महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस : Best 12 Gharelu Mahilao Ke Liye Business | Udhyog – आज का युग एक आर्थिक युग है केवल पति की कमाई से घर खर्च चलाना आसान नहीं है। पत्नी को भी किसी ना किसी प्रकार को रोजगार तलाशना होता है। यह इस वेब पेज ऐसे ही कुछ बिज़नेस आइडियाज प्रस्तुत है जिन्हे महिलाएं घर पर रहकर कर सकती है और वे अपने घर की आमदनी बड़ा सकती है।
महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस : Best 12 Gharelu Mahilao Ke Liye Business
आज भारतीय नारी की क्षमता सम्पूर्ण देश देख रहा है। देख रहा है कैसे एक नारी यदि ठान ले तो कहीं भी अपना मुकाम हासिल कर सकती है। और देश की महिलाएं ऐसा कर भी रही है। किन्तु आज भी देश में कहीं ऐसी महिलाये है जो अपना अधिकांश समय घर पर बिताती है। और वह चाहती है कि घर बैठे वह कुछ ऐसा कर पाए की उनकी आर्थिक समस्या दूर हो जाये या उनको एक प्रकार का हाथ खर्च मिल जाये।
1 टिफिन सर्विस बिजनेस –
खाने बनाने में महिलाएं बड़ी दक्ष होती है और इस निपुणता को आप एक व्यवसाय में बदल सकते हैं। खाना बनाना वैसे भी बाएं हाथ का खेल है और इस खेल को टिफिन सेण्टर के व्यवसाय में तब्दील किया जा सकता है।
आज कहीं सारे इसे स्टूडेंट्स हैं। ऑफिस वर्कर है जो दूसरे शहर में रहते हैं और उनको खाने की जरूरत होती है। यदि आप उनको घर से जैसा खाना प्रोवाइड कर सकती है। तो निश्चित रूप से आपका यह बिज़नेस का काफी अच्छी तरक्की करेगा।
2 ऑनलाइन सर्वेक्षण का कार्य –
यदि आप कंप्यूटर चलाना जानती है तो आपके लिए कहीं सारे ऑनलाइन कार्य उपलब्ध रहते हैं इसमें से एक कार्य है ऑनलाइन सर्वेक्षण का कार्य। कहीं ऐसी कम्पनिया है हैं जो ऑनलाइन सर्वे का कार्य सौंपती है। आपको को इसमें किसी प्रोडक्ट, कम्युनिटी, का सर्वे करना होता है और ऑनलाइन ही डाटा फीड करना होता है। यह कंप्यूटर जानकारी रखने वाली महिलाओं के लिए काफी अच्छा कार्य है।
3 ब्यूटी पार्लर –
ब्यूटी पार्लर जाना किसी भी महिला के लिए सामान्य बात है। संजना संवरना तो उनको अच्छा लगता है किन्तु जब कोई विशेष पर्व या फंक्शन हो तो वे अपने चेहरे पर काफी खर्चा करती हैं। वैसे भी सामान्य रूप से महिलाये थ्रेडिंग, वैक्सिंग, हेयर कटिंग तो करवाती ही है। इसलिए ब्यूटी पार्लर का काम हमेशा सदाबहार कार्य है।
Read – सबसे कम लागत वाले बिजनेस
4 अगरबत्ती धूपबत्ती बनाने का कार्य –
अगरबत्ती, धूपबत्ती यह किसी भी पूजा घर में होना एक सामान्य बात है। हिंदुस्तान के लोग तो वैसे भी बड़े ही धार्मिक प्रवृति के होते हैं। आपने देखा होगा रोज कितने लोग धार्मिक स्थलों पर जाते हैं। खूब पूजा अर्चना भी होती है। यदि आपको मोमबत्ती अगरबत्ती बनाना आता है तो आप काफी बड़ी मात्रा में इसको प्रोडक्शन कर एक बिज़नेस की नींव रख सकते हैं। बस जरूरत होगी आपको एक अच्छी पैकिंग की और साथ ही अच्छी मार्केटिंग की। (महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस : Best 12 Gharelu Mahilao Ke Liye Business)
Read – Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
5 मेहंदी लगाने का कार्य –
