Girlfriend Birthday Wishes in Hindi : 21 गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं – यहाँ GF के जन्मदिवस पर बधाई सन्देश प्रस्तुत है। पढ़ें और GF को शेयर करें
Girlfriend Birthday Wishes in Hindi
प्रकृति के रूप की खुशबू से
महकता जाये तेरा जीवन
जन्मदिवस पर कर श्रृंगार
बनो सदा सदा मेरी सनम
आज तुम्हारे बर्थडे पर
बनकर के तु दीवानी
ताउम्र के लिए लिख जाना
मेरे नाम यह जिंदगानी
“Happy Birthday To You”
जन्नत की तु हूर लगे
जब भी देखूं प्यार जगे
आज जैसे ही रात के 12 बजे
उपहारों से तेरा बर्थडे सजे
लव यू लव यू लव यू
हसीना मेरा दिल बोले
आज तेरे जन्मदिवस पर
बनके तेरा साया डोले
Visit – Heart Touching Birthday Gifts
तेरे हुस्न के कब से हसीना
हम हुए हैं जी दीवाने
सो आज तेरे जन्मदिन पर
ले जा रहे दिल की सैर कराने
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
चौदहवीं का चाँद भी
लगे तेरे नूर के सामने फीका
बस तु लगाले गौरी जन्मदिवस पर
हमारे नाम का टीका
“Happy Birthday GF”
तेरी हर अदा पर
दिल हुआ है दीवाना
आज आया तेरा बर्थडे
तो मिलेगा एक और नया फ़साना
“Happy Birthday Girlfriend”
Read – Fashion Par Kavita
ले प्यार तेरे जन्मदिवस पर
मेरे इश्क़ का भी केक
गलतियां जो भी हुई प्यार में
कर लेना इस बहाने खा के चेक
“जन्मदिवस पर शुभकामनाएं जानेमन”
आज तुम्हारे बर्थडे पर
मिलेगा खुशनुमा जहान
फूलों वादियों की गोद में
हो अपना प्यारा सा मकान
दिल में मेरे जो अपार प्यार है
वही मेरा सच्चा उपहार है
जन्मदिन पर खोलूं दिल का दरिया
तो तेरे अंग अंग में छाये बहार है
Visit – Romantic Valentine Shayari
हे रूप कली रूप की मदिरा
पिला तेरे जन्मदिवस पर
हैं हम नटखट भँवरे
जो देंगे उपहार इस दावत पर
आज तेरे जन्मदिवस पर
चाँद तारे सब मना रहे होली डे
सज धज कर आ रहे तुम्हारी छत पर
बोलने तुम्हें हैप्पी बर्थडे
गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं
हे मेरे चाँद तुझे कभी लगे ना नजर
देखे जब भी चाँद भूले अपना घर
सितारे आएंगे आज तेरी छत पर
पता चली है तेरे बर्थडे की खबर
“हैप्पी बर्थडे डे जानेमन”
आज तेरा बर्थडे है तो रखना
हसीना खुद को हमसे बचाके
वरना बर्थडे के गिफ्ट रूप में किस्स
देके कर देंगे लबों पर धमाके पे धमाके
”हैप्पी बर्थडे डिअर”
आज महके तेरी जवानी गजब
नूर सजे चौदहवीं के चाँद जैसा।
रुपहले तेरे यौवन पर
हे जन्म जन्म न्योछावर हमेशा।।
“जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं”
कमसीन हसीना बड़े तेरा
यौवन और भी कमाल
धीरे धीरे गर्लफ्रेंड मेरी
दुनिया में हो जाए बेमिसाल
‘Happy Birthday GF’
जनम जनम का नाता
लगे मुझे तेरे जन्मदिवस पर
बनके आजा दुल्हन इस जनम
हसीना तु मेरे घर पर
‘जन्मदिवस की शुभकामनाएं’
रूप तेरा खिल खिलाये और
छाये हंसी आनंद की बहार
दिल जपे बस मेरा नाम
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार
Visit – Mohabbat Ishq Shayari
इस जवानी का काम
हे दिल में आग लगाना।
जन्मदिवस पर चाहे तोहफा
तो गले लगाके बुझाना।।
“हैप्पी बर्थडे टू यू”
होकर दिल में कैद तेरे
अब क्या दूँ बता उपहार
मेरा सबसे बेस्ट गिफ्ट तो
है मेरे दिल में दबा प्यार
‘Happy Birthday To You
दवा कीजिए दुआ कीजिए
बर्थडे है जानेमन तुम्हारा
तो प्रेम से गिफ्ट लीजिये
और ख्वाहिशें पूरी कीजिए
‘जन्मदिन की शुभकामनाएं’
Visit – Romantic Whatsapp Status
बड़ी ही सुन्दर लगी है ज़िंदगानी
अब तेरे बर्थडे पर लिखेगी वह कहानी
मैं बनूँगा तेरा राजा, तु बनेगी मेरी रानी
बर्थडे पर लिख दी जायेगी तेरे नाम जवानी
‘Happy Birthday To You’
आज तेरे प्यार की तराजू
तोल रही है मेरा दिल
इसलिए बताऊंगा दिल खोल
मैं ही भरूंगा बर्थडे पार्टी का बिल
GF Birthday Wishes in Hindi | गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर शुभकामनाएं
