Girlfriend VS Wife Funny Shayari : 21 गर्लफ्रेंड वाइफ फनी शायरी – यहाँ गर्लफ्रेंड व वाइफ पर मजेदार फनी शायरियां प्रस्तुत है।
Girlfriend VS Wife Funny Shayari
Girlfriend : तुझ से हसीन मेरी हर अदा है।
रईस से लेकर भिखारी भी फ़िदा है।।
Wife : फ़िदा नहीं सिर्फ टाइमपास हो तुम।
घोड़े से लेकर गधा जो खाये वो घास हो तुम।
Girlfriend : घास नहीं खूबूसरत कली हूँ गुलिस्तान की।
और तुम गोभी का फूल सब्जी की दूकान की।।
Wife : ना फूल, ना सब्जी, ना दूकान, मैं तो हूँ एक घर।
और तुम वह जो एक इशारे पे कहीं भी लगादे बिस्तर।।
पढ़ें – राम मंदिर पर राहुल मोदी की मजेदार शायरी
Girlfriend : बिस्तर नहीं बेताबी देता मेरा हर इशारा।
रोज थप्पड़ – डाँट खानेवाली, मैं हूँ एक शरारा।।
Wife : शरारा नहीं तुम हो शिकार, हर दिन लुटने वाली तुम हो नार।
नर जी भर लूटने के बाद, छोड़ भागते समझकर भार।।
Girlfriend : भार नहीं , भारी भरकम प्यार मुझे है मिलता।
जो तुम्हे पूरी जिंदगी में नहीं , मुझे एक रात में मिलता।।
Wife : तब ही तो एक रात की चांदनी , फिर तुम काली रात।
दूसरों का घर तोड़ने वाली , शादी जन्म -जन्म का साथ।।
Girlfriend : यह जन्म – जन्म का साथी ही जिंदगी घसीटता।
गर्लफ्रेंड को देता किस्स, वाइफ को है पीटता।।
Wife : भले ही हो पीटता , पर साथ यूँ ना छोड़ता।
पीहर जो चली जाऊँ तो हाथ मेरे जोड़ता।।
Girlfriend : मेरे आगे तो पूरा हो जाता नतमस्तक।
थोड़ी से भी जो कर बैठे मुझ से जो गफलत।।
Wife : ग़फ़लत नहीं, बकबक तुम्हारी सुनकर होता नतमस्तक।
मैं हूँ फुल मूवी और तुम सिर्फ चलती 2 मिनट के ब्रेक तक।।
Enjoy – Husband Vs Wife Funny Shayari ( Hindi)
जिंदगी गर्लफ्रेंड और वाइफ के चक्कर में ऐसी फंसती है। कि जिंदगी जहन्नुम हो जाती है। यहाँ गर्लफ्रेंड और वाइफ की हास्य शायरी प्रस्तुत है। दोनों एक दूसरे को साबित करने पर लगी है कि कौन किस से ज्यादा अच्छी है और क्यों ?
नीचे वीडियो में बीवी पर कविता देखें –
गर्लफ्रेंड वाइफ फनी शायरी
Girlfriend Vs Wife की यह Funny Shayari बड़ी ही रोचक है। जो आपको पूर्ण मनोरंजन प्रस्तुत करती है। read poetry – Phenomenal Woman
कुछ लोगों की लाइफ में एक तरह Wife होती है। तो दूसरी तरफ Girlfriend इन दोनों के बीच उनकी जिंदगी फंसी होती है। और हमने देखा है किसी किसी की तो ऐसे फंसती है कि फांसी तक लगानी पड़ जाती है।
तो girfriend बनाना भले है आसान है किन्तु शादी के बाद wife की तरह वह आपकी हर बात माने यह जरूरी नहीं। वहीँ वाइफ पति की हर बात तो मानती है। किन्तु यदि उसे यह पता चल जाये कि उसके पति की कोई गर्लफ्रेंड भी है तो फिर बात बिगड़ते देर नहीं लगती। Hindi Funny Poem
wife और girlfriend दोनों का भले ही जीवन में होने का एक अलग ही मजा है। किन्तु यह मजा कभी कभी सजा भी बन जाता है। अतः समझदार Husband की यदि उनकी वाइफ की जानकारी के बिना कोई girlfriend है तो वह बहुत संभलकर ही रहते हैं। कहीं पति बेचारे अपने मोबाइल के कारण पकड़े भी जाते हैं। ( Wife VS Girlfriend ) Hindi Funny Quotes
Gf Wife Shayari
जो व्यक्ति वाकई समझदार होते है वे शादी के बाद अपने पुराने रिश्तों को तोड़ देते हैं। वह अपनी शादी शुदा जिंदगी को किसी भी प्रकार से वाइफ और गर्लफ्रेंड के वाद विवाद से दूर ही रखना पसंद करते हैं। क्योंकि जिंदगी कहीं बार लोगो के जीवन में जानलेवा दुर्घटनाएं wife और girlfriend की वजह से होती देखि है। Gf Wife Shayari Hindi Funny Question
(नोट – इसी तरह की अन्य मनोरंजक हास्य शायरी के लिए इस पेज पर जायें – Hindi Funny Shayari )
Girlfriend Vs Wife पर यह Funny Shayari आपको कैसे लगी। आपकी क्या कोई गर्लफ्रेंड है। या आपकी अपनी Girlfriend से ही शादी हुई है। आप शादी शुदा है तो आप अपनी wife को ऐसे मुद्दों पर कैसे हैंडल करते हैं। अपने विचार हमसे कमेंट के माध्यम से शेयर करें।
Lajawab shayari
bakhboob अति सुन्दर