दिल और दिल की फितरत से जुडी यहाँ एक से बढ़कर एक बेहतरीन Dil Par Shayari | दिल पर शायरी है। आपको जो बेहद ही रोमांटिक और इंटरेस्टिंग लगेगी। पढ़े और शेयर करें। आप इन्हें कॉपी पेस्ट आसानी से अपने किसी भी स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
Dil Par Shayari
इस इश्क़ में सवाल पे सवाल है
बता तेरे दिल का क्या हाल है
लगे तु प्रेम से माला माल है
हम तन्हाई से बेहाल हैं
दिल में हमने रखा है संभालकर
कोई अच्छा सा गिफ्ट मेरे यार
दिल चीर के देखेगी तो दिखेगा नहीं
महसूस करेगी तो मालूम होगा प्यार
तू बन गई है मेरी हार्टबीट
मैं बनूँगा तेरी शहनाई
मेरे दिल में तेरा आशियाना
आ लेले बाबुल से विदाई
जानिए – जीवनसाथी कैसा होना चाहिए
प्रेम की तस्वीर तेरी
जगह बना बैठी है दिल में
हम जीते हैं तेरे लिए
ना डाल हमें मुश्किल में
देख यह सूरत मेहबूबा मेरी
तेरे दिल की सूरत है
तेरे हसीन ख्यालों की
अब इससे जरूरत है
जाना नहीं तु दूर
दिल बुलालेगा करीब
तू धड़कन है पगली
तू ही है मेरा नसीब
पढ़े – प्यार भरी ग़ज़ल
इक प्यारा सा ख्याल
देख हुआ दिल में बवाल
मैं रहना चाहूँ तेरे दिल में
रही तु पल पल मुझे निकाल
दे दवा या दुआ कर ले
मेरे दिल में तेरा घर कर ले
प्यारी बड़ी लगती तु मुझे
तु भी हमारी नजर कर ले
यह इश्क़ की तस्वीर है
देखिये जरा इक नजर
रहते हो आप किसी के
दिल में होके बेखबर
Read – Best Hindi Urdu Ghazal
देख तेरा फिजिक्स
दिल की केमिस्ट्री जागी
मत कर बातो का लोचा
आजा भागी भागी
जवानी के जोश में
दिल हुआ है बेहोश
धड़कता है तेरे लिए
इसमें किसका है दोष
जंगल जंगल आग लगी है
दिल में जगी है प्यास
बता दें भरपेट खाएं
या रखे तेरे नाम का उपवास
Read – Hindi Love Ghazal
फेर हम से मुंह दीवानी
दिल को ना दे सितम
आकर पास कर दूरी कम
बोल दे प्यार से हम तेरे सनम
वो कर गई घायल दिल
सो दिल रहा उसे पुकार
ना दो दिल को ज़ख्म
थोड़ा करो विचार
हमारा दिल माना की मौन है
बनके रहे तु इसमें डॉन है
पूछे बार बार तुझ से पगली
ये हसीना कौन है कौन है
हाल क्या है दिल का
बता दे हमें हसीना
तुझे देखकर जीते हम
तुझे देखकर मरना
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo
यहाँ एक लवर अपनी प्रेमिका से कहता है क्यों तुम्हारा दिल शांत है। क्यों तुम अपने दिल के जज्बातों को मुझ से बयां नहीं कर रही हो। मेरा दिल तो बार बार यह पूछ रहा है मुझ से। कि आखिर यह दिल में रहने वाली कौन है और इतनी चुप्पी क्यों साढ़े हुए है। Dil Par Shayari | Heart Par Shayari
Read – Zindagi Par Ghazal
Read – Heart Touching Ghazal
Read – Motivational Lyrics in Hindi
तेरी आँखों से तु पगली
धीरे धीरे दिल में उतर गई
फिर साँसों के रास्ते तु
आकर दिल में निखर गई
प्रेम यहाँ अपनी प्रेमिका से कहंता है कि हसीना तु आँखों के रास्ते से मेरी साँसे बनकर मेरे दिल में उतर गई और अब तूने मेरे दिल में तेरा घर बना लिया है। इस दिल में रहकर तु पहले से भी ज्यादा निखरी हुई मुझे लगती है। अवश्य ही यह मेरे प्रेम का असर ही है कि खिली खिली हो गई है। Dil Pe Shayari | दिल पर शायरी | दिल पे शायरी
