Government Job Shayari 25 सरकारी नौकरी शायरी Sarkari Naukri – भारत के 90% युवा आज सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहा है। और इस सरकारी नौकरी के पीछे भागने के कारण यूँ ही नहीं है। इस नौकरी में ऐसा बहुत सा जादू है। जो किसी और जॉब में नहीं है। जिन्हे आप इन मजेदार शायरियों के माध्यम से जानेंगे।
Government Job Shayari
सरकारी नौकरी बन गई है
शादी का पैमाना
क्योंकि सरकारी नौकर के पीछे
भाग रहा है ज़माना
शक्ल से आप भले ही हो बन्दर
फिर भी पा सकते हैं नारी स्मार्ट व सुन्दर
बस सरकारी नौकरी का हो मुक्क्दर
वरना मिल सकती बंदरिया भले हों सिकंदर
ढूंढ रहे हैं माँ बाप
मिले कोई सरकारी नौकर
इस नौकर की खोज में
बन गए हैं जी जोकर
तबियत ख़राब होने पर भी
एक मजदूर काम करे खुश होकर
और काम देख जिसकी तबियत बिगड़े
वही है जी अपना सरकारी नौकर
Read – Motivational Kavita
लाइफ में मिलेगी
लड़कियों की लाइन
यदि आपके माथे पे है
सरकारी नौकरी का साइन
सरकारी नौकरी पाने को आज युवा
दिए जा रहा है कम्पटीशन पे कम्पटीशन
किन्तु पेपर लीक करे सरकारी महकमा
सो हमेशा चालू रहे कम्पटीशन सीजन
Read – Inspirational Shayariyan
भ्रष्ट बेईमानी और चोर सी शान
कहीं कहीं तो बनते भिखारी हैं
हाँ देखो दोस्तों ध्यान से इनको
कुछ नौकर ऐसे सरकारी हैं
काट लेता है जेब गरीब की
गरीब लोटे घर रो धोकर
हाँ जनाब ऐसा भी करता
देखो यह सरकारी नौकर
बेरोजगारी का आलम
निरंतर देख रहे है हम
सरकारी नौकर की है इच्छा
सो खत्म ना होता गम
सरकारी नौकर में दम
गजब का होवे जनाब
होती पूरे करने की क्षमता
जो भी देखें है ख्वाब
सच में बन गया है जो
दामाद एकदम सरकारी
उसकी भालू सी सूरत भी
लगे है सबको प्यारी
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
सरकारी नौकरी शायरी | Sarkari Naukri Shayari
आज देश का हर एक युवा सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहा है क्योंकि उसे पता है कि यदि एक बार उसकी सरकारी नौकरी लग गई तो कई सारे अवसर तो उसके पास स्वयं चलकर आएंगे। विशेष रूप से विवाह की समस्या तो बिलकुल दूर हो ही जाएगी। लड़कियों की घर के बाहर लाइन लगी होगी। Know – Weight Loss Yoga in Hindi
सरकारी नौकरी का मुकाम ना मिले
तो प्यारे निराश ज़रा भी ना होना
समझो यह तो एक साइन है
जीवन में कुछ इससे अच्छा है होना
आज के युग में लड़की के माता पिता यह अपेक्षा करते है कि उनका दामाद एक सरकारी नौकर हो। ताकि लड़की को वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। एक सरकारी नौकर उनकी नजर में परफेक्ट है। क्यों आज के समय में सारा का सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ पैसे पर है। सरकारी नौकरी शायरी | Sarkari Naukri Shayari Read – Pollution Par Kavita
बनना है सरकारी दामाद तुमको
तो मेहनत करनी होगी जरा जमकर
दिख लो दोगे सच में आप
दुनिया कुछ ना कुछ बनकर
एक बात जो हमारे समाज को वर्तमान समय में समझनी चाहिए वह यह है कि पैसा खुशियों का आधार नहीं होता है। पैसा केवल आपको सुविधा दे सकता है आपका जीवन थोड़ा आसान बना सकता है। किन्तु इसका अर्थ यह कहीं नहीं है कि एक सरकारी नौकर परफेक्ट है। ध्यान रहे वह एक सरकारी नौकर है उसकी तरक्की सुनिश्चित है। Read – Pollution Par Slogans in Hindi
