CIBIL Score Kya Hota Hai : सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी – यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो सिबिल स्कोर आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है .यहाँ इस पेज पर सिबिल स्कोर से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई है .
CIBIL Score Kya Hota Hai : सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी
इंडियन क्रेडिट इनफार्मेशन कम्पनी का नाम है CIBIL . यह कंपनी किसी व्यक्ति के क्रेडिट डाटा के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करती है जिसे हम सिबिल स्कोर कहते हैं . कोई भी व्यक्ति जब लोन लेना लेता है तो सिबिल स्कोर उसके लोन में लेने सहायक होता है . यदि किसी सिबिल स्कोर अच्छा है तो बड़ी ही आसानी से उसका लोन अप्रूव हो जाता है .
CIBIL Score Kya Hota Hai : सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी
CIBIL को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त है . जो बैंक व अन्य फाइनेंस कंपनियां होती है वह किसी भी व्यक्ति के क्रेडिट कि रिपोर्ट सिबिल को प्रदान करती है . और सिबिल उस व्यक्ति का एक डेटा तैयार करती है . जिसके द्वारा उसका सिबिल स्कोर बनता है जिसके आधार पर यह तय होता है कि उक्त व्यक्ति लोन लेने के लिए कितना योग्य पात्र है .
सिबिल स्कोर एक प्रकार की क्रेडिट रैंक होती है . जिसके द्वारा कोई भी फाइनेंस कंपनी या बैंक अपने जोखिम का मूल्याङ्कन करती है . वह इस स्कोर के आधार पर यह निर्धारित कर पाती है कि जिस व्यक्ति को लोन दिया जायेगा वह इस लोन को पुनः भुगतान करने में कितन सक्षम है .
वास्तव में सिबिल स्कोर एक प्रकार 3 डिजिट की संख्या होती है . यह डिजिट नंबर 300 से लेकर 900 तक होता है . यह सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा उन्मुक्त व्यक्ति के लोन लेने की दावेदारी उतनी ही अच्छी होगी .
Read – Credit Card Advantages and Disadvantages in Hindi
Read – Amazon Par Seller Account Kaise Banaye
CIBIL SCORE KAISE JANE | सिबिल स्कोर कैसे जाने
यदि आपने किसी बैंक या किसी कंपनी से कभी कोई क्रेडिट किया है अर्थात कोई लोन लिया है तो आपका CIBIL स्कोर तैयार हो चुका है . सिबिल स्कोर जानने के लिए व हमेशा update रहने के लिए आपको CIBIL-Part of Transunion ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होगा .
CIBIL Kya Hota Hai | सिबिल स्कोर कैसे जाने
- सबसे पहले आप सिबिल की वेबसाइट पर Subscripiton पेज पर जाये . यहाँ आपको तीन प्रकार की सदस्यता केटेगरी दर्शायी जायेगी . 1. Basic 2. Standard 3. Premium – आप आपके बजट व आवश्केयकता अनुरूप सदस्यता चुन लें
- इसके बाद जो पेज आएगा आप को आपकी पर्सनल इनफार्मेशन डालनी होगी . यहाँ अंत में सभी शर्ते पढने के बाद Accept and Continue पर क्लिक कर दें .
- इसके बाद आप आपकी आइडेंटिटी को otp के माध्यम से verify करें . और भुगतान करे .
जब आप लॉग इन करेंगे तो आपके मोबाइल या लैपटॉप पर एक डैशबोर्ड प्रदर्शित होगा . वहां आपको व्यक्तिगत जानकारी, अकाउंट जानकारी, क्रेडिट इन्क्वायरी से जुड़े टैब दिए होंगे . जहाँ आपको मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, पेन, क्रेडिट कार्ड, लोन, इत्यादि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होगी .
Read – Income Tax Nil Return Khud Kaise Bhare
Visit – New GST Registration Process in Hindi
सिबिल स्कोर को अच्छा कैसे करें | How to Improve CIBIL Score in Hindi
यदि आपको तुरंत को पर्सनल लोन की जरूरत है तो यह जरूरी हो जाता है कि आप सिबिल स्कोर अच्छा हो . ऐसी स्तिथि में परेशान होने की जरूरत नहीं है . आपको कुछ बातों पर ध्यान देंगे तो आसानी से आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जायेगा .
