परीक्षा कविता : Super 3 Exam Poem in Hindi | Pariksha Kavita

पप्पू का फिर एग्जाम, लीक पेपर काला फ्यूचर, परीक्षा की परीक्षा – परीक्षा कविता : Super 3 Exam Poem in Hindi | Pariksha Kavita इन कविताओं का उद्देश्य पाठक का मनोरंजन करना व साथ में परीक्षा व विद्यार्थी पर व्यंग्य करना है। पढ़े और एन्जॉय करें –

परीक्षा कविता | Parkisha Kavita

‘पप्पू का फिर एग्जाम’

सुबह से शाम तक पप्पू जप रहा भगवान का नाम।
खा रहा बार-बार बादाम, लगा रहा  झंडू बाम।। 

घरवाले समझ गये कि आ गया है एग्जाम।
आ गया है एग्जाम अतः पप्पू का सिर है जाम।।

पिछली बार जाम हो गए थे याद करने वाले उत्तर।
याद हो जाते यदि होते क्लासमेट रीता से सुन्दर।।

किन्तु सुन्दर सुशील तो थे पृश्न पत्र में सवाल।
ऊपर से पास में बैठी रीता, चेहरा जिसका कमाल।।

कमाल था उसका नूर, धमाल थी उसकी बाते।
पप्पू जी के देखते-देखते 3 घंटे यूँही कट जाते।। 

3 घंटे के मनोहारी पल ने दिया, 3 नंबर का जलवा।
एग्जाम बड़ा स्वीट था किन्तु रिजल्ट आया कड़वा।।

कड़वे को इस साल पप्पू ने मीठा बनाने में कसी कमर।
रीता ,रिया, रीमा सबको मानेगा इस बार सिस्टर।।

सब होगी सिस्टर पप्पू जी फोकस करेंगे उत्तर देने में।
समझ में आया कुछ ना धरा, सुंदर चेहरे देखते रहने में।।

चेहरे देखते रहने में, नंबर मिले चेहरे जैसे गोल।
दो चार साल और देखे तो फ्यूचर बनेगा ढोल।।

—— Lokesh Indoura

परीक्षा कविता | Parkisha Kavita

Read – Political Leaders Poetry in Hindi

हर एक विद्यार्थी अपने एग्जाम को लेकर वर्तमान समय में काफी सजग है। उसके मन में कही सवाल परीक्षा के वक्त होते हैं। मन में एग्जाम को लेकर एक प्रकार का डर भी बना रहता है। कि आखिर उसका यह एग्जाम कैसा होगा। कुछ बच्चे जो शरारती रहते हैं और पूरे साल भर मटर गश्ती करते रहते हैं। वो एग्जाम में भी बाज नहीं आते। वे एग्जाम के दिन भी बस इधर उधर लड़कियां ताकते ही दिखाई देते हैं ऐसे में समझ नहीं आता की। ऐसे मंदबुद्धि बिगड़ैल बच्चों का किया जाए।

Exam Poem in Hindi | परीक्षा पर कविता

परीक्षा की परीक्षा

जिसमे दिमाग बने दही, विचार हो जायें जाम
उसी आफत को कहते जहाँ में दोस्तों एग्जाम

एग्जाम जब आये सिर पर तो धक् धक् करे जिया
हर विषय में यही टटोले अब तक कितना याद किया

किया याद नहीं कुछ भी तो समझो लग गई
रटते रटते सुबह तक आँखे रेड लट्टू बन गई

बन गई लट्टू अब जाना देने है जी परीक्षा
मांग रहे भगवान् से मन में मार्क्स की भिक्षा

भिक्षा के साथ जप रहे खास पेपर आये इजी
दिखी सहपाठी बालिकाएं तो दिल साथ में क्रेजी

क्रेजी होकर बैठे सीट पर पेपर देख सन्नाटा
लगा माँ सरस्वती कर गई आज अपुन से टाटा

टाटा बाय बाय कर रहा हर एक सवाल
सोच सोच के उत्तर आये दिमाग में भूचाल

भूचाल को किया शांत पास बैठी एक बाला
दिल से पूछा सवाल उसने दिमाग से उत्तर दे डाला

उतर दे डाला उसने तो मन में ख़ुशी का लड्डू फूटा
हर सवाल का जवाब उस दया की देवी से ही पूछा

