Dosti Par Kavita : 5 बेस्ट दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem

Dosti Par Kavita : 5 बेस्ट दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem – यहाँ पर फ्रेंडशिप पर 5 बेहतरीन कविताएं प्रस्तुत है। दोस्ती का धमाका, यारों की यारी, मिला जब वह मुझे, दोस्ती इक सुन्दर गीत, जय वीरू की दोस्ती

Dosti Par Kavita

दोस्ती का धमाका

दूध पानी जैसा यारा अपना दोस्ताना।
देकर जोर से धक्का काम है उठाना।।

उठना गिरना चलना दोस्ती के संग।
रुलाकर बिखेरेंगे अप्रैल फूल के रंग।।

रंगों से सराबोर होता अपना मेल मिलाप।
नई ज़िल्द में लिपटे पुरानी यादों की किताब।।

किताब का हर पन्ना मौज मस्ती की कहे कहानी।
लिखा किस चेहरे को देख तेरे मुंह में था पानी।।

पानी जिस गम से आये वह गम भी हमें बताना।
काम होगा हमारा तुरंत उसे हरिद्वार पहुँचाना।।

पहुँच कहीं ना पाओ तो बेझिझक माँगना साथ।
बैलगाड़ी, साइकिल जो भी हो लाएंगे हाथों हाथ।।

हाथ तुम्हारे काले कर गई यदि कोई दलाली।
गवाही हम देंगे यह तो इसकी GF की लाली।।

लाली कर दे ब्रेकअप तो ना होना तुम उदास।
शादी करवाके तुम्हारी बनाएंगे बीवी का दास।।

दास होना शर्म की नहीं सम्मान की बात समझना।
था ख्वाब हमारा कभी तुम्हें इंटेलीजेंट में बदलना।।

बदलना नहीं रंग अपना तुम बनके भीगी बिल्ली।
याद रखना ताली बजाके उड़ाएंगे हम खिल्ली।।

खिल्ली खिलखिलाहट संग काटेंगे तेरा बर्थ केक।
ख़ुशी देख तितलियाँ मक्खियां भी देगी तुझे डेट।।

डेट ऑफ़ मैरिज पे मोमबत्ती की जगह रखेंगे पटाखा।
वाइफ संग काटना तुम केक, हम जलाके करेंगे धमाका।।

धमाका है दोस्ती, दोस्ती है दिवाली।
रंगों से भरी शैतानी, दीये से भोलीभाली।।

—— Lokesh Indoura

पढ़ें – जिंदगी पर कविता

दोस्ती का धमाका एक हास्य व्यंग से सराबोर कविता है। जो चुटीले अंदाज़ में दोस्त के रिश्ते का अहसास कराती है। वैसे भी दोस्ती अपने आप में जीवन का फन हैं। बिना दोस्त जीवन सूना सूना सा होता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है। जिसमें एक दोस्त दूसरे दोस्त से बेझिझक के सहायता मांग सकता है। और दूसरा दोस्त भी बिना किसी स्वार्थ के अपने दोस्त की मदद करता है। पढ़ें – चीन विरोधी कविताएं

दोस्ती पर कविता

यारों की यारी

दो यारों की यारी
जीवन रंगीन बनाये
कभी कभी हँसाये
कभी दिल ए हाल सुनाये

मुस्कराये जैसे सुंगधित हवा
मिटाये दर्द बनकर दवा
मुसीबत आये तो बने दुआ
कुर्बान जां का रवा रवा

उलझे रिश्तों की सच्ची सुलझन
दोस्ती में जिंदगी सदा ही बचपन
दूर करे दोस्त मन की तड़पन
प्रीत का ऐसा धागा जिसमें धड़कन

Read – Children Hindi Poem

इक यार दूजे का सुन्दर संसार
लाता साथ मदमस्त बहार
कभी नगद तो कभी उधार
खुला रहे सदा दिल का द्वार

—— Lokesh Indoura

Dosti Par Kavita : 5 बेस्ट दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem 1

