Girlfriend Birthday Funny Shayari : गर्लफ्रेंड बर्थडे फनी शायरी – यहाँ GF के जन्मदिवस पर कॉमेडी शायरियां प्रस्तुत है।
Girlfriend Birthday Funny Shayari
तुम्हारे बर्थडे पर हर इक मोमबत्ती
बनकर के जानेमन पटाखा।
देगी तुझे प्यारा सा गिफ्ट
केक में करके धमाके पे धमाका।।
“जन्मदिन की शुभकामनाएं जानेमन”
तेरे बर्थडे पर तो
नहा लेना तुम जानेमन
एक तो बाल्टी भर सेंट छिड़कर
करें तेरा बर्थडे सेलिब्रेशन
“Happy Birthday Dear”
बर्थडे पर केक जैसा मुंह बना लिया
जैसे ही किया हमने जन्मदिन विश
मजेदार बात जब काटने लगी केक
खा गया उसका डॉगी करके उसे किस्स
Read – Wife Funny Kavita
देख हसीना जैसे ही आयेगा तेरा जन्मदिन
दिल हुआ स्वीट नहीं रहा अब नमकीन
अब कैसे दिलाऊं तुझे मैं यकीन
लगता है बजानी पड़ेगी बीन
ताकि मान जाये तु नागिन
जैसे ही बर्थडे आया
तो तूफ़ान भी घबराया
बेचारा समझ नहीं पाया
आखिर किसका है यह साया
“हैप्पी बर्थडे टू यू”
जानेमन गजब सेलिब्रेशन की बात करते हो
जन्मदिन के दिन तुम रात करते हो
तुम जानती रात में चुड़ैलों का असली रूप देख लगे डर
फिर तुम मेकअप करके वही शरारत करते हो
“Happy Birthday Janeman”
Read – Patni Par Funny Shayariyan
बर्थडे मनाएंगे हसीना हम
मुंह पे मास्क पहन ओढ़कर कम्बल
वरना सर्दी के संग तेरे माँ बाप
खेलेंगे हमारी बॉडी के साथ दंगल
“हैप्पी बर्थडे”
जानेमन बर्थडे पर तुझे
केक काटने की खुमारी चढ़ेगी
तो मोमबत्तियां तेरी हसीना
फूंक मारने से पहले ही बुझेगी
“हैप्पी बर्थडे जानू”
पढ़ें – प्रेमिका को प्रेम पत्र
जन्मदिन का तोहफा
आज देने मैं तुझे आया।
पूछ ना मत तोहफे में क्या लाया
क्योंकि तोहफे में आज नहाकर आया
“Happy Birthday To You Dear”
जन्मदिन के दिन तुम
मुझे लगने लगी हो हूर।
बस मेकउप मत करना
वरना भाग जायेंगे सब दूर।।
“हैप्पी बर्थडे टू यू”
आज तुम्हारे बर्थडे पर
मोमबत्तियों से ऐसा प्यार मिले।
जैसे ही काटने लगो केक
एक एक कर फिर से जल उठे।।
“Happy Birthday Janeman”
तेरे जन्मदिवस पर हो
मेरा भी पूरा हो सपना।
राम राम है जपना
तु और तेरा दिल दोनों होवे अपना।।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
पढ़े – प्यार क्या होता है ?
तेरे बर्थडे पर इच्छा थी
तुझे गोल गप्पे खिलाने की।
पर क्या करें तुझे तो वाइस भी आदत है
बात बात पर मुंह फुलाने की।
“Happy Birthday Naughty GF”
Read – Funny Love Poem in Hindi
गर्लफ्रेंड बर्थडे फनी शायरी | GF Birthday Funny Shayari
तेरे बर्थडे पर मैं बजाऊंगा
एक सुन्दर सा नगमा।
जब से इश्क़ हुआ है तुझे
तु बन गई है मेरी अम्मा
तु बन गई है मेरी अम्मा
“Happy Birthday Girlfriend”
ले तुझे तेरे बर्थडे पर
मैं जानू विश करने हूँ आया।
गिफ्ट में दे रहा हूँ वही खाने का बिल
चुका देना रह गया तेरी ज्यादा खाने की आदत से बकाया।
——- Lokesh Indoura
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree
इस संसार में ऐसा शायद ही कोई हो। जो अपना जन्मदिन ना मनाता हो। और उस बर्थडे को लेकर उत्साही ना होता हो। गर्लफ्रेंड का जब बर्थडे डे आता है। तो उसकी अपने बर्थडे को लेकर विशेष डिमांड रहती है। GF Birthday Funny Shayari | गर्लफ्रेंड जन्मदिन फनी शायरी पढ़े – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं
हर कोई चाहता है कि उसे उसके जन्मदिन पर कोई प्यारा से गिफ्ट दे। विशेषरूप से गर्लफ्रेंड को तो कोई ना कोई प्यारा गिफ्ट चाहिए ही होता है। और एक बॉयफ्रेंड की यह जिम्मेदारी बन जाती है। कि वह अपनी GF की यह इच्छा अवश्य पूरी करे। Watch – Friendship Shayari in Youtube
समय के साथ अब gf bf का इश्क़ भी बदलाव ले रहा है। अब लैला मजनूं पहले की तरह भावनात्मक नहीं रहे। वे हंसी मजाक करते है। और एक दूसरे से शरारती तौर पर बतियाते हैं। GF Birthday Funny Shayari | गर्लफ्रेंड जन्मदिन फनी शायरी Watch – Facebook Kavita in Hindi
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के इसी फनी अंदाज व रवाब को देखते हुए ये फनी शायरियां जन्मदिवस के ऊपर लिखी गई है। ताकि नटखट प्रेमी कपल एक दूसरे से मजाक कर सके। ये केवल मनोरंजन के उद्देश्य से रचित हैं। Go To – Home Page Maskree