पूछा हमने बताया उसने लो जी हो गया हमारा भला
कौन कम्बख्त कहता है कि एग्जाम होता है बला

—— Lokesh Indoura

Exam Poem in Hindi | परीक्षा पर कविता

एक विद्यार्थी के जीवन में जब एग्जाम सिर पर आता है तो सच में सर घूम जाता है। समझ ही नहीं आता कि क्या याद करें और क्या नहीं। बस एक ही सवाल मन में रहता है। कि कौनसा प्रश्न आएगा। कौनसा नहीं। इससे भी बुरा हाल फिर एग्जाम में बैठने पर हो जाता है। जब परीक्षा का पेपर अनुरूप ना आये तो स्टूडेंट इधर उधर देखने लग जाता है। कि कहीं कोई सहपाठी उसकी मदद कर दे। पढ़े – गणतंत्र दिवस शायरी

Exam Kavita | इम्तिहान पर कविता

लीक पेपर काला फ्यूचर

फेसबुक के साथ साथ एग्जाम पेपर हो रहे लीक।
सोशल मीडिया पर भविष्य मांगे प्रश्न पत्रों की भीख।।

नेता और प्रशासन ढूंढे पेपर और पेपर चोर।
और युवा उड़ा रहे व्हाट्सएप पर बनाके मोर।।

मोर बन गया पेपर चुग कर स्टूडेंट्स का ज्ञान।
प्रशासन ने खोज लिया पास होने का नया विज्ञान।।

खोज लिया विज्ञान और जॉब के लिए पकोड़ा।
पेपर पर रख फ्यूचर, चाटे सब थोड़ा – थोड़ा।।

तो थोडा–थोडा पेपर खा रहे, थोडा–थोड़ा फ्यूचर।
नेता और प्रशासन का यही है पूरा नेचर।।

भाग रहा पीछे फ्यूचर आगे युवा दौड़ रहा।
कितना भी अब दौड़ ले नंबर वही गोल रहा।।

क्या करे इन्टरनेट के जाल में फंसा हुआ है पेपर।
खींचा पेपर जाला साथ में, काला हो गया फ्यूचर।।

इस पेपर और फ्यूचर ने देश की बदल दी तस्वीर।
राजकुमारी ले उड़ा मांग कर खाने वाला फ़क़ीर।।

फ़क़ीर की है किस्मत युवाओं से अच्छी।
फ्यूचर की चिंता नहीं क्यों कि नौकरी है पक्की।।

तो पेपर लीकेज दे रहा देश और युवाओं को मात।
प्रशासन दे रहा विश्वास ही विश्वास में विश्वासघात।।

—– Lokesh Indoura

Exam Kavita | इम्तिहान पर कविता

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

आये दिने देश में पेपर लीक होने की घटनाएं हम सुनते रहते हैं। देश का प्रशासन इसके सामने विवश नजर आता है। इस Paper Leak की वजह से एक परीक्षार्थी को परेशानी उठानी पड़ती है। वह वाकई दुखद है। हम देखते हैं पेपर एग्जाम में परीक्षार्थी के पास आने से पहले ही सोशल मीडिया पर आ जाते हैं। और एक बार यदि परीक्षा का Paper सोशल मीडिया पर जाये तो वह कितनी जल्दी वायरल हो जाता है। यह सभी जानते है।

परीक्षा पर कविता | Pariksha Kavita
Exam Funny Poetry

जब परीक्षाएं नजदीक हो तो बच्चे ज्यादातर अपने आप ही सदाचारी हो जाते हैं। उस वक्त वे पढ़ना भी शुरू कर देते हैं। और माता पिता व गुरूजी के निर्देशों को फॉलो भी करने लग जाते हैं। उनके इस आचरण में अचानक परिवर्तन देखकर ही आस पड़ोस और रिश्तेदार समझ जाते हैं। कि जरूर अब परीक्षाएं आ गई होगी। ऐसी ही हास्य रचनाओं की सूचि पर जायें परीक्षा पर कविता | Pariksha Kavitaहिंदी हास्य कविता

हम परीक्षा का स्ट्रेस कम से कम लेना चाहिए। ज्यादा स्ट्रेस लेने से एग्जाम देना और भी मुश्किल हो जाता है। बिना स्ट्रेस लिए परिणाम की परवाह ना करते हुए हमें केवल हमारी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। Enjoy – Hindi Funny Shayari

एग्जाम आते ही स्टूडेंट्स के दिल और दिमाग दी धड़कन तेज हो जाती है। स्टूंडेंट अपने इस Exam के लिए हर प्रकार से तैयारी करता है। सालों तक भले ही उसने कुछ विशेष पढाई ना की हो। पर एग्जाम के इन दिनों में वह किसी ना किसी प्रकार से पूरा सिलेबस करने का भरपूर प्रयास करता है। Suicide Hindi Poem

क्योंकि वह जानता कि परीक्षा के इन दिनों में पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण होगा। इन दिनों यदि उसने लापरवाही की तो पूरा साल बर्बाद होने के अवसर बढ़ जायेंगे। इन्हीं कारणों से विद्यार्थी पर एक मानसिक तनाव हावी होता है। परीक्षा पर कविता | Pariksha Kavita पढ़ें कविता – परीक्षा – सुरेंद्र रघुवंशी

इसी मानसिक तनाव से जो Exam के समय स्टूंडेंट की जो स्तिथि बनती है उसी को हास्यास्पद रूप से इस कविता के माध्यम से पाठकों के समक्ष प्रस्तुतु किया गया है। कविता पप्पू नाम के पात्र पर आधारित है। पप्पू नाम राजनीती से लेकर फ़िल्मी जगत तक कितना प्रसिद्ध है यह हर भारतीय जानता है। Enjoy – Hindi Funny Quotes

परीक्षा कविता
Exam Poetry in Hindi

पप्पू की का फिर एग्जाम टाइटल पर आधरित यह कविता किसी भी प्रकार से राजनीती से प्रेरित नहीं है। यह सामान्य रूप से एक नटखट स्टूडेंट के ऊपर है। जो पढाई के प्रति लापरवाह है। जो परीक्षा आने पर थोड़ा बहुत गंभीर दिखाई देता है। ऐसे विद्यार्थी की यह स्तिथि वास्तव में हास्यास्पद है। उसी पर रचित यह Exam Poem in Hindi | परीक्षा कविता है। Visit – Latest Hindi Puzzles

इस Exam Funny Poetry में पप्पू नाम के विद्यार्थी पर एक करारा व्यंग है। जो परीक्षा आने पर बादाम खाने लगता है। ताकि वह अच्छा खासा याद कर सके। और पूरे घर परिवार को बता सके कि उसका एग्जाम चल रहा है। हालांकि इतनी मेहनत करने के बाद वह फ़ैल हो जाता है। उसका कारण परीक्षा के दौरान उसका ध्यान किसी लड़की पर होना है नाकि Exam पर। Funny Questions in Hindi

इस तरह exam funny poetry में बताया गया कि वह अपने तीन घंटे रिया नाम की लड़की को टकटकी लगाकर देखने में ही गुजार देता है। लेकिन अंत में 3 नंबर से फ़ैल होने पर पप्पू समझ जाता है। कि टकटकी लगाकर देखते रहने में कुछ ना धरा। परीक्षा में ध्यान देना ज्यादा अच्छा है। Exam Poem in Hindi | परीक्षा पर कविता Hindi Poems for Children

हमें हर कदम किसी ना किसी एग्जाम के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि हर वक्त कोई ना कोई एग्जाम से हम गुजर रहे होते हैं। ज़िन्दगी परीक्षाओं का ही नाम है। यहाँ कदम कदम पर परीक्षा है। Visit – Exam Stress Issue

सच कहे तो हमारा जीवन वास्तव में एक परीक्षा ही है। जहाँ कदम कदम एक ना एक जंग है। कभी यह जंग अपनों से है तो कभी यह जंग इस दुनिया से। किन्तु हमें सभी एग्जाम को अच्छे से पास करना है।

Exam पर आधारित यह poems आपको कैसे लगी। आप का कोई यादगार एग्जाम या ऐसा एग्जाम जिस पर आपके विचार हमें अवश्य बताएं। हमें कमेंट के माध्यम से बतायें। साथ ही अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूलें।

Watch Below Exam Funny Shayari in Hindi

Leave a Reply