पढ़ें – स्टूडेंट टीचर फनी शायरी

दोस्ती इक सुन्दर गीत

दोस्ती की इक सुन्दर गीत
एक दिल दूजा लेता जीत

नहीं कभी कोई जीत हार
भावनात्मक रिश्ता रहे प्यार

प्यार से रखे ख्याल इक यार
हंसाके तुमको देता उपहार

करता तुमसे ढेरों बातें
तुम भी उसको राज बताते

बताते बताते वह तुम्हे सिखाता
आखिर कैसे यह दोस्ती का नाता

कि अनजाना होकर बने जीवन का हिस्सा
उम्र के साथ बनाये किस्से पे किस्सा

हर किस्सा जीवन को संवारता जाये
मुसीबत में देखो दोस्ती याद आये

याद करो और दोस्त आये नजर
दोस्त ही जाने दोस्त की कदर

पढ़े – टीचर पर कवितायेँ

Dosti Par Kavita : 5 बेस्ट दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem 2

दोस्त की कदर दोस्त ही जानता है। दोस्त हर अवसर पर अपने दोस्त को नहीं भूलता। और दोस्त चाहे सुख हो या दुःख अपने मित्र को सदा याद रखता है। एक दोस्त ही दोस्त दर्द समझता है। फ्रेंडशिप एक लाजवाब तोहफा है जिंदगी का।

watch – चीन के विरुद्ध फनी शायरी

Friendship Hindi Poem

मिला जब वह मुझे

था बड़ा ही अजनबी
जब वह मुझ से मिला
मैं था पारस पत्थर
वो था मिट्टी का टीला

फिर धीरे धीरे हुई पहचान
उसकी दुनिया भी मेरे समान
बातों में उसके ज्ञान खजाना
नित इक अपनापन देखा जाना

आखिर क्यों हम
गए इतने घुलमिल
लगा साथ में रह उसके
रखे मेरे जैसा ही दिल

उदासी में वह जोक्स सुनाये
किस्से ढेरों उसको आये
कभी शांति से सुने मुझको
कभी दे प्रेरणा मुझे जगाये

जरूरत पड़ी तो दिया साथ
मैंने भी वैसे ही बढ़ाया हाथ
उसके संग क्या दिन व रात
हर वक्त मजे सर्दी बरसात

लगे पाकर अब जीवन जो मिट्टी
बन गया है पारस पत्थर
अच्छा दोस्त पाना ही
जीवन में उत्तम मुक्क्दर

——- Lokesh Indoura

Dosti Par Kavita : 5 बेस्ट दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem 3

पढ़ें – महंगाई पर बेहतरीन कविताएं

दोस्त जब जीवन में आता है। तो पता नहीं चलता इससे हमारे दिल का रिश्ता इतना गहरा हो जायेगा। वैसे तो कहीं लोग जीवन में आते हैं। पर सभी से हमारी दोस्ती नहीं होती। कुछ लोग ही होते हैं। जो हमारे मन को छु जाते हैं। और जिन को हम दिल ए हाल सुनाते हैं। जो अजनबी होकर भी हमारा ख़याल रखते हैं। सभी रिश्ते भगवान बनाता है। किन्तु दोस्ती ऐसा रिश्ता जो इंसान खुद बनाता है। दोस्ती पर कविताएं | Friendship Par Kavita | Dosti Poem in Hindi

Watch in Youtube – Mobile Funny Shayari

Friendship Par Kavita

जय वीरू की दोस्ती

वीरू तेरी यारी को
कभी ना लगे नजर
नजर तुम आते रहना
हम तान सोयेंगे चद्दर

चद्दर के अंदर चंदामामा
पहन के आया लंगोट
बोला कहाँ छुपा है जय
तेरा गरीब वीरू दोस्त

हम बोले दोस्त सोया
सनी लियोनी के संग
दोनों ही गरीब बेचारे
सो बदन का एक ही रंग

चंदामामा देख वीरू को
गरीबी भांप गया
इंच टेप लेकर के
पतलून का साइज नाप गया

किन्तु वीरू की जरूरतें
लगी पतलून से भी बड़ी
सनी लियोनी वीरू को
कर सकती गड़बड़ी

गड़बड़ी ना हो
सो
जय को लगाया फोन
जय चद्दर में से बोला
चंदामामा यह वीरू कौन

चंदामामा बोले दोस्त तुम्हारा
दोस्ती की जगह ले रहा है
कम्बख्त अय्याशी का सहारा
बोलो जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

तो क्या करूँ अब कहाँ से लाऊँ
मैं बसंती उसके लिये
दिन रात रहता है पीये
बसंती की मौसी ने होठ सीये

