प्रेमिका को प्रेम पत्र ( फनी ) – No. 1 Funny Prem Patra in Hindi

प्रेमिका को प्रेम पत्र ( हास्य ) – Funny Prem Patra in Hindi for Girlfriend – प्रस्तुत प्रेमिका को प्रेम पत्र एक प्रकार से मजेदार हास्य है। जो आपको आनंदित करेगा। अतः पढ़ें और आनंद लें

प्रेमिका को प्रेम पत्र | Prem Patra

143 लवेरिया महल,
प्रेम गली, इश्क़ नगरिया
लवलिस्तान (भारत)
30, बसंत ऋतु 2143

प्रिय सौंदर्यवती हॉट सेक्सी जानू,

प्रिय जानू पलभर के लिए हमें प्यार कर लो, चाहे झूठा ही सही। इस पल भर में हम तुमको जिंदगी भर का तोहफा देने का जूनून रखते हैं। वैसे भी प्रेम की सफलता के लिए एक बार विश्वास की डोर हमारे हाथ में देना जरूरी है। वरना जिंदगी धागा धागा हो जाती है। और उस धागे से प्रेम की अर्थी की सीढ़ी को बांधने के काम में लिया जाता है।

ध्यान रखना एक तो प्रेम की सफलता के लिए तुम लव स्टेटस ही लगाती रह जाओ और पता चले प्रेमिका ओवर age हो गई। और हो गई तो गंगा नहाने गई। क्यों कि फिर तुम्हे प्रेम भजन नहीं भगवान् भजन अच्छे लगेंगे। तुम जानती हो हम ने तुम्हे जी भरकर सीटियां मारी। और अब भी पलट कर ना देखोगी तो कसम तुम्हारे इश्क़ की थप्पड़ भी मार देंगे।

पता नहीं क्यों लड़कियों को कूकर की सिटी की आवाज ही समझ में आती है। इश्क़ की सिटी की आवाज उनके कान से होकर नाक से छींक के रूप में क्यों निकल जाती है।

वैसे प्यार ना करो तो भी कोई बात नहीं जिन्होंने किया वो कौनसा सुख पा रहे हैं। सच कहे तो यह Love इक वहम है और फ़ैलाने वाले lover क्रमानुसार हैं। पढ़ लीजिये, बस याद कर परीक्षा देने मत चली जाना। वरना प्यार पास भी हो जायेगा। तो हीर-राँझा, सोनी-महिवाल, लैला-मजनू, सस्सी-पुन्नू, मिर्जा-साहिबा, शीरी-फरहाद इन्होने ही की जवानी बर्बाद। तुम्हें मालूम है इनके द्वारा इश्क का फैलाया हुआ virus आज भी जिन्दा है। और कई जवां दिलों को बीमार कर रहा है। 

वैसे प्यार नाम का रट्टा लगाकर हम आपको परेशान नहीं करेंगे। क्यों कि आप होती भी नहीं हैं और हो जाये तो रोती भी नहीं हैं। हालाँकि प्यार रोने पर पास है पर lover Girl तो प्यार को ही रुलाती है। और खुद पेट भर कर खाना खाती है। कुछ नादान बालाएं तो प्यार से ही पेट भरती है। और व्रत के नाम पर अन्न जल त्याग देती है।

जबकि त्यागना क्या चाहिए यह तो आपको पता है। पता नहीं उनका body कैसे work करता है। वैसे मैं आपके सामने कभी उबासी नहीं लूंगा। क्योंकि पता है आप poison की tablet डाल देगी और प्यार व प्रेमीअमर को बना देगी।

तो पहले decide करना है अमर बनना है या जीना है। और दोनों तो वापिस प्रेम पर ही लौटआईये। क्यों कि प्रेम अपने आप में भगवान है जिसने भी ढंग से जपा उसी का नाम है। चाहे राधा हो या मीरा, रहीमा हो या कबीरा। प्रेम के रूप हैं अनेक, बनाते रहो प्यार का केक, बाँटते रहो एक-एक। तो फिर प्रेम से लगाईये नारा – प्रेम ईश्वर का प्रसाद है प्रेम ईश्वर का प्रसाद है। – वाह क्या स्वाद है , वाह क्या स्वाद है।

