Dosti Shayari | Friendship : 21 दोस्ती शायरी | फ्रेंडशिप शायरी

Dosti Shayari | Friendship Hindi Status : 21 दोस्ती स्टेटस | फ्रेंडशिप शायरी – यहाँ दोस्ती पर 21 बेहतरीन शायरी स्टेटस दिए गए।

Dosti Shayari | दोस्ती शायरी

दोस्ती है होली
दोस्ती है दिवाली
पिचकारी सी नटखट
दीये सी भोली भाली

जब भी करे तुझे जिंदगी उदास
तु दौड़ा चला आ दोस्त के पास
क्योंकि दोस्ती में ऐसी बात खास
जो बना देती उदासी को भी दास

दोस्त दोस्त ही नहीं होवे
होवे खुशियों का संसार
गम का बने सदा सहारा
जरूरत में मदद का द्वार

दोस्त ही जाने दोस्त का बखूबी हाल।
कितना माला माल, कितना फटेहाल।।

दोस्त के पास होता दोस्त का इलाज।
क्योंकि जानता है वह दोस्त के सारे राज।।

दोस्ती एक ऐसी सुगन्धित जादुई हवा है
जिसमें दुआ के संग शामिल दवा है

जब भी जिंदगी तुझे रुलाये
आप दोस्त के पास आयें
अपना दिल ए हाल सुनाये
देखो आंसू हंसी में बदल जाये

दूध पानी जैसा होता
यारों का याराना
देकर एक दूजे को धक्का
काम है गले लगाना

दोस्ती की राह में
बिखरे अप्रैल फूल के रंग
फूलों को उठाते चलो
और हंसों संग संग

एक दोस्त की दोस्ती
होती यादों की किताब
जब भी खोलोगे तुम
मिले पुराने पन्ने बेहिसाब

दोस्ती का रास्ता
मौज मस्ती के साथ
पालो सिर्फ हाथ बढाकर
तुम दोस्ती का हाथ

Read – Birthday Hindi Wishes

दोस्त ही कर सकता
दोस्त का हर गम दूर
तब ही दोस्त होता जहाँ में
इकलौता चश्में बद्दूर

पढ़े – लव फनी शायरी

दोस्ती है जिंदगी में
खुशियों की अगरबत्ती
अगरबत्ती जलाओ
खुशियाँ फैलाओ

पढ़े – नशे पर कविता

मुसीबत में आये दोस्त को
दोस्त ही सबसे पहले याद
करता दिल खोल मदद
बदले में मांगे भी ना धन्यवाद्

दोस्ती है ऐसा मधुर गीत
एक मन दूजे को लेता जीत

दोस्ती है इस दुनिया का
सबसे अमूल्य उपहार
ना मांगे कभी उपहार
मांगे सिर्फ प्रीत व्यवहार

Enjoy & Share – Birthday Funny Shayari

Dosti Shayari

दोस्ती है दुनिया का सबसे अनूठा नाता
क्योंकि इंसान इसे खुद जहाँ में बनाता

Friendship Shayari | फ्रेंडशिप शायरी

अच्छा दोस्त होता है
बहुमल्य पारस पत्थर।
ज़िन्दगी ही नहीं
बदल देता है मुक्क्दर।।

दोस्त के पास होता है
स्नेह का अपार खजाना
लुटाने के लिए चाहे बस
बातें करने का बहाना

दोस्त होता है जीवन का अटूट हिस्सा।
क्योंकि बना है इसके संग किस्से पे किस्सा।।

दोस्ती की छांव में कितनी हो
चाहे सर्दी गर्मी बरसात।
कुछ ना बिगाड़ पाए
जब दोस्त है तेरे साथ

Enjoy – Boyfriend Girlfriend Shayari

कभी दोस्ती स्वीट कभी लगे है नमकीन
ऐसे ही दोस्ती के रंग हमेशा होते हैं हसीन

जैसे ही दोस्त की तस्वीर देखी सालों बाद
ज़िन्दगी लगी मानो फिर से हुई आबाद

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

उसकी दोस्ती के खातिर सब कुछ कुर्बान है
दोस्त मुझे लगे इस जहाँ में सबसे प्यारा इंसान है

नीचे दिए गए वीडियो में फ्रेंडशिप पर बेहतरीन कविता प्रस्तुत है। Watch & Enjoy

Read – Marriage Funny Quotes in Hindi

दोस्ती दुनिया के खूबसूरत रिश्तों में से एक है। वैसे तो जीवन लगभग सभी रिश्ते संयोग या ईश्वर द्वारा प्रदत्त है। लेकिन दोस्ती ऐसा रिश्ता है जिसका चुनाव व्यक्ति अपने जीवन में खुद करता है। Watch Video – Patni Funny Shayari in youtube

इस ज़िन्दगी के मौसम में
दोस्ती बासंती बयार है
जब भी होता साथ
होता स्वर्ग सा संसार है