18 साल की तु होने को आई
इस जन्म दिवस पर कर ले सगाई
अतः आज बर्थडे पर एक गिफ्ट दे
बन जा यथाशीघ्र मेरी लुगाई
‘Happy Birthday Girlfriend ‘
Join – Koo Poet – Lokesh Indoura Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree
गर्लफ्रेंड का जब भी जन्मदिन आता है। तो बॉयफ्रेंड का चिंताग्रस्त होना स्वाभाविक है। वह सोचता है कि आखिर वह अपनी गर्लफ्रेंड को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दे। जो उसको बेहद पसंद आये।
Read – Marriage Anniversary Status in Hindi
Read – Best Monsoon Tourist Places in India
Read – Radha Krishna Status (Krishna Janmashtami)
वैसे तो GF को देखते ही दिल में गिटार बजने लगती है। और गर्लफ्रेंड के जन्मदिवस पर तो बॉयफ्रेंड की भी इच्छा होती है। कि वह कोई प्यारा सा नगमा अपनी प्रेमिका को सुनाये। Girlfriend Birthday Wishes in Hindi | गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं
दिल का अरमान होता है कि वह अपनी जानेमन को कोई अनोखा गिफ्ट दे। ऐसा गिफ्ट जिससे वह बहुत सरप्राइज हो। और पाकर साथ ही बहुत खुश भी हो। तो बॉयफ्रेंड भी कोई ना कोई आइडिया अपने गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर अवश्य सोचता है। गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर शुभकामनाएं | गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर बधाई सन्देश
Read – Indian Wife Funny Poetry in Hindi
Read – Shaadi Funny Article in Hindi
जीवन में कहीं बार ऐसे मोड़ आते हैं। जब प्रेमिका अपने प्रेमी से ख्वाइशे करती है। और इन ख्वाइशों को पूर्ती के लिए बॉयफ्रेंड को जाने क्या क्या करना पड़ता है।
Read – Girlfriend VS Wife Funy Shayari
Read – Bday Funny Shayari
Read – Dulhan Par Shayari
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड की बड़ी ही ख़ूबसूरत दुनिया है। इस दुनिया में रंग प्यार का है। एक दूसरे की मान मनुहार का है और सबसे बड़ी बात इस प्यार में गिफ्ट का बड़ी अहमियत होती है।
Watch – Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi
Watch – Beauty Par Shayari
Watch – Girlfriend Funny Status in Youtube
गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर बधाई सन्देश
यदि कोई बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे भूल जाए और उसे सरप्राइज ना दे तो मानकर चलिए कि उसने खुद ही अपने ब्रेकअप की तैयारी कर ली है। सो अपना बर्थडे भले ही ध्यान रहे या ना रहे लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे अवश्य ध्यान रखें।
गर्लफ्रेंड और उसका बर्थडे बड़े ही कमाल की चीज होती है। यदि गर्लफ्रेंड को उसके बर्थडे पर विश ना किया जाए। तो रूठना बिलकुल तय है। फिर वह निश्चित रूप से उसका मुंह गुब्बारे की तरह फुला लेगी।
Visit – Hug Day Funny Shayari
Visit – Chocolate Day Funny Shayari
Visit – Kiss Day Funny Shayari
हाँ इच्छा हो सकती है कि आप बर्थडे पर उसको गुब्बारा ही गिफ्ट कर दें। किन्तु इस गुब्बारे वाले गिफ्ट से उसका गुस्सा माँ चांडाली की तरह फुट सकता है। अतः यह अपने आप में एक बहुत बड़ी गलती होगी। Girlfriend Birthday Wishes in Hindi | गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं
कोई भी अपने बर्थडे को लेकर उस व्यक्ति के इमोशंस जुड़े रहते हैं। विशेष रूप से एक लड़की के लिए तो बर्थडे काफी मायने रखता है। यह ही नहीं वह अपने जन्मदिन पर अपने बॉयफ्रेंड से विशेष प्रकार की बर्थडे बधाई की अपेक्षा रखती है।
आपको gf के जन्मदिन पर ये wishes कैसी लगी। हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं।
Watch Below – GF Birthday Funny Shayari