Election Par Shayari : लाजवाब 24 चुनाव पर शायरी | शायरियां

Election Par Shayari : 24 बेस्ट चुनाव शायरी | Chunav Hindi Status – चुनाव का लोकतान्त्रिक देश में बड़ा महत्व है उसी को ध्यान में रखकर यह इलेक्शन शायरी लिखा गया है। जो चुनावी गतिविधियों की गलतियों पर व्यंग करती है।

Election Par Shayari

चुनाव जीतने को जी
गिद्ध नेता चले नई चाल
पहन गधे सी सफ़ेद खाल
फैलाये फंसाने का जाल

जनता के कंधो पर देखिये
लालची नेताओं के अरमानों की नाव
जीतेगा इस बार भी वही
जिसने वोट बैंक पर चला सही दांव

वोटों के इस खेल में
फंस ना जाना मतदाता
उपयोग करना ढंग से अधिकार
देना पटकनी जिसे कुछ ना आता

इलेक्शन की धूम में
दीदियां बनी सयानी बुहा
वहीँ दोस्त ने
भी हाथ में दे रखा
किसी नेता के हाथ में सुआ

हर तरफ एक ही शोर
कौन जीतेगा इस बार
हारेगा हर बार की तरह विकास
जीतेगा किसी का भ्रष्टाचार

कौन बनेगा मुख्यमंत्री
देखो हर तरफ सवाल
यही सवाल पैदा करे
मतदाता को फांसने का जाल

चुनाव है चुनाव है
डूब रही विकास की नाव है
वोट लेकर हर बार देखो
दिया जनता को घाव है

खुरेद रहा दर्द चुनावी शोर
फिर मिलेंगे हर बार की तरह चोर
मांगेगे वोट बनकर भिखारी
फिर बनेंगे लोकतंत्र की बिमारी

वोट वोट की कीमत
मतदाता जानो प्यारे
क्योंकि तुम्हारी ऊँगली की शक्ति पर
राज करेंगे नेता हमारे

आ गया है जी इलेक्शन
कर लो जी सिलेक्शन
चोर चुनोगे या घोटालेबाज
बताओ कहाँ से करोगे आगाज

चुनावी यह इस शोर की आहट
सुनिए ध्यान से जरा
कह रहे सफ़ेद कुर्ते में है चोर
आप पैर छूने पर समझे खरा

चुनाव के इस दरिया में
किस नेता की डूबेगी नाव
जीतेगा देखना सपोला वही
जो देगा पिछली बार से अच्छे घाव

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo

लो जी आ गया है चुनाव
फिर से चढ़ विकास की नाव
देगा वही पुराने घाव
क्योंकि यह है वही चुनाव

फिर से गधों के हाथ खाली है
बची जनता पास ताली है
ये लुटेरे और मव्वाली है
जनता वोट देने वाली है

चुनाव पर शायरी | Chunav Par Shayari

 चुनाव पर शायरी

प्रस्तुत सभी शायरियों में एक प्रकार का राजनितिक व्यंग्य है। जो हमारे देश कि राजनितिक बुराइयों को कुठाराघात है। नीचे चुनाव पर बेहतरीन हास्य व्यंग्य दिया गया है। पढ़ना ना भूलें

चुनावी हास्य व्यंग्य – सारा वोट का चक्कर

Election में जिसे आप वोट देने जा रहे हैं वह जनप्रतिनिधी निकलेगा या वोटबैंक प्रतिनिधी। यह ठीक वैसे ही है जैसे शादी के लिए लड़का,  लड़की देखते समय यह अनुमान नहीं लगा पाता। कि चाय लाने वाली कन्या अच्छी जीवन संगिनी बनेगी या जीवन भर इस एक चाय के बदले खून पिने वाली पिशाची। Visit – Election Commission of India

वोट देना बड़े ही ध्यान से
भोले भाले प्रिय भारतवासी
सफ़ेद खाल में कुछ लुटेरे
भले ही दिखे आपको दास दासी