Read – Dosti Kavita

जब भी मुझे उदास की इस ज़िन्दगी की तन्हाई
खुदा कसम ऐ यार मुझे तेरी ही याद आई

कहते हैं इंसान की संगति का उसके चरित्र निर्माण में विशेष प्रभाव पड़ता है। इंसान जिन लोगों के साथ रहता है। वह वैसा ही हो जाता है। सज्जनों की संगति में सज्जन, दुष्टों के संगती में दुष्ट Watch in youtube Yoga Kavita

दोस्ती पर शायरी | Dosti Par Shayari

हमारी दोस्ती का सफर
यारों यूँ ना थमेगा
ज़िन्दगी की राह में
हर ख़ुशी को चूमेगा

दोस्ती एक प्रकार की संगति ही है यदि आपके दोस्त अच्छे व गुणवान है तो स्वाभाविक तौर पर आप गुणवान और अच्छे व्यक्तित्व के बनेंगे। अच्छी बुरी संगती संगती ही जीवन में परिवर्तन लाती है। Watch – Girl Harassment Poem in Hindi Youtube

मेरा हर गम उसने ख़ुशी में बदल डाला है
वह मेरा दोस्त बड़ा ही दिलवाला है

दोस्ती शायरी

दोस्ती में जीवन बड़ा ही खुश रहता है। क्योंकि आपका सच्चा दोस्त आप से वैसा ही व्यवहार करता है। जिस व्यवहार की आप उससे अपेक्षा करते हैं। दोस्त दोस्त की भावनाओं को भली भाँती प्रकार से समझता है। Dosti Shayari | Friendship Hindi Status | दोस्ती स्टेटस Know – Why India and Russia are best friends

बहती हवा सा था वो उड़ती पतंग सा था
वह मेरा यार सदा मेरा अपना सा था

दोस्त अच्छे बुरे दोनों हो सकते हैं। अतः यह जरूरी है कि आप अपने दोस्तों को पहचाने। जो बुरी प्रवृति के लोग हैं। उनसे अपनी मित्रता ना बनाये। हमेशा अपने सद्जनों को ही अपना मित्र रखें। Dosti Status | दोस्ती शायरी | Friendship Shayari Read – Student Par Kavita

तेरी मेरी दोस्ती का अपना एक नाम है
लगता है ऐसे ही चलते चलते छूना आसमान है

दोस्ती का हमारे मन में गहरा प्रभाव पड़ता है। कहीं बार तो दोस्ती एक व्यक्ति का आचरण ही बदल देती है। अतः दोस्ती केवल अच्छे व सदाचारी लोगों से ही करे। तब ही जीवन उत्तम बनेगा। Enjoy – Makeup Funny Shayari in Hindi

दोस्ती एक खुशनुमा अहसास है। जब भी जीवन में उदासी पाते हैं। तो सबसे योग्य इंसान जो आपके जीवन में तुरंत ख़ुशी ला सकता है। वह है आपका दोस्त। Friendship Shayari | फ्रेंडशिप शायरी | दोस्ती पर शायरी | Dosti Par Shayari Read – Hindi Funny Stories

तो दोस्त हर एक मौसम में रंगीन होती है। जब दोस्त का साथ होता है तो गम का एक कतरा भी आपको छु नहीं पाता है। दोस्ती इसलिए हमेशा सबसे हसीन रिश्ता है। साथ ही सबसे लाजवाब रिश्ता है। दोस्तों के साथ आप कभी अपने आप में बोरियत महसूस नहीं करते हैं।

Friendship Par Shayari | फ्रेंडशिप शायरी

दोस्ती के कहीं किस्से आपने सुने होंगे। सबसे शानदार और यादगार किस्सा जो फ्रेंडशिप का हम देखते हैं। वह सुदामा व कृष्ण का। सुदामा जो कि एक अत्यंत गरीब व्यक्ति है। जब उसे अपने मित्र की याद आती है तो वह अपने मित्र कृष्णा से मिलने द्वारिका जाता है। Visit – Indian Woman Attitude

फ्रेंडशिप शायरी

द्वारिका में कृष्ण के महल के सामने वह पहुंचता है और कृष्णा को पुकारता है। पुकारते हुए जब महल के अंदर प्रवेश करने लगता है तो कृष्ण के पहरेदार सुदामा को रोक लेते हैं। क्योंकि उन्हें यह बड़ा ही अजीब लगता है कि एक अत्यंत गरीब व मेले कुचले वस्त्र पहने व्यक्ति कृष्ण को अपना परम मित्र बता रहा है। वे उसे अंदर नहीं जाने देते हैं। Dosti Shayari | दोस्ती शायरी | दोस्ती पर शायरी | Dosti Par Shayari Read – Competition Shayariyan