सुन चंदामामा ने वीरू
की खींची जोर ऊपर पतलून
बोले बस बहुत हुआ
सनी के साथ तुम्हारा हनीमून

यह देख वीरू बोला चंदामामा
बसंती को कोई छीन नहीं सकता
बॉडी इसका हर दर्द की दवा
यह मेरे नसीब में है लिखा

देख चंदा मामा फिर से
जय को सारी बात बताया
जय ने भी दोस्त को बचाने का
बीड़ा सिर पर उठाया

और तुरंत रात है रात में
बसंती को किडनैप किया
फिर अपने प्यारे दोस्त
वीरू को फोन किया

बोला देख वीरू तेरी बसंती
अब है गब्बर गिरफ्त में
इज्जत बचाने आएगा
काली पहाड़ी के नीचे वक्त में

सुनते ही वीरू का खून खोला
अकेला वीरू ही काफी वीरू बोला
और सनी को एक तरफ पटक
निकला पहाड़ी को बिजली जैसा कड़क

Dosti Par Kavita 2020

देखा नहीं वहां गब्बर कोई
खुले में बसंती चाँद के नीचे सोई
बसंती के थी इक लकड़ी नीचे
जय भी देख रहा था छिपा हुआ पीछे

जैसे अब जय ने बसंती को टच किया
धमाधम बसंती ने बजाना शुरू किया
बसंती यह क्या कर रही हो
पीछे से जय बोला भाभी तुम सही हो

बस ढंग से सिखाओ आज सबक
बहुत बिगड़ गया नालायक
वीरू समझ गया यह जय की चाल है
आखिर दोस्त ने बिछाया जाल है

पढ़े – मेकअप फनी शायरी

जय की दोस्ती वीरू को पड़ी भारी
लेकिन खत्म कर अय्याशी की बीमारी

Dosti Par Kavita | दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem |

आप हमें हमारे Twitter Account Maskaree पर फॉलो कर सकते हैं । साथ ही हमारे Youtube channel Subscribe व Facebook Page को फॉलो करें। जिससे आप Sttaus, Shayari, Poems, Jokes, Riddles, Story इत्यादि से जुड़े रहेंगे।

यह दोस्ती का मौसम सदा रहे जवान
यारों तुम्हारी दोस्ती पर मेरा पल पल कुर्बान

Dosti Par Kavita : 5 बेस्ट दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem 4

Watch – Social Media Funny Poem in Hindi

Dosti Par Kavita | दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem

बचपन की अपनी दोस्ती समय के साथ निखरे
ये मेरा तुम्हारा साथ यारों कभी ना बिखरे

Read – Funny Hindi Shayari

दोस्ती बड़ा ही सूंदर रिश्ता है। यह रिश्ता है विश्वास का, यह ऐसा रिश्ता है। जो व्यक्ति स्वयं चुनता है। हाँ लेकिन आज के इस युग में आपको एक सच्चे मित्र की पहचान भी होनी चाहिए। Read – Hindi Funny Poems

क्योंकि यदि आपने भूल से भी किसी गलत व्यक्ति को आपने अपना मित्र बना लिया। तो आपको विविध प्रकार की समस्याओं को सामना करना पड़ता है। दोस्त वह जो समस्याओं को दूर करे। ना कि वह जो मित्र के लिए ही समस्या बन जाये। दोस्ती पर कविताएं | Friendship Par Kavita | Dosti Poem in Hindi Read – Majedar Hindi Riddles

दोस्ती की खुशियां आओ ले बटोर
रिश्तों में सबसे अनुपम इसकी है डोर

दोस्ती पर कविताएं

दोस्त बनाने को आधार नहीं होता। ना ही दोस्त बनाने को कोई पैमाना होता है। दोस्त में ना उम्र होती है और ना ही दोस्ती में कोई अमीरी गरीबी होती है। दोस्ती दोस्ती होती है। यह किसी भी दो व्यक्ति के मध्य हो सकती है। Dosti Par Kavita | दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem Read – Hindi Funny Articles

