कोरोना वायरस पर व्यंग Corona Virus Funny Satire in Hindi

कोरोना वायरस पर व्यंग – ‘कोरोना से जंग’ – Corona Virus Funny Satire Hindi – प्रस्तुत हास्य व्यंग्य कोरोना महामारी पर आधारित है।

कोरोना वायरस पर व्यंग

प्रिय नागरिक महोदय जैसा कि सर्वविदित है। इस संसार में कोई सबसे शक्तिशाली प्राणी है तो वह आप हैं। और यह आपको ज्ञात है। बस नहीं जानते तो आपके घनिष्ट शत्रु श्री मान कोरोना। और इसी बात का है रोना।

खैर अब आपके रोने की शक्ति से तो आप कोरोना को हराने से रहे नहीं। हाँ आपके घर पर चैन से सोने की शक्ति से आप इसे बेशक दो तीन चांटे मार ही देंगे। और थोड़ा ज्यादा सोये तो हराना तो दूर मि.कोरोना को ही हमेशा के लिए सुला देंगे। Enjoy – Corona Funny Shayari

जैसा कि जनता जनार्दन को उनके सेवक श्रीमान मोदी जी ने विनम्रता पूर्वक सुनाया। जो कि नागरिक महोदय आपने भी उम्मीद है कान खोलकर सुना ही होगा। और कोरोना से बचाव रखते हुए मुँह बंदकर गहन उस पर चिंतन भी किया होगा। Enjoy – Corona Funny Poem in Hindi

और नहीं भी किया तो कोई बात नहीं। आपको आँखे बंद करके वही करना है जो देश के PM व राज्य सरकार ने आपको सुझाया है। सुझाया यही है कि आपको रहना है आपके घर। मुंह को ढककर, हाथों को धोकर और साथ में आपकी खूबसूरत नाक को पोंछकर। जिस पर आपको यह अभिमान रहता है। कि आपको तो कुछ नहीं होगा।

Read – मोबाइल पर हास्य व्यंग्य

हाँ शादी शुदा लोग गुस्सा पीकर भी रह सकते हैं। क्योकि गुस्सा निकाला तो साथ में शरीर की गर्मी भी निकल जाएगी और आपके शत्रु मि. कोरोना उसकी क्वालिफिकेशन के अनुसार आप एक योग्य शिकार बन जायेंगे।

Read – बॉलीवुड जीवनशैली पर हास्य व्यंग्य

तो शिकार ना बने इसके लिए आपको पूरा पौष्टिक भोजन करना है। सबसे बड़ी बात घर पे ही करना है। और एक बात पौष्टिक बोले तो गाजर मूली टमाटर का प्रयोग। क्योंकि नागरिक महोदय पौष्टिक भोजन आप और आपके शत्रु मि. कोरोना से भी ज्यादा शक्तिशाली है।

Corona Funny Satire in Hindi

वैसे खबर फ़ैल रही है नागरिक महोदय कि आप घर पर राशन सामग्री का जमावड़ा लगा रहे हैं। नहीं लगाना है। क्योंकि ज्यादा लगा लिया तो कीड़े मकोड़े ही खा जायेंगे। और एक बार कीड़ें मकोड़ों ने खाना शुरू किया तो मतलब आपके घर में बैक्टीरिया का जन्म। और वायरस की जगह आप बैक्टीरिया बाबू के ही शिकार हो जायेंगे वो भी घर बैठे। Enjoy – Republic Day Funny Satire Hindi

Visit List – हिंदी हास्य व्यंग्य

तो आप से सिर्फ इतना सा अनुरोध आपका जीवन आपके हाथ में। रहें सरकार और देश के साथ में। क्योंकि इसमें ही आपका और आपके देश का भला है। और उम्मीद है जो देश से प्रेम करता है, अपने परिवार समाज से प्रेम करता है और अपने आप से प्रेम करता है। वह अवश्य यह बात समझेगा। आखिर आप हैं भी समझदार बस अपने ऊपर शक ना करें। Advice For Public About Corona

कोरोना वायरस पर व्यंग – 2022 Corona Virus Funny Satire Hindi

Go to – Home Page Maskaree

कोरोना वायरस पर व्यंग 2022

यह व्यंग्य कोरोना वायरस महामारी पर लिखा गया है। जिसका मकसद आपको कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना है। और बताना है कि किस प्रकार कोरोना से आप अपने आप को बचाकर रख सकते हैं।

कोरोना संक्रमण पूरे विश्व में तेजी से फ़ैल रहा है। सरकारों के लिए सोशल डिस्टन्सिंग रखवाना मुश्किल हो गया है। क्योंकि सोशल डिस्टन्सिंग रखवाने के कारण अब बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

कोरोना का वायरस जीवन में अब कोहराम मचा रहा है। भारत वैसे ही दुनिया का दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है। और जनसँख्या घनत्व की बात करें तो वह 464 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। जो की दुनिया में सबसे ज्यादा है। कोरोना वायरस पर व्यंग – 2020 Corona Virus Funny Satire Hindi

इस लिहाज में भारत के हालत बड़े ही नाजुक बने हुए हैं। सरकार पर जबरदस्त दारोमदार है। कि वह इस देश को कोरोना से बचाये रखे। कोरोना वायरस पर व्यंग – 2020 Corona Virus Funny Satire Hindi

प्रिय पाठकों आपको यह व्यंग कैसा लगा। कमेंट के माध्यम से बताएं।

2 Comments

  1. S.Narayana Rao

Leave a Reply