Join Our Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow our Twitter Account Maskaree Also. Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

प्रेमिका को प्रेम पत्र

प्रेमिका को प्रेम पत्र
prem patra

पत्र आज से नहीं वर्षों से लिखे जाते हैं। सबसे पहले जो पत्र लिखे जाते थे। उन पत्रों को इंसान के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता था। जो सबसे तेज धावक होता था उसे पत्र दिया जाता था और वह दौड़ते हुए इस पत्र को दूसरे स्थान पर ले जाता था। इस बीच वह थक जाने पर किसी स्थान पर रुकता और फिर दौड़ना शुरू कर देता। प्रेमिका को प्रेम पत्र | Love Letter for GF in Hindi पढ़ें – Wife Funny Poetry

यदि पत्र को थोड़ा तेजी से पहुँचाना होता था तो इसमें फिर 3 से 4 धावक होते। ये चारों चार बिंदु पर मौजूद होते थे। पहला धावक पत्र लेता और शहर या राज्य की सीमा से बाहर दूसरे धावक को देता। दूसरा धावक एक निश्चित दूरी तय करने के बाद तीसरे धावक तक पत्र पहुंचाता और तीसरा धावक इस पत्र को अपने गंत्वय स्थान तक पहुंचाने के लिए अंत में एक निश्चित दूरी तय करने के बाद चौथे व्यक्ति को देता और वह इसे सम्बंधित व्यक्ति के पास पहुंचाता। Love Letter for GF in Hindi | Prem Patra in Hindi for Girlfriend Read – Shaadi Par Shayari

इसके बाद फिर पत्र भेजने के तरीका बदला और अब इंसान की जगह घुड़सवार आये। अब एक तेज घुड़सवार को पत्र के आदान प्रदान के लिए भेजा जाता। इस प्रकार अब पत्र को पहले की अपेक्षा आधा समय लगने लगा। Read – Happy New Year Wishes in Hindi

इसके बाद तार आया और तार के डाक खाने आये। फिर पत्र डाकिया लाने ले जाने लगा यह बहुत ही लम्बे समय तक चला। उसके बाद फ़ोन आया फिर मोबाइल और अब इंटरनेट जो बहुत ही आधुनिक और बहुत ही फ़ास्ट है। Read – New Year Funny Status in Hindi

प्रेमिका को प्रेम पत्र लिखना सदियों पुरानी परम्परा है। राजा महाराजाओं के समय प्रेम पत्र परिंदों (कबूतर) के अपने प्रेमी या प्रेमिका को भेजा जाता था। Visit – Hindi Funny Articles

Love Letter for Girlfriend in Hindi
hasya prem patra

समय के साथ फिर बदलाव आया प्रेम पत्र डाक पोस्ट द्वारा अपने प्रेमी या प्रेमिका भेजे जाने लगे। आधुनिक समय में अब डाक पोस्ट और कबूतर दोनों का युग ख़त्म हो चूका है। अब प्रेम का वार्तालाप प्रेमी प्रेमिका ईमेल, मैसेज, व्हाट्सप्प फेसबुक चैट और विभिन्न तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से करते हैं। प्रेमिका को प्रेम पत्र | Read – Hindi Funny Riddles

लेकिन आज भी प्रेम पत्र का महत्व कम नहीं हुआ है। आज भी कहीं जगह प्रेमी या प्रेमिका अपनी बात कहने के लिए प्रेम पत्र का उपयोग करना ज्यादा अच्छा समझता है। Read – दहेज़ की बारात- काका हाथरसी

क्योंकि पत्र के माध्यम से कोई भी प्रेमी या प्रेमिका अपने दिल की बात सम्पूर्ण रूप से कहता है। जबकि अन्य साधनों में केवल बाते ही अच्छे तरीके से की जा सकती है। Prem Patra in Hindi for Girlfriend Watch – Love Funny Status in Hindi

यह प्रेम पत्र आपको कैसा लगा। क्या आपने कभी किसी को प्रेम पत्र लिखा है। अपने विचार हमसे कमेंट के माध्यम शेयर करें।

2 Comments

  1. Surendra Kumar

Leave a Reply