Good Morning Funny Shayari Status Hindi – गुड मॉर्निंग फनी शायरी स्टेटस – प्रस्तुत हास्य शायरियां सुप्रभात पर आधारित है।
Good Morning Funny Shayari
जब सुबह आप जल्दी ना उठें
तो सूरज आपका चादर खींच ले
अतः टाइम पर उठके सम्भालो चादर
समझ में आया गुड मॉर्निंग डिअर।
सूरज के उठने से पहले
उठ जाना तुम प्यारे
या फिर कान के पास तुम्हारे
लगाये गुड मॉर्निंग के नारे
“Good Morning”
जब हम लें बिस्तर पे अंगड़ाई
गुड मॉर्निंग तुम्हें भी दे सुनाई।
उसी उठ जाना मेरे भाई
एक तो झाड़ू मार उठाये लुगाई।
“सुप्रभात”
Read – मोबाइल पर हास्य कविता
सूरज की आती किरणे
अपार धन से भर दें तिजौरी।
सूरज की जाती किरणें
कर जाए तिजोरी में चोरी।।
“Good Morning”
खुदा करे आज भगवान
ऐसी जादू की किताब खोले।
संध्या ठोके तुझे सलाम
सूरज गुड मॉर्निंग बोले।।
सुबह की ताज़ी हवा
करे तुम्हारे लिए यह दुआ।
रोज लेते रहो प्यार से मुझे
खिलाऊंगी ऐसे ही ठंडी ठंडी हवा।।
“Good Morning”
Enjoy – मेकअप मैसेज Funny
मॉर्निंग में मौन होकर
मत रहना जी सोकर।
गुड मॉर्निंग करना सबसे
कृपया आप नहा धोकर।।
“Good Morning”
जल्दी ना उठने पर
सूर्य की किरणे ऐसी पड़े।
कि आप सोते सोते
बिस्तर से गिर पड़ें।
“Good Morning”
Read – Indian Police Hindi Poem
जो भी गुड मॉर्निंग ना बोले Soon
उसी की मॉर्निंग बन जाए Noon
सुबह सुबह उठकर जिनकी
आँखें भी ढंग से ना खुले।
और सीधा व्हाट्सप्प पर
गुड मॉर्निंग बोले।
उसी का रात को
तन डोले मन डोले
दिन भर खाये
भटूरे छोले।
गुड मॉर्निंग फनी शायरी
सुबह सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज किया करो
ताकि खूबूसरत और प्यारी हो आपकी सहर।
ना बोले तो खुदा करे गिरो तुम पलंग से
और टूट जाए तुम्हारी कमर।।
Read – बॉय vs गर्ल Shayari
जो प्रेमिका सुबह जल्दी
ना छोड़ती बिस्तर।
वही प्रेमिका अगले जन्म में बने
अपने प्रेमी की सिस्टर।
“Good Morning”
सुबह सुबह हवा लीजिये
जनाब ताजा ताजा
ताकि ना बजाये बीमारी
आपके शरीर का बाजा
हवा का जैसे ही चला सुहावना जोर
तो गुड मॉर्निंग करने लगी शोर
सुबह नहीं रात को ही कहूंगा
गुड मॉर्निंग की जगह गुड नाईट
क्योंकि सुबह देर तक
चलती रहती है तुम्हारी नाईट
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
ईश्वर ने हमें हमेशा स्वर्ग दिया है। और सुबह के समय यह प्रकृति स्वर्ग के समान ही होती है। सुबह सुबह का मौसम बड़ा ही सुहावना होता है। गुड मॉर्निंग फनी स्टेटस | Good Morning Funny Shayari | गुड मॉर्निंग फनी शायरी Read – Marriage Humor Messages Hindi
यह स्वास्थ्य के लिए बड़ा ही उत्तम होता है। लोग इसीलिए अपने आप को सेहतमंद रखने के लिए सुबह सुबह खुली हवा में सैर करते हैं। Tips Transform Morn To Make Productive Day
Good Morning Funny Shayari in Hindi
सुबह की ताज़ी हवा के अपने अलग ही मजे हैं। सुबह हर किसी के लिए गुड मॉर्निंग होती है। हर कोई Good Morning Messages एक दूसरे को शेयर करते हैं।
पढ़ें – Marriage Majedar Quotes
यहाँ पर ऐसी मजेदार गुड मॉर्निंग फनी शायरी SMS हैं। ये सभी messages और shayari केवल मनोरंजन के लिए प्रस्तुत किये गए हैं।
मॉर्निंग में आप जितना अच्छा महसूस होता है। शायद उतना पूरे दिन भर में हमें महसूस नहीं होता। अतः सुबह का आनंद लें। Good Morning Funny Shayari Status | गुड मॉर्निंग फनी शायरी स्टेटस पढ़ें – Girlfriend Quotes in Hindi
ये मॉर्निंग शायरियां आपकी गुड मॉर्निंग के साथ हास्य से भरने के लिए रचित है।
Good Morning Funny Shayari Status Hindi – गुड मॉर्निंग फनी शायरी स्टेटस आपको ये गुड मॉर्निंग फनी मैसेज कैसे लगे। हमें आप कमेंट के माध्यम से अभिव्यक्त करें।
These Good Morning Shayari is very auspicious for all of you. Choose your favorite verse and share to it with your lovely person. It will make her or him day very lovely.