घर बैठे इनकम कैसे करे | Ghar Baithe Income Kaise Kare | Kamaye

घर बैठे इनकम कैसे करे | Ghar Baithe Income Kaise Kare | Kamaye – आज का समय काफी बदल गया है पहले के वक्त से आज में काफी परिवर्तन आ गया है। अब इनकम के लिए जरूरी नहीं है कि आपको घर से बाहर ही कहीं जाना पड़े। आप घर बैठे भी अपनी इनकम के कहीं माध्यम बना सकते हैं।

घर बैठे इनकम कैसे करे | Ghar Baithe Income Kaise Kare

क्या घर बैठे जॉब की तलाश कर रहे हैं और आप ऐसा जॉब करना चाहते हैं जिससे आपको घर बैठे ही इनकम हो जाये तो तलाश मानिये ख़त्म हो गई। हम आपको कुछ ऐसे ही जॉब यहाँ बताएँगे जिनको अपनाकर आप घर बैठे एक अच्छी इनकम कर पाएंगे। आपको यह बता दें जॉब कोई सा भी हो किन्तु उसके लिए आपको एक अच्छी मेहनत की जरूरत होती है। यदि आप मेहनत कर सकते हैं तो आप निश्चित रूप से एक एक अच्छी इनकम कर पाएंगे।

फ्रीलांसर के रूप में जॉब –

आजकल के समय में फ्रीलान्सर वर्क काफी लोकप्रिय है। यदि आप में किसी प्रकार की कोई प्रतिभा है। जैसे यदि आपको कोई ग्राफ़िक डिज़ाइन, डिजिटल मार्केटिंग, ऑडियो वीडियो क्रिएशन, एनीमेशन क्रिएशन, फोटोग्राफी इत्यादि आती हैं तो आप घर बैठे आसानी से अपनी इनकम बना सकते हैं। आज के वक्त में कमाई का यह सबसे लोक प्रिय जरिया है। वर्तमान समय में Fiverr (A Freelancing Service Site) जैसे प्लेटफार्म है जो आपका यह सुविधा उपलब्ध करवाते हैं।

इन वेबसाइट पर आपको सिग्न अप कर अपना अकाउंट बनाना होता है। और जो भी काम आपको आता है उसके बारे में आपको बताना होता है। इसके बाद जिस व्यक्ति को आपकी प्रोफाइल से जुड़े कार्य की जरूरत होती है वो लोग प्रोफाइल देखकर संपर्क कर लेते हैं। शुरुआत में थोड़ा जॉब प्रोफाइल को अच्छा करने में समय लगता है। किन्तु समय के साथ फिर अच्छा होता चला जाता है।

कंटेंट राइटर के रूप में जॉब

आजकल कहीं ऐसे प्लेटफार्म हैं जहाँ कंटेंट राइटर की जरूरत होती है। यह कंटेंट किसी भी विषय पर हो सकते हैं। आप को जिस विषय में अच्छा अनुभव हो उसी क्षेत्र में आप कंटेंट लिख सकते हैं। कंटेंट राइटिंग के लिए कंटेंट राइटिंग साइट्स भी है जैसे I Writer (ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग प्लेटफार्म) और इसके अलावा आप चाहे तो आप किसी भी ऐसी कंपनी से एग्रीमेंट कर सकते हैं जिसके लिए आप कंटेंट लिख सके। आप उनके लिए घर से कंटेंट लिखिय। और वह आपको आपके कंटेंट के लिए पैसा अदा करेंगे। (घर बैठे इनकम कैसे करे | Ghar Baithe Income Kaise Kare)

Read – महिलाओं के लिए घरेलु बिजनेस

बैकग्राउंड वीडियो फुटेज क्रिएटर –

आज का समय इंटरनेट का समय है। समय है विज़ुअल्स के माध्यम से चीजों को रिप्रेजेंट करने का। कहीं सारे ऐसे साइट्स है वीडियो प्लेटफार्म है जहाँ क्रिएटर विविध विषयों पर वीडियो create करके अलग अलग जगह पोस्ट करते हैं। या किसी कंपनी को अपने रिप्रजेंटेशन में वीडियो क्रिएशन की जरूरत होती है। इसके लिए उनको कई बार जरूरत होती है ऑनलाइन रॉयल्टी फ्री और रॉयल्टी वाले videos की। आप उनके लिए ऐसे रॉयल्टी और रॉयल्टी फ्री वीडियो बना सकते हैं। जिनको आप shutter stock जैसे साइट पर अपलोड कर सकते हैं। बदले में शटरस्टॉक जैसे साइट से आप आपके वीडियो के यूज के आधार पर इनकम कर सकते हैं। (घर बैठे इनकम कैसे करे | Ghar Baithe Income Kaise Kare)

