Cricket Shayari : बेस्ट 20-20 क्रिकेट शायरी | India Match

Cricket Shayari : बेस्ट 20-20 क्रिकेट शायरी – यहाँ क्रिकेट मैच पर एक से एक उम्दा शायरी है। यहाँ खिलाडियों से लेकर इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका सभी टीमों से साथ आपको शायरी पढ़ने को मिलेगी। जिसे आप अपने साथियों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Cricket Shayari || क्रिकेट शायरी

सुन ले बेटा पाकिस्तान
हारना तेरा पक्का है
एक बार फिर से देख
तु कितना बड़ा छक्का है

मुंह की खायेगा पाक तु
जब दिखायेगा इंडिगा जोश
दो महीने बाद आएगा देखना
बड़बोले ना पाक तुझको होश

विराट लगायेगा फिर जोर
शोर करेगा इंडिया सारा
रोहित की कप्तानी में
चैंपियंस ट्रॉफी होगा हमारा

ऋषभ पंत की कीपिंग
हार्दिक पांड्या की फील्डिंग
लूट के ले गई मेरा दिल
मिलेगी ऐसे विश्वकप की मंजिल

क्रिकेट का मैं फैन जबरा
मैच देखूंगा इंडिया पाकिस्तान
फोड़ेगा फिर से टी वी पाक
जश्न मनाएगा हिन्दुस्तान

भूवी जब करे है बॉलिंग
तो बैट्समैन करे है गूगली
कैप्टन तो कर डाले अपना
विरोधी बॉलर्स की लाइन में उंगली

बुमराह के सामने यारों
बूम बूम सब हो जाता
देख क्रिकेट हसीनाओं का
दिल झूम झूम है कर जाता

हो पाकिस्तानी टीम तुम
या ऑस्ट्रेलिया के कंगारू
कोहली का जब चले है बल्ला
तो सब के बॉलर लगाए झाड़ू

सुन लो क्रिकेट के शूरवीरों
अब जीतना पाक से है जरूरी
कर दो पाकिस्तानियों की
रोने धोने की मजबूरी

पढ़िए – क्रिकेट पर कविताएं

रोहित बाबा का शॉट
देखना चाहे क्रिकेट फैन
यह दुनिया का देखो यारों
सबसे तगड़ा बैट्समैन

अर्शदीप की बोलों से
विरोधी हो रहे हैं बोल्ड
सब बोल रहे हैं इसको
लेके जायेगा यह गोल्ड

होगा तालियों का शोर
जब चमकेगा कोहली का बल्ला
गांव गली में देखो जी
होगा जश्न का हल्ला

Cricket Shayari

छूट गए चौके छक्के
रनों की बरसात है
भारत के शेरों ने
देखो कर दिया आगाज है

छा गया है मातम
विपक्षी खेमा देखिये
आज क्रिकेट के दुनियादारों
इंडियन टीम से क्रिकेट सीखिए

कैसे बताऊँ अल्फाज मेरे
कर रहे कितना शोर
ज्यों ज्यों लगाए बाउंड्री
बाजुओं में आये जी जोर

विश्व क्रिकेट में इंडिया का सिक्का
चलेगा देखना जी जरूर
देख लीजिये आप ध्यान से
भारतीय क्रिकेट टीम का नूर

Cricket Match Shayari || क्रिकेट मैच शायरी

पाकिस्तान को धूल चटाई
ऐसी अपनी क्रिकेट शान
जीत ना पायेगा हमसे तु
खेल ने आये भले इमरान खान

क्रिकेट शायरी

वन डे के ही नहीं जी
हम 20-20 के किंग है यार
बैट्समैन हैं हमारे पास
दुनिया के सबसे धुंआधार

पढ़िए – क्रिकेट पर हास्य व्यंग्य

शतकवीर है कोहली अपना
चले तो छुड़ा दे छक्के
रह जाते देख बैटिंग इसकी
खिलाड़ी दुनिया के हक्के बक्के

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

भारत में क्रिकेट खेल से ज्यादा एक लव है। या यूँ कहे एक प्रकार का लाइलाज रोग है। जो क्रिकेट प्रेमी है। वह कही भी हो क्रिकेट मैच देखने को हमेशा उत्सुक रहता है। चाहे ऑफिस हो या घर वह क्रिकेट मैच देखना ही चाहता है। हालांकि आज के युग में यह बड़ा ही आसान हो गया है। Cricket Shayari || क्रिकेट शायरी Visit – India Vs Pakistan Shayari

