Diwali Funny Jokes Hindi : 25 बेस्ट दिवाली फनी जोक्स – यहाँ पर दीपावली के अवसर पर स्पेशल दिवाली फनी जोक्स हैं। यह चुटकुले निश्चित रूप से आपको आनंदित करेंगे। Lets Enjoy – Diwali Funny Jokes in Hindi
Diwali Funny Jokes in Hindi | दिवाली फनी जोक्स
टोनू – मोनू कल चलते चलते हम एक फूलझड़ी से नैन लड़ा गए।
परिणाम देख उसके हर कॉल पर दिल में पटाखे फूट रहे हैं।
मोनू – टेंशन ना ले, कल उसका भाई सुतली बम भी फोड़ेगा।
दिवाली पर पटाखें ना चलायें
जो नहीं फूटे पहले उनको उठायें
फिर अपनी पॉकेट में दोस्तों से
जलती हुई माचिस की तिल्ली ढलवायें।
ऐसे ही कम पैसे में दिवाली मनायें
नौकरी पेशे वाली पत्नी – देखो मेरे पास आज सुतली बम,
रॉकेट, फूलझड़ी सब कुछ है तुम्हारे पास क्या है।
बेरोजगार पति – मेरे पास वह है जो लगा दूँ तो
कुछ ना बचेगा ……… मा चिस।
वह बोली इस दिवाली पर
मुझे तुम्हारे दिल की सफाई
करनी है।
हमने भी जोश में आकर दिल खोल डाला
और उसने सुतली बम फोड़ डाला।।
पप्पू जी के दिल के कोने कोने में इस बार पटाखा फूटा।
क्योंकि इस दिवाली गर्लफ्रेंड के भाई ने जमकर पीटा।।
नयी नयी पत्नी से पूछा पति ने
प्रियतमा तुम ही बताओं
नयी तरीके से दिवाली कैसे मनायें।
पत्नी बोली – प्रिय पति
मैं हूँ तुम्हारे घर की असली लक्ष्मी
अतः आप मुझे दीपक, अगरबत्ती लगाएं
तरह तरह की मिठाईयां चढ़ाएं
व आशीर्वाद पायें।
फिर खुद खाएं और परिवार में बंटवाए।
ऐसे ही नए तरीके से दिवाली मनाएं।
और पति ने जोश में आकर
सिर पर नारियल फोड़ डाला।
पति बोला – नारियल चढ़ा के पटाखा फोड़ना
तो बताना भूल ही गयी थी।
पढ़ें व शेयर करें – रूप चतुर्दशी व नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं
नयी नयी दुल्हन बोली सास से
हनीमून तो नहीं करवाया
दिवाली पर आपके बैठे से कहो
कम से कम दिवाली पर
चाँद की सैर ही करा दे
सास बोली अपने बेटे से
बेटा बहू को राकेट पे बैठा दो
और नीचे से आग लगा दो।
दिवाली जोक्स || Diwali Jokes in Hindi
पप्पू जी को दिवाली पर पटाखों से लगता था डर
इस दिवाली हो गया दिल बिल्कुल निडर
कारण – मंगलसूत्र उसी पटाखे के गले में
जा डाला। जिसने पटाखा कहने पर
गाल पर कभी पटाखा फोड़ दिया था।
Read – Happy Deepawali Wishes in Hindi
दशहरे के बाद से वह रोज मना रही दिवाली
रोज करे चेहरे की पुताई, लगाती है लाली
अब दिवाली के दिन छोड़ने लगी अनार नखराली
तो सुर्राया और छोड़ के धुंआ शक्ल किया काली।
“हैप्पी दिवाली नखराली “
Enjoy – Deepawali Funny Shayari
दिवाली पर किया
ऐसे पटाखे का अविष्कार
कि एक बार चला तो
कभी नहीं आएगा
पटाखा चलाने का विचार।
चाहते हैं दिवाली पर खुशियां परवान चढ़ें
रोशनी जीवन को लगे भिगोने।
तो इस बार पटाखें मत चलाओ
दो सबको चैन से सोने।।
उसके होठ हैं या पटाखों की दूकान है।
जब भी हँसे होता दिल में धमाके पे धमाका।।
दीपावली चुटकुले | Best Diwali Jokes in Hindi
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
सास – प्यारी बहु मेरी इच्छा है कि तेरी पहली दिवाली पर
मैं तुझे कोई बड़ा सा धमाका दूँ।
बहू – और सासु माँ जी मेरी इच्छा है मैं इस दिवाली अपने
बॉयफ्रेंड के साथ भागकर आपको एक बड़ा सा धमाका दूँ।