वोट देकर एक अच्छे प्रत्याक्षी को चुनना एक मतदाता का कर्तव्य और अधिकार है। लेकिन भारत के अधिकांश मतदाता प्यार का प्रयोग करते हुए Election Candidate की जाति व धर्म देखते हैं। मानो नेता नहीं जीवन संगिनी चाहिए। पढ़े – योगी जी बेहतरीन कविताएं

यह वोट बड़ा अनमोल
नेता अच्छे से जानते
सो चुनाव के समय
हर मतदाता को भगवान मानते

इसलिए जीता हुआ Candidate अपने गले में जनता की विजय माला ना देखकर , वोटबैंक की पहनायी हुई प्रेम माला पाता है और  पूरे पांच साल तक उनका उसी प्रकार शोषण करता है जैसा कि राजतंत्र में अय्याश राजा अपनी दासियों का करता था।

गजब का खेल रचाया
चुनाव चुनाव रे तूने
अंदर से सियार गीदड़
दिखने लगे हैं नमूने

जाति व धर्म के सहारे  विजयी नेता जनप्रतिनिधि की अपेक्षा वोटबैंक प्रतिनिधि ज्यादा होता है। वह जानता है कि Election वह अपने गुणों के कारण नहीं अपितु मतदाताओं की मूर्खता से जीता है। जानता है कि देश प्रेम के स्थान पर मतदाता का जाति और धर्म का प्यार उसके कुर्सी के प्यार को कभी आंच नहीं आने देगा। भले  विकास के नाम पर पांच साल तक खुद रोस्टेड होता रहे। Read – Khel Par Kavita

चुनाव शायरी | Election Shayari

जानता है इस देश की  जनता  केवल जनसुनवाई, अच्छे व्यवहार  और जाति विशेष के कार्यक्रमों में अपनी  हाजिरी लगाने वाले को ही अच्छा नेता मानती है। विकास का मसला तो यहाँ समय समय पर झूठे वादे और आश्वासन से ही पूरा हो जाता है।

खैर वो कहते हैं ना हाथ कंगन को आरसी क्या पढ़े लिखे को पारसी क्या। भारतीय वोटर भी बड़े ही समझदार होते हैं। जैसे चुनाव आते हैं कुछ क्षेत्र के मतदाता तो चुनाव से पहले उसकी व्यक्तिगत राशि से अपने क्षेत्र का काम करवाते हैं फिर उसे वोट देने का भरोसा देते हैं। Read – Motivational Kavita

हर एक वोट लाखों का
तु मतदाता ना जाने
भ्रष्ट बईमान नेता
यह राज अच्छे से पहचाने

Election Par Shayari

आने वाले भारतीय चुनाव की बात करें तो इस देश का नेता मतदाताओं से एक कदम आगे है और वह कदम भी ऐसा है कि जनता कदम कदम पर नेता को अपना सेवक समझने के बजाय नेता के कदम चूमती है। क्योंकि जाति और धर्म की राजनीति से नेताओं ने मतदाता की वोट देने की शक्ति को कदमों पर ला दिया है।

सबसे रोचक तथ्य यह है कि चुनाव दर चुनाव राजनीती का स्तर गिर रहा है जबकि अब पहले की अपेक्षा ज्यादा शिक्षित नेता है। किन्तु संस्कार के बिना शिक्षा का कोई मतलब नहीं है। Hindi Funny Satire

आओ विश्वास दें यह देश को
कि भ्रष्ट नेताओं से मुक्त करेंगे भारत
लिखेंगे सही वोट देकर हम
देश की अभूतपूर्व इबारत

भारत में चुनाव की रणभेरी बजते ही हमारे नेता अपनी जुबानी बन्दूक बाहर निकाल लेते हैं और फिर इसका भरपूर प्रयोग व अपनी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को गाली देने में करते हैं मजेदार बात यह है कि जो पार्टी सत्ता में है उनके नेताओं के पास भी यही जुबानी बन्दूक है। और कोशिश फिर अपनी जुबान को बन्दूक से मिसाइल में तब्दील करने की होड़ मच जाती है। चुनाव पर शायरी | Chunav Par Shayari Read – Funny Hindi Poems