भारत में हर आये दिन कोई ना कोई त्यौहार आता रहता है तो शादी पार्टियां तो चलती ही रहती है। इन शादी पार्टियों त्योहारों में मेहंदी लगाने का काफी बड़ा प्रचलन है। महिलाओं का तो यूँ मानिये मेहंदी बिना कोई श्रृंगार ही नहीं है। आप यदि अच्छे से मेहंदी बना सकती है। और ख़ूबसूरत डिज़ाइन आप तैयार कर सकती है तो मेहंदी में बनाने की कला में आप एक पहचान बना सकती है। और फिर आपके पास घर बैठ ही लोग मेहंदी बनाने पहुंच जायेंगे। (महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस : Best 12 Gharelu Mahilao Ke Liye Business)
Read – स्वदेशी बिजनेस प्लान
6 आचार पापड़ बनाने का बिजनेस –
यदि आपको आचार पापड़ बनाना आता है तो यह आज के समय में एक अच्छी कला है। क्योंकि आज के इस युग में बहुत कम गृहणियां है जिनको आचार पापड़ बनाना आता हो। इनकी बाजार में बहुत डिमांड भी रहती है। कई ऐसी आचार पापड़ वाली कंपनियां भी है जिनको जरूरत होती है ऐसी महिलाओं की जो उनके लिए इस प्रकार के प्रोडक्ट तैयार कर सके। आप यदि उनके लिए अचार पापड़ इत्यादि बनाती है तो वे घर बैठे ही आपसे यह लेने आ जायेंगे और आप घर पर रहकर काफी अच्छे से इस कार्य को अंजाम दे सकती हैं। (महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस : Best 12 Gharelu Mahilao Ke Liye Business)
Read – म्यूच्यूअल फण्ड में लम्प सम की पूरी जानकारी
7 घरेलु बेकरी का बिज़नेस –
यदि आप को केक, ब्रेड, नान इत्यादि बेकरी आइटम्स बनाने आते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है। आप घर पर अपना छोटा सा ऐसा कारखाना खोल सकती है और उनको बाज़ार में जो बड़े बेकरी निर्माता है उससे को एग्रीमेंट कर सकती है या फिर चाहे तो खुद ही अपने स्तर पर इसे मार्किट तक भी पहुंचा सकती है। आजकल बेकरी प्रौडक्ट्स की डिमांड भी दिन रात बढ़ रही है। इसमें बिज़नेस में मुनाफा भी काफी अच्छा है। आप नई नई शेप, डिज़ाइन व फ्लेवर के बिस्किट्स केक इत्यादि तैयार कर सकती हैं।
Read – सिप क्या है
8 सिलाई का कार्य –
यदि आप सिलाई में निपुण है तो आप बच्चो के लिए या फिर बड़ो के लिए विशेष प्रकार की ड्रेस तैयार कर सकती है। आप विशेष प्रकार की फैंसी डिज़ाइन तैयार कर भी अपनी एक अलग पहचान बना सकती है। कही लोग होते हैं जिनको समय समय पर विशेष प्रकार की फैंसी डिज़ाइन की जरूरत होती है। आप चाहे तो विशेष प्रकार से डिज़ाइन की गई ड्रेस को किराये पर दे सकती है। बिज़नेस बड़ा होने आप आपने साथ और भी गृहणियों को जोड़ सकती है। (महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस : Best 12 Gharelu Mahilao Ke Liye Business)
Read – Share Analysis Kaise Kare
9 फ्रीलांसर के रूप में कार्य –
यदि आपके पास कोई टैलेंट हैं या किसी प्रकार के कार्य को आप जानती है। तो ऐसे आज कही ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ आप अपनी कला को नया मुकाम दे सकते हैं। जैसे आपके पास वौइस् ओवर का टैलेंट हो, आप को म्यूजिक क्रिएटर हो, आप को फोटोग्राफी आती हो, या फिर आप को वीडियो एडिटर हो। कोई भी ऐसा काम जो आपको काफी अच्छे से आता हो तो फ्रीलांसिंग साइट्स आपके लिए एक प्रकार से वरदान साबित होगी। शुरआती तौर पर आपको दिक्कत हो सकती है किन्तु बाद में आपका एक अच्छा करियर बन जायेगा। (महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस : Best 12 Gharelu Mahilao Ke Liye Business)