सरकारी कर्मचारी का भाव
सबसे ज्यादा इस संसार में
तो तैयारी करो जी दिल से
दिल को ना लगाओ प्यार में
आज के समय में हमारा यह जीवन केवल माया में बंधकर रह गया है। हम इससे बाहर के संसार को देख ही नहीं पा रहे हैं। हमने सिर्फ और सिर्फ अपन लिए जीना शुरू कर दिया है। हाँ देखने में तो हम अपने लिए जी रहे हैं किन्तु वहां भी असल में हम अपने स्वार्थों के लिए जी रहे हैं। पढ़े – श्री सूक्तम का काव्यात्मक अनुवाद
सरकारी जॉब शायरी | Sarkari Job Shayari
सरकारी नौकर वह जादुई चिराग
कि गरीब के घर भी परियां आये
आज से आप मेहनत कर जबरदस्त
सरकारी नौकर बनकर दिखाएं
यह जीवन बड़ा ही रोचक व आकर्षक है। किन्तु केवल पैसे के मोह में पढ़कर केवल एक सरकारी नौकरी के पीछे भागकर हम अपनी कई प्रकार की क़ाबलियत को गँवा देते हैं। हम भूल जाते हैं अपने आप को। हम भूल जाते हैं अपनी क्षमता हो। हम केवल और केवल एक कुवें के मेढक मात्र बनकर रह जाते हैं। सरकारी नौकरी शायरी | Sarkari Naukri Shayari पढ़े – भगवान गणपति भजन
उस हसीना ने देख सरकारी नौकर
बोल दिया खुल्ल्म खुल्ला आई लव यू
वह सरकारी नौकर भी शान से
बोल पड़ा प्रिय 21 वीं वेटिंग पर है तु
इसमें कोई सन्देह नहीं कि सरकारी नौकर का लाइफ सुखद हो सकता है किन्तु ध्यान रहे यह केवल इक संभावना है। यदि वही सरकारी नौकरी रिश्वतखोरी के चक्कर में पड़ गया तो उसका और उसके पूरे परिवार का जीवन ख़राब हो जाता है। एक बहुत बड़ा बदनामी का कलंक लग जाता है। साथ में सरकारी नौकरी भी चली जाती है। पढ़े – छोटे बच्चों की बर्थडे शायरी
यही नहीं यदि कोई व्यक्ति सरकारी नौकर है किन्तु यदि उसकी संगती अच्छी नहीं है और वह अपने गलत राह पर है। उसने बुरे शौक पाल रखें तो वह व्यक्ति सरकारी नौकर होकर भी एक घटिया जीवन जीने का आदी रहता है। उसके रिश्तेदार व परिवार के लोग उस सूरत में भी उससे परेशां ही रहेंगे। Read – Hindi Quotes
जीवन सरकारी नौकरी हो सकता है आपका ख्वाब हो। किन्तु यदि यह ख्वाब आपका पूरा ना हो तो जीवन में और भी कई मुकाम है जिनको आप हासिल कर सकते हैं। ऐसे ऐसे मुकाम जिनकी शायद किसी ने कल्पना भी ना की हो। Read – Baby Shower Shayari
गवर्नमेंट जॉब शायरी | Government Job Shayari
So please tell everyone what do you think about government jobs. As we know that every Indian can not achieve Government Job and whole Indian society knows this issue. But then why most Indian youth are running behind government job. Visit – National Career Service
As we see unemployment issue in our country. It’s biggest reason is that most of youth is running behind government Jobs. Indian parents also thought that their child may be a doctor or engineer etc. They never think that their child may be a thinker, a traveler, a player or wildlife photographer etc.
Our generation is depended on government job competition. They give their whole effort to government job attempt.