Chunavi Shayari | Election Shayariyan

नेता चुनाव आते ही
प्रलोभन बांटेगे घर घर
लेकिन तुम बचाकर रखना
अपने ईमान की दर

तो देश प्रेमी मतदाता  धर्म, जाति, नेता के व्यवहार को ना देखकर कर्तव्यनिष्ठ और समझदार नेता को चुने,  ना की अय्याश राजा जैसे नेता को।  जो जनता से ना केवल दासियों की तरह व्यवहार करता है अपितु समय समय पर भरपूर शोषण भी। आगे आपकी मर्जी शोषण करवाना है या शासन चलवाना। चुनाव शायरी | Election Par Shayari | Visit – Hindi Funny Status

जैसे ही चुनाव आता है नेता अपने आप ही सयानी बिल्ली बन जाते हैं। घर घर किसी के मत्था टेकते हैं। तो किसी के हाथ जोड़कर विनम्रता पूर्वक वोट देने की प्रार्थना करते है। इसे कहते हैं। हंस चला बगुले की चाल। क्योंकि नेता वास्तव में होते कुछ और हैं और हमें स्वयं को दिखाते कुछ और है। उनका एक ही तरीका है राम नाम जपना पराया माल अपना। Read – Bhartiya Janata Party Shayari

चुनावी बिगुल बजते ही सभी नेता अपने अपने बिलों से निकल आते हैं वे जनता के सामने फिर से अपने आप को बहुत ही सज्जन, जनप्रिय, समाजसेवी दिखाते हैं। और क्यों ना दिखाएँ आखिर उनको फिर से जनता से वोट चाहिए। इस वोट की कीमत भले ही जनता ना जानती हो किन्तु वे तो जानते हैं। चुनाव शायरी | Election Par Shayari Read – Happy New Year Wishes in Hindi

यदि आप भी एक मतदाता है तो आपसे निवेदन है कि आप सोच समझकर अपना मतदान करना। क्योंकि यह एक प्रकार की देश भक्ति और देश प्रेम भी है। यह देश के प्रति आपकी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि आप देश को एक योग्य नेता चुनकर दें। ऐसा नेता जो देशहित में काम करे व जनता की आवाज को सुने। चुनाव शायरी | Election Par Shayari | चुनाव पर शायरी | इलेक्शन शायरी Hindi Funny Questions

Chunav Par Shayari

आप के लिए यह बेहद जरूरी है कीं आप किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आएं। आपका थोड़ा भी आर्थिक प्रलोभन देश को मुसीबत में डाल सकता है। क्योंकि जब अयोग्य नेता सत्ता में आ जाते हैं तो देश में अराजकता को बढ़ावा मिलता है। इसका बहुत बड़ा उदहारण हम यूपी में देखते आये हैं। वह बड़ी मात्रा में बाहुबली सत्ताधारी पार्टी के सदस्य बने और बड़ी मात्रा में उन सरकार के शासन के दौरान देश विरोधी और समाज को कलंकित करने वाली घटनाओं को अंजाम दिया गया। चुनाव शायरी | Election Par Shayari Read – Swami Vivekananda Biography in Hindi

प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक वोट अहमियत इस देश में रखता है। आप ने देखा होगा एक एक वोट से कैंडिडेट हार जाया करते हैं। एक वोट की कमी के कारण तो इस देश की मजबूत सरकार भी कैसे गिरी श्री मान अटल बिहारी के समय हमने देखा। चुनाव पर शायरी | इलेक्शन शायरी Read – Happy New Year Status in Hindi

इलेक्शन के समय नेता हर जन को तरह तरह के प्रलोभन वोट के खातिर देते हैं। जो इन प्रलोभन में फंसता है वह देश को एक प्रकार से खतरे में डालता है। थोड़े से लोभ के लिए अपने देश व राज्य को अयोग्य नेताओं के हाथ में नहीं दिया जा सकता यह बात हमें जरूर ध्यान रहनी चाहिए। Watch – Pollution Par Kavita in Youtube

ऐसे ही अन्य रोचक विषयों पर हास्य व्यंग्य के लिए विजिट करें चुनाव पर शायरी | इलेक्शन शायरी

Don’t forget to comment on this matter. How do you Indian election, voters and candidate. Share with us your knowledge. May be possible that we can present here it as verse.

Leave a Reply