बुरा ना मानो होली है मैं कहकर
होली पर फेंका था उस पर रंग।
बुरा ना मानो दिवाली है कहकर
उसने फेंक दिया सुतली बम।
समझा था तुझको मैं प्रेम दिया
पर तु निकली यार पटाखा
पता नहीं अब खाकर धोखा
तु कर गई है गजब धमाका
दिवाली हिन्दुओं संप्रदाय का बहुत ही खूबूसरत त्यौहार है। इस त्यौहार में साज-सज्जा से लेकर पूजा पाठ करना सब शामिल है। बच्चे पटाखे फोड़ते हैं। युवतियाँ व महिलायें घर की साफ सफाई व सजाने का कार्य करती है। देखा जाए तो यह त्यौहार नहीं एक प्रकार का आनंद उत्सव है। Best diwali jokes | दीपावली चुटकुले | Diwali Jokes in Hindi Watch – Deepawali Kavita in Youtube
माँ – बेटा तुझे लड़की लम्बी ही क्यों चाहिए
बेटा – ताकि मोम मुझे दिवाली पर
जाले साफ़ ना करना पड़े
Deepawali Jokes in Hindi | दीपावली जोक्स
पिताजी – बेटा बताओ रॉकेट चलाने के लिए
सबसे पहले क्या जरूरी है।
बेटा – पिताजी इसके लिए आपको पीना पड़ेगा।
पिताजी – मतलब बेटा रॉकेट का मुझ से क्या ताल्लुक
बेटा – अरे पिताजी तब ही बोतल खाली होगी।
Enjoy – New Hindi Jokes
इस फेस्टिवल में हिन्दू धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूजा करते हैं। साथ ही घर के कोने कोने को दीपों से सजाया जाता है। नर नारी नए नए परिधान पहनते हैं। Read – Rahul Gandhi Jokes
पत्नी – ओह आज दिवाली पर कितना धुआँ आ रहा है
जानू इस खिड़की से।
पति – कोई बात नहीं शोना, मैं अभी खिड़की बंद कर देता हूँ।
पत्नी – चप्पल उठाके मारूंगी अभी एक
खिड़की बंद कर दोगे तो मैय्या लक्ष्मी कैसे अंदर आएगी।
यह Diwali Funny Jokes हिन्दुओं की सी सूंदर यात्रा पर आपके मनोरंजन के लिए है। जैसा कि आप जानते हैं। दिवाली पर हम आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को बधाई व मजेदार सन्देश देकर हंसाने का प्रयास करते हैं। Diwali Funny Jokes | दिवाली फनी जोक्स | Diwali chutkule Read – Best Diwali Gifts Ideas
दीपोत्सव का यह पावन त्यौहार सबसे प्रिय और सुनहरा है। दिवाली का उत्सव जीवन में अपने आप ही एक नई उमंग और ताजगी भर देता है। यह त्यौहार ऐश्वर्य का त्यौहार है।
अतः दिवाली बड़े प्रेम ही वह आनंद के साथ मनाएं। खूब जमकर मिठाईयां खिलाएं। व अपने दोस्तों मित्रों को शुभकामनाएं भेजना ना भूलें।
ये दिवाली फनी जोक्स ( Diwali Funny Jokes ) इस प्रकार से आपके आनंद के लिए रचित हैं। आप इन्हें पढ़े साथ ही अपने साथियोहन व रिश्तेदारों से शेयर करना ना भूलें। Enjoy – Hindi Funny Quotes
Diwali Par Chutkule | दिवाली पर चुटकुले
इस दिवाली आप अपनी खुशियां दूसरों से शेयर करना ना भूलें। जो लोग आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं उनके साथ भी अपनी दीपावली का यह पावन त्यौहार अवश्य मनाएं। दिवाली दिलवालों की कहलाई है अतः अपना दिल बड़ा रखें।
दीपावली के ये 5 दिन 5 खुशियों के रंग हैं। इन रंगों को अपने दोस्तों परिवार के साथ जरूरतमंद लोगों के साथ भी बिखेरे। कहने का अर्थ है उनको लोगों की चीजें अवश्य खरीदें जो ताकि वे भी इस बार दिवाली मना पाए। Watch – Ganesh Chaturthi Shubhkamana Sandesh