तब ही वहां सेनापति क्रूर जी आते हैं और वह उस गरीब ब्राह्मण की बात को सुनते हैं और गरीब ब्राह्मण की बात सुनकर वह सीधा कृष्णा के पास यह सन्देश लेकर पहुंचते हैं कि कोई सुदामा नाम का ब्राह्मण आप से मिलने आया है।

कृष्ण जैसे ही सेनापति अक्रूर जी से यह सन्देश सुनते हैं तो बड़े ही उत्साह व उल्लास के साथ वे अपने दोस्त का स्वागत करने नंगे पैर ही दौड़ पड़ते हैं। यह देख सभी रानियां व दासियाँ आश्चर्य से भर जाती है। कि आखिर भगवान् कृष्ण इतने दौड़े दौड़े कहाँ को जा रहे हैं। सभी रानियां भी उनके पीछे पीछे आती है। Friendship Shayari | फ्रेंडशिप शायरी | दोस्ती पर शायरी | Dosti Par Shayari

उधर दूसरी और कृष्ण को काफी देर तक ना आता देख सुदामा निराशा से भर जाते हैं और उनके मन में आने लगता है कि आखिर क्यों एक राजा किसी याचक से गरीब ब्राह्मण से मिलने आएगा। वह समझ गए कि या तो कृष्ण मुझे भूल गया है या मुझे मित्र के रूप में देखने से उसका उपहास उड़ेगा। सभी कृष्ण का मजाक बनाएगा। Read – Top Motivational Vivekananda Thoughts

इस प्रकार सुदामा जी ग्लानि से भर जाते हैं और वापिस द्वारिका से लौटना चाहते हैं। एक तरफ द्वारपाल भी सुदामा को बड़ी ही हीन नज़रों से देख रहे थे साथ ही उसका उपहास यह कहकर उड़ा रहे है। कि यह कैसा मूर्ख ब्राह्मण है जो अपना रिश्ता राजा कृष्ण से जोड़ रहा है। कहाँ द्वारिकाधीश और कहाँ यह गरीब ब्राह्मण। Read – Osho Rajneesh Biography

दोस्ती पर शायरी | Dosti Par Shayari

सुदामा कुछ देर इंतज़ार कर वहां से प्रस्थान करने लगता है। तब द्वारपाल देखते हैं कि द्वारिकाधीश नंगे पैर दौड़ लगाते हुए चले आ रहे हैं। इधर सुदामा कुछ कदमों की दूरी तय कर चूका था। कृष्ण आते ही द्वारपालों से पूछते हैं कि बताओं मेरा मित्र सुदामा कहाँ है। कहाँ है वह बताओ। यह सुनकर द्वारपाल आश्चर्य से भर जाते हैं। वे केवल अपनी उँगलियों से इशारा ही कर पाते हैं जिस ओर सुदामा ने प्रस्थान किया था। Dosti Shayari | दोस्ती शायरी | Friendship Shayari

पढ़िए – डॉ सर्वेपल्ली राधा कृष्णन लाइफ स्टोरी

पढ़िए – गुरूजी पर शायरी

Read – Krishan Janmashtami Wishes Shayari

पढ़िए – रक्षा बंधन स्टेटस

कृष्ण भी अब दौड़ लगाते हुए नगर की ओर जाते हैं जिधर कृष्ण का मित्र सुदामा गया था। यह देख द्वारिका की सभी प्रजा आश्चर्य से भर जाती है। उन्होंने पहली बार अपने राजा को ऐसे दौड़ लगाते हुए देखा था। किसी को भी कुछ देर तो कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिरकार यह क्या हो रहा है। Read – Daughter Birth Shayari

पढ़िए – रक्षा बंधन कविता

जानिए – रक्षा बंधन का इतिहास

कृष्ण सुदामा को पुकारते हैं। सुदामा अपने ग़मों के साथ चले जा रहा था अचानक उस द्वारिका नगरी में जो कि उसके लिए पराई थी अपनी आवाज सुनता है। अपनी आवाज सुनकर वह चौंक जाता है और पीछे मुड़कर देखता है तो उसका मित्र कृष्ण बांहे पसारे उसके सामने था। फ्रेंडशिप शायरी | दोस्ती पर शायरी | Dosti Par Shayari Read – Insurance Poem

इस तरह सच्ची मित्रता का एक बड़ा ही ख़ूबसूरत दृश्य सारे जहाँ के सामने आता है। कृष्ण वहां से अपने दोस्त को रथ में अपने महल में ले जाते हैं। महल में वे अपने दोस्त के चरण धोते हैं। और अपनी भाभी के द्वारा भेजे हुए अमूल्य चावल को बड़े ही चाव से खाते हैं। Visit – U.S. Friendship with India

How do you see your friend. Tell us. New Jersey, Oregon, Lowa, Florida, North Carolina, Virginia, California, New York, Texas, – All American, Russian, English, European are friends of Indians. We give this message to world.

Leave a Reply