डोमेन नेम के बारे में पूरी जानकारी 2023 : Domain full Information in Hindi

डोमेन नेम के बारे में पूरी जानकारी 2023 : Domain full Information in Hindi – जब आप किसी वेबसाइट के बारे में सोचते हैं। तो सबसे पहले जो हमारे सामने नाम आता है। वह है डोमेन नेम। क्योंकि बिना डोमेन नाम के हम किसी वेबसाइट के बारे में बता ही नहीं पायेगे। आइये विस्तार से जानते है इस डोमेन नेम के बारे में। कि आखिर इसका स्वरुप कैसा है। इसे कहाँ से लिया जाता है। इसको खरीदने की कीमत क्या हो सकती है। इस डोमेन नेम के कितने प्रकार होते हैं और आपको कौनसा डोमेन खरीदना चाहिए।

डोमेन नेम के बारे में पूरी जानकारी | Domain full Information in Hindi

जब इंटरनेट की शुरुआत हुई थी तो हम किसी वेबसाइट का नाम ना लिखकर एक IP एड्रेस देते थे। किन्तु आई पी एड्रेस को किसी के लिए भी याद रखना उतना आसान नहीं होता था। क्योकि यह न्यूमेरिक फॉर्म में होता था। इसलिए डोमेन नेम का इजाद हुआ।

डोमेन को जिस सिस्टम से चलाया जाता है उसे DNS कहते हैं। अर्थात डोमेन नेम सिस्टम। इस डोमेन नेम सिस्टम के साथ name server जुड़े होते हैं। यह नेम सर्वर सीधा सीधा होस्टिंग को इंगित करता है। होस्टिंग के बारे में आपको बता दें कि होस्टिंग वह जगह है। जहाँ उस वेबसाइट की फाइल्स रखी हुई है। अब हम डोमेन को उदाहरण के साथ समझते हैं।

डोमेन नेम के बारे में

Example -https://www.sample.com

आप जब भी किसी वेबसाइट को इंटरनेट में खोलेंगे तो आपके आपके सामने इस प्रकार से एक यूआरएल आएगा। चलिए इस URL (Uniform Resource Locator) के माध्यम से हम डोमेन को समझते हैं। क्योंकि तब ही आपको वास्तव में पता चलेगा कि डोमेन नेम आखिर है क्या।

http/https – यहाँ आप देख सकते हैं जो सबसे पहले शब्द दिया गया है। वह http/https इसका अर्थ होता Hyper Text Transfer Protocol इसका काम है कि डोमेन नेम हमने गूगल ब्राउज़र में टाइप किया है। उस डोमेन पर हमें यह लेकर जाये। हम ऐसा कह सकते है। कि यह वह वाहन है जो हमें उस डोमेन तक लेकर जाएगा। जो हम ने ब्राउज़र में टाइप किया है।

Domain Name Information in Hindi | डोमेन नेम की जानकारी

किसी हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल के अंत में S भी जुड़ा होता है। जिसका सीधा सा अर्थ होता सिक्योर मतलब सुरक्षित। यह हमें SSL Certificate के माध्यम से मिलता है। आपने वाले समय में यह सभी साइट्स के लिए अनिवार्य हो जायेगा। https वेबसाइट होने का अर्थ हो होता है कि आपको यह पता हो जाता है कि यह कोई स्पैम साइट या ब्लॉग नहीं है।

WWW – इसका अर्थ World Wide Web. जैसा कि आपको पता है इंटरनेट वेब का एक जाल है यह उसी को इंगित करता है और बताता है कि विश्व में कहीं भी आप इस साइट को एक्सेस कर सकते हैं। आज के समय में nude वेबसाइट और ब्लॉग भी होते हैं अर्थात जिनके साथ किसी भी प्रकार का कोई WWW नहीं लगा होता है। हालाँकि इसके वैसे कोई विशेष जरूरत नहीं है। यह एक प्रकार से sub domain है जिसके बारे में अन्य वेब पेज पर पूरी जानकारी उपलब्ध है।