Read – Romantic Love Lyrics in Hindi
Read – आशिकी पर कविता
पढ़े – बेवफाई पर ग़ज़लें
देख देख कर तुझको
दिल को मिले सुकून
आ जा कर ले शादी
मना ले हनीमून
तुझे देख देख कर मेरे दिल को बड़ा सुकुन सा मिलता है और जब मैं तुमको ना देख पाऊं तो सच यह दिल बड़ा ही तड़पता है। मेरे दिल की ख्वाईश है कि तु मेरे दिल का मून बनने से अच्छा है कि मेरे दिल के करीब आजा और मुझ से शादी कर ले और साथ में हनीमून मना। Dil Par Shayari | Heart Par Shayari
पढ़िए – दिल छूने वाली कविताएं
पढ़े – इश्क़ पर कविता
Read – Good Morning Love Messages
तेरे संग जानेमन
मेरा दिल मेरा मन
तु बनके मेरी मोहब्बत
बनी मेरा जीवन
बाँहों में बांहे डाल
सुन दिल की धड़कन
ना मिलेगा ऐसा दिल
इस दुनिया में सनम
तेरे संग जानेमन मेरा दिल एकदम बच्चा बन जाता है। तु मेरी मोहब्बत है मेरा जीवन है जिससे मैं इस जीवन में कभी भूल नहीं सकता और जो यदि तूम खो जाओ तो सच में मैं भी इस जहाँ से खो जाऊँगा। तु मेरी बाँहों में बाहें डाल के देख तुझे ऐसा धड़कन का संगीत और कहीं नहीं मिलेगा जैसा कि मेरे दिल में तेरे लिए बज रहा है। सुन इसे और दौड़ी चली आ।
पढ़े – लघु प्रेम कविताएं
पढ़े – दर्द भरी प्रेम कविता
Read – Romantic Holi Kavita
देख दूर से ही तेरी
आशिक़ी का सुरूर नजर आता
लिख रहा हूँ दिल में तेरे
इश्क़ का दिन रात बही खाता
तू मेरे दिल की हार्टबीट बन चुकी है और मैं तेरे लिए तेरी शादी वाली व शहनाई बनुगा। जो तेरा जीवन हमेशा के लिए ख़ूबसूरत बना देगा। मेरे दिल में तेरा आशियाना संवर गया है बस अब देरी है तो तेरी बाबुल के घर से विदाई लें सो अब देर ना कर चल घर से विदाई लेने की जल्दी कर। Dil Par Shayari | Heart Par Shayari
Read – Romantic Holi Shayari
Read – Painful Hindi Shayari
Read – Sad Ghazal Shayari
तेरी सोहबत में रहकर
उठे मेरे दिल में हिलोर
बोले मुझ से पल पल
यही है क्या वह पगली दिल चोर
तेरे दिल का क्या हाल ज़रा हमें भी बता दे। क्योंकि तेरे दिल का जो हाल है कहीं ना कहीं वही मेरे दिल का भी हाल है। तुझे देखकर जीने की इच्छा करता है मेरा यह दिल और तुझे देख कर ही मरने की तमन्ना भी करता है यह दिल और मैं जानना चाहता हूँ कि क्या तेरे दिल का भी यही हाल है। Dil Pe Shayari | दिल पर शायरी | दिल पे शायरी
Read – Yogi Adityanath Par Kavita
पढ़े – याद पर शायरियां
Read – Mohabbat Ishq Shayari
खिलता हुआ गुलाब बन
बन मेरे दिल का छलकता आब
तु बन दीवानी मेरा महताब
मैं बनूँगा तेरा आफताब
इस जवानी के जोश दिल बेहोश हो गया। तुम मुझ में खो गई और मैं तुझ में खो गया। यह दिल अब बस तेरे लिए ही धड़कना जानता है तो बता इसमें मेरा क्या दोष है। तुम्हे जवानी का जोश इतना क्यों चढ़ा है कि मेरे दिल की बातों को समझ ना पा रही हो। Dil Pe Shayari | दिल पर शायरी | दिल पे शायरी