अब हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल फ़ोन है और वह कही से भी क्रिकेट के रोमांच का मजा उठा सकता है। और वह क्रिकेट का मजा लेता भी है। इसमें किसी प्रकार का कोई सन्देह नहीं है। और क्रिकेट है भी बड़ा ही मजेदार खेल। Read – Pakistan Virodhi Kavita

Cricket Match Shayari

क्रिकेट भले एक टाइम कंज्यूमिंग गेम जरूर है। लेकिन इसका जो सबसे मजेदार पहलू है वह यह है की क्रिकेट में एक ऐसा रोमांच है जो किसी और खेल में नहीं है। भारत में यह खेल अंग्रेजों द्वारा लाया गया इसमें कोई संदेह नहीं है। किन्तु आज इंग्लैंड से ज्यादा पसंद इसे भारत में किया जाता है। Cricket Match Shayari || क्रिकेट मैच शायरी Read – India Vs China Shayari

इस खेल ने इंडिया को एक रंग में रंग दिया है। आप भारत के किसी भी कोने में चले जाइये। क्रिकेट प्रेमी आपको हर जगह मिल जायेंगे। आपका जीवन उतना साधा नहीं रहेगा जब आप क्रिकेट के शौकीन है। क्योंकि क्रिकेट में हर एक मसाला है। ऐसा मसाला जो किसी भी मजे से ज्यादा मजेदार है। Read – Indian Army Par Kavita

Cricket Par Shayari || क्रिकेट पर शायरी

कुछ लोग तो आपको ऐसे मिल जाएंगे जो क्रिकेट के मजे की तुलना सेक्स में मिलने वाले आनंद से करते हैं। हालांकि यह कितना सच है या नहीं यह एक अलग विषय है किन्तु यह बात बिलकुल सच है कि क्रिकेट देखने में जो मजा आता है वह दुनिया के किसी भी गेम में नहीं है। Visit – Romantic Wedding Anniversary Kavita

क्रिकेट मैच शायरी

जब हम क्रिकेट में जीना शुरू करते हैं तो बात ही अलग होती है हम घर पर बैठे बैठे भी मैदान में पहुँच जाते हैं और जब क्रिकेट हम किसी ग्रुप में देखते हैं तो हमारा आनंद 7 गुना दुगना हो जाता है। क्रिकेट के यही बड़ी ख़ास बात है कि आप को भारत के हर किसी गली नुक्कड़ में टीवी के सामने क्रिकेट का आनंद लेते हुए एक बड़ा हुजूम मिल जायेगा। Know – Australia Cricket Players News Series

Visit – Shaadi Par Shayari

जब क्रिकेट का खेल होता है तो जोश खरोश का एक जोश हर भारतीय में घुल जाता है। हर कोई भारतीय टीम का उत्साह वर्धन करता है। हर कोई भारत की जीत का जश्न किसी ना किसी प्रकार मनाता है। जब इंडिया पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश से जीतती है तो पूरे भारत में एक प्रकार से पटाखों की दिवाली मन जाती है। Cricket Par Shayari || क्रिकेट पर शायरी Visit – Romantic Love Shayari

टीवी रिपोर्टर जोर जोर से भारत का गुणगान करना शुरू कर देते हैं तारीफों के पल बांधे जाते हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई दे रहा होता है। ऐसा लगता है जैसे की सारा जहाँ सिर्फ और सिर्फ भारतीय टीम की जीत का जश्न ही मना रहा हो। टीम इंडियन को बहुत बड़ी कवरेज भारतीय समाचार पत्रों और टीवी न्यूज़ द्वारा दी जाती है। पढ़े – शादी पर कविता

cricket Shayari

Here below you can share with us your emotions about cricket. How do you see Indian players and how you compare Indian team to other cricket team. Which match you have remembered today. You can tell us every thought about that. All Indian, Australians, England teams plays best cricket.

यह भी विजिट करें –

पढ़े और शेयर करें – शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं

पढ़े और शेयर करें – विवाह की वर्षगांठ पर कविता

पढ़िए – विवाह की वर्षगांठ पर शुभकामनाएं

Leave a Reply