Sample – यह वह नाम है जो एक website या blog के संस्थापक द्वारा रखा जाता है। यह नाम आप अपनी इच्छा से या अपने नाम पर रख सकते हैं। ध्यान रखे नाम ऐसा होता जो यूनिक और छोटा हो।

.com – यह डोमेन नाम का एक्सटेंशन है। जो बताता है कि आपकी वेबसाइट किस प्रकार की है। .com का अर्थ है। कि आपकी वेबसाइट कमर्शियल वेबसाइट है। यदि यह कही प्रकार का हो सकता है। जैसे .org, .edu, .gov, .in, .uk. .info इत्यादि।

Domain full Information in Hindi

चलिए जानते हैं डोमेन खरीदते वक्त कुछ जानकारी जो हमें ध्यान रखनी चाहिए। यदि आप कोई डोमेन खरीदने जा रहे हैं। तो आपको निश्चित रूप से इसमें पूर्ण सहायता मिलेगी। क्योंकि यह जानकारी आपका मार्गदर्शन करेगी।

डोमेन कहाँ से खरीदें | नाम का चुनाव कैसे करें –

यदि आप कोई डोमेन खरीदना चाहते हैं तो इसका अर्थ है कि आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं। आज के समय में यह बहुत जरूरी है। क्योंकि किसी भी व्यापार को बढ़ाने के लिए, ऑनलाइन बिज़नेस के लिए आपको वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी और उसके लिए चाहिए आपको डोमेन।

डोमेन खरीदने के लिया इंटरनेट पर कहीं प्लेटफार्म है। Godaddy , Hostgator , Bluehost , Hostinger इत्यादि। ये सभी आपको डोमेन के साथ आपको होस्टिंग भी प्रोवाइड करते हैं। क्योंकि केवल डोमेन खरीदने से ही काम नहीं चलता है। हमें होस्टिंग भी लेनी होती है। इसके लिए आपको होस्टिंग के बारे में जानकारी भी जरूरी है।

फिलहाल हम सिर्फ डोमेन के बारे में बात करेंगे। यदि आप कोई डोमेन खरीदने जा रहे है। तो सबसे पहले आप यह बात ध्यान दें कि आप डोमेन किस प्रकार की वेबसाइट के लिए खरीद रहे हैं। जिस प्रकार की वेबसाइट है उसी प्रकार से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम चुने। यदि आपकी वेबसाइट टेक्नोलॉजी से जुडी है। तो आप ध्यान रखे कि उसमें टेक्निकल शब्द कहीं ना कहीं हो।

साथ ही आप यह भी ध्यान रखे कि आपकी साइट का नाम एक या दो शब्दों का हो। ज्यादा बड़ा ना हो। क्योंकि डोमेन नेम होता ही क्यों है। ताकि हम उस डोमेन को आसानी से याद रख सके। यह हमें नहीं भूलना चाहिए। आप कभी भी लम्बा डोमेन नेम ना रखें।

आप यह भी ध्यान दें कि जो भी आपके डोमेन को एक बार पढ़े उसे वह डोमेन नेम याद रह जाए क्योंकि ऐसा होगा तो आपके विजिटर को उसे ढूंढने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वह आसानी से डोमेन नेम टाइप करेगा और आपके ब्लॉग या साइट पर पहुंच जायेगा।

डोमेन नेम के बारे में बतायें | Domain Name ke bare mein bataiye

तो आप इंटरनेट पर जाइये। godaddy जैसे कहीं ऐसे प्लेटफार्म है जो आपका सस्ता डोमेन आसानी से उपलब्ध करवाएंगे। आपको यहाँ शुरुआत में ही 99 रुपये में डोमेन मिल जाएगा।

Domain Name Information in Hindi

आपको बता दें डोमेन को ख़रीदा व बेचा भी जाता है। आप कोई पुराना डोमेन भी खरीद सकते हैं। इसका अर्थ है आपको ऐसा डोमेन भी मिल सकता है। जिस डोमेन के बैकलिंक्स बने हुए है। यदि यह डोमेन नेम आपके साइट से जुड़ा है तो आप को अपनी साइट को रैंक करवाने में ज्यादा दिक्कतों को सामना नहीं करना पड़ेगा।