Read – Funny Hindi Stories

Dosti Par Kavita | दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem

रंगीन दोस्ती से यह सारा जहान
यह लहलहाती धरती, यह खुला आसमान

दोस्ती एक स्त्री या पुरुष के बीच में भी हो सकती है। यहां कभी कभी दोस्ती प्यार में बदल जाती है। लेकिन कुछ स्त्री पुरुष में उम्र का अंतर होने से या नहीं होने से भी कोई परख नहीं पड़ता। उनके मध्य दोस्ती ही कायम रहती है। Watch in Youtube – Marriage Anniversary Wishes

दोस्ती की सच्ची परख तब होती है। जब एक दोस्त दूसरे दोस्त की उस वक्त भी सहायता करे। जब उसके मित्र के लिए सभी प्रकार से सहायत के द्वार बंद हो गए हों। Watch in Youtube Love Funny Shayari

अर्थात यदि उसके अपनों ने भी उससे मुंह मोड़ लिया हो तभी भी दोस्त अपने दोस्त की मदद करे वही सच्चा दोस्त है। Read – 25 Ways to Be a good Friend

Dosti Par Kavita | दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem

यूँ ना ख़त्म होगा अपना बरसों पुराना याराना
जब भी तु पुकारे हमें दौड़े चले है आना

Dosti Par Kavita : 5 बेस्ट दोस्ती पर कविता | Friendship Hindi Poem 5

दोस्ती का स्वरुप विश्वास की डोरी पर निखरता है। जब आप अपने दोस्त के विश्वास पर खरे उतरते तो तभी आप एक अच्छे दोस्त बन पाते हो। Go To – Home Page Maskaree

दोस्ती सबसे ख़ूबसूरत रिश्तों में से एक है। जब हम किसी हमारे यार के पास होते हैं और यार हमारा जिगरी हो तो गम का एक कतरा भी हम को छु नहीं पाता है। क्योंकि दोस्ती नाम है गम को दूर भगाने का, दोस्ती पहचान है खुशियों से ज़िन्दगी भर देने का। बस जरूरी है कि हम सच्चे और अच्छे दोस्त बनाये। Read – Hindi Funny Quotes

Dosti Par Kavita | दोस्ती पर कविता

दोस्ती की कई मिसालें हमने सुनी है। यही नहीं दोस्ती पर कहीं एक से बढ़कर एक मूवी भी बनी है। यही नहीं बॉलीवुड की जो सबसे फेमस मूवी रही। वह भी दोस्ती का एक सबसे बड़ा उदाहरण है। और वह फिल्म है शोले। शायद ही कोई हो जो इस मूवी को ना जानता हो। आज भी इस मूवी के डायलाग लोगों की जुबान पर देखे मिल जाते हैं। Read – Funny Hindi Status

इस मूवी में हम देखते हैं। जय और वीरू की दोस्ती। वीरू का किरदार धर्मेंद्र जी निभा रहे होते हैं और जय का किरदार इस सदी के बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन। आज जब किन्हीं दो जिगरी दोस्तों को देखा जाता है। तो उनको जय वीरू की उपमा दी जाती है। इसका का कारण जय वीरू की इस बेमिसाल दोस्ती ही है। Read- New Hindi Jokes

यह तो मात्र सिर्फ एक काल्पनिक कहानी है। किन्तु ऐसी ढेरों कहानियां जीवन में है जिनमें दो सच्चे दोस्तों ने पूरी दुनिया के सामने अपनी दोस्ती की एक शानदार मिसाल रखी। आज के समय में भी सच्चे दोस्त मिल जाते हैं। दोस्ती का अपना अलग ही मजा है। दोस्ती में इस दुनिया के सारे सात रंग है।

Read – Farmer Poem in Hindi

Read – Kisan Par Nare

Read – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

पढ़े – चाय पर कविता

पढ़िए – चाय पर शायरी

How did you like these poems which are based on friendship. If you ask me which relation is one of the beautiful relation in this universe. No only I but all people will say that friendship is best relation. because it always has happiness. It reduce you life melancholy.

Read – Rose Day Kavita

पढ़िए – हिंदी भाषा पर कविताएं

So i request to you readers if you want happiness in your life, please make good and true friends. Because without friends your life is zero. you can’t have beauty and happiness in your life. So please comment us your thoughts about friendship. Friendship is always beautiful. it gives you more than which you expect from your frienship.

2 Comments

  1. गजेंद्र ढवळापुरीकर

Leave a Reply