पढ़े – सबसे कम लागत वाले बिजनेस

यूटूबर के रूप में करियर –

आज के समय में यूटूबर भी एक प्रोफेशन के रूप में उभरा है। लोग यूट्यूब पर एक चैनल बनाते हैं और उस पर वीडियो अपलोड करते हैं। समय के साथ वीडियो बढ़ते हैं तो व्यूज बढ़ते है और सब्सक्राइबर्स बढ़ते हैं और यूट्यूब की गाइडलाइन्स के अनुसार जब 1 वर्ष में आपके 4000 घंटों से ज्यादा व्यूज हो जाते हैं और 1000 सब्सक्राइबर्स कम्पलीट हो जाता है तो आप फिर आप अपने चैनल को मॉनिटाइज कर सकते हैं परिणाम स्वरुप आपके वीडियोज पर यूट्यूब एड दिखायेगा और आपकी गूगल एडसेंस के माध्यम से इनकम होगी। (घर बैठे इनकम कैसे करे | Ghar Baithe Income Kaise Kare)

जानिए – मीशो से पैसे कैसे कमाये

घर बैठे इनकम कैसे करे

ब्लॉगर के रूप इनकम –

यदि आप किसी विषय की अच्छी खासी नॉलेज रखते हैं और आप लिखने के शौक़ीन है। तो आप अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से आप अपने ब्लॉग कंटेंट डाल सकते हैं। कंटेंट पब्लिश होंगे और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक इन्क्रीज होगा तो आप गूगल एडसेंस, स्पोंसरशिप, या फिर एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से इनकम कर सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग वैसे समय लेने वाला तरीका है। अच्छी इनकम के लिए आपके पास ठीक ठाक कंटेंट होना चाहिए और उसके लिए आपको निरन्तर एक लम्बा समय देना होता है। हालांकि इसकी जो इनकम होती है वह आपकी निच पर आधारित होते हैं कहने का अर्थ यह हैं कि इम्पोर्टेन्ट यह है कि आखिर आप किसी विषय पर लिखते हैं। (घर बैठे इनकम कैसे करे | Ghar Baithe Income Kaise Kare)

पढ़े – स्वदेशी बिजनेस प्लान

ऑनलाइन डाटा एंट्री ऑपरेटर –

डाटा एंट्री ऑपरेटर की जरूरत ऑनलाइन स्तर पर भी होती है। ऐसे कहीं प्लेटफार्म है जहाँ डाटा एंट्री ऑपरेटर की बड़ी डिमांड है। कहीं ऐसी फ्रीलांसिंग साइट भी है। जहाँ आप आज भी डाटा एंट्री का काम कर लोग हजारों रूपये महीने कमा रहे हैं। यह थोड़ा मुश्किल जरूर लगता है। किन्तु UPWORK जैसे वेबसाइट के माध्यम से यह आसान है।

अपवर्क कॉपी पेस्ट, डाटा एंट्री, डाटा एनालिस्ट जैसे कार्यों के लिए बड़ी ही महत्वपूर्ण साइट हैं। यहाँ आप मेहनत करेंगे तो निश्चित रूप से सक्सेसफुल बनेगे। (घर बैठे इनकम कैसे करे | Ghar Baithe Income Kaise Kare)

Read – Digital Marketing Kya Hai

Ghar Baithe Income Kaise Kare

एफिलिएट मार्केटिंग से इनकम

एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से इनकम आज के समय में काफी बढ़ रही है यदि आप के सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं। तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से भी अपनी इनकम कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार का प्रोग्राम है। जिसके तहत शॉपिंग साइट द्वारा आपको उनके प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक प्रोवाइड करवाए जाते हैं और आप उस प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए उस लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। जहाँ से लोग लिंक पर क्लिक कर यदि उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आपको एक कमिशन प्राप्त होगा। इस प्रकार प्रत्येक प्रोडक्ट की बिक्री पर आपको कमीशन मिलेगा। जिससे आपकी इनकम होगी। (Ghar Baithe Job Kaise Kare | घर बैठे काम कैसे करें)

Read – What is Crypto Currency in Hindi

ऑनलाइन सर्वेक्षण का कार्य –

कहीं ऐसी वेबसाइट है जो आपको ऑनलाइन सर्वेक्षण का कार्य या इ कैप्चा का कार्य देती है। जब आप उनके प्रोजेक्ट पूरे करते हैं तो बदले में आपको इनकम होती है। शुरुआत में इनसे इनकम कम होती है। किन्तु जैसे ही आप एक लेवल से दूसरी लेवल पर जाते हैं या फिर आगे बढ़ते जाते है तो आपकी इनकम में इजाफा होता रहता है। यह ऑनलाइन सर्वेक्षण के काम ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। बस आपको कुछ आसान सवालों को जवाब देते हैं।

