यहाँ इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, मैथमैटिक्स, सोशल साइंस, साइंस सभी की महिला टीचर का मि. पप्पू से फनी शायरी संवाद है। Exam Funny Shayari : सुपर 16 परीक्षा फनी शायरी – टीचर व स्टूडेंट पप्पू के बीच एक मजेदार शायरी संवाद के रूप में है। इसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ आपका मनोरंजन है।
Exam Funny Shayari
‘पप्पू पास’
Mat. टीचर :- सुनो पप्पू एक बात, हीरो हो तुम जीरो लाने में।
लगता आर्यभट्ट का यह आविष्कार हुआ तुम्हारे लिए जमाने में।।
पप्पू :- भले ही आर्यभट्ट महान लेकिन मिले हमें सम्मान।
क्यों कि उपयोग में आर्यभट्ट से ज्यादा हमको है ज्ञान।।
Eng. टीचर :- ABC टू XYZ पप्पू बन गए तुम गाय, बकरी, भेड़।
English में कैसे होओ तुम पास, सोच सोच के मैं हूँ सेड।।
पप्पू :- मेम सेड होने की नहीं सेलेब्रेटिंग की बारी है।
अंग्रेजों को पूर्वजों ने भगा दिया अब अंग्रेजी को भगाने की खुमारी है।।
Sci. टीचर :- पप्पू हर साल की तरह इस साल भी तु कक्षा में बोझ है।
साइंस में तेरे लिए नंबर ढूँढ निकालना, मेरे लिए बहुत बड़ी खोज है।।
पप्पू :- कोई बात नहीं, होता संघर्षों से ही जीवन में चमत्कार।
प्रिंसिपल के साथ Sci.टीचर के sign भी कर लेना इस बार मेरा है आविष्कार।।
संस्कृत टीचर :- रामचरितमानस के हीरो भी याद नहीं, तुम्हे राम ही बचायेगा।
और तुम पास हो गए तो रावण भी मिठाई खिलायेगा।।
पप्पू :- हर सवाल का जवाब इस बार जय श्री राम, जय श्री राम।
जब किसी पार्टी को मिल जाते वोट तो नंबर कौनसा मुश्किल काम।।
Hin. टीचर :- हिंदी की भी हिंदी कर दी पप्पू इतनी लाये बिंदी।
नंबर कहाँ से दूं पप्पू शुरुआत में ही भूल गई गिनती।।
पप्पू :- मेम हिंदी देश की शान है और हिन्द की है पहचान।
और जब खुद हिन्दुस्तानी तो पाकर क्या करेंगे हिंदी का ज्ञान।।
SS टीचर :- बेटा सामाजिक में तुम्हारे नंबर आयें है गोल गोल।
चपाती समझकर खाओगे या बदल दूं चेहरे का भूगोल।।
पप्पू :- मैम सामाजिक को भूल जाओ मेरा फेस भारत का नक्शा है।
फेसबुक दिनभर चलाता, मेरे पास पूरे समाज की शिक्षा है।।
आल टीचर्स :- पप्पू तुम पास हो गए कल से स्कूल मत आना।
—– Lokesh Indoura
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
परीक्षा पर शायरी | Exam Shayari in Hindi
यहाँ इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, मैथमैटिक्स, सोशल साइंस, साइंस सभी की महिला टीचर का मि. पप्पू से फनी शायरी संवाद है। यह संवाद काफी रोचक और मजेदार है। जो आपको भरपूर गुदगुदाएगा।
जब परीक्षा आती है तो स्टूडेंट के साथ साथ पेरेंट्स का भी मानसिक तनाव बढ़ जाता है। टीचर्स बार-बार अपने स्टूडेंट को exam के लिए गाइड करता है। लेकिन कुछ शरारती स्टूडेंट्स पेरेंट्स और टीचर्स की चेतावनी के बावजूद परीक्षा पर ध्यान नहीं देते। Exam Funny Shayari Love Funny Shayari
जीवन एक ख़ूबसूरत तब ही बनती है जब हम हमारे जीवन में आने वाली बाधाओं को बड़ी ही खूबसूरती के सात पार करते हैं। हमारे जीवन में ये बाधाएं अर्थात कदम कदम ये परीक्षाएं ही हमारे जीवन को ज्यादा सुन्दर बनाती है। और हमें स्वयं पर गर्व महसूस करवाती है।
