डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी व प्रकार : 7 Digital Marketing Information in Hindi

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी व प्रकार : Digital Marketing Information in Hindi – किसी भी उत्पाद को बेचने के लिए जरूरी होता है। कि उसकी मार्केटिंग की जाए। अर्थात बाजार में उसको पहचान मिले। क्योंकि जब लोग जानेगे तब ही तो खरीदेंगे। वर्तमान समय में मार्केटिंग के तरीके बदले हैं। इनमें जो सबसे आगे है वह डिजिटल मार्केटिंग। आइये जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग के बारे में। यह क्या होती है इसके कितने प्रकार होते हैं। वह सभी जो डिजिटल मार्केटिंग के बारे में आपको बताएँगे।

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी : Digital Marketing Information in Hindi

परम्परागत तरीकों में व्यक्ति अपने गांव शहर में अपने उत्पाद का या जो कोई सेवा वह दे रहा है उसका बोर्ड लगाता है। इसके अतिरिक्त कुछ लोग घर घर जाकर अपने प्रोडक्ट की जानकारी देते हैं। लोगों की जरूरत को समझते हैं और प्रोडक्ट को सेल करते हैं। यह तरीका आज भी प्रचलन में है। किन्तु आज का समय काफी बदला है। इसलिए मार्केटिंग का तरीका भी बदला है।

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी व प्रकार : 7 Digital Marketing Information in Hindi

जैसा कि आपको पता आज के समय में व्यक्ति मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट का उपयोग कर रहा है। यह सभी एक प्रकार के डिजिटल प्लेटफार्म है। यहाँ ऐसे कहीं क्षेत्र हैं जिससे व्यक्ति जुड़ा रहता है। उदाहरण के लिए आप मोबाइल पर हैं तो आप या तो किसी सोशल मीडिया का यूज कर रहे होंगे। या फिर गूगल जैसे सर्च इंजन पर कुछ सर्च कर रहें होंगे या पढ़ रहे होंगे। या फिर आप यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म वीडियो देख रहे होंगे। और हो सकता है कि आप ईमेल चेक कर रहे हों।

आज के समय हर व्यक्ति किसी ना किसी रूप में डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। तो क्यों ना उसे अपने प्रोडक्ट की जानकारी डिजिटल तरीके से ही पहुंचाई जाए। और उस प्रोडक्ट को खरीदने के प्रति उसे लालायित किया जाए। यही डिजिटल मार्केटिंग है। अर्थात डिजिटल प्लेटफार्म पर किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन और डिजिटल प्लेटफार्म में इस विज्ञापन के तरीकों के विभिन्न रूप है।

यदि हम भी किसी प्रकार की कोई डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं। तो हमें इन तरीकों को जानना होगा। और अपने प्रोडक्ट के अनुरूप उन डिजिटल मार्केटिंग के तरीकों को अपनाना होगा। क्योंकि आज के समय में किसी भी उत्पाद को बेचने के लिए कम्पटीशन खूब ज्यादा है।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार : Kinds of Digital Marketing in Hindi

वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग कहीं प्रकार की है। सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization) मार्केटिंग, इन्फ्लुएंस मार्केटिंग, लीड जनरेशन मार्केटिंग, ई कॉमर्स मार्केटिंग इत्यादि। आइये इनको एक एक कर जानते हैं।

Social Media Marketing

आज के समय व्यक्ति बहुत सारा समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दे रहा है। यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म विभिन्न प्रकार के हैं। Facebook, Twitter, Instagram, Koo, Linked In, Whatsapp, Gab इत्यादि।

Digital Marketing Information in Hindi

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी व प्रकार : 7 Digital Marketing Information in Hindi

इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट की जानकारी को शेयर करना सोशल मीडिया मार्केटिंग है। आप अपने प्रोडक्ट को टेक्स्ट, इमेज, कंटेंट जैसे किसी भी प्रकार के रूप में बता सकते हैं। जो तरीका आपको प्रभावी लगता है आप उसी का उपयोग करें। सोशल मीडिया पर आजकल सोशल पेज बनते है। जैसे फेसबुक पर फेसबुक पेज होता है।

आप इस सोशल पेज की पेड मार्केटिंग कर सकते है। इससे यह होगा कि जिस सोशल मीडिया का आप यूज कर रहे हैं। वह आपके अनुरूप चुनी गई ऑडियंस के पास आपके प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचाएगा।

Read – Social Media Poem in Hindi

Email – Marketing (ईमेल मार्केटिंग) –

पुराने समय में डाकिया होता था। जो आप के पत्र को आपके लिए लेकर आता था। यह पत्र बड़े ही विश्वसनीय होते थे। हालांकि डाकिया अभी भी है। किन्तु अब वह जो पत्र देता है वह केवल ऑफिसियल पत्र होते हैं। आपके रिश्तदारों या दोस्तों के नहीं होते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी व प्रकार : 7 Digital Marketing Information in Hindi