जो लोग ज्यादा जटिल कार्य नहीं कर सकते हैं। उनके लिए यह कार्य सबसे अच्छे हैं। आप घर बैठकर इनको कर सकते हैं। किन्तु यहाँ पर आपको इतनी अच्छी आय नहीं होती है यदि आप कोई स्टूडेंट है और जेब खर्च जितना ही चाहिए तो ही यह कार्य करें। (Ghar Baithe Job Kaise Kare | घर बैठे काम कैसे करें)

Read – Share Market Information in Hindi

Ghar Baithe Job Kaise Kare

रेफरल लिंक का कार्य (Ghar Baithe Kam Kaise Milega)

कहीं सारे ऐसे आप है जिनके लिंक रेफरल करके आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। यदि आपकी अच्छी सोशल कनेक्टिविटी है। तो आप व्हाट्सप्प और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लिंक शेयर करें और जब वे इन लिंक के माध्यम से आप को डाउनलोड करेंगे तो आपको इनकम होगी।

यहाँ सबसे अच्छी इनकम देने वाले एप्प जो होते हैं वे शेयर मार्केटिंग से ब्रोकर अप्प जैसे ब्रोकर एंजेल, अपस्टोक्स, ग्रोव इत्यादि है। साथ ही वह एप्प जो क्रिप्टो करेंसी से जुड़े हैं। इनके माध्यम से भी आप अच्छी खासी इनकम जेनेरेट कर सकते हैं। बस आपको यह आप डाउनलोड कर वहां अकाउंट बनाना होगा। (Ghar Baithe Job Kaise Kare | घर बैठे काम कैसे करें)

Read – Blogger Information in Hindi

घर बैठे काम कैसे करें

सामान्य प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग –

इसके अतिरिक्त आप आचार पापड़ बनाना, बेकरी आइटम्स तैयार करना, अगरबत्ती – धूपबत्ती बनाना इत्यादि कार्य कर सकते हैं तो आप एक अच्छी इनकम बना सकते हैं। आप किसी भी कंपनी के लिए इनको बना सकते हैं। या फिर आप चाहे तो खुद का प्रोडक्शन करके सेलिंग भी कर सकते हैं। धीरे धीरे आपका बिज़नेस ग्रो होता है तो आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होगा।

आप को बता दें सबसे ज्यादा इनकम यदि किसी क्षेत्र में होती है तो वह मैन्युफैक्चरिंग में ही होती है।

Ghar Baithe Job Kaise Kare | घर बैठे काम कैसे करें

तो यह वे तरीके हैं जिन्हे यदि आप अपनाते है तो निश्चित रूप से घर बैठे एक अच्छी खासी इनकम जेनेरेट कर पाएंगे। आपका धन सम्पदा से खुशहाल हो जायेगा। किन्तु एक बात हमेशा ध्यान रखे। कार्य कोई सा भी हो आपको उसको सही मुकाम पर पहुँचाने के लिए एक कठोर परिश्रम की जरूरत होती है। (Ghar Baithe Job Kaise Kare | घर बैठे काम कैसे करें)

Read – WordPress Information in Hindi

Read – Web Hosting Information in Hindi

Read – Domain Name Information in Hindi

Ghar Baithe Income Kaise Kare

यदि आप घर बैठे इनकम करना चाहते हैं। तो आपको धैर्य अवश्य रखना होगा। क्योंकि यह नौकरी की तरह नहीं है कि आपको जैसे ही नौकरी मिली कि आपकी इनकम शुरू हो गई। आपको अपना मुकाम खुद बनाना होगा। और इसमें समय लगता है। मेहनत लगती है। आप इस बात को बिलकुल ध्यान रखें। कोई भी सपना कभी भी आसान नहीं होता है। (Ghar Baithe Job Kaise Kare | घर बैठे काम कैसे करें)

Read – Mutual Fund Kya Hai

Read – How to Choose Business Idea in Hindi

Read- Share Analysis Kaise Kare

Share your Thoughts with us on home base jobs. How can you earn better. Tell Us.

घर बैठे इनकम कैसे करे

FAQ – Home Base Income Sources in Hindi

Q.1 घर बैठे सबसे अच्छा जॉब कौनसा है ?

Ans – एफिलिएट मार्केटिंग, वीडियो फुटेज बनाना, प्रोडक्ट्स निर्माण इत्यादि सबसे अच्छे होम बेस्ड जॉब हैं।

Q.2 क्या घर बैठे इनकम हो सकती है ?

Ans – हाँ आज के समय में यह बहुत आसान है ऊपर दिए गए सभी इनकम के सोर्स घर बैठे इनकम के ही हैं।

Q.3 घर बैठे इनकम का लाभ क्या है ?

घर बैठे इनकम की सबसे अच्छी बात यह है। कि यदि आपको फॅमिली है तो आप सब कुछ आसानी से मैनेज कर लेते हैं। क्योंकि आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं होती है।

Leave a Reply