Digital Currency Kya Hai : RBI Rupee डिजिटल करेंसी क्या है ? – भारत में RBI द्वारा डिजिटल करेंसी लांच की जा चुकी है। आपको यहाँ इस digital currency से जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। पढ़िए और जानिए इसके बारे में।
RBI Digital Currency Kya Hai
डिजिटल करेंसी एक ऐसी करेंसी है जो है रूपये के समान किन्तु हम इसे छू नहीं सकते हैं। लेकिन हाँ हम इसका ट्रांज़ैक्शन अवशय और आसानी से कर सकते हैं। यहाँ यह भी ध्यान रहे कि यह किसी प्रकार की क्रिप्टो करेंसी नहीं है। यह भारत सरकार व रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त करेंसी है।
आपको डिजिटल करेंसी के बारे में यह भी जानकारी होनी चाहिए। कि इसका मूल्य किसी भी प्रकार से क्रिप्टो करेन्सी के समान घटेगा या बढ़ेगा नहीं। अर्थात यदि एक रूपये की डिजिटल करेंसी है तो कैश में भी उसका मूल्य 1 रूपया ही होगा। यदि आपके पास 2000 रूपये की डिजिटल करेंसी है तो इसका मूल्य 2000 रूपये ही होगा।
अब आपके दिमाग में यह सवाल उठना लाजमी है। कि जब सब कुछ कैश के समान ही है। तो फिर हमें डिजिटल करेंसी की जरूरत क्यों है। वैसे भी तो ऑनलाइन पेमेंट हो ही रहा है। और जरूरत पड़ने पर कैश तो हमारे पास उपलब्ध ही है। फिर भारत सरकार को डिजिटल करेंसी लाने की जरूरत क्यों पड़ी।
तो हम आपको बता दें डिजिटल करेंसी को लाने के कई सारे कारण है। पहला नकली करेंसी का बाजार में बड़ी मात्रा में होना। आधुनिक ऑनलाइन बड़े पेमेंट में भुगतान में दिक्क्तें। क्योंकि एक सीमा तय होती है। साथ ही घर में करेंसी रखना। जिसमें चोरी का डर है।
डिजिटल करेंसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त होने से आप कभी भी इससे फिजिकल नोट प्राप्त कर सकते हैं। या फिजिकल नोट को आप डिजिटल करेंसी में बदल सकते हैं।
What is RBI Virtual Currency || डिजिटल करेंसी क्या है
डिजिटल करेंसी के दो स्वरुप है। CBDC होलसेल और CBDC रिटेल। अभी RBI (Reserve Bank of India) ने CBDC होलसेल को अभी जारी किया है। फिलहाल बड़े वित्तिय संस्थान जैसे बैंक, फाइनेंस कंपनी, NBFC इत्यादि ही इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद फिर इसका रिटेल वाला स्वरुप भी जारी किया जायेगा।
डिजिटल करेंसी के लिए किसी भी प्रकार से अलग से बैंक अकाउंट खुलवाने की जरूरत नहीं है। साथ ही एक समय पश्चात आप बिना किसी इंटरनेट की सहायता से इसका ट्रांज़ैक्शन भी कर सकते हैं। यह डिजिटल रुपया एक प्रकार से RBI की लायबिलिटी है। इसमें सबसे बड़ी बात यह होगी कि पैसे का लेनदेन काफी आसान हो जाएगा।
डिजिटल करेंसी आने से लोगों को चेक, ड्राफ्ट जैसी चीज़ों से मुक्ति मिल जाएगी। क्योंकि बड़े से बड़ा लेन देन भी डिजिटल करेंसी के माध्यम से किया जा सकेगा। दूसरा जब इसका प्रचलन बढ़ेगा तो स्वाभाविक रूप से जो नकली करेंसी बाजार में चल रही है उससे भी हमको छुटकारा मिलेगा।
Read – शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोले
जानिए – अमीर बनने के अचूक 5 रहस्य
डिजिटल करेंसी का लाने को जो एक और प्रमुख कारण है वह यह है कि पेपर नोट की प्रिंटिंग का खर्चा। पेपर नोट की प्रिंटिंग का खर्चा हर साल हमारे देश में तक़रीबन साढ़े 4 हजार करोड़ के तक़रीबन आता है। 2021-22 में नोटों की छपाई का खर्च 4985 करोड़ था। यह एक प्रकार से देखा जाये तो बहुत बड़ा amount है।
इस प्रकार से यदि हमें देखें तो 50 रूपये के 1000 नोट का खर्च 1130, 100 रूपये के 1000 नोट का खर्च 1770 रूपये, 200 के 1000 नोटों का खर्च 2370 रूपये, 500 रूपये के 1000 नोटों का खर्च 2290 रूपये और 2000 के 1000 नोटों का खर्च 3540 रूपये आता है।
पढ़े – डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी
जानिए – इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के फायदे व नुकसान
What is Digital Currency in Hindi || वर्चुअल करेंसी क्या है ?