आज के समय में डाकिये द्वारा पत्र नहीं, किन्तु Email (Electronic Mail) है। यह इलेक्ट्रॉनिक मेल बहुत ही विश्वसनीय है। उतने जितने डाकिये पत्र। या यूँ कहे डाकिये के पत्र से भी ज्यादा सुरक्षित। क्योंकि यह मेल आपके एक विशेष डिजिटल प्लेटफार्म पर आएंगे। और आपके ईमेल अकाउंट की लॉगिन जानकारी आपके पास ही होती है।

इस ईमेल के लॉगिन अकाउंट कई प्रकार के हो सकते हैं। जैसे जीमेल (Gmail), याहू मेल (Yahoo Mail), रेडिफ मेल (Rediff Mail) इत्यादि। यह सभी प्रकार के ईमेल अकाउंट सुरक्षित होते हैं। आपने देखा होगा। जब आप किसी साइट को विजिट करते हैं। तो वह आपको सब्सक्राइब करने को कहता है। जब आप सब्सक्राइब करने जाते हैं तो आपको आपकी ईमेल आई डी वहां इनपुट करनी होती है।

इसके बाद आप पाते हैं कि आपके इनबॉक्स में उस साइट से जुडी सूचनाएं आने लगती है। अर्थात इस प्रकार वह अपने विषयों की मार्केटिंग करते हैं। वह हर वह जानकारी आप तक पहुंचाते है जो वह आप तक पहुँचाना चाहते हैं।

Read – Electric Vehicle Information in Hindi

Content Marketing (कंटेंट मार्केटिंग) –

कंटेंट मार्केटिंग में कोई भी कंपनी अपने उत्पाद के लिए वेबसाइट व ब्लॉग बनाती है और अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखते हैं उससे सबन्धित्त इमेज बनाते है और वीडियो भी जारी किये जाते हैं। ताकि जब आप किसी श्रेणी के प्रोडक्ट के बारे में सर्च करें तो उनके द्वारा दिया गया कंटेंट आपके सामने आये।

Digital Marketing Ke Bare Mein Jankari

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार : 7 Digital Marketing Information in Hindi

इसमें किसी भी प्रोडक्ट का कंटेंट तैयार किया जाता है। यह कंटेंट पॉडकास्ट, ई बुक, वीडियो किसी भी रूप में हो सकता है। फिर इस कंटेंट को विभिन्न वेबसाइट और ब्लॉग पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है।

आपका कंटेंट वैल्यूबल, रिलेवेंट और कन्सिस्ट कंटेंट होना जरूरी है। जिससे आप ग्राहक को उस प्रोडक्ट के प्रति संतुष्टि प्रदान कर सकें। अतः कंटेंट मार्केटिंग में एक ऐसा कंटेंट तैयार किया जाता है। जो किसी भी प्रोडक्ट के प्रति विश्वसनीयता प्रदान करता है।

जब आप लगातार किसी प्रोडक्ट का कंटेंट तैयार करते हैं और उसे विभिन्न चैनलों व वेबसाइट पर डिस्ट्रीब्यूट करते हो तो आपकी एक ऑडियंस तैयार होती चली जाती है। ऑडियंस अट्रैक्ट होने के बाद हम अपना प्रोडक्ट उन तक पहुंचाते हैं।

Read – Blogger Information in Hindi

जानिए – वर्डप्रेस के बारे में पूरी जानकारी

पढ़िए – वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी

पढ़े – डोमेन नेम के बारे में जानकारी

Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग) –

आजकल लोग बाजार में ना जाकर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। वे ऑनलाइन ही बहुत सी चीजे खरीदते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें कोई व्यक्ति अपने ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एफिलिएट मार्केटिंग करता है। इसमें होता यह है कि आप किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हैं और यदि आपके दिए हुए लिंक से वह व्यक्ति कोई सामान खरीदता है तो उसे इसका कमिशन मिलता है।

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताएं

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी व प्रकार : 7 Digital Marketing Information in Hindi

यह कमिशन उस प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करता है। कि वह कौनसा प्रोडक्ट है। ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। जिसको एफिलिएट मार्केटिंग करनी होती है वह वहां अपना रजिस्ट्रेशन करवाता है और अफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर देता है।

जिन लोगों का ऑनलाइन ब्लॉग है, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है। उन लोगों के लिए यह इनकम का बहुत अच्छा सोर्स है। उनका मानना है कि एफिलिएट मार्केटिंग गूगल एडसेंस से भी अच्छा है। क्योंकि इसकी कमाई गूगल एडसेंस से ज्यादा होती है। और स्वाभाविक है कुछ प्रोडक्ट तो ऐसे होते हैं जिसमें 10 से 15 प्रतिशत तक कमिशन मिलता है।

इससे कंपनी व एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले ब्लॉगर, यूट्यूब, या वेबसाइट एडमिनिस्ट्रेटर दोनों को फायदा होता है। एफिलिएट मार्केटिंग निरंतर बढ़ती जा रही है। और यह काफी अच्छा इनकम का सोर्स हो गया है।

