GST Nil Return Kaise Bhare | जी एस टी निल रिटर्न कैसे भरें – यदि आपने GST लिया हुआ है और आपको zero रिटर्न फाइल करना है। तो इस वेब पेज पर आपको Nil GST रिटर्न भरने की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।
GST Nil Return Kaise Bhare | जी एस टी निल रिटर्न कैसे भरें
यदि आपने GST Number ले लिया है। और अभी तक आपका बिज़नेस शुरू नहीं हुआ है या आपने अभी कोई प्रोडक्ट सेल नहीं किया है। तो इसका अर्थ यह कदापि नहीं होता है कि आपको जीएसटी फाइल नहीं भरना है। ऐसी स्तिथि में आपको zero रिटर्न फाइल करना होता है.
तो चलिए GST Nil रिटर्न फाइल करना जान लेते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले GST Portal पर जायें। और दिए हुए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1 – GST Portal में आने के बाद आप दाहिने तरफ दिए हुए login बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एक विंडो ओपन होगी आप यहाँ आपके यूजरनेम व पासवर्ड एंटर करें।
Step-2 अब आप डेशबोर्ड पर आ जायेंगे जहाँ आपको मंथली वाइज एक टेबल मिलेगी . जिस महीने का आप रिटर्न दे चुके हो उस महीने के कॉलम में Filed लिखा हुआ आपको मिलेगा . जिस कॉलम में Not Filed लिखा है उस month का रिटर्न आपने नहीं दिया है . अब यहाँ आप रिटर्न डैशबोर्ड पर क्लिक करें .
Step – 3 रिटर्न डैशबोर्ड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको फाइनेंसियल वर्ष, महिना चुनना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा .
Step – 4 अब आपके सामने GSTR-1 में रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख दी होगी .यह तारीख सामान्यत month की 11 तारीख होती है . यहाँ आप prepare online पर क्लिक करें .
Step – 5 अब आपके सामने जो विंडो आयेगी उसमें File Nil GSTR – 1 आप्शन दिया होगा .
यहाँ आपको Nil रिटर्न फाइल करने के लिए इसे टिक करना है . इसके बाद आपको नीचे फाइल स्टेटमेंट पर क्लिक करना होगा .
Step – 6 अब आपको नीचे दिए ही डिक्लेरेशन पर क्लिक करना है और Authorized Signatory को चुनना है . यहाँ आपको इसके बाद File With EVC वाले टैब पर क्लिक करना है .
Step-7 अब आपको एक OTP भेजा जायेगा अतः Otp फील करके आपको verify पर क्लिक करना है . अब आपके सामने green कलर में सक्सेसफुल का मेसेज शो होगा .
Step – 8 इसके बाद आप वापिस रिटर्न डैशबोर्ड पर आ जायेंगे और वहां अब GSTR-3B पर Prepare Online पर क्लिक करें अब आप यहाँ yes पर टिक करके आप next पर क्लिक करेंगे .
Step – 9 अब वेरिफिकेशन विंडो पर डिक्लेरेशन पर टिक करें और Authorized Signatory का चुनाव करें और File with EVC का चुनाव करें .
Step 10 अब GST Return verify के लिए आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा . आप अपना OTP इनपुट करें और VERIFY पर क्लिक कर दें .
Read – MEESHO PAR BUSINESS ACCOUNT KAISE BANAYE
Read – New GST Registration Process in Hindi
Nil GST Return File in Hindi | नील जीएसटी रिटर्न फाइल कैसे भरे
`दोस्तों इस प्रकार से बड़े ही आसन तरीके से आप gst की निल रिटर्न फाइल भर सकते हैं . जब हम कोई बिज़नेस शुरू करते हैं तो शुरूआती तौर पर हमारी कोई सेल नहीं होती है .किन्तु हमें अपना gst रिटर्न करना होता है . इसमें यहाँ हमें दो प्रकार की फाइल भरनी होती है .
- GSTR-1B
- GSTR-3B
पहले GSTR-1B फाइल का निल रिटर्न फाइल भरना थोडा मुश्किल था . किन्तु अब यह बड़ा आसन है .यदि एक बार आपने इसे प्रोसेस को पूरा कर लिया तो अगली बार आप आसानी से स्वयं अपना GST RETURN FILE स्वयं कर लेंगे .
Read – Ghar Baithe Income Kaise Karen
Read – Gharelu Mahilaon Ke Liye Business
यदि आप समय पर gst फाइल नहीं करते हैं तो डेट निकलने के बाद आप को 50 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पेनल्टी देनी होती है . और यदि यह पेनल्टी आप नहीं देंते हैं .तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आप पर एक बड़ा जुर्माना भी लगा सकता है . या फिर आपको सजा भी हो सकती है .
Read – Small Budget Business Ideas in Hindi
Read – Meesho Se Paise Kaise Kamate Hain
GST रिटर्न फाइल के प्रावधान बड़े ही सख्त हैं . अतः आप यह बात अवश्य ध्यान रखे कि समय रहते आप अपना GST रिटर्न भर दें . GST Nil Return Kaise Bhare | जी एस टी निल रिटर्न कैसे भरें
Read – Swadeshi Business Plan in Hindi
Read – Lump Sum Kya Hai
यहाँ नीचे BUSIENSS से जुड़े कुछ महतवपूर्ण लिंक दिए हैं आप इनको पढेंगे तो आपको अन्य क्षेत्र कि भी जानकारियां प्राप्त होगी . कमेंट सेक्शन के माध्यम से आप अपना कमेंट करें और gst से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछे .
Visit – View of Income Tax Returning Files
Visit – SIP KYA HAI
Visit – Share Analysis Kaise Kare
Visit – Crypto Currency in Hindi