Read – What is Crypto Currency in Hindi
10 डांस क्लासेज का कार्य (Mahilaon Ke Liye Gharelu Udyog) –
यदि आपको डांस आता है तो इस हॉबी को आप एक अच्छे जॉब में तब्दील कर सकती हैं। आप बच्चो का या महिलाओं को अपने घर पर डांस कोचिंग दे सकती है। आप के पास लोग डांस सिखने आएंगे तो आप उनसे एक फीस लेंगी। धीरे आप इस क्षेत्र में पॉपुलरटी अर्जित करती है तो फिर आप अपने साथ अन्य लोग को भी जोड़ सकती है। और ज्यादा बड़े स्तर पर डांस क्लासेज को रन कर सकती है। इस से आपकी भी फिटनेस बनी रहेगी। (घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया | Gharelu Mahilaon ke Liye Business)
Read – Share Market Information in Hindi
11 ब्लॉग राइटिंग –
यदि आप एक अच्छी राइटर है और आपको लिखना आता है तो आप ब्लॉग राइटिंग के माध्यम से भी अच्छी इनकम कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक niche अर्थात विषय का चुनाव करना होगा कि आप किस पर लिखना चाहती है। जैसे अभी जिस वेबसाइट पर आप यह कंटेंट पढ़ रही है वह भी एक प्रकार का ब्लॉग है। इस प्रकार आप भी अपना एक विषय चुन सकती है आप चाहे तो कुकिंग पर, फैशन, लाइफस्टाइल, टेक्निक इत्यादि पर लिख सकती है। और गूगल एडसेंस अथवा एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसे कमा सकती है। (घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया | Gharelu Mahilaon ke Liye Business)
Read – How to Open Share Market Account in Hindi
12 यूटूबर के रूप में कार्य –
यदि आप वीडियो इत्यादि बना सकती है तो आप एक अच्छी यूटूबेर भी बन सकती है। आपको किसी भी एक विषय पर अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा और सम्बंधित जानकारी वीडियो बनाकर देनी होगी। जब आपके 1000 से ऊपर सब्सक्राइब हो जायेंगे और आपका वाचिंग ऑवर भी 4000 घंटे से ऊपर हो जायेगा तो आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जायेगा और आपकी इनकम शुरू हो जाएगी।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Author – Lokesh Indoura
Final Words : घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया | Gharelu Mahilaon ke Liye Business
आज के समय में अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना बहुत जरूरी है। कहीं ऐसी महिलाएं है जिन्होंने नए नए ऐसे मुकाम हासिल किये कि आज लोगो के लिए एक प्रेरणा बन गई। कुछ महिलाएं तो ऐसे रही जिन्होंने अपने पति को खो दिया और परिवार से भी फिर कोई सहारा नहीं मिला किन्तु आज उनकी एक बड़ी पहचान है। (घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया | Gharelu Mahilaon ke Liye Business)
Read – Blogger Information in Hindi
Read – Electric Vehicle Information in Hindi
Read – Vocal For Local – Sell Products
सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी प्रकार का बिज़नेस शुरू करना मुश्किल नहीं है। इसके लिए बस आपको कुछ स्किल्स की जरूरत होती है या फिर पैसे की। साथ ही आजकल जानकारियां आसानी से आप इंटरनेट के माध्यम से जुटा सकते हैं यही नहीं आज के समय आप पैसे की भी जरूरत यदि होती है तो यह वाकई इतना मुश्किल नहीं है।