कहना चाहेंगे कि ख़रीदये बड़े ही ध्यान से आप डोमेन नाम
क्योंकि डोमेन में छिपा है इंटरनेट में जीत का बहुत बड़ा विज्ञान

यही नहीं आपको बता दें कुछ लोग डोमेन बेचकर काफी अच्छा पैसा भी कमाते हैं। ऐसा आप भी कर सकते हैं। इसको करने के लिए आपको SEDO जैसी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और आप डोमेन खरीदने व बेचने का कार्य कर सकते हैं। डोमेन नेम के बारे में पूरी जानकारी | Domain full Information in Hindi Read – Social Media Poem in Hindi

वेबसाइट को समझने के लिए जरूरी गणित डोमेन का जानना
तब ही आप इस वेब दुनिया में स्वयं को विद्वान मानना

जब हम डोमेन खरीदने जाते हैं। तो हमें कहीं प्रकार के डोमेन टाइप मिलते हैं। यह डोमेन टाइप एक्सटेंशन के आधार पर होता है। यदि डोमेन एक्सटेंशन टॉप लेवल का है तो आपकी साइट को निश्चित रूप से बेहद फायदा होगा। डोमेन नेम के बारे में पूरी जानकारी | Domain full Information in Hindi Read – Mobile Poem in Hindi

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

Ending Lines About Domain Name

तो आप डोमेन खरीदिये और एक बार फिर आपको बता दें कि आप डोमेन अच्छे होस्टिंग प्लेटफार्म से खरीदें। विश्वसनीय संस्था आपकी साइट के लिए सबसे अच्छी होगी। क्योंकि डोमेन खरीदने में आपकी सफलता का राज छिपा हुआ है।

डोमेन नेम की जानकारी

डोमेन के अलावा भी आपको कहीं सारी चीजों की जानकारी की आवश्यकता पड़ेगी। जैसे होस्टिंग क्या है। किस प्रकार की होस्टिंग हमें खरीदनी चाहिए। क्लाउड होस्टिंग क्या है। शेयर होस्टिंग क्या है। यह सब आपको समझना जरूरी है। Read – Mobile Phone Funny Shayari

इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपको कैसी होस्टिंग लेनी है। क्योंकि यदि आपके पास शुरुआत में ज्यादा विज़िटर्स है। तो आप बड़ी होस्टिंग लें बिज़नेस होस्टिंग लें। किन्तु यदि आपके पास विज़िटर्स की संख्या कम है तो आप शेयर होस्टिंग से शुरुआत करें। Read – Google Poem in Hindi

डोमेन के साथ होस्टिंग का खेल बहुत जबरदस्त होता है। आपको एक अच्छी होस्टिंग की रेकमेंड रहेगी। होस्टिंग की अलावा दूसरी चीज जो है। वह आपकी वेबसाइट की थीम। जहाँ तक हो सके आप अपनी साइट या ब्लॉग के लिए प्रीमियम थीम का ही यूज करें। Read – Side Effects of Mobile in Hindi

यदि आपकी साइट पर फ्री थीम होगी तो आपके डोमेन के साथ कुछ एरर रहेगी। जिससे आपकी साइट के SEO में दिक्कत आएगी। Domain Name Information in Hindi | डोमेन नेम की जानकारी

थीम खरीदने के लिए भी हमारे पास ढेरों वेब है। कहीं थीम्स बड़ी फेमस है। जैसे जिनेसस, स्कीमा, दवी इत्यादि। आपकी थीम्स आपकी साइट के अनुरूप आपको लेनी पड़ेगी। और ऐसी थीम आप रखे जो मोबाइल फ्रेंडली हो। क्योंकि यूजर की एक बहुत बड़ी संख्या मोबाइल के द्वारा हमें प्राप्त होती है। डोमेन नेम के बारे में बतायें | Domain Name ke bare mein bataiye

Share your thoughts with on domain name. How type of extension domain. you want to purchase. Are you want to purchase domain extension of U.S.A., U.K., Australia or other country.

Leave a Reply