Facebook Par Kavita | Hindi Poetry : 2 बेस्ट फेसबुक पर कविता – आज के युवाओं का Social Media के प्रति बढ़ते रुझान को लेकर व्यंग है। जिस तरह से आज के युवक-युवतियां अपने जीवन के समय एक बहुत बड़ा हिस्सा फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया को दे रहे हैं। यह उसी पर रचित यह हास्य कविता है। तो read एंड enjoy
Facebook Par Kavita
स्वागत फेसबुक भैय्या
सप्रेम स्वागत हमारे जीवन में फेसबुक भैय्या।
किसी के तो आप माँ-बाप, कोई ढूंढे आप में सैंय्या।।
एक ही चेहरे को छोरे-छोरियां शेयर करते बार-बार।
किसी-किसी के तो आप स्थायी बन गए घर-बार।।
आपकी कृपा से सबको मिल रहा रोजगार।
शादी के बाद बच्चे का नाम क्या ?, देते समाचार।।
बात-बात पर तारीफें और अवसर पर बधाई।
ऑनलाइन ही बँट रही खुशियों की मिठाई।।
कल कालू की काली शर्ट, आज फोटो फटे-हाल ।
दोनों ही सूरत में मिला कमेंट ‘कमाल’।।
कमला की कल थी शादी, आज दिखा गोद में बच्चा।
फेसबुक भैय्या बता दिया प्यार था कितना सच्चा।।
सुबह राम लाल ने अपनी फोटो शेयर कर लिखा था राम-राम।
शाम को उसी फोटो पर लिखा आया हो गया राम-नाम।।
घर गली सड़क चौराहे उंगलियां होकर तुम पर सवार।
ढूंढ रही भार्या (पत्नी) , खोज रही भरतार (पति)।।
सुबह की शांति हो या ख़ामोशी हो रात की।
मानो कर दर्शन तुम्हारे, परिक्रमा कर रहे श्री नाथ की।।
यूजर खड़ा हो मंदिर में या बैठा हो कब्रिस्तान में।
वास्तव में लेटा होता वह फेसबुक के गुलिस्तान में।।
फेसबुक तुम्हारा अहसान भला मानुष कैसे चुकाएंगे।
मर गए जिस दिन तुम, लोग अपाहिज हो जायेंगे।।
जीवन में इतने गहरे उतर गए हो भैय्या फेसबुक।
कि तुमसे ही मिलती ख़ुशी, तुमसे ही मिले दुःख।।
——- Lokesh Indoura
पढ़ें – पति पर हास्य कविता
सभी सोशल मीडिया में फेसबुक ना केवल भारत में अपितु पूरे विश्व में सबसे ज्यादा उसे किया जाने वाला है। फेसबुक से आज के युवक-युवतियों का जीवन काफी बदल गया है। Facebook Kavita | फेसबुक पर कविता | Facebook Funny Kavita इस साइट पर ऐसे ही लेटेस्ट मनोरंजक विषयों पर हास्य कवितायें पढ़ें – हिंदी हास्य कविता
फेसबुक पर कविता
फेसबुक की दीवानगी
फेसबुक हो गया है जी देखो जीवन का हिस्सा
अब बन रहा है इस पर किस्से पर किस्सा
घिस घिस कर आंखे उंगलियां करो लाइक कमेंट।
और बताओ दुनिया को तुम भी फेसबुक पर प्रेजेंट।।
खोया खोया अब सेल्फी में लग रहा जहान।
फेसबुक बन गई है फेस की दूकान।
फेस कोई काला कोई होवे देखो जी गोरा।
कोई कोई तो समझ ना आये छोरी है की छोरा।
कोई बिखरे अदायें कोई दुखड़ा रोये।
फेसबुक में बीजी दुनिया देर रात को सोये।।
कोई करके चैट मांगे चैट चाट में मिलन की डेट।
कोई महीनों फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट का करे देखो वेट।
फेसबुक के खेल में क्या बचपन, बुढ़ापा, जवानी।
सारी उम्र हो चुकी फेस वाली दुनिया की दीवानी।
—— Lokesh Indoura
रचनाएँ अच्छी लगी हो तो आप हमें हमारे Twitter Account Maskaree फॉलो कर सकते हैं । साथ ही हमारे Youtube Channel Subscribe व Facebook Page को फॉलो करें। जिससे आप फनी कंटेंट्स कविता, शायरी, स्टेटस, कहानी, व्यंग्य इत्यादि से जुड़े रहेंगे।
वीडियो – नीचे जिंदगी पर रोचक शायरी प्रस्तुत है।
आज हर इवेंट और उत्सव को facebook के माध्यम से युवा अपने दोस्तों व परिचितों के साथ शेयर करते हैं। दोस्तों व परिचितों के द्वारा उनकी पोस्ट पर like व कमेंट किया जाता है। साथ ही सोशल मीडिया पर से जुड़े लोग आपस में किसी विशेष विषय पर विचार व्यक्त करते हैं। Facebook Kavita | फेसबुक पर कविता | Facebook Funny Kavita Enjoy – Google Funny Poem in Hindi
Facebook पर लिखी गयी यह हास्य कविता मनोरंजक तरीके से यूजर की फेसबुक पर एक्टिविटी पर व्यंग करती है। फेसबुक पर आज का युवा कैसा व्यवहार कर रहा है Watch- Video Latest Hindi Paheliyan in Youtube
Facebook Kavita
और फेसबुक उसके जीवन को किसी तरह से प्रभावित कर रहा है। यह हास्य कविता बड़े ही हास्यास्पद तरीके से अपने पाठक के सामने अभिव्यक्त करती है। Read – क्रिकेट पर हास्य कविता
Enjoy – हिंदी फनी कोट्स
facebook funny poetry हमें बताती है। कि किस प्रकार फेसबुक हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है। कैसे लोग अपने फोटो को बार बार शेयर कर रहे हैं। कैसे likes कमैंट्स के लिए इंतज़ार हो रहा है। Facebook Par Kavita | फेसबुक कविता | Facebook Poetry in Hindi Watch – Dosti Par Kavita in Youtube
facebook का साथ ऐसा है कि जैसे अब मानो बेरोजगारी की समस्या लगभग समाप्त हो गयी। छोटी छोटी जीवन में होने वाली घटनाये फेसबुक पर शेयर हो रही है। Read – Student Shayari in Hindi
लोग बधाईयां और अफ़सोस जता रहे हैं। चाहे शादी हो या किसी का जन्मदिन, लोगों को अपने दोस्तों के कमेंट और लाइक्स का इंतज़ार रहता है। Read – Student Hindi Poem
चाहे सुबह हो या शाम इस facebook funny poetry के अनुसार यूजर फेसबुक का चेहरा नियमित रूप से देखना नहीं भूलता। चाहे मंदिर हो या शमसान जैसे ही मिलता है Facebook Par Kavita | फेसबुक कविता | Facebook Poetry in Hindi Read – Friendship Shayari in Hindi
थोड़ा भी फ्री वक्त लोग फेसबुक खोलकर बैठ ही जाते है। देखने लगते है किसने आज क्या पोस्ट किया है। कौनसा दोस्त आज क्या कर रहा है। इस सब का पता हमें Facebook बता देती है। Read – Girlfriend Par Kavita
Facebook पर आधारित यह Funny Poetry आपको कैसे लगी हमें कमेंट के माध्यम से बतायें। साथ ही शेयर करना ना भूलें।
Good composition my dear
Thanks Pawan ji for your comment