Funny Hindi Love Letter – No. 1 फनी लव लेटर | हास्य प्रेम पत्र

Funny Hindi Love Letter – फनी लव लेटर | हास्य प्रेम पत्र – प्रेमिका के साथ एक प्रेमालाप हास्य व्यंग है। Girlfriend के लिए लिखे गये इस प्रेम पत्र में Boyfriend अपनी GF से प्रेम भरी शरारत करते हुए उसे दोष दे रहा है। तो इस Romantic Desi प्रेम पत्र का आनंद लें।

Funny Hindi Love Letter

143, रूप महल
प्रेम नगर
14, फ़रवरी 2420

प्रिय पगली प्रेमिका ,

दिल के तराजू में तोलकर यह ढाई किलो प्रेम अक्षरों से भरा भारी भरकम love Letter तुम्हे लिख रहा हूँ। बस तुम लड्डू बनाके खा मत जाना और ना ही इसका प्रसद चढ़ाना।

हाँ चेहरे पे पुते हुए ढाई किलो मेकअप को धोकर आईना देख लेना।  तुम्हे ताजमहल और खंडर में डिफरेंस नजर आयेगा और तुम्हारे गोभी के फूल जैसे बदन पर पॉपकॉर्न जैसे छोटे छोटे प्यार के पटाखे फूटेंगे। बस आवाज ही नहीं करेंगे। 

वैसे भी तुम्हारी आवाज सुनकर दिल में गिटार नहीं डोर बेल बजती है और खोलने पर दरवाजा ही साथ में आने लगता है इसलिय मैं प्रेम का द्वार तुम्हारे लिए खोल ही नहीं पाया। सोचता हूँ खोलते हुए तेल में तुम्हारा प्यार डाल दूं कम से कम पकोड़ा तो बन ही जायेगा।

मुझे विश्वास है इस प्रेम पकोड़े की शक्ल तुम्हारी शक्ल से ज्यादा सुकून देने वाली होगी। जानकारी के लिए एक बात बता दूं तुम अपने आप को ब्यूटीफुल समझकर खुद को ही अप्रेल फूल बना रही हो।

वैसे मैं यह नहीं कहता कि तुम चाँद जैसा नहीं। 100% चाँद की तरह गोल गोल है पर ना जाने क्यों तुम्हे देखकर चाँद जैसी गोल गोल जली हुई रोटियां स्मरण हो आती है।

खैर तुम खूबसूरती का तराशा हुआ वह नगीना हो जो नगीना मूवी की नागिन जैसा दिखाई देता है। तुम्हारी आँखे तो बिलकुल झील जैसी है अगर मेरे पास नाव होती तो जरूर नौका विहार करता। क्यों कि झील जैसी आँखों में डूबने  के लिए साहस चाहिए लेकिन तुम्हारी आँखों को देखकर साहस ना जाने क्यों डर में तब्दील हो जाता है।

फनी लव लेटर

अंत में इस विश्वास से तुम्हे मेरा प्यार फील होगा इससे ज्यादा तारीफ ना तो मैंने कभी अपनी की है ना अपने रब की। बस अब तुम प्यार को कबूल करो। तो क्यों ना अपनी भी बन जाये – “रब ने बना दी जोड़ी”

“With Tasty Curses”

तुम्हारा पगला प्रेमी

रोमियो रूमवाला

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

चालू कर दे अब लव का मीटर
भेज दिया मैंने तुझे लव लेटर
लेटर मेरा बड़ा ही प्यारा है
कर लेना शादी दिल कुंवारा है

फनी लव लेटर

प्यार की कोई नहीं कोई जुबान
खत था हसीना दिल का पैगाम
उम्मीद है तू लेगी अब मेरा नाम
यूँ नहीं है हम आशिक़ बदनाम

Funny Love Letter in Hindi | हास्य प्रेम पत्र

इस प्रेम पत्र का उद्देश्य किसी के प्रेम का उपहास उड़ाना नहीं अपितु मनोरंजन करना है। Funny Hindi Love Letter – फनी लव लेटर | हास्य प्रेम पत्र Read – Rajneeti Hasya Kavita

Funny Hindi Love Letter

प्रेमिका के प्रति प्रेमी का प्रेम बड़ा ही अटूट होता है। यदि बॉयफ्रेंड का अपनी गर्लफ्रेंड के प्रति प्रेम सच्चा हो। तब प्रेम दिव्य आनंद की अनुभूति करवाता है। पढ़ें – सोशल मीडिया कॉमेडी कविता

पढ़ें – पत्नी पर फनी शायरी

प्रेम जो स्वयं में खुदा है। जो अलौकिक है। और जिसका के प्रकाश से यह संसार प्रकाशित है। Funny Hindi Love Letter | फनी लव लेटर Read – Dating Tips Finding Right Reason

फनी लव लेटर

सारा संसार प्रेम से जुड़ा है। प्रेम से सुन्दर और प्रेम से प्यारा इस संसार में कुछ भी नहीं।

प्रेम जीवन का सबसे ख़ूबसूरत तोहफा है। प्रेम अपने आप में नश्वर है। आप मर सकते हैं। किन्तु आपका प्रेम नहीं मर सकता है। मृत्यु सत्य है किन्तु प्रेम परम सत्य है और प्रेम परम शक्तिशाली भी है। Read – Romantic Comedy Shayari

आपको यह प्रेम पत्र कैसा लगा। वह कौनसी बात है जो इस Funny Hindi Love Letter आपको सबसे अच्छी या बुरी लगी हो। Go To – Home Maskaree

What do you think about your lovers. How do you feel your love. Share your thoughts with us. Are your lover love you.

Leave a Reply