Competition Shayari : मोटिवेशनल 101 कम्पटीशन शायरी – यहाँ कम्पटीशन तैयारी पर एक से बढ़कर एक मोटिवेशनल शायरियां प्रस्तुत है। जो आपको प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा देगी। इन प्रेरणादायी शायरियों से निश्चित रूप से आप अपना आत्मविश्वास जगा पाएंगे। पढ़े और शेयर करना ना भूलें।
Competition Shayari : मोटिवेशनल कम्पटीशन शायरी
छूना है आसमान तो जरूरी ज्ञान के पंख।
प्रत्येक कम्पटीशन में देखना बजेगा विजयी शंख।
जी. के. में तु गूगल, साइंस में बन जा रे आइंस्टीन।
कर ऐसी मेहनत कोई ना हो तुझ से प्यारे बेहतरीन।
यदि रखता है जूनून तु कि कुछ कर गुजर जाना है।
तो नहीं चलेगा प्यारे पढाई से ज्यादा कोई और बहाना।
दीवानगी है तुझ में कि कम्पटीशन करना है पास।
कर दे दिन रात एक तु खुद पे रखकर विश्वास।।
इंग्लिश, मैथ्स, साइंस हर सब्जेक्ट में कर ले महारथ हासिल।
तब ही तो होगा प्रिय कम्पटीशन फाइट करने का काबिल।
बार बार फेल होने से तु मान ना लेना हार।
जो हार कर फिर लड़े वह होता है पक्का पार।
तेरी हार में भी तेरी जीत तय है।
है मेहनत का दम तो निश्चित ही विजय है।
घबराना नहीं बार बार असफलता भी अनुभव देगी लाजवाब।
यह अनुभव ही तेरा एक दिन पूरा करेगा ख्वाब।
जंग यह जीवन की ज्ञान है इसका हथियार।
यह हथियार ही कम्पटीशन देगा तुझे विजय हार।
किताबों में डूबकर हो जा सपनों में सवार।
मेहनत से बने तकदीर, नहीं मिलती है यहाँ उधार।
विचार जगा है जीतने का और बनाना है हक़ीक़त।
तो पढाई में दिन रात जुट जाने की डाल लें फितरत।
उम्मीदों के बादल मंडराए तो बरसेंगे जरूर।
बस ना छोड़ना तु मेहनत करने का सुरूर।
हाथ की लकीरें ना देख इरादों की खींच लकीर।
रेगिस्तान में भी मिल जायेगा शुद्ध शीतल नीर।
हवा के खिलाफ आज है यह तेरी ज़िंदगानी।
जीत ली जंग तो बनेगा जीवन स्वर्ग का पानी।
कम्पटीशन तेरा असल में तु देख इधर उधर।
तकदीर बनेगी वहाँ देखेगा तु प्यारे जिधर।।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Competition Exam Shayari | कम्पटीशन एग्जाम शायरी
आज के समय में युवा दिन रात कम्पटीशन की तैयारी में जुटे है। हर किसी का ख्वाब है कुछ ना कुछ बन जाने का। किसी को डॉक्टर, किसी को इंजीनियर, किसी को सरकारी अफसर, तो किसी को आईएएस फतह करना है। इस तैयारी के दौरान उनका मोटिवेशन बना रहे। इस हेतु इस वेब पेज पर शायरियां प्रस्तुत है। पढ़िए – विवेकानंद जी के प्रेरणादायी विचार
बन ना चाहे तु अफसर, तो रास्ता हटकर निकाल। छोड़ दे आवारागर्दी का तु मन से प्यारे ख्याल।।
इस कम्पटीशन की तैयारी में कहीं ऐसे अवसर आते है। जब युवाओं का धैर्य जवाब देने लगता है। ऐसे वक्त में जरूरत होती है उनको उचित मोटिवेशन की। ताकि वे अपनी राह बना सकें। क्योंकि जजबा तो उनमें इतना होता है कि वे समंदर की लहरों को चीरकर भी अपना मुकाम पा सकते हैं। Competition Shayari : मोटिवेशनल कम्पटीशन शायरी
Read – Osho Thoughts in Hindi
सागरों को चीर दे प्यारे ऐसा जगा तू हौसला।
देखना बनेगा सितारों के जहाँ में तेरा घोसला।