इस प्रकार डिजिटल करेंसी आने से भारतीय इकॉनमी पर जो यह अतिरिक्त भोज पड़ रहा है। यह एक प्रकार से कम हो जायेगा जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को एक प्रकार का बूस्ट मिलेगा। यह पैसा किसी और महत्वपूर्ण देश हित कार्य में लगाया जायेगा।
Read – What is Mutual Fund in Hindi
पढ़े – स्टॉक मार्केट क्या है
एक और विषय जो हमें यहाँ देखने को मिलता है वह यह है कि नोटों की एक सेल्फ लाइफ होती है। किसी भी एक सामान्य नोट का जीवन 2 वर्ष से 10 वर्ष होता है। यह एक प्रकार से औसतन उसकी उम्र है। और हर साल कई नोट ख़राब होते है। RBI फिर इनके बदले में नए नोट छापता है। किन्तु डिजिटल करेंसी में ऐसा कुछ नहीं है। उनकी उम्र लाइफ टाइम है। Digital Currency Kya Hai : डिजिटल करेंसी क्या है ? जानिए – चीता, तेंदुआ, बाघ, शेर व जगुआर में अंतर
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
इस प्रकार से हम देखे तो वर्चुअल करेंसी देश की जरूरत है। इसे किसी भी प्रकार से आप कोई क्रिप्टो करेंसी नहीं समझें। यह क्रिप्टो करेंसी नहीं है। क्रिप्टो करेंसी को भारत सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से कोई मान्यता प्राप्त नहीं है। यह एक फ़र्ज़ी करेंसी है। किन्तु डिजिटल करेंसी भारतीय करेंसी है। जो हमारे दैनिक जीवन में काम आने वाली है। पढ़े – सरकारी नौकरी पर शायरी
इस करेंसी को भारत सरकार द्वारा एक अच्छे उद्देश्य के लिए देश और लोगो के कल्याण व सुविधा के लिए बनाया गया है। उम्मीद है जिस आशा से इस करेंसी को बनाया गया है। उसमें हमारे देश की सरकार सफल हो। What is RBI Virtual Currency || डिजिटल करेंसी क्या है पढ़े – श्री सूक्त का काव्यात्मक अनुवाद
जिस उद्देश्य से भारत सरकार इस Digital Currency को लेकर आई है। वे सारे देश हित के काम अवश्य हों। और हम यहाँ आशा करते हैं। कि इस डिजिटल करेंसी के आने से लोगों मना इक प्रकार का नया उत्साह आएगा। और हमें नकली करेंसी को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही देश के ऊपर से बार बार नयी करेंसी छापने के एक बढे खर्चे से भी मुक्ति मिलेगी। What is Digital Currency in Hindi || वर्चुअल करेंसी क्या है ?
Lets now you can share your thought about digital currency. Can it be a big changer in Indian economy and you mean it will increase fraud. Are you think it can protect our economy from illegal money. because in country we se many reports on new paper about illegal bills. So you share your ideas and thoughts about money and economy of India. Digital Currency Kya Hai : RBI Virtual Rupee डिजिटल करेंसी क्या है ?
यह भी जाने –
पढ़े – ब्लॉगर के बारे में पूरी जानकारी
पढ़े – वर्डप्रेस के बारे में पूरी जानकारी
Read – Web Hosting Full Information in Hindi
Read – Domain Name Full Information in Hindi