Good Morning Love Messages | 21 SMS Hindi : गुड मॉर्निंग लव मैसेज – यहाँ प्रेम प्यार से जुड़े गुड मॉर्निंग वाले 21 बेहतरीन लव मैसेज हैं। पढ़े और शेयर करना ना भूलें।
Good Morning Love Messages in Hindi
जब सुबह सुबह ले तू अंगड़ाई
गुड मॉर्निंग दे मुझे सुनाई
रूमानी हवा बरसाए प्रेम
चहुँओर इश्क़ ही दे दिखाई
उगते सुरज की लाली
करेगी संध्या से मिलन।
ऐसे उम्मीद से सुप्रभात
करूँ तुम्हे जानेमन।
प्रेम से सौन्दर्य कर रहा श्रृंगार
जब सुबह की धुप बरसाए प्यार
गुड मॉर्निंग तुमको प्रीतम
खुशनुमा बने हमारा प्यार
सूरज की आती किरणे
बावरा करे है मन।
हर सुबह तुम में भरे प्यार
यह मेरी दुआ है इस जनम।।
“Good Morning”
इस मॉर्निंग की एक बात
बड़ी ही निराली है।
इसके लबों पर भी
तेरे होटों सी लाली है।
“गुड मॉर्निंग”
कह रही दिल की किताब
गुड मॉर्निंग है बेहिसाब।
कह रहा चमकता आफ़ताब
तेरे सामने फीका है महताब।
“गुड मॉर्निंग”
पढ़िए – बेवफाई पर कविता
चमक उठी ओस की बुँदे
जब आसमान से आयी किरण
ऐसे ही जला प्रेम चिंगारी
भर दिया मेरे जीवन में प्रेम रंग।।
“Good Morning”
लायी है प्रीत का खजाना
आसमां से गिरती रश्मी।
होकर के दिल दीवाना
गुड मॉर्निंग बोला अभी अभी।
गुड मॉर्निंग लव मैसेज
गिरी आज फूल पर
जैसा ही एक किरण।
दिल बाग़ बाग़ हो गया
बोला इस सुबह से
तुम मेरे सनम।
“गुड मॉर्निंग”
पढ़े – दर्द भरी प्रेम कविता
सुबह की रोशनी प्रेम
का परचम रोज लहराये।
कहे हम से प्रतिदिन
तु गुड मॉर्निंग कह जाये।।
मॉर्निंग में यह सूरज का प्यार
खुशियां देता हमें भी अपार
तुम हो मेरा जगमगाता संसार
गुड मॉर्निंग करता तुम्हे बेशुमार
सुबह की ये ताज़ी हवाएं
दे तुम्हे प्रेम की सुगंध
ताकी अगली सुबह तुम
करो मेरे नाम का सुमिरन
बड़ी ही सुन्दर सुबह की लाली
लगा आज ही है होली और दिवाली
गौरी तु भी है ऐसी ही बड़ी मतवाली
हर सुबह तेरी भी ऐसी रुपहली
Read – Good Night Funny Shayari
कल होगा फ़िर सवेरा तो
छोडू बाहों का पहरा तो
वो सांसों की सरगम छूट जायेगी
प्रीत की लडीयां टूट जायेगी
एह्सासों भरी खामोशी रुट जायेगी
लेकीन जुड जायेगी ये रात
हमेशा हमेशा
तेरा मेरा साथ
हमेशा हमेशा
सुबह की लाली तुझे बना रही मतवाली
तेरे प्यार में डूबा सूरज बनाके दिलवाली
क्यों देखूँ मैं तसव्वुर तेरे नाम
क्यों लिखता पैगाम मैं तेरे नाम
कहीं यह इश्क़ की सहर ढूंढता मैं तुझ में
छिपी तेरी आरजू किसी गिरती किरण
बता दे मुझे ताकि संभल जाऊं मैं
वरना जिंदगी में सुबह भी देगी अँधेरा
ना जानू मैं कैसे मेरे इश्क़ को मिलेगा सवेरा।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Good Morning Love SMS in Hindi | सुप्रभात प्रेम सन्देश
सुबह का समय किसी जन्नत से कम नहीं होता। हम अपने प्रिय जनों को लव शायरी, कोट्स, स्टेटस, कविता इत्यादि शेयर करते हैं। ताकि हम जिंदगी में नयी उमंग पैदा कर सकें। Good Morning Love Messages in Hindi | गुड मॉर्निंग लव मैसेज Read – 9 Health Benefits of Morning Walk
Read – Promise Day Funny Shayari
Read – Valentine Day Kavita
Read – Teddy Day Funny Shayari
यह Good Morning Love Messages उसी को आधार बनाकर आपके सामने प्रस्तुत हैं। इन्हें अपनी प्रेमिका या गर्लफ्रेंड से शेयर करें। ताकि आपका प्रेम का रिश्ता और मजबूत हो। Good Morning Love SMS in Hindi | गुड मॉर्निंग लव सन्देश
Read – Kiss Day Funny Shayari
Read – Hug Day Funny Shayari
Read – Romantic Valentine Shayari
Read – Ishq Mohabbat Shayari
इस प्यार में रंग भरने के लिए ये हसीं शायरिया प्रस्तुत है। प्रस्तुत गुड मॉर्निंग मैसेज प्रेम प्यार से जुडी है। जैसा कि आप जानते हैं हमारे जीवन गुड मॉर्निंग का कितना महत्व है। Good Morning Love SMS in Hindi | गुड मॉर्निंग लव सन्देश
Watch in Youtube – Yoga Slogans Shayari in Youtube
Watch in Youtube – Health Poem in Hindi
Watch in Youtube – Water Slogans in Hindi
आपको ये गुड मॉर्निंग मैसेज कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताएं।
गुड मॉर्निंग पर फनी शायरी का आनंद नीचे दिए गए वीडियो में लें।