाती है। Watch – Life Poetry in Hindi

Children Hindi Poem

Poems एक बार जब बच्चों का याद हो जाती है। तो बच्चे उसे बार बार दोहराते रहते हैं। बार बार Children अपनी तुतलाती जुबान से वो कविताएं सभी को सुनाते हैं। उनके मुख से वो poem बड़ी ही अच्छी और मनोरम लगती है। Enjoy – Student Teacher Shayari

Children Hindi Poem में जो प्रथम कविता है। वह दाँतों की सफाई से जुडी है। अक्सर हम देखते हैं। कि बच्चे अपने दाँतों की सफाई करना भूल जाते हैं। इस कविता के मध्य से किड्स को कहा गया है। कि ये दांत चमकीले तारों के सामान है। Children Hindi Poem | बच्चों की कविता | Kids Poetry in HIndi

अतः जब हम हँसते है। तो हम गंदे ना लगे। कि दांत यदि सुन्दर हो और चमकीले हो। तो मुस्कान भी बड़ी मन-मोहक लगती है। Visti – Hindi Funny Poems

Children Hindi Poem में दूसरी कविता बच्चों को स्नान के लिए प्रेरणा देती है। जब जब भी सर्दियाँ आती है। तो देखा जाता है कि बच्चे नहाने से कितनी आना कानी करने लगते हैं। अतः यह हिंदी कविता बच्चों को स्नान के लिए प्रेरित करती है। Visit List – Funny Hindi Shayari

बच्चों की कविता

Kids Poem in Hindi

बच्चों के लिए लिखी तीसरी कविता बच्चो को आँखों का ख्याल रखने के लिए कहती है। आँखों से ही हमारी दुनिया रोशन है। हमें आँखों की सेहत का पूरा ध्यान रखना होता है। किन्तु आज का युग मोबाइल, टेलीविजन का युग है। Phonic Alphabet Songs for Children

छोटे से छोटे बच्चे मोबाइल और टीवी की स्क्रीन के चिपके मिल जायेंगे। ये मोबाइल टीवी पर इस तरह आँखें गड़ाए रहना बच्चों के लिए खतरनाक है। अतः Children के लिए जरूरी है कि वह टीवी व मोबाइल से मनोरंजन के बजाय आउटडोर गेम्स खेलें। इनसे उनकी खुद की सेहत भी अच्छी रहेगी। साथ ही आँखों की स्वास्थ्य तो बना ही रहेगा। Visit List – Funny Hindi Articles

Children Hindi Poem की चौथी कविता बालो से जुडी है। जो बच्चों को बड़े – बड़े बाल ना रखने के लिए प्रेरित करती है। यह कविता बच्चों को कहती है कि यदि तुम बड़े बड़े बाल रखोगे। तो तुम भालू जैसे लगोगे। और इस तरह भालू और तुम में कोई विशेष अंतर नहीं रह जायेगा। अतः यह जरूरी है कि तुम समय पर बाल कटवाओ। Read – Trending Hindi Jokes

Go To Home Page – Maskaree – मस्करी

Leave a Reply