Read – How to Choose Your Business in Hindi

Search Engine Marketing (सर्च इंजन मार्केटिंग) –

सर्च इंजन मार्केटिंग आज के समय बहुत बढ़ रही है। क्योंकि आज भी कोई जो ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदता है तो ज्यादातर वो लोग होते हैं जो सर्च करके किसी प्रोडक्ट को लेते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी

Digital Marketing Ke Bare Mein Jankari | डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताएं

सबसे बड़ा सर्च इंजन देखा जाए तो आप गूगल या बिंग पर जायेंगे। एक बार विचार कीजिए यदि आप कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते है और आप ने पहले से निर्णय नहीं किया है कि आप कौनसा प्रोडक्ट लेंगे या आप को नहीं पता कि आपको कौनसा प्रोडक्ट लेना है तो आप क्या करेंगे। आप सिंपल वे में गूगल या बिंग पर जायेंगे और सर्च करेंगे।

आप देखेंगे कि जैसी आप सर्च करेंगे तो उस प्रोडक्ट से जुडी जानकारी सर्च इंजन की लिस्ट के तौर पर आपके सामने आएगी। आप उनमें से किसी एक लिंक पर क्लिक करेंगे। और आप उस प्रोडक्ट के बारे में जानेगे और खरीदेंगे।

तो बात यह है कि आपकी कोई मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और आप उस प्रोडक्ट को वेबसाइट में लगाकर ऑनलाइन सेल करेंगे। अब यह गूगल सर्च इंजन में सबसे ऊपर रैंक करे। इसके लिए आप Search Engine Optimization भी करेंगे। क्योंकि यह जरूरी है। तब जाकर ही आपका प्रोडक्ट सर्च इंजन में ऊपर आ पायेगा।

Read – Google Poem in Hindi

Sell Funnel Marketing (सेल फ़नल मार्केटिंग) –

सेल्ल फ़नल मार्केटिंग एक ऐसी स्ट्रेटेजी है। जिसमें कोई व्यक्ति किसी की जरूरत को समझकर और उसे वह चीज के बारे में बताकर उसको प्रोडक्ट को आप सेल कर दें। वह सेल फ़नल है।

Digital Marketing Information in Hindi

Digital Marketing Ke Bare Mein Jankari | डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताएं

जैसे यदि आपके पास कोई ग्राहक आये और उसकी जरूरत कुछ और है। किन्तु आप उसे अपनी बातों में लाकर उसे अन्य चीजों के बारे में बताते हैं। बताते हैं कि उनकी इम्पोर्टेंस उनके लिए क्या होगी और इस प्रकार वह उस चीज को ना खरीदकर उसे खरीदता है जो वह लेने ही नहीं आया था। यही सेल फ़नल मार्केटिंग है।

जानिए – स्टॉक मार्केट क्या है

Read – Mutual Fund Kya Hai

Influence Marketing (इन्फ्लुएंस मार्केटिंग) –

इन्फ्लुएंस मार्केटिंग वह मार्केटिंग है जिसमें वह व्यक्ति आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता है। जिसके किसी सोशल मीडिया पर बहुत सारे फॉलोवर्स हैं। लाखों की संख्या में जब किसी के फॉलोवर्स होते हैं। तो उसके सुझाये गए प्रोडक्ट पर वे ध्यांन देते हैं और रुचि लेते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में

Digital Marketing Ke Bare Mein Jankari | डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताएं

कहीं ऐसे सेलिब्रिटीज है जो विविध उत्पादों की इन्फ्लुएंस मार्केटिंग करते हैं। और इसके बदले में वह उस प्रोडक्ट निर्माता से पैसा वसूल करते हैं। ऐसे कहीं फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सप्प पेज हैं। जिनके लाखों में फॉलोवर्स हैं।

You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo – Lokesh Indoura Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree

Digital Marketing Ke Bare Mein Jankari | डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताएं

तो यहाँ हमें डिजिटल मार्केटिंग के विविध रूप देखे। आज यदि किसी भी प्रकार का बिज़नेस है और उसे सफलता चाहिए। तो उसे डिजिटल मार्केटिंग में उतरना ही होगा। क्योंकि आप देख रहे हैं कि आज की जनरेशन है। वह इंटरनेट पर अपना समय ज्यादा व्यतीत करती है।

Read – Mobile Poem in Hindi

Read – Mobile Funny Shayari

डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप भी बढ़ता जा रहा है। आज जरूरत है डिजिटल मार्केटिंग जिनको आती है उन लोगों की। बड़ी बड़ी कंपनियों के पास डिजिटल मार्केटर नहीं है। अतः इस क्षेत्र में करियर का भी काफी स्कोप है। यदि आपको बेरोजगारी दूर करनी है तो आप डिजिटल मीडिया मार्केटिंग सीखें। Digital Marketing Ke Bare Mein Jankari | डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताएं

Read – What is Digital Currency in Hindi

Read – Polygraph Test in Hindi

Share your thoughts about digital marketing. Have you any ideas which are related to digital marketing. How can we make it more better. you can share your opinion with. How this digital marketing information in Hindi, useful for you. tell us.

Leave a Reply