Corona Vaccine Par Status : कोरोना वैक्सीन पर स्टेटस – यहाँ कोरोना वैक्सीन पर मजेदार स्टेटस दिए गए हैं। Read & Share
Corona Vaccine Par Status
देख कोरोना सालभर में ही
तेरा समाधान हमने ढूंढ निकाला
अब वैक्सीन लगवाकर जहाँ में
करेंगे देखो तेरा मुंह काला
कोरोना की मौत की खोज
पूरी हुई वैक्सीन बनाकर
लगाएं जी वैक्सीन मिलकर
बिना किसी अफवाह में आकर
वैक्सीन लगवाकर आप जनाब
कोरोना को दें उसके पाप का हिसाब
बहुत हुआ इस महामारी का आलाप
अब जायेगा लगाके वैक्सीन की छाप
Read – Girlfriend Birthday Funny Shayari
कोरोना हत्यारे अब तेरा
खात्मा हुआ है बिलकुल पक्का
वैक्सीन नाम की खिलाड़ी
लगाएगी तेरी बॉडी को चौका छक्का
बहुत हुआ मि. कोरोना
तेरा यह मौत का रिस्क
अब लगवाकर वैक्सीन
करेंगे तुझको किस्स
जितना जुल्म किया
मि. कोरोना तुमने हम पर
लेगा अब सबका हिसाब
वैक्सीन बाबू चुन चुनकर
Read – Loan Par Kavita
हुआ कोरोना तेरा ख़त्म दौर
अब वैक्सीन का जहाँ में शोर
नहीं चलेगा तेरा मानवता पे जोर
क्योंकि अच्छाई की होती है भोर
कोरोना चल जल्दी भाग
आ गया देख तेरा दुश्मन
नाम है जिसका वैक्सीन
बता तेरी पुंगी बजाएं या बीन
कोरोना तूने फैलाई बहुत दहशत
अब भागकर यहाँ से कर तु हिफाजत
नहीं तो वैक्सीन लूट लेगी तेरी इज्जत
साइंस बता रही यही है तेरी हक़ीक़त
पढ़ें – कोरोना काल की 4 मजेदार कविताएं
बहुत दिया बेदर्दी कोरोना
दर्द तूने जीवन में
अब लेंगे एक एक का हिसाब
लगवाके वैक्सीन बदन में
पहन लें कोरोना वरमाला
वैक्सीन से करवा रहे शादी
सब जानते इस जहाँ में
शादी होती है बर्बादी
कोरोना तुने पीया रे खूब खून
अब खून अंदर घुसेगा वैक्सीन
ताकि खूंखार तेरी बजे रे बीन
बहुत किया तुने जहाँ को ग़मगीन
—– Lokesh Indoura
पढ़ें – कोरोना वायरस पर व्यंग्य
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree
कोरोना वैक्सीन पर स्टेटस
कोरोना ने सम्पूर्ण विश्व में बहुत कहर भरपाया। जहाँ देखा वहां कोरोना का आतंक दिखाई दिया। और पूरा जहाँ जान गया कि इस संक्रामक बीमारी का केवल एक ही इलाज है वह वैक्सीन। Watch – Good Morning Funny Shayari in Hindi
सारा जहाँ कोरोना के वैक्सीन बनाने में जुट गया है। और साल के अंत भारत सहित कहीं देशों ने इसकी वैक्सीन बना ली है। भारत ने भी 2021 की शुरुआत में ही एक साथ दो वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। और यह वाकई बड़ी ही ख़ुशी की खबर है। Corona Vaccine Par Status | कोरोना वैक्सीन पर स्टेटस Watch – Good Night Funny Shayari in Hindi
यहाँ प्रस्तुत सभी स्टेटस कोरोना वैक्सीन और वैक्सीनेशन से रिलेटेड है। चूँकि अभी वक्सीनशन का दौर जारी हो चुका है। तो स्वाभाविक है। उसे जुड़े स्टेटस maskaree आपको उपलब्ध करवाए।
किसी ने नहीं सोचा था कि कोरोना पूरे विश्व में ऐसा तांडव मचाएगा। जिससे पूरी दुनिया थम सी जाएगी। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल यहाँ तक कि वह कोई फंक्शन भी नहीं कर पाएंगे। Watch – Happy Birthday Funny Wishes in Hindi
अब वैक्सीन आने के बाद सभी को यह आशा है कि हम कोरोना से जंग जीत जायेंगे। क्योंकि वैक्सीन ही है जो कोरोना महामारी से पूरे विश्व को निजात दिला सकती है। Enjoy – Indian Army Par Kavita
वैक्सीन पर यह स्टेटस जन जागरूकता के नजरिये से रचित हैं। ताकि लोग अफवाहों में ना आये और वैक्सीन लगाने को तैयार रहे। हालांकि वैक्सीन सबसे पहले उन लोगों को दी जाएगी। जो ज्यादा जरूरतमंद हैं। Read — Cricket Funny Poem in Hindi
वैक्सीन पर रचित ये मजेदार स्टेटस आपको कैसे लगे। हमें अवश्य बताएं।