दिवाली का दर्द है जब ज्यादा छलकता है जब हम चहुंओर खुशियां देखते हैं और किसी को उसी दिन हम परेशान और रोता हुआ देखते हैं। दिवाली पर हमें ये खुशियां सभी प्रदान करनी है। दिवाली हमारी अकेले की ख़ुशी के लिए नहीं है। तो केवल अपनी ख़ुशी का ध्यान ना रखें। वे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है। उनकी दिवाली का भी जरा ध्यान रखें। Diwali Funny Jokes Hindi : दिवाली फनी जोक्स Watch – Donation Par Kavita in Youtube
आप दिवाली एक यह पर्व कैसे देखते हैं। यह हर व्यक्ति के लिए अलग अलग प्रकार के रंग संजोने लगता है। किसी को इस दीवाल मोबाइल चाहिए। किसी को सूंदर सूंदर कपडे। किसी को अपने घर को बड़ी ही खूबसूरती से रोशन करना है। तो किसी को फूल बरसाने है। या फूलों की सजावट करनी है।
दिवाली का यह त्यौहार अमावश्या के अँधेरे के दिन आता है। और इस जहां के साथ साथ सभी के दिलों को रोशन कर देता है। यह त्यौहार अपने आप में रोशनी लिए है। यह ठीक वैसे ही की हमारा जीवन कितना ही अन्धकारमय हो किन्तु यदि हमारे कम अच्छे हों तो हम अपने जीवन के साथ दूसरों के जीवन को भी प्रकाशित कर सकेंगे। Watch – Mother Father Poem in Hindi
Deepavali chutkule | दीपावली चुटकुले
इस बार आपके मन भी आया होगा कि क्यों ना हम भी इस दिवाली कुछ नया करें। कुछ नए प्रकार से इस दिवाली का पर्व मनाये तो आप अवशय ऐसा करें। यह ना केवल आपके त्यौहार को ख़ूबसूरत बनाएगा। बल्कि आपके अंदर एक प्रकार की क्रिएटिविटी भी पैदा करेगा। यूँ मानिये आपके घर में लक्ष्मी के साथ साथ सरस्वती का भी आगमन हो जायेगा। दिवाली जोक्स || Diwali Jokes in Hindi Read – Navratri Wishes in Hindi
रौशनी का यह पर्व सभी के जीवन में रोशनी करने वाला है। सभी को इस त्यौहार से बड़ी ही उम्मीदें होती है। हर कोई चाहता है। दिवाली उसके जीवन इतनी शुभ हो। कि हमेशा उसके अन्न भंडार धन धान्य से भरे रहें। कभी उसके घर में धन की कोई कमी ना हो। इसलिए वह बड़े ही अच्छे से माँ लक्ष्मी का पूजन करता है। Deepawali Jokes in Hindi | दीपावली जोक्स जानिए – लक्ष्मी पूजा कैसे करें
मैय्या लक्ष्मी उसके जीवन को उन्नति और समृद्धि दे। ऐसा वैभव उसको मैय्या लक्ष्मी प्रदान करे। जो ताजीवन ख़त्म ना हो। मैय्या लक्ष्मी की इसी आशा से पूजा की जाती है। ना केवल इस दिन बल्कि इसके साथ जो अन्य दिन है वे भी बड़े ही शुभ और धन धन्य वर्धक है। चाहे व गोवर्धन पूजा हो। धनतेरस की पूजा हो। या फिर रूप चतुर्दशी की। सभी बहुत ही मंगलकारी है। Diwali Par Chutkule | दिवाली पर चुटकुले जानिए – धनतेरस को क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं
यदि मैय्या लक्ष्मी का आशीर्वाद एक बार उसको मिल जाता है तो सच मानिये सात पीढ़ियों तक उसके घर में धन की कमी नहीं होती है। उसका घर धन भंडार से हमेशा भरा रहता है। आखिर इस आर्थिक जीवन धन का ही विशेष रूप से बोलबाला है। हर कोई धन के पीछे भाग रहा है। अतः इस शुभ अवसर पर कोई नहीं चाहता कि उससे किसी प्रकार की गलती हो और माता रानी उससे नाराज़ हो जाये। Deepavali chutkule | दीपावली चुटकुले
और अधिक मनोरंजन के लिए यह वीडियो देखना ना भूलें –