आज के दौर में कम्पटीशन पास करना बड़ा मुश्किल हो गया है। उसका एक कारण तो यह कि भर्तियां उस प्रकार से नहीं निकल रही है। जिस प्रकार से निकलनी चाहिए। एग्जाम में घपले बाजी भी निरंतर हो रही है। कई भर्तियों के परिणाम या तो धांधली की वजह से अटक जाते है। या फिर वह कम्पटीशन एग्जाम ही सरकार द्वारा कैंसिल कर दिया जाता है। Competition Shayari : मोटिवेशनल कम्पटीशन शायरी पढ़िए – जीवन बीमा कविता
Read – Life Insurance Shayari
हाथों में तेरे पेन किताब जो खींचे भाग्य लकीर। दिखा दे बस अब तु कि है कितना बड़ा वीर।
Read – Motivational Kavita
Motivational Competition Shayari | प्रेरणादायी कम्पटीशन शायरी
ऐसी कहीं सारी भर्तियां है जो कोर्ट में अटकी पड़ी है। ऐसा निरन्तर हो रहा है। हर एक भर्ती में यह देखने को मिलता है कि वह अदालत में पहुँच जाती है। और दूसरी बड़ी बात यह है कि कोई भी जो राज्य सरकार होती है वह जब उसके चुनाव का वक्त आ जाता है तब जाकर भर्तियां निकालती है। फिर कोर्ट में पहुँच जाती है। भर्ती रुक जाती है। और फिर जो नई सरकार आती है वह उस भर्ती को या तो निरस्त कर देती है या फिर से नए रूप से शुरू करती है। पढ़िए – रतन टाटा के विचार व जीवनी
जानिए – पॉलीग्राफ टेस्ट क्या है
चाँद तारों को चुना है तो जमीन की हकीकत जान। किसी एग्जाम को करेगा फाइट्स ध्यान से पहचान।
कुलमिलाकर हो यह रहा है बेचारा जो युवा कम्पटीशन की तैयारी कर रहा है। वो हर तरह से फ़ीस रहा है। एक तरफ उम्र बढ़ती जा रही है। दूसरी और कम्पटीशन समय पर नहीं हो रहे है। यदि हो भी रहे हैं। तो वह उनमें भर्ती नहीं हो रही है। दूसरी और निरंतर पढाई के भोज की वजह से आर्थिक स्तिथि भी खराब भो रही है। Competition Exam Shayari | कम्पटीशन एग्जाम शायरी जानिए – नार्को टेस्ट क्या है
Read – Football Games Rules in Hindi
सिर्फ मेहनत ही नहीं समझदारी के साथ बढ़ आगे।
सफलता के अवसर आएंगे फिर देखना भागे भागे।
आज गाँव एक युवा भी एग्जाम में पास होने के लिए बड़े बड़े शहरों में जाकर किसी कोचिंग संसथान में निरन्तर तैयारी कर रहे हैं। वे उस दौरान वही रह रहे हैं। वहीँ रूम लेकर किसी ना किसी प्रकार से जीवन यापन कर रहे है। अपने परिवार से अलग थलग पड़े हुए हैं। Competition Exam Shayari | कम्पटीशन एग्जाम शायरी Read – Chand Par Shayari
Read – AIDS Information Symptoms and Treatment in Hindi
जगा जुनुनु जितना तु पगले जगा सकता है।
और फिर बता तेरा लक्ष्य तुझ से कौन छीन सकता है।
एग्जाम पास होना अब उतना आसान नहीं रहा है। किन्तु आप का कोई लक्ष्य है तो आप निश्चित रूप से तैयारी करें और उसके साथ आपने मोटिवेशन को बनाये रखना आपके लिए जरूरी है। इसलिए शायरी स्टेटस, थॉट्स के माधयम से आप अपने आपको हर पल मोटीवेट रखे। क्योकि आप यह जंग जीत पाएंगे। वैसे भी यह जंग ज़िन्दगी की जंग है जो आपको जीतनी ही है। Go To – Home Page Maskaree
How much preparation you have for your competition exam. Share your Thoughts with. Your Thoughts have a lot of importance for us. So please share your opinion for our next readers.