Read – Romantic Whatsapp Status in Hindi
Read – Girlfriend Attitude Shayari
Read – Pyar Par Shayari
दिल अब बन गया है घोसला
जहाँ एक पंछी करे है बसेरा
मोहब्बत ऐसी की भुला बैठा दुनिया
यही है अब शाम यहीं है अब सवेरा
मेरे मन की सूरत तेरे मन की सूरत है। तेरे मन में ख्याल है मैं सोचता हूँ इन पर सोचता हूँ क्यों ना इन पर कोई ग़ज़ल लिखू। प्यार भरे कोई शब्द लिखूं। लिखू कोई कविता या फिर कोई निबंध लिखू। क्यों मुझे मालूम है शायद कि तुम्हारा दिल आखिरकार क्या सोच रहा है। Dil Pe Shayari | दिल पर शायरी | दिल पे शायरी
जानिए – सच्चे प्यार की तलाश कैसे करें
जाने – खुशहाल व मजबूत प्रेम के रहस्य
दिल अपना गोदाम है
अच्छा खासा दाम है
इस पर तेरा नाम है
सो मेरे लिए गुमनाम है
तुम मेरे हार्ट को घायल कर गई हो। दिल से पुकार कर तुमने दिल का सब कुछ लूट लिया है। अब लगता है इसमें प्यार भरने के लिए हमें प्यार कहीं से उधार लेना पडेगा। किन्तु कम्बख्त इसके पैसे हमारे पास नहीं है।
चाहत के धागे तुमने
बहुत बुन लिए हैं
हमारे दिल के अरमान सारे
तुमने अपने दिल में सील लिए हैं
ऐसा लगता है कि हर तरफ एक आग सी लगी है और दिल में तुझे पाने की प्यास जगी है। यह प्यास ऐसी है जिसे तुझे पाकर भी मैं ना बुझा पाउँगा। दे दवा कर या दुआ कर। कि मेरी यह प्यास तुझे पाकर बुझ जाये। लगता तो बड़ा ही मुश्किल है लेकिन उम्मीद है ऐसा होगा। Dil Par Shayari | Heart Par Shayari
पढ़े – राजनितिक गठबंधन कविता
Read – BJP Party Par Kavita
पढ़िए – न्याय पर कविता
आधी अधूरी प्यास से
तु बना बना गई है पागल
बता आएगी बनके मदिरा
या बनकर आएगी गंगाजल
प्रेम कहता है अपनी प्रेमिका से कि हसीना जो यह तेरी सूरत है। इसमें मेरे दिल का अक्स दिखाई देता है और तेरी हसीं ख्याल मुझे भी अपने दिल में वैसे ही महसूस होते हैं जैसे की तु इनको स्वयं महसूस करती है। इस तरह तु और तेरे ख्याल मेरे दिल में तेरे लिए जगह बना बैठे हैं। Heart Par Shayari | Dil Pe Shayari | दिल पर शायरी
Watch – Good Morning Funny Shayari
Watch – Heart Touching Anniversary Gifts
Watch – Mother Father Poem in Hindi
दिल में हलचल करे रसायन
देख तेरा फिजिक्स हसीना
कैसे दूर होगा ये हार्मोन लोचा
तेरा बिना मुश्किल है जीना
इस इश्क़ को किसी की हवा ना लगे यह बड़ा जरूरी है। क्योंकि यदि एक बार ऐसा होता है तो दिल को संभालना बड़ा ही हो जाता है। पल किसी की याद सताती है। दिल दिन रात उससे मिलने को तड़पता है। यह बड़ा ही अनोखा सा जीवन बन जाता है। प्रेमी कहता है कि आधी अधूरी प्यास मेरे दिल की ना रख इससे दिल बावरा सा हो जाता है। तु या तो मदिरा बनके चली आ या फिर बदल बनके बरस जा। मुझे तुझ से प्यार है यह सच किन्तु तुझे मुझ से प्यार है या नहीं इसका भी तो पता चले। Heart Par Shayari | Dil Pe Shayari | दिल पर शायरी
Don’t forget to us comment on love and lovers. How did you see love.