Cibil Score kya hai | सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी
- सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट व लोन की जाँच करें . यदि आपकी क्रेडिट रिपोर्ट, देरी से भुगतान दर्हैशया गया है . या उसमें कोई चूक है तो निश्चित रूप से इसने आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को प्रभावित किया होगा . इसलिए आपको जरूरत है आप इसमें सुधार करें इसके लिए आप आपकी फाइनेंसियल कंपनी, बैंक या सिबिल से संपर्क करें .
- आपको हर एक लेने देन के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करना चाहिए . आपको क्रेडिट उपयोग अनुपात 30% या उससे कम रखना चाहिए .
- बार बार किसी भी प्रकार के क्रेडिट और लोन के लिए आवेदन ना करें . यदि आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है तो सिबिल स्कोर के अच्छा होने का इन्तजार करें .
- यदि वर्तमान में कोई लोन चल रहा है तो उसके भुगतान में देरी ना करें . उसको आप नियमित रूप से चुकाए . आपका सिबिल अच्छा होगा .
- आप क्रेडिट कार्ड की जो सीमा होती है उसके अंतर्गत ही अपना भुगतान कर दें . .
- जब आपको जरूरत पड़े तब ही आप लोन लें एक समय में एक ही लोन रखे . जरूरत से ज्यादा लोन ठीक नहीं हैं .
- लोन लेने के विविध प्रकार होते हैं . अतः आप विविध प्रकार के लोन का चयन करे . सदा एक ही प्रकार के लोन को ना चुने .
Read – UPCYCLING BUSINESS IDEAS IN HINDI
Read – HOW TO BECOME FLIPKART SELLER IN HINDI
सिबिल स्कोर ख़राब होने पर भी लोन कैसे लें
ऐसा कहीं नहीं है कि यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको लोन नहीं मिलेगा . यदि आप लोन लेना चाहते हैं और यदि आपका सिबिल अच्छा नहीं है तो भी आप कुछ विशेष तरीकों के साथ लोन ले सकते हैं .
CIBIL Score Kya Hota Hai : सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी
- यदि आप ई एम आई का भुगतान करने में सक्षम है . और यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम भी है तो भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं . आपको लोन देने वाली संस्था को विश्वास में लेना होगा .
- यदि आप किसी अच्छी संस्था में काम करते हैं जहाँ आपकी जॉब सुरक्षित है . तो फाइनेंस कंपनी व बैंक आप को लोन देने के लिए तैयार हो जाते हैं .
- कई NBFC और नए ज़माने के लोन संस्थान कम सिबिल स्कोर वालों को भी लोन प्रदान करते हैं हालांकि इसके बदले में वे इंटरेस्ट रेट ज्यादा वसूल करते हैं .
- यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आप किस सह आवेदक के साथ आवेदन कर सकते हैं जिसका सिबिल स्कोर अच्छा हो .
- आप सिक्योर्ड लोन के लिए आवेदन करें जैसे गोल्ड, फिक्स्ड डिपाजिट, जमीन इत्यादि गिरवी रख सकते हैं . इससे आपका सिबिल भी अच्छा हो जायेगा .
Read – GST NIL RETURN KAISE BHARE
Read – NBFC LIST BY RESERVE BANK
इस प्रकार यदि हम देखे तो सिबिल का किसी भी प्रकार लोन लेने में बड़ा सहायक होता है . क्योंकि सिबिल स्कोर फाइनेंस कंपनियों व बैंकों को एक प्रकार का विश्वास देता हैं कि अमुक व्यक्ति लोन लेने के बाद उसे चूका देगा .
Read – MEESHO PAR BUSINESS ACCOUNT KAISE BANAYE
जानिए – सबसे कम लागत वाले बिजनेस
जानिए – मीशो पर पैसे कैसे कमाए