क्रिकेट पर निबंध (हास्य व्यंग्य) – Funny Cricket Article Hindi

क्रिकेट पर निबंध (हास्य व्यंग्य) | Funny Cricket Article Hindi – यहाँ पर आपके सामने Cricket पर हास्य Essay प्रस्तुत है। तो Enjoy करें यह Funny Article और शेयर करना ना भूलें।

क्रिकेट पर निबंध

‘क्रिकेट’ भारत देश में केवल एक खेल का नाम ही नहीं है। एक जूनून है। एक धर्म है। क्रिकेट प्रेमी की हालत इस देश में किसी लवेरिया के मरीज से कम नहीं।  देश में यह महामारी आज से नहीं सालों से चली आ रही है।

क्रिकेट ने भारतीय युवाओ का हाथ 7 फेरे लगाकर आने वाली से भी ज्यादा कसकर पकड़ा है। 7 फेरे खाकर 7 वचन देने वाली भले ही छोड़ के चली जाए। किन्तु एक ओवर में 6 बोल फेंकी जाने वाली यह क्रिकेट कभी छोड़ के नहीं जाएगी।

वैसे तो बिमारी से ग्रसित होने पर इंसान हर बार दुखी होता है सिवाय देश की महामारी क्रिकेट को छोड़कर या फिर मरने की डेट को छोड़कर।  सच कहे तो देश की यह बीमारी जिसे पकड़ ले। अग्नि के 7 चक्कर लगाकर चक्कर खिलाने वाली से भी ज्यादा अच्छी तरह जकड़े रखती है।

शारीरिक बीमारी किसी परिवार को पीड़ित करती है लेकिन क्रिकेट नाम की महामारी मरीज को छोड़कर सम्पूर्ण परिवार को पीड़ित करती है। 

हो सकता है भविष्य में AIDS का इलाज मिल जाये। लेकिन लाइलाज क्रिकेट वो बला है जिसके लिए यदि अल्लादीन का चिराग भी मिल जाये। और जिन बाहर निकलकर तो ‘क्या स्कोर हुआ मेरे आका?‘ ही कहेगा तथा क्रिकेट देखने लगेगा। क्यों कि क्रिकेट की बीमारी से तो वह भी ग्रसित ही मिलेगा।

एक और बात क्रिकेट से ग्रसित मरीज की wife रोज रोज मंदिर जाये खूब दुआ मांगे और धुप बत्ती लगाये लेकिन इस बीमारी के सामने सब धूंआ-धूंआ हो जाये।

पढ़े – क्रिकेट पर हास्य कविता

Effects of Cricket in India

यह बिमारी मरीज को ऐसा खेल खिलाती है कि टीवी के सामने बैठे दर्शक मरीज में मैदान में खेल रहे खिलाड़ी जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। पढ़ें – मेकअप पर व्यंग्य

सबसे बुरी बात यह है कि जैसे प्रत्येक खिलाड़ी की आँखे क्रिकेट के दौरान गेंद पर टिकी होती है ठीक वैसे ही एक पति की निगाह बीवी के फेस पर कम टीवी के फेस पर ज्यादा होती है पढ़ें – मोबाइल के दुष्प्रभाव

सच यदि किसी क्रिकेट प्रेमी की Wedding Night हो और क्रिकेट मैच रोमांच पर हो तो वह पहले क्रिकेट Fight ही attend करेगा भले देखते देखते नींद आ जाये और Wedding Night को ही Night Fail हो जाये। जाने हास्य के साथ – बॉलीवुड जीवन शैली

इस बीमारी में मरीज कभी कभी तो अपना SEX ही भूल जाता है भूल जाता है कि वो कौनसा जेंडर है Male या Female और इस कन्फयूजन के चलते ट्रांसजेंडर के लक्षण प्रकट करने लगता है और यही नहीं  साथ साथ चिल्लाने भी लगता है

टीवी को देखकर बोलता है छक्का और चौका , और अपने छक्के को देखकर पत्नी डरती है कहीं पलट ना जाये सोफा। पढ़े – राहुल गाँधी व्यंग्य

अफ़सोस क्रिकेट नाम की इस बिमारी की रोकथाम के उपाय इतने कारगर नहीं। हाँ कारागार में डाल दो बात बन सकती है लेकिन यह बीमारी है अपराध नहीं। इसके लिए ना तो ताबीज बन सकता है और ना कोई दवा, ना ही कोई टोटका काम आयेगा। Read – Hindi Riddles

वैसे एक बात कहे क्रिकेट प्रेमी सभी प्रेमियों में सर्वश्रेष्ट होता है टीम हारती है तो रोता है और जीते तो wife को रुलाता है क्यों फिर न्यूज़ चैनल उसी का जश्न मनाने बैठ जाता है। Read – Cricket Match Rules in Hindi

क्रिकेट पर हास्य व्यंग्य

About Cricket Nibandh

बीवी के सदमे का कारण : जिसके हाथ में सदा पति और टीवी का रिमोट होता है और इस क्रिकेट मैच की वजह से दोनों एक साथ छीन जाते हैं तो सच कहे तो देश में आजादी और मनोरंजन का दूसरा नाम है क्रिकेट। Read – Hindi Story

क्रिकेट इस देश का जूनून है। देखा जाये तो क्रिकेट सबसे इंटरेस्टिंग गेम है। क्योंकि जितने नियम इस खेल में शायद ही किसी अन्य खेल में हो। यही नहीं इस ढेरो प्रकार के और बड़े ही रोचक रिकार्ड्स भी बनते हैं। क्रिकेट पर निबंध (हास्य व्यंग्य) – Funny Cricket Article Hindi

क्रिकेट पर निबंध

क्योंकि क्रिकेट एक ऐसा खेल है। जो सबसे ज्यादा समय लेता है। जबकि अन्य खेल समय कम लेते हैं। अतः यह खेल समय काफी ख़राब करता है। Enjoy – Hindi New Jokes

किन्तु फिर भी इसका जूनून है। उसका सबसे बड़ा कारण यह ही कि यह सबसे ज्यादा रोमांचक है। क्रिकेट पर निबंध (हास्य व्यंग्य) – Funny Cricket Article HindiHindi Articles

क्रिकेट पर हास्य व्यंग्य

क्रिकेट पर निबंध (हास्य व्यंग्य) – Funny Cricket Article Hindi

Leave a Reply