कोई संदेह नहीं की शेयर मार्केट में जितना पैसा है उतना किसी और में नहीं। और यह भी सच है कि यदि आपको पैसा कमाना है, अमीर बनना है तो उसी क्षेत्र में जाना चाहिए जहाँ खूब पैसा है। भारत जैसे देश में आज भी 4% से भी कम लोग शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते हैं और शायद इसलिए भारत में आज भी गरीबी का आंकड़ा बहुत बड़ा है। बीते 2022 में भारत का शेयर बाज़ार सभी देशों के मुकाबले सबसे अच्छा रहा है। तो चलिए जानते है कि शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें।
शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें 2023 : Demat Account Open in Upstox
शेयर मार्किट में शेयर खरीदने व बेचने के लिए आपको विशेष रूप से 3 अकाउंट की जरूरत होती है। 1 डीमैट अकाउंट 2 ट्रेडिंग अकाउंट 3 बैंक सेविंग अकाउंट।
यह अकाउंट बैंक या ब्रोकर के द्वारा खोले जाते हैं। यदि आपका पहले बैंक सेविंग अकाउंट है तो आप सीधा ब्रोकर से अकाउंट खुलवा सकते हैं। ब्रोकर यहाँ दो प्रकार से होते हैं। एक फुल टाइम ब्रोकर और दूसरा डिस्काउंट ब्रोकर। फुल टाइम ब्रोकर हमें कॉस्टली पड़ते हैं क्योंकि उनका मेंटेनेंस चार्ज ज्यादा होता है। वहीँ डिस्काउंट ब्रोकर के माध्यम से शेयर खरीदना व बेचना आसान होता है। और इनका मेंटेनेंस चार्ज बैंक या फुल टाइम ब्रोकर जितना नहीं होता है।
अतः हम डिस्काउंट ब्रोकर के माध्यम से अपना शेयर मार्किट अकाउंट खोलेंगे। यह डिस्काउंट ब्रोकर एक प्रकार की कंपनी है जो एप्प के माध्यम से हमें अकाउंट खोलने व शेयर खरीदने बेचने की सुविधा देती है।
भारत में सबसे आसान, व सरल तरीके से शेयर अकाउंट खोलने की सुविधा Upstox प्रदान करती है। Upstox एक ब्रोकर कंपनी है। जिसका लिंक यहाँ प्रोवाइड किया गया है जिसके माध्यम से आप फ्री में अपना अकाउंट खोल सकते हैं।
शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए एप्प डाउनलोड करें
यहाँ अकाउंट खोलते समय आपको 14 स्टेप्स/चरण लेने होंगे और आपका ट्रेडिंग व डीमैट अकाउंट बन जायेगा। यदि आपके पास बैंक सेविंग अकाउंट है तो यह तरीका सबसे आसान होगा। इसमें आपके पास 3 डॉक्यूमेंट की जानकारी जरूरी हैं। 1 आपका आधार कार्ड 2 आपका PAN कार्ड 3 बैंक सेविंग अकाउंट।
तो चलिए जान लेते हैं वह प्रोसेस / स्टेप्स / चरण, जिनसे आपको गुजरना होगा। आप चाहे तो सीधा दिए गए लिंक से भी एप्प डाउनलोड कर यह प्रोसेस कर सकते हैं यदि आप एजुकेटेड हैं तो इसे समझना बिलकुल मुश्किल नहीं है। फिर भी हम जान लेते हैं। ध्यान दें – Upstox में आपका डीमैट के साथ ही ट्रेडिंग अकाउंट भी खुल जाता है। इन दोनों अकाउंट को पुराने दौर की तरह अलग अलग खोलने की जरूरत नहीं है। आपके डीमैट अकाउंट के साथ ट्रेडिंग अकाउंट लिंक रहता है।
Upstox Demat Account Kaise Open Karen : Procedure Step by Step
चरण 1 – शेयर मार्केट में फ्री अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप दिए गए लिंक द्वारा प्लेस्टोर से Upstox एप्प डाउनलोड व इनस्टॉल करेंगे। इसमें Create New Account Sign Up पेज दिया जायेगा। जहाँ आपको आपका मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस देना होगा। यहाँ कंपनी की तरफ से एक OTP आएगा। इस OTP को इनपुट करें और Sign Up पर क्लिक करें।
शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें : Demat Account Open in Upstox
चरण 2 – इसके बाद यह आप से पूछेगा कि क्या आपके पास PAN व आधार कार्ड दोनों है। क्योंकि यदि यह दोनों आपके पास नहीं है तो आप शेयर मार्केट में अकाउंट नहीं बना पाएंगे। इस बात का आप ध्यान रखें।
शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें : Demat Account Open in Upstox
चरण 3 – अब आपके सामने PAN CARD का ऑप्शन आएगा। जिसमें आपको PAN कार्ड Number और आपकी डेट ऑफ बर्थ चुनना होगा। इसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें : Share Market Me Account Kaise Khole
चरण 4 – इस चरण में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी। जैसे आपका जेंडर, स्टेटस, एनुअल इनकम, ट्रेडिंग एक्सपीरियंस इत्यादि। आपके पास ट्रेडिंग एक्सपीरियंस कम है या नहीं है तो आप less than 1 year को टिक करें।
शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें : Share Market Me Demat Account Kaise Khole
चरण 5 – पर्सनल डिटेल के बाद अब बारी आती है डिजिटल साइन की। यह आपको आपकी ऊँगली से बनाना है। जैसा आप साइन करते हैं। उस प्रकार से यह साईन आप कर दें।
चरण 6 – इस चरण में आपके पास डिजिलॉकर का ऑप्शन आएगा। आप डिजिलॉकर को आपके अकाउंट से कनेक्ट कर दें।
share market men demat account kaise banaye
चरण 7 – अब आपसे आपके आधार नंबर मांगे जायेंगे और आपका आधार जिस नंबर से कनेक्ट है उस नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP को इनपुट करें। और नेक्स्ट दबा दें।
चरण 8 – अब आपके सामने आपके फोटो के लिए ऑप्शन आएगा। आप take photo पर क्लिक करें, फोटो खींचे और continue पर जायें।
Demat Account Open in Upstox | Share Market Me Account Kaise Khole
चरण 9 – इस चरण में अब आपको बैंक डिटेल्स इनपुट करनी होगी। और आपका खाता बताना होगा यदि आपका Saving account है तो Saving और Current account है तो करंट पर क्लिक कर दें।
शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें : Share Market Me Account Kaise Khole
चरण – 10 यहाँ आपको ब्रोकरेज प्लान बताना होगा। आप Sign Up for Free को चुने। फ़िलहाल यह फ्री है। किन्तु इनके प्लान बदलते रहते हैं। हो सकता आपको शुरुआत में 100 से 200 रूपये देना पड़ जाये। यदि ऐसा होता है तो वह आपके डीमैट अकाउंट में ही रहेंगे। जिन्हे आप बाद में विद्ड्रॉ कर सकते हैं।
शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें : Share Market Me Account Kaise Khole
चरण 11 – इसके बाद अगला सेगमेंट शेयर खरीदने व बेचने से जुड़ा होगा। आप नए हैं तो No, I will do it later पर क्लिक कर दें।
चरण 12 – अब आपको आपके Nominee को चुनने के लिए कहा जायेगा। आप चाहे तो इसे Skip कर सकते हैं। और यदि आप किसी को Nominee बनाना चाहते हैं। तो उनकी आधार डिटेल्स इत्यादि डाल दें। इसे चाहे तो आप बाद में भी ऐड सकते हैं।
शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें : Demat Account Open in Upstox
चरण – 13 अब आपके सामने एक फॉर्म दिया होगा। इस फॉर्म वही डिटेल्स है जो आपने अभी तक इनपुट की है। इसके साथ E Sign का ऑप्शन आएगा। आप यहाँ अपने साईन करें। सबमिट कर दें।
share market me account kaise khole
चरण – 14 अब आपके सामने NSDL का पेज आएगा। यहाँ आपको आधार कार्ड नंबर इनपुट करना है। और इसके बाद OTP आएगा। जो इनपुट करना है।
Read – शेयर मार्केट की पूरी जानकारी
Read – Mutual Fund Information in Hindi
जानिए – क्रिप्टो करेंसी किसे कहते हैं
READ – SHARE ANALYSIS KAISE KARE
READ – SIP KYA HAI
READ – LUMP SUM KYA HAI
Share Market Men Account Kaise Khole
अब आपके सामने मैसेज आ जायेगा। कि Signed Successful . यहाँ अब भी 2 से 3 दिन वह आपके सारे डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के लिए लेंगे। किन्तु यह सच है कि डीमैट अकाउंट खुल जायेगा और आप आसानी से शेयर मार्केट में शेयर खरीद व बेच सकते हैं। इन दो दिन आप शेयर मार्केट को समझें और मैं कहूंगा अकाउंट बनने के बाद भी आप 1-2 दिन केवल उसको देखें। कि कौनसा शेयर आपके लिए सही होगा। धीरे धीरे आपको सारी जानकारी होती चली जायेगा। वह कहते हैं ना बिना मरे स्वर्ग नहीं मिलता। वैसे किसी ने शेयर मार्केट के बारे में ठीक ही लिखा है। –
“सबसे जल्द अमीर बनाने वाला शेयर बाज़ार है।
लाखों करोड़ों में खेले जो इस पर हुआ सवार है।”
You should follow Twitter Account Maskaree Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree
पढ़े – डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी
पढ़े – इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की जानकारी
Read – Blogger Information in Hindi
Read – WordPress Information in Hindi
Read – Web Hosting Information in Hindi
Read – Domain Name Full Information in Hindi