ज़िन्दगी में जब हमें एग्जाम को बहुत ही अच्छे से लेना चाहिए। एग्जाम दर एग्जाम पास करने से ही हमारे जीवन में चार चाँद लगते हैं। जो हमारे जीवन को एक पूर्णता प्रदान करते हैं और हमारा जीवन खिल उठता है। यह भी पढ़ें- एग्जाम हास्य कविता – पप्पू की फिर से परीक्षा
बल्कि परीक्षा को जोक्स के रूप में लेते हैं और परिणाम क्या होता है यह सभी को पता है। पप्पू नाम के विद्यार्थी द्वारा इस परीक्षा शायरी में हास्य उत्पन्न करते हुए यही शो किया गया है। एग्जाम फनी शायरी Upsc Exam Video
हमारा इस जीवन हर कदम हमें किसी ना किसी परीक्षा से गुजरना पड़ता है। हर समय किसी ना किसी विषय को लेकर हम चिंतित जरूर रहते हैं। हालाँकि ये चिंताए हमें उस परीक्षा के बारे में सजग भी करती है और हम हमारी तैयारी काफी अच्छे से रखते हैं। इसी प्रकार अन्य मजेदार हास्य शायरी की सूची देखें- Hindi Funny Shayari
जीवन वैसे तो कदम – कदम पर इंसान की परीक्षा होती है। शिक्षा के दौरन होने वाले छोटे – छोटे एग्जाम ही जीवन को हर परिस्तिथि के लिए तैयार करते हैं। बस व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी शिक्षा से हर कदम सीख ले। Exam Funny Shayari परीक्षा की तैयारी कैसे करें
परीक्षा फनी शायरी | Pariksha Par Shayari
पूर्ण शिक्षित बनाने के लिए जो छोटे-छोटे एग्जाम होते हैं। उन्हें जीवन की चुनौतियों के रूप में स्वीकार करें। यह शुरूआती परीक्षायें ही जीवन में आने वाले समय के बड़ी अग्नि परीक्षा के लिए आपको तैयार करेगी। अतः आप तैयार रहे ना कि इसे मजाक में लें। एग्जाम शायरी पढ़े कविता – परीक्षा-कवि-रागतेलंग
हमारा जीवन संघर्षों से भरा है और संघर्ष एक प्रकार इम्तिहान है। जन्म लेने से लेकर मरने तक हमें तरह तरह के बदलाव व जीवन की ऊंच नीच का सामना करना पड़ता है तब जाकर हमारा जीवन संवरता है। हमारे जीवन का मूल्य फिर और भी ज्यादा कीमती हो जाता है। Pariksha Par Shayari Visit List – Hindi Funny Poems
हर साल देश में परीक्षाओं का परिणाम पहले की अपेक्षा अच्छे से अच्छा होता जा रहा है। अब पहले की अपेक्षा पास होने वाले बच्चों का रुझान ज्यादा है। इसका एक बहुत बड़ा कारण यह भी है कि वर्तमान समय के माता पिता पढाई के प्रति सजग है। Read – Latest Hindi Puzzles
इस Exam Funny Shayari में देखा जाए तो पप्पू की शिक्षा पर हास्य व्यंग्य है। पप्पू की हास्यास्पद जवाब के माध्यम से यह व्यंग प्रकट हुआ है। Visit – Admission Test in Oxford University
जैसे जैसे परीक्षायें नजदीक आने लगती है। तो एक विद्यार्थी का मन मस्तिष्क तनाव से भर जाता है। उसे चिंता सताती है कि पता नहीं इस बार उसका एग्जाम कैसा जायेगा। उसने जिस प्रकार से तैयारी की है उस तरह से उसका पेपर बैठेगा या नहीं ऐसे कहीं विचार उसके मन में आने लगते हैं। Exam Funny Shayari : सुपर 16 परीक्षा फनी शायरी Enjoy – Money Funny Poem (Hindi)
Exam पर आधारित यह Funny Shayari आपको कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बतायें साथ ही अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूलें। With your comment and compliment you can share